Online Baat Karne Wala Apps | Online बात करने वाला Apps Download करे

आज की आधुनिक दुनिया में प्रतिदिन एक नई टेक्नोलॉजी सामने आ रही है। एक समय हुआ करता था जब हमें किसी से बात करने के लिए चिट्ठी का सहारा लेना पड़ता था या उनसे जाकर मिलना पड़ता था। लेकिन आज के समय में घर बैठे दूसरे लोगों से ऑनलाइन जुड़े रहना बहुत ही आम बात हो गई है। क्योंकि आज बहुत से  online baat karne wala apps हमारी जिंदगी का हिस्सा बन  चुके है जिनकी मदद से हम अपने किसी भी दोस्त, परिवार या रिश्तेदार से किसी भी समय बिना परेशानी के बात कर सकते हैं।

वैसे तो  कई सारे ऑनलाइन एप्लीकेशंस है लेकिन बहुत ही कम apps ने हमारा भरोसा जीता है। अत्यधिक एप्स नकली और सिर्फ पैसा कमाने के लिए बनाई  गई होती है। बहुत सी ऐप्स में आपकी प्राइवेसी का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखा जाता है। इसलिए जरूरी है कि आपकी प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखते हुए एप्लीकेशन अपने यूजर को उसके संदेश, फोटो, वीडियो और अन्य चीजों की पूरी सुरक्षा दे। ऐसे में हमें बिना किसी जानकारी के किसी भी एप्लीकेशन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए ।

अतः आज हम इस लेख के जरिए आपको online बात करने वाला apps के बारे में बताएंगे, जो आपकी प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए , उपयोग करने के लिए भरोसेमंद और आसान हो। हम सभी के बारे के विस्तार से जानकारी देंगे जा रहे है। साथ ही आप इन एप्स को नीचे दिए गए डाउनलोड लिंक से बहुत आसानी से डाउनलोड कर सकते हो । तो आइए जानते हैं online baat Karne wala apps कौन कौन से हैं ?

Online बात करने वाले Apps में कौन–कौन से Features मौजूद होने चाहिए?

एक स्मार्टफोन उपयोगकर्ता को ऑनलाइन बात करने वाले एप्लीकेशन में निम्नलिखित फीचर्स की तलाश रहती है। इनके बारे में नीचे हमने आपको जानकारी दी है।

  •  एप्लीकेशन बिल्कुल मुफ्त होना चाहिए ताकि आपके दोस्त – रिश्तेदार भी उसे डाउनलोड करके आपसे जुड़ सके।
  •  एप्लीकेशन हमें प्ले स्टोर में आसानी से उपलब्ध हो जानी चाहिए।
  •  एप्लीकेशन का साइज बहुत कम होना चाहिए ताकि वह हर प्रकार के स्मार्टफोन मी आसानी से इस्तेमाल किया।
  •  एप्लीकेशन मैं सभी नई तकनीकों का इस्तेमाल होना चाहिए जैसे वॉइस मैसेज, वॉइस कॉल और वीडियो कॉल होना सामान्य बात हो।
  • एंड्रायड और आईओएस दोनो डिवाइस के लिए एप्लीकेशन उपलब्ध होना चाहिए।

Online बात करने वाला Apps ; ऑनलाइन बात करने के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन से है ?

यदि आप वाकई में एक अच्छे ऑनलाइन बात करने वाले एप्लीकेशन की तलाश में हो तो आप हमारे द्वारा बताए एप्लीकेशन में किसी भी ऐप को इस्तमेाल कर सकते हो।

1.WhatsApp

आज के समय में WhatsApp एक जाना माना नाम है जो हर इंसान की जिंदगी में एक अहम भूमिका निभाता है। इसे दुनिया भर का सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग एप बताया जाता है। इस ऐप को 5 बिलियन से भी अधिक उपभोक्ताओं ने इस्तेमाल करके एक भरोसेमंद एप बनाया है। व्हाट्सएप की मदद से आप किसी को भी मैसेज, फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट, कॉन्टैक्ट  के साथ-साथ अपनी लाइव लोकेशन भी शेयर कर सकते हो।

इसके साथ सबसे जरूरी चीज है यह है की व्हाट्सएप यूजर्स की प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखती है। यह एंड टू एंड इनक्रिप्शन पर आधारित है इसलिए आपके द्वारा भेजे जाने वाले किसी भी संदेश को सेंडर और ररिसीवर के अलावा कोई पढ़ या देख नही सकता हैं। खुद व्हाट्सएप भी इनको नही देखता है। अतः ऑनलाइन बात करने वाले ऐप की सूची व्हाट्सएप सबसे ऊपर है।

Downloads 5 Billion+
Size  38MB 
Star Rating  4.1 Stars
Reviews  157 Million+
Available For Android & IOS

2.Instagram

Instagram एक ऐसा ऐप है जिसने बहुत ही कम समय में बहुत ज्यादा users कमाए हैं। इसकी popularity असामान्य है जो किसी आम app से बहुत अच्छी और ज्यादा है। अभी तक इंस्टाग्राम के 1 बिलियन से अधिक डाउनलोड हो चुके हैं और नए-नए तकनीकों के साथ इसके डाउनलोड बढ़ते जा रहे हैं ।

इंस्टाग्राम पर आप मैसेज, वॉइस कॉल और वीडियो कॉल से अपने दोस्तों से जुड़े रह सकते हैं। इसके साथ आप अपने तस्वीरें और वीडियो बनाकर साझा कर सकते हैं और नए दोस्त बना सकते हैं। इस ऐप ने आपकी प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए हर यूजर को अपनी प्राइवेसी निर्धारित करने का अधिकार दिया है।

Download 1 Billion+
Size 3MB
Star Rating 4.3 Stars
Reviews 132 Million+
Download For Android & IOS

3. Facebook

आज फेसबुक दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला एप्लीकेशन है। Facebook आम जनता को इंटरनेट से जोड़ने में एक मुख्य किरदार निभाता है। लगभग हर भारतीय आज फेसबुक का इस्तेमाल करके अपने दोस्तों रिश्तेदारों से जुड़ा हुआ है। यह ऑनलाइन दूसरे लोगों से जुड़े रहने के लिए बहुत अच्छा तरीका है । इसकी मदद से हम नए दोस्त बहुत आसानी से बना सकते हैं।

फेसबुक ने सभी प्रकार के स्मार्टफोन यूजर्स के लिए अलग-अलग एप्स वर्जन बनाकर सभी को जोड़ने की कोशिश की है। इसे आप बहुत ही आसानी से प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। अभी तक इसके 5 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड हो चुके हैं। साथ ही आज फेसबुक लोगों को उनके बिजनेस को आगे बढ़ने में काफी मदद कर रहा हैं। अपने बिजनेस की ऑनलाइन मार्केटिंग करने के लिए फेसबुक बहुत ही अच्छा एप्लीकेशन है।      

Download 5 Billion+
Size  63 MB
Star Rating 4.1 Stars
Reviews Reviews
Available For Android & IOS

4.Snapchat

क्या आप जानते हैं कि Snapchat सिर्फ एक अलग-अलग फिल्टर्स के साथ तस्वीरें लेने के लिए ही नहीं बल्कि स्नैपचैट एक ऑनलाइन बात करने वाला एप्लीकेशन भी है। Snapchat पर आप ऑडियो मैसेज ,संदेश और छोटी-छोटी वीडियोस बनाकर अपने दोस्तों को भेज सकते हैं। स्नैपचैट मैं आपकी सुरक्षा के लिए आपके भेजे हुए फोटोस और वीडियोस को एक बार देखने के बाद खुद डिलीट कर देता है और किसी भी गतिविधि की जानकारी आपको उपलब्ध नही करवाता है। 

Download 1 Billion+
Size 82 MB
Star Rating 4.2 Stars
Reviews 29 Million+
Available For Android & IOS

5.Signal

सिग्नल एक चैटिंग के लिए बहुत ही अच्छा ऐप है जिससे आप दूसरों से बात करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हो। इसमें  आप ऑडियो कॉल और वीडियो कॉल के साथ साथ ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते हो। इस ऐप को मजेदार बनाने के लिए आप अपने अनुसार चैट थीम चुन सकते हो। सिग्नल ऐप, व्हाट्सएप की तरह ही सोशल मीडिया एप्लीकेशन है और इसका इंटरफेस बहुत ही सिंपल है जिसकी वजह से कोई भी यूजर इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकता है।

Download 100 Million+
Size 33 MB
Star Rating 4.3 Stars
Reviews 1 Million+
Available For Android & IOS

6.Telegram

टेलीग्राम एक फ्री एप्लीकेशन है जिससे अपने दोस्तों के साथ बात कर सकते हो। इसमें अक्सर लोग अलग-अलग ग्रुप्स ज्वाइन करके नए-नए लोगों से दोस्ती कर सकते हैं । इसका इस्तेमाल आमतौर पर ऑनलाइन मूवीस डाउनलोड करने के लिए किया जाता है । इसमें नए-नए फीचर्स के साथ आप अपने बातों को स्टीकर्स और इमो जी के साथ भेज सकते हो। चैटिंग को और ज्यादा मजेदार बनाने के लिए आपको टेलीग्राम पर 3D स्टिकर्स और इमोजी मिल जाते हैं। साथ ही आप टेलीग्राम ग्रुप बना सकते हो।

Download 1 Billion+
Size 28 MB
Star Rating 4.3 Stars
Reviews 10 Million+
Available For Android & IOS

7.Line : Call & Messages

इस ऐप के माध्यम से आप किसी को भी फ्री में कॉल और मैसेज बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। इस ऐप की मदद से आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से हमेशा जुड़े रह सकते हैं। इसके साथ आप ग्रुप कॉल और अलग-अलग स्टीकर्स एक दूसरे को भेज सकते हैं। इसके अभी तक 500 मिलियन से भी अधिक डाउनलोड हो चुके हैं।

Download 500 million+
Size 75 mb
Star Rating 4.2 Stars
Reviews 1.3 million+
Available For Android & IOS

8.WeChat

वीचैट दुनिया भर में फेसबुक और व्हाट्सएप के बाद तीसरे नंबर पर एक लोकप्रिय ऑनलाइन बात करने वाली ऐप है। इस ऐप में आप वॉइस कॉल वीडियो कॉल के साथ स्टीकर्स और अपनी लाइफ लोकेशन अपने दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं। इसके अभी तक 100 मिलियन से भी अधिक डाउनलोड हो चुके हैं।

Download 100 million+
Size 396 mb
Star Rating 3.7 Stars
Reviews 6 million+
Available For Android & IOS

9.Viber 

हमारी चैट ऐप्स की सूची में अगला ऐप Viber है। इसे अक्सर व्हाट्सएप के सीधे प्रतियोगी के रूप में माना जाता है। लेकिन जब वे कुछ समान सुविधाएँ साझा करते हैं | इस ऐप में आप वॉइस कॉल वीडि‌यो कॉल और प्राइवेट ग्रुप वीडियो  कॉल्स के साथ-साथ अन्य लोगों को फॉलो और बहुत सी गेम्स भी खेल सकते हो। 

Download 1 Billion+
Size 45 mb
Star Rating 4.1 Stars
Reviews 15 million+
Available For Android & IOS

10.Skype

स्काइप एक मैसेजिंग एवं वीडियो मैसेजिंग ऐप है , जिसमें हम वॉइस मेल और किसी भी लैंडलाइन नंबर पर आसानी से बात कर सकते हैं। यह ऐप  कंप्यूटर में सबसे लोकप्रिय ऐप है। अभी तक इसके 1 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड हो चुके हैं।

Download 1 Billion+
Size 41 mb
Star Rating 4.2 Stars
Reviews 11 million+
Available For Android & IOS

FAQs

Q.1 ऑनलाइन बात करने वाला ऐप कौन सा है?

Ans :– जैसा कि हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया कि ऑनलाइन बात करने के लिए बहुत सी ऐप है लेकिन आमतौर पर व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, स्काइप जैसी एप्स का इस्तेमाल ज्यादा किया जाता है।

Q.2 फ्री विडियो कॉलिगं ऐप कौन सा है?

Ans :– स्काइप फेसबुक इंस्टाग्राम व्हाट्सएप वाईफाई के द्वारा आप फ्री में वीडियो कॉलिंग का लुफ्त उठा सकते हैं , इनके लिए आपको कोई भी चार्जर नहीं देने पड़ते हैं। 

Q.3 क्या ऑनलाइन बात करने वाली एप्स में हमारी प्राइवेसी का ध्यान रखा जाता है ?

Ans :– जी हां, हमने आपके लिए सबसे भरोसेमंद और प्राइवेसी का ध्यान रखने वाली एप्स का चुनाव किया है जो आपकी प्राइवेसी का हमेशा ध्यान रखती है।

Q.4 क्या ऑफलाइन भी इन एप्स से बात की जा सकती है ?

Ans :– जी नहीं, यह सिर्फ इंटरनेट के माध्यम से आपको दुनिया से जोड़ती हैं।

सारांश 

आज हमने इस आर्टिकल के माध्यम से ऑनलाइन बात करने वाले एप्स के बारे में बताया है जिसकी मदद से आप किसी भी इंसान से ऑनलाइन बात कर सकते हो। एप्स की मदद से आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ-साथ अनजान लोगों से भी दोस्ती कर सकते हो। हमारी हर संभव कोशिश से आपको अच्छे और भरोसेमंद एप्स की जानकारी देने की कोशिश की है। आशा करते हैं कि आपको यह पसंद आए होंगे। अगर आपका कोई भी प्रश्न है या आप कोई हमें परामर्श देना चाहते हो तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते है।

Rate this post
Sharing Is Caring:

Leave a Comment