स्नैपचैट कैमरा डाउनलोड कैसे करें | Snapchat Download Kaise Karte Hain

स्मार्टफोन लगभग आजकल हर एक व्यक्ति के पास हैं और ऐसे सभी के स्मार्टफोन में स्नैपचैट एप्लीकेशन मौजूद होता है। वैसे भी स्नैपचैट का इस्तेमाल आज के समय काफी ज्यादा होने लगा है। और आए दिन इसकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही हैं जिसके पीछे सबसे बड़ा कारण है स्नैपचैट में आने वाले बेहतरीन फीचर्स। आज हम स्नैपचैट के विषय में इसलिए बात कर रहे है क्योंकि इस लेख में स्नैपचैट डाउनलोड कैसे करते हैं Snapchat Download Kaise Karte Hain के बारे में आपको जानकारी देने जा रहे हैं।

स्नैपचैट आज के दौर अपने अलग–अलग प्रकार के fillters और यूनिक effects के बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय हो चुका है क्योंकि यह फीचर्स यूजर को अपनी तरफ़ आकर्षित करता है। स्नैपचैट कैमरा की पॉपुलैरिटी का आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते हो की प्ले स्टोर पर already इसके 1 बिलियन डाउनलोड पूरे हो चूके है।

स्नैपचैट कैमरा कई सारे में बहुत ही अच्छे–अच्छे फीचर्स उपलब्ध है जो स्मार्टफोन यूजर को पसंद आते है। और इसी वजह से अधिक से अधिक लोग इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल के रहे है और इसीलिए इंटरनेट पर भी स्नैपचैट कैमरा डाउनलोड कैसे करें (Snapchat Download Kaise Karte Hain) के बारे में काफी ज्यादा सर्च किया जाता है।

अतः इसी कारण से हम इस लेख में के द्वारा आपको यह जानकारी देने जा रहे है की स्नैपचैट क्या है और Snapchat Download Kaise Karte Hain हम आपको स्नैपचैट डाउनलोड करने के दो तरीकों के बारे में जानकारी देंगे। इसके अलावा स्नैपचैट कैमरा की आईडी कैसे बनाएं इसके संदर्भ में संपूर्ण जानकारी इस लेख में आपकोइकने वाली है। चलिए फिर स्नैप्छ्ट का विषय में जानते हैं।

Snapchat क्या है?

स्नैपचैट एक ऑनलाइन मनोरंजन से से भरा हुआ अन्य सोशल मीडिया जैसे की फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप के समान एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं। यह अपने पंजीकृत यूजर्स को अलग–अलग तरह के फ़िल्टर और इफेक्ट का इस्तेमाल करके फोटो क्लिक करने और उसे शेयर करने का मौका देता है अलग–अलग सोशल साइट्स पर तथा अपने दोस्त,परिवार और अन्य स्नैपचैट यूजर्स के साथ।

न सिर्फ आप इससे फोटो खींच सकते हो बल्कि आप अन्य स्नैपचैप्ट उपयोगकर्ताओं को मैसेज भी सकते हो और उनसे बात भी कर सकते हो। स्नैपचैट का सबसे बड़ा फीचर यह हैं की आपके द्वारा किसी अन्य ज्सर्स बेनी गई वीडियो और फोटो को वह एक बार ही देख सकता हैं। स्नैपचैट पर आप जो भी फोटो और वीडियो अन्य लोगों को भेजते हो उसको Snap कहते हैं। इसके साथ फेसबुक और इंस्टाग्राम की तरह इसके आप स्टोरी भी लगा सकते हो।

Evan Spiegal, Bobby Murphy और Reggie Brown ने एक साथ मिलकर स्नैपचैट को Snap Inc कंपनी के अंतर्गत रहकर बनाया था। यह तीनों लोग उस समय Stanford University में स्टूडेंट्स हुआ करते थे।आज पूरी दुनिया में स्नैपचैट को 37 भाषाओं के इस्तेमाल किया जा रहा है। स्नैपचैट एप्लीकेशन एंड्रॉयड और आईओएस दोनो के लिए उपलब्द है। आज स्नैपचैट यंग लोगों के बीच काफ़ी ज्यादा फेमस है।

Play Store से Snapchat Download कैसे करें?

स्नैपचैट कैमरा कैमरा डाउनलोड कैसे करें (Snapchat Download Kaise Karte Hain) प्ले स्टोर से जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे बताए गए steps को फ़ॉलो कीजिए।

Step 1

सबसे पहले आप प्ले स्टोर में जाकर सर्च बार में Snapchat सर्च करें अपने स्मार्टफोन से।

Step 2

सर्च करते ही तुरंत आपके सामने स्नैपचैट आ जायेगा जहां पर आपको इंस्टाल के विकल्प पर क्लिक करना हैं।

Step 3

जैसे ही आप इंस्टॉल के ऑप्शन पर प्रेस करोगे तो स्नैपचैट डाउनलोड होना स्टार्ट हो जायेगा।  

Step 4

जैसा की आप देख सकते हो थोड़े ही सेकंड्स में स्नैपचैट कैमरा डाउनलोड हो जायेगा जैसे आप अपने स्मार्टफोन में इंस्टाल कर सकते हो और इस्तेमाल कर सकते हो।

स्नैपचैट कैमरा को इस तरह से आप प्ले स्टोर की मदद से कुछ ही मिनटों में आसानी से डाउनलोड कर सकते हो।

Snapchat Download कैसे करें Google की मदद से

अगर आप गूगल प्ले स्टोर से स्नैपचैट एप्लीकेशन को किसी वजह से डाउनलोड करने में असमर्थ है तो फिर दूसरे तरीके से भी इसे डाउनलोड कर सकते हो। आप Google के द्वारा भी कुछ सिंपल से स्टेप्स फॉलो करके बताया है Snapchat Download Kaise Karte Hain

Step 1

सबसे आप गूगल पर स्मार्टफोन के द्वारा जाकर snapchat download लिखकर सर्च करें।

Step 2 

अब इसके बाद आपको उस वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करना है जिसको हमने नीचे चित्र में अंकित किया हुआ है।

Snapchat Download Kaise kare
Snapchat Download Kaise Karte Hain
Step 3

लिंक पर क्लिक करते ही आप इस वेबसाइट के स्नैपचैट डाउनलोडिंग वाले पेज पा आ जाओगे जहां डाउनलोड के विकल्प पर आपको क्लिक करना होगा।

Image 2

Step 4

जैसे ही डाउनलोड पर आप क्लिक करोगे तो आपके सामने एक pop up आयेगा जिस पर दिए गए OK वाले विकल्प पर क्लिक करना हैं।

Image 3

Step 5

स्नैपचैट कैमरा डाउनलोड होना शुरू हो गया हैं आप खुद ही देख सकते हो अब।

Image 4

Step 6

अन्ततः आपके स्मार्टफोन में स्नैपचैट एप्लीकेशन डाउनलोड हो गया है जिसे आप इंस्टॉल कर लिजिए अपने फोन मे।

Image 5

इन 6 आसान से स्टेप्स को फॉलो करके आप गूगल की सहायता से स्नैपचैट एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हो अपने स्मार्टफोन में।

Snapchat की ID कैसे बनाएं?

आप अगर स्नैपचैट का इस्तमाल करना चाहते हो तो उसके लिए आपको स्नैपचैट ऐप पर अपनी आईडी बनानी होती है। जिन यूजर्स को पता नहीं स्नैपचैट कैमरा की आईडी कैसे बनाएं वह हमारे द्वारा बताएं गए स्टेप्स को फॉलो करें।

Step 1

स्नैपचैट एप्लीकेशन को सबसे पहले अपने फोन मे पहले ओपन कर लें।ऐप को ओपन कर लेने के बाद स्क्रीन पे sign up का विकल्प नजर आ रहा होगा उस पर क्लिक करें।

Image 1

Step 2

अब आपको continue के ऑप्शन पर करना होगा जो आप देख पा रहे हो सामने।

Step 3

इसके बाद आपको जिस नाम से अपने स्नैपचैट को use करना है वो नाम set कीजिए।इसलिए सबसे पहले अपना first और फिर उसके बाद last नाम इंटर करके sign up & accept पर प्रेस करिए।

Image 2

Step 4

इसके बाद अपना date of birth यानी की जन्म तिथि भरे और continue पर क्लिक कर दे।

Image 3

Step 5

इस प्रकार से आपका username बन जायेगा स्नैपचैट के लिए।बाद में आप चाहे तो इसे बदल सकते हो। अभी continue पर कीजिए।

Image 4

Step 6

आपकी आईडी कोई और इस्तेमाल न करे इसके लिए और कोई और आपके अकाउंट में log in न कर पाए इसके एक strong पासवर्ड् रखे और continue कीजिए। 

Image 5

Step 7

अब आपका मोबाइल नंबर verify किया जायेगा इसलिए आप अपना मोबाइल नम्बर डाले। नंबर भर देने के बाद आपके फोन पर SMS के द्वारा confirmation code आयेगा। जब आपका नंबर code भरने के बाद verify हो जाए तो एक बार और continue कर दें।

सारे स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आप स्नैपचैट के होम पेज पर आ जाओगे और आप भी इसी तरह स्नैपचैट पर अकाउंट बना सकोगे।

Snapchat में Features कौन–कौन से है?

जैसा की आपको मालूम हैं की स्नैपचैट 1 बिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया गया है।यदि इसके इतने सारे डाउनलोड है तो जरूर इस एप्लीकेशन में काफी फीचर्स होंगे जिसके बारे में आपको जरूरी पता होना चाहिए।

    यह एक फोटो शेयरिंग एप्लीकेशन है जिसके आपको कई सारे यूनिक फिल्टर और इफेक्ट्स मिल जाते है।

    स्नैपचैट के द्वारा आप किसी भी स्नैपचैट यूजर्स से मैसेज के जरिए बात कर सकते हो।

    आप स्नैपचैट के द्वारा अन्य यूजर को वीडियो क्लिप और फोटो भेज सकते हो।

    जो भी आप फोटो और वीडियो भेजोगे उसे प्राप्तकर्ता केवल एक बार ही देख सकता है।

    यदि आपको एनिमेटेड फोटो एडिटिंग करना है तो स्नैपचैट पर आपको ऐसे कई सारे फिल्टर मिल जाते हैं।

    स्टोरी पर आप स्टोरी भी लगा सकते हो जैसे की इंस्टाग्राम पर लगाया जाता हैं।

    स्नैपचैट को कोई भी व्यक्ति आसानी से इस्तेमाल कर सकता है क्योंकि यह यूजर फ्रेंडली है।

    फिल्टर के साथ आपको लेंस भी इस्तेमाल करने को मिल जाता हैं।

    आप स्नैपचैट पर एनिमेटेड Avatar बना सकतें हो जिससे आपका प्रोफाइल काफी ज्यादा अट्रैक्टिव लगता हैं।

    मेमोरी शेयर करने का यह एक बेहतरीन जरिया हैं।

Conclusion :–

बहुत हीं सिंपल से स्टेप्स हमने आपको स्नैपचैट कैमरा डाउनलोड करने के लिए बताया है। इसलिए हम उम्मीद करते हैं की आप अच्छे से जान चुके होंगे Snapchat Download Kaise Karte Hain. साथ ही स्नैपचैट क्या है और इसकी विशेषताओं कौन–कौन सी है के बारे में आपको जानने को मिला होग।

इन सबके अलावा स्नैपचैट पर अपनी आईडी कैसे बनाए जाते है इसकी जानकारी भी हमने आपको दी है। अतः हमें उम्मीद है की इस लेख से आपको स्नैपचैट के विषय में जो कुछ जरूरी चीजे सीखने को मिली होंगी वो आपको जरूर पसन्द आई होगी।इसलिए आज के इस लेख में स्नैपचैट के बारे मे बस इतना ही।यदि कोई सवाल हो तो जरूर पूछिए।

आपके काम की अन्य पोस्ट:

> user id kya hai

> PUBG Ka Baap Kaun Hai

> blog kya hota hai

5/5 - (2 votes)
Sharing Is Caring:

Leave a Comment