UPI 123Pay क्या है और इससे भुगतान कैसे करें? upi 123 pay kya hai

स्मार्टफोन में इंटरनेट की मदद से आजकल पैसे ट्रांसफर करना भी बहुत आसान काम है लेकिन फीचर फोन या कहें कीपैड फोन वाले लोग इन ऑनलाइन ट्रांसफर पेमेंट का फायदा नहीं उठा पाते हैं। पर अगर हम आपको यह बताएं कि अब फीचर फोन वाले लोग भी बिना इंटरनेट के बहुत ही आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं तो क्या आपको यकीन होगा?  आपको शायद विश्वाश न हो लेकिन UPI 123Pay क्या है upi 123 pay kya hai के विषय में इस लेख के जरिए जानकर आपको जरूरी यकीन हो जायेगा।

आज के समय में डिजिटल पेमेंट करने वालों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। बहुत से लोग नगद की बजाए यूपीआई से भुगतान करना ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि स्मार्टफोन में आपको इंटरनेट और पेमेंट एप्लीकेशन बहुत आसानी से मिल जाते हैं। पर ये सब फीचर फोन उपयोगकर्ताओं के लिए करना मुश्किल है। इसलिए आज हम इस लेख के जरिए आपको बताने की कोशिश करेंगे कि यह UPI 123Pay क्या है upi 123 pay kya hai और हम इसकी मदद से कौन-कौन सी सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं ?

यूपीआई एप्लीकेशंस का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन होना जरूरी है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक और भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम ने UPI 123Pay को लॉन्च किया है ताकि हमारे फीचर फोन यूजेस ( जो स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं करते ) वह भी बिना इंटरनेट के भी भुगतान कर सकें। अगर आप भी फीचर फोन यूजर है और इन सेवाओं का लाभ उठाना चाहते हो तो  हम आपको बताएंगे की UPI 123Pay क्या है upi 123 pay kya hai और इसका इस्तेमाल कैसे करें ?

UPI 123Pay की मदद से कोई भी फीचर फोन यूजर बिना इंटरनेट की मदद से कोई भी भुगतान कर सकता है और किसी भी बैंक के बारे जान सकता है। UPI 123Pay में फीचर फोन के लिए स्मार्ट फोन की सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। अतः देश के करोड़ों फीचर फोन उपयोगकर्ताओं के हितों को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको UPI 123Pay के संदर्भ में संपूर्ण जानकारी देने जा रहे है।

UPI 123Pay क्या है | upi 123 pay kya hai

भारतीय रिजर्व बैंक और नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने 9 मार्च 2022 को UPI 123Pay को लांच किया जिसकी मदद से हम किसी भी कीपैड फोन या फीचर फोन में बिना इंटरनेट की मदद से यूपीआई का इस्तेमाल कर सकेंगे। अभी तक हम सिर्फ यूपीआई का इस्तेमाल स्मार्टफोन में ही कर सकते थे लेकिन अब यह सुविधा फीचर फोन पर भी उपलब्ध होगी।

UPI 123Pay को आप अपने फीचर फोन पर इस्तेमाल करके अपने दोस्तों और किसी को भी पैसे भेज सकते हैं, मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं और बहुत से जरूरी बिलों का भुगतान भी कर सकते हैं। इस सेवा को अस्तित्व में लाने के लिए NCPI ने भी मंजूरी प्रदान की हैं। फीचर फोन से पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपको कई सारे विकल्प मिल जाते है जिनके बारे में आगे हम बाते करने वाले है।

UPI 123Pay के Features कौन–कौन से है ?

UPI 123Pay फीचर फोन ग्राहकों के लिए एक सुनहरा भविष्य साबित हो सकता है। RBI द्वारा लॉन्च किए गए इस सेवा के बहुत सारे अनमोल फीचर्स है जो इसके उपयोगकर्ताओं के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। ऐसे में जरूरी है की आपको भी UPI 123Pay के फीचर्स के बारे में ज्ञान हो।

  • UPI 123Pay का उपयोग करने के लिए आपको किसी भी स्मार्टफोन की जरूरत नहीं पड़ेगी, आप किसी भी साधारण फीचर फोन के जरिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इस सेवा की मदद से आप अपने परिजनों और दोस्तों को पैसे भेजने के साथ-साथ कोई भी मोबाइल रिचार्ज और आवश्यक बिलों का भुगतान कर सकते हैं। 
  • साथ ही आप बैंक संबधित जानकारी का पता लगा सकते हो जैसे की आपके खाते में कितने पैसे है, कब आपके खाते में पैसे आए आदि।
  • फीचर फोन के लिए UPI123Pay एक तीन-चरणीय प्रक्रिया है – कॉल करें, चुनें और भुगतान करें।
  • यूजर को इसके उपयोग या भुगतान के दौरान कोई परेशानी आती है तो वह www.digisaathi.info वेबसाइट पर जाके हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकता है।
  • इनमें आईवीआर (इंटरैक्टिव वॉयस रिस्पांस) नंबर पर कॉल करना, फीचर फोन में ऐप की कार्यक्षमता, मिस्ड कॉल-आधारित अप्रोच और प्रॉक्सीमिटी साउंट-बेस्ड पेमेंट्स भी शामिल हैं।
  • आप की सुरक्षा को ध्यान रखते हुए ग्राहक बैंक खाते को लिंक करने के बाद यूपीआई पिन सेट कर सकता है।

यह रहे कुछ बेहतरीन फीचर्स जो एक कीपैड फोन उपयोगकर्ताओं को UPI 123Pay के अंतर्गत मिलने वाले हैं।

UPI 123Pay से भुगतान करने के कौन–कौन से तरीके है?

आपने इस फीचर फोन सेवा और उसकी कुछ विशेषताओं के बारे में तो जानकारी हासिल कर ली। अब चलिए हम आपको अब बताने जा रहे है की आप इस फीचर फोन सेवा की मदद से किन–किन तरीकों से भुगतान कर सकते हो।

1.Missed Call

इस मिस्ड कॉल प्रक्रिया में कॉल करके पेमेंट किया जा सकता है । इसके लिए आपको इसी दुकान पर प्रकाशित नंबर पर एक मिस्ड कॉल डायल करके, एक इनकमिंग कॉल का इंतजार करना होगा। उसके बाद आप अपना बैंक अकाउंट नंबर और धारक का अकाउंट नंबर बता कर, कितनी राशि अदा करनी है बता कर, अपना यूपीआई पिन भरकर लेनदेन की पुष्टि को एक सुरक्षा साथ पूरा कर सकते हैं।

2.Interactive Voice Response (IVR)

यह तरीका सबसे आसान है जिसे आप बिना किसी इंटरनेट के इस्तेमाल कर सकते हैं। इस सुविधा का उपयोग करने का तरीका जानने के लिए, आप इन चरणों का पालन कर सकते हैं:

  • इस सेवा के तहत यूजर को अपने फीचर फोन से 080 4516 3666 & 080 4516 3581 इन दोनो मे से किसी भी नंबर पर कॉल करना होगा।
  • अपनी पसंदीदा भाषा चुनें।
  • पैसे ट्रांसफर करने के लिए अपने फोन पर ‘1’ की पर टैप करें।
  • बैंक का नाम कहकर UPI के साथ जोड़े गए बैंक का चयन करें।
  • विवरण की पुष्टि करने के लिए ‘1’ कुंजी टैप करें।
  • अपने मोबाइल नंबर का उपयोग करके पैसे भेजने के लिए ‘1’ कुंजी को दबाए।
  • मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • विवरण की पुष्टि करें।
  • वह राशि दर्ज करें जिसे आप भेजना चाहते हैं।
  • अपना यूपीआई पिन दर्ज करें और मनी ट्रांसफर को पूरा करें।

3.UPI 123Pay App

इस विकल्प में फीचर फोन पर एक ऐप इंस्टॉल किया जाएगा तथा जिसकी मदद से आप किसी भी बैंक धारक को पैसे भेज सकते है। इसके साथ कोई भी आवश्यक बिल और कोई भी मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं। यह ऐप पेटीएम और गूगल पर की तरह ही सभी सुविधाओं को आपके फीचर फोन पर उपलब्ध करवाएगा।

4.Sound Based Technology

इस साउंड बेस्ड टेक्नोलॉजी के विषय में RBI के द्वारा अधिक जानकारी नही दी गई हैं। पर माना जा रहा है की यह एक ऐसी तकनीक होने वाली जिसके लिए इंटरनेट की जरूरत नही पड़ेगी न स्मार्टफोन की। इसके अंतर्गत ध्वनि तरंगों के द्वारा पेमेंट की जा सकती है।

UPI 123Pay App का इस्तेमाल करने से पूर्व किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

कुछ ऐसी चीजे है जिनका आपको विशेष ध्यान रखना है UPI 123Pay से भुगतान करने के पूर्व। इनके बारे में नीचे बताया है।

  • ग्राहक का बैंक में खाता होने के साथ आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट के साथ जरूर लिंक होना चाहिए।
  • आपके पास डेबिट या क्रेडिट कार्ड होना चाहिए जिससे आप यूपीआई 123Pay पर रजिस्टर करने के लिए योग्य हो।
  • आपको किसी दोस्त या दुकानदार को भुगतान करने के लिए उसका बैंक अकाउंट नंबर, IFSC code और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की जानकारी होना आवश्यक है।
  • कभी भी अपना यूपीआई पिन किसी के साथ भी साझा ना करें।

UPI 123Pay App का कैसे इस्तेमाल करें?

किसी भी फीचर फोन यूजर के लिए इस सेवा का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है।

  • सबसे पहले आपको यूपीआई 123Pay ऐप अपना अकाउंट बनाना होगा जिसके लिए आप को मोबाइल नंबर, क्रेडिट कार्ड नंबर और बैंक अकाउंट नंबर की जरूरत पड़ेगी ।
  • इसके बाद इस सेवा के तहत ग्राहक को अपने फीचर फोन से 080 4516 3666 नंबर पर कॉल करना होगा।
  • इसके बाद आप मनचाही भाषा चुन सकते हैं।
  • इसके बाद आपको बैंक का नाम बताकर यूपीआई से जोड़े गए बैंक अकाउंट का चयन करना है।
  • इसके बाद आपको निर्देशों को ध्यान से सुनते हुए आपकी जरूरत के हिसाब से निर्देश पर विकल्प का चयन करना होगा ।
  • विकल्प चयन करने के बाद प्राप्तकर्ता की जानकारी देनी होगी।
  • इसके बाद जितनी रकम आप बेचना चाहते हैं इतना भर दीजिए और एक बार ध्यान से दोबारा चेक कर लीजिए ।
  • अंत में अपना यूपीआई पिन दर्ज करें और अपने भुगतान को सफल बनाएं।

इस प्रकार आप UPI 123Pay का इस्तेमाल करके भुगतान कर सकते हो।

UPI 123Pay की आखिर जरूरत क्यों है?

आज भारत में 180 करोड से ज्यादा फोन यूजर्स है लेकिन क्या आप जानते हैं की उनमें से सिर्फ 80 करोड़ लोग स्मार्टफोन यूजर्स है। परंतु बाकी बचे हुए सभी फीचर फोन और अन्य मोबाइल उपयोगकर्ता है। इस सेवा के उपयोग से हर व्यक्ति डिजिटल पेमेंट कर सकता है वह भी बिना किसी इंटरनेट सेवा के।

यदि UPI 123Pay App सेवा के इस्तेमाल में परेशानी आए तो क्या करे?

बहुत बार हमें ऑनलाइन भुगतान के दौरान बहुत से मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आरबीआई द्वारा संचालित की गई UPI 123Pay में किसी भी परेशानी के लिए आप  www.digisaathi.info पर जाकर अपनी समस्या का समाधान ढूंढ सकते हैं। UPI 123PAY कस्टमर केयर नंबर 14431 1800 891 3333 है।

निष्कर्ष

हमने आज इस लेख के माध्यम से यह बताने का प्रयास किया है कि यूपीआई 123 क्या है upi 123 pay kya hai और इसका इस्तेमाल कैसे होता है। यूपीआई 123 से भुगतान कैसे करें और यूपीआई 123 की विशेषताएं क्या है, इसके बारे में भी आपको जानकारी हमारी तरफ से प्रदान की गई है। हम आशा करते हैं कि इस लेख के माध्यम से आपको यूपीआई 123 पर के बारे में बहुत सी जानकारी मिली होगी। यदि आपको इस आर्टिकल से जुड़े हुए कोई भी प्रश्न या परामर्श हो तो अब जरूर कमेंट करके बताए।

आपके काम की अन्य पोस्ट:

> proxy server kya hai in hindi

> computer expert kaise bane

> Top 5 Software to protect yourself

> cyber cafe kaise start kare

Rate this post
Sharing Is Caring:

Leave a Comment