दुनिया की 5 सबसे महँगी करेंसी, जिनमे US DOLLAR का नाम नहीं है

हेलो दोस्तों आज में आपको दुनिया की 5 सबसे महँगी करेंसी, जिनमे US DOLLAR का नाम नहीं है  sabse mehngi currency list 2020 के बारे बताने वाला जिसके बारे अपने कभी सोचा भी नहीं होगा की दुनिया की 5 सबसे महँगी करेंसी, जिनमे US DOLLAR का नाम नहीं है  ऐसा कैसे हो सकता है तो शुरू करता हूँ। sabse mehngi currency list 2020.

1.कुवैती दीनार 

मैंने पहले नंबर पर कुवैत की करेंसी को रखा है क्योंकि कुवैत सबसे अमीर देश और वहा के (1KD=240inr) 1 कुवैती दीनार का मूल्य भारत के 240 रूपये के बराबर है कुवैत की आय का स्त्रोत प्राकर्तिक गैस और कच्चा तेल है।

2.बेहरीन रियाल 

कुवैत के बाद दूसरे नंबर पर बेहरीन आता है दुनिया का अमीर देश बेहरीन दूसरे नंबर पैर आता है वह के 1 बेहरीन रियाल की 194.98 रूपये के बराबर है बेहरीन की आय का मुख्य स्त्रोत पेट्रोलियम है।

3. ओमानी रियाल

ओमान को दुनिया का चौथा सबसे अमीर देश माना जाता है। ओमान में काम करने बाले लोग ज्यादा तर भारत के है ओमान में लगभग एक मजदूर महीने 30 से 50 हजार रूपये कमा लेता है ओमान के 1 रियाल की कीमत भारत में 191.20 रूपये के बराबर है।

Read also here: click here.

4.जार्डन 

जार्डन में चलने बाली करेंसी जार्डनियन दीनार को दुनिया को चौथी सबसे महगी करेंसी माना गया है जॉर्डन को दुनिया के अमीर देश शामिल नहीं किया गया है लेकिन यहाँ की सरकार की कानून और व्यवस्था की बजह विकास शील देश है जार्डन के 1 दीनार की कीमत भारत में 103.70 रूपये है।

5. इंग्लैंड करेंसी

एक जमाने में इंग्लैंड में चलने बाली करेंसी ब्रिटिश पाउंड को दुनिया की पांचवी सबसे महँगी करेंसी माना गया है ब्रिटैन दुनिया एक तिहाई हिस्से में शासन भी कर चुका है आज इंग्लैंड के 1 पाउंड की कीमत भारत में 97.53 के बराबर है।

दोस्तों दुनिया के ज्यादातर लोग दुनिया की सबसे कीमती मुद्रा अमेरिका के डॉलर को मानते है लेकिन अमेरिका के डॉलर की वेल्यू दुनिया सबसे अधिक नहीं है। दुनिया में ऐसे कई देश है जिनकी कीमत अमेरिका के डोला की कीमत से भी अधिक है आज के दिनों में अमेरिका के 1 डॉलर की कीमत भारत में 74 रूपये है।

Rate this post
Sharing Is Caring:

मेरा नाम पंकज कुमार है और मुझे इस ब्लॉग के माध्यम से अपने ज्ञान को इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के साथ बांटना पसंद है। इस ब्लॉग के जरिए मैं टेक्नोलोजी से संबंधित जानकारियां शेयर करता हूं।

Leave a Comment