आज में आपको देशो के बारे में बताने बाला हूँ जिनमे आप भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस के साथ इस 8 देशो में चला सकते है : कार
indian-driving-licence पर आपको कार चलने आनी चाहिए उन देशो में जंहा पर कार का स्टेरिंग भारतीय कार स्टेरिंग की तरह ने होकर दिशा हो और साथ आपके पास भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए तभी आप भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस के साथ इस 8 देशो में चला सकते है : कार। indian-driving-licence
1. अमेरिका
अमेरिका में आप भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस के आप कार चला सकते हैं। एक साल तक पर इसके लिए आपका डाइविंग लाइसेंस अंग्रेजी में बना होना चाहिए। इसके आपके पास एक फॉर्म 1-94 की कॉपी भी होनी चाहिए जिसमे अमेरिका में आपके आने की तारीख लिखी होगी।
2. जर्मनी
भारत से जर्मनी लोग भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस के जरिये 6 महीने तक गाडी चला सकते हैजर्मनी में जब भी गाड़ी चलाये अपने साथ पूरे कागज रखे।
3.साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीका में चलने के लिए अमेरिका की तरह आपका भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस अंग्रेजी में लिखा होना और उसमे आपकी फोटो और हस्ताक्षर होने चाहिए , क्योंकि साउथ अफ्रीका में गाड़ी किराये पर लेने के लिए आपको भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस दिखाना होगा।
read also: click here.
4. स्विटरज़लैंड
ख़ूबसूरती पहाड़ो से ढके पर्वतों, गांव, झीलों और चारागाह से भरे इस देश में आप भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस के जरिये गाडी चलाने का आनन्द ले सकते है पुरे एक साल तक।
5. नॉर्वे
दोस्तों अपने इस देश का नाम सुना ही होगा की यह एक ऐसा देश जहा पर सूरज नहीं डूबता है बल्कि रात नहीं होती है भारत की तरह जी हाँ आप इस देश में भी भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस के जरिये सिर्फ 3 महीने तक गाडी चला सकते है।
6. न्यूज़ीलैंड
दोस्तों इस देश गाडी चलने के लिए आपका 21 साल का होना जरूरी है और साथ में आपका ड्राइविंग लाइसेंस अंग्रेजी में लिखा होना चाहिए अगर अंग्रेजी में नहीं लिखा है तो आप इसे न्यूज़ीलैंड सरकार से अपने लाइसेंस को अंग्रेजी में करवा सकते है।
7. ऑस्ट्रलिया
न्यू साउथ वेल्स, किनलैंड और साउथ ऑस्ट्रेलिया जगह आपका भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस वैध होगा लेकिन उत्तरी ऑस्ट्रेलिया में आप सिर्फ 3 महीने तक गाडी चला सकते है।
watch for a funny video : click here.
8. फ्रांस
इस देश आपको भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस के साथ चलने के आपको लाइसेंस की फ्रेंच भाषा में एक कॉपी बनवानी पड़ेगी।क्योंकि फ्रांस की ऑफिसियल भाषा फ्रेंच है।