Instagram Kaise Chalate Hain | Instagram I’D Kaise Banaye

क्या आप भी इंस्टाग्राम पर बिलकुल नए हो?क्या आप भी यही जानना चाहते हो की Instagram Kaise Chalate Hain? अगर आप भी इसी मनसा के साथ यह जानने आए हो की Instagram Kaise Chalaye और Instagram Par Account Kaise Banaye तो यह लेख आपको इस विषय में जानने में काफी ज्यादा मदद करने वाली है।

आप सभी जानते ही होंगे की इंस्टाग्राम काफी ज्यादा पॉपुलर सोशल मीडिया एप्लीकेशन है और आए दिन इस पर users की संख्या बढ़ती ही जा रही है।पर कई सारे ऐसे लोग होते है जो इंस्टाग्राम का सही तरह से उपयोग करना नही जानते है।काफी लोग यह मानते जानना चाहते है की Instagram Kaise Chalate Hain।

अतः इस आर्टिकल को लिखने का हमारा उद्देश्य है की Instagram Par Account Kaise Banaye और Instagram Kaise Chalate Hain के विषय में जानकारी देना।साथ ही कुछ अन्य जानकारियों को आज इस ब्लॉग के माध्यम से शेयर किया जाएगा। चलिए फिर जानते है इंस्टाग्राम से जुड़ी हर एक पहलुओं के बारे में।

इंस्टाग्राम क्या है | What is Instagram in Hindi?

इंस्टाग्राम,फेसबुक के समान फोटो और वीडियो share करने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति इस पर अपना अकाउंट बनाकर फोटो और वीडियो पोस्ट कर सकता है।साथ ही फेसबुक की तरह स्टोरी भी लगा सकता है।इंस्टाग्राम पर आप दूसरे लोगों से जुड़ने के लिए आप उनको फॉलो भी कर सकते हो साथ ही वो आपको भी फॉलो कर सकते हैं।

इसके साथ आप चैटिंग,कॉल और वीडियो कॉल के फीचर्स से अपने दोस्तों से बातों कर सकते हो।यदि आप नही चाहते की कोई आपके द्वारा पोस्ट किए फोटो,वीडियो और स्टोरी आदि को देखे,आपको फॉलो करें,कमेंट या लाइक करे तो अपने अकाउंट को private भी रख सकते हो।

इंस्टाग्राम को अभी तक प्ले स्टोर से 1 बिलियन लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है।इंस्टाग्राम को Kevin Systrom और Mike Krieger द्वारा 2010 में ऑफिशियल रूप से लॉन्च किया गया था जिसे साल 2012 में फेसबुक द्वारा आधिकारिक रूप से खरीद लिया गया था।

Instagram का मालिक कौन हैं?

शुरुआत में इंस्टाग्राम के डेवलपर Kevin Systrom और Mike Krieger ही इंस्टाग्राम के संस्थापक और मालिक थे।लेकिन जब फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने इंस्टाग्राम को 2012 में खरीद लिया था तब से वही इंस्टाग्राम के आधिकारिक मालिक हैं।

Instagram Kaise Chalate Hain | इंस्टाग्राम कैसे खोलते हैं?

इंस्टाग्राम क्या है आप समझ ही गए होंगे। चलिए अब जानते है की इंस्टाग्राम कैसे चलाते हैं? हमने इंस्टाग्राम से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण चीजों को नीचे व्यक्त किया हैं।

Instagram I’D Kaise Banaye

1.Home

सबसे पहले आता है इंस्टाग्राम का होम पेज।यहां पर आपको दूसरे इंस्टाग्राम यूजर्स के द्वारा किए गए पोस्ट वीडियो,रील,और फोटो देखने को मिलते है।साथ ही यहां से बाकी सारी activities को आप देख सकते हो।

2.Search Section

इसके बाद आता है सर्च सेक्शन जिसके द्वारा आप इंस्टाग्राम पर किसी यूजर का नाम डालकर उसे ढूंढ सकते हो,कोई सॉन्ग ढूंढ सकते हो या किसी इंस्टाग्राम पेज को खोज सकते हो।

3.Reels Section

जब से इंस्टाग्राम पर reels का फीचर आया है तब से इसका इस्तेमाल काफी ज्यादा किया जाने लगा हैं।यदि आपको रील पसंद है तो आप यहां से जाके रील देख सकते हो और कोई रील पसंद आए तो उसे लाइक कर सकते हो,शेयर कर सकते हो,गाने को सेव कर सकते हो और कमेंट भी कर सकते हो।

4.Activity Section

यह एक तरह का नोटिफिकेशन प्रदान करने वाला सेक्शन है जिसके द्वारा आपको इंस्टाग्राम पर होने वाली कई सारी activities की सूचना मिल जाती है।जैसे की किसने आपको फॉलो किया,किसने आपकी पोस्ट पर कमेंट/लाइक किया,कौन लाइव आया,किसने किसके पोस्ट पर रिएक्ट किया आदि जैसी कई सारी चीजों की सूचना मिल जाती हैं।

5.Profile Icon

इसके बाद आपको चित्र में जो पांचवे नंबर पर icon दिख रहा है उस पर आप क्लिक करके प्रोफाइल में जा सकते हो।प्रोफाइल वाले सेक्शन के आपको सभी पोस्ट दिखाई देते है।साथ ही followers और following की संख्या भी आपको देखने को मिल जाती है।

6.➕ Icon

चित्र में आप जो छठे स्थान पर प्लस का icon देख रहे हो उस पर क्लिक करने पर आपको post, story, reel और live जाने के विकल्प देखने को मिल जाता है।

  • पोस्ट का अर्थ होता है आपके द्वारा इंस्टाग्राम पर पब्लिश की जाने वाली पिक्चर्स और वीडियो।
  • जिस प्रकार आप फेसबुक पर स्टोरी लगाते हो वैसे ही आप इंस्टाग्राम पर story लगा सकते हो।
  • Reels का अर्थ 30 या 60 सेकंड की वीडियो होती है। यदि आपको reels बनाना पसंद है तो रील बना के उसे पोस्ट कर सकते हो।
  • यदि आप अपने दोस्तों के साथ live बात करना चाहते हो या कुछ शेयर करना चाहते हो तो इंस्टाग्राम आपको लाइव जाने का मौका भी देती है।बड़े–बड़े celebrities, influencer, instagram यूजर्स काफी ज्यादा इसका इस्तेमाल करते हैं।

7.Message

किसी को इंस्टाग्राम पर संदेश भेजना Direct Message कहलाता है।आप अपने इंस्टाग्राम दोस्तों को message भेज सकते हो और उनसे बात कर सकते हो।

8.Followers

इंस्टाग्राम पर जिन लोगों ने आपको फॉलो किया होता है उन्हे फॉलोवर्स कहा जाता है।आपके फॉलोवर्स आपके पोस्ट,स्टोरी,रील आदि को देख सकते है और आपको संदेश भी भेज सकते हैं।

9.Following

जिन लोगों को आपने instagram पर फॉलो किया होता है उन्हें आप अपने प्रोफाइल पर जाके following की सूची में देख सकते हो।

10.Instagram Bio

इंस्टाग्राम बायो एक तरह का छोटा सा परिचय होता है आपके बारे में जिसे प्रोफाइल के साथ लिखा जाता है। बायो में यूजर अपने और अपने काम के बारे में लिख सकता है।

12.Instagram Caption

जब आप किसी भी सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट करते हो साथ में जो कुछ शब्दों में लिखते हो उसे caption जाता है।उसी तरह इंस्टाग्राम पर किसी भी पोस्ट के साथ कोई शायरी,लाइन,विचार आदि लिखें होते है उन्हें इंस्टाग्राम कैप्शन कहा जाता है।

यदि आप इन सभी चीजों को अच्छे से समझ जाओगे तो आपको फिर किसी से पूछने की जरूरत नही होगी की Instagram Kaise Chalate Hain और Instagram Ki I’D Kaise Banate Hain?

Instagram Par Account Kaise Banaye | इंस्टाग्राम ID कैसे बनाते है?

चलिए फिर हम आपको बताने जा रहे है की आप कैसे इंस्टाग्राम पर अपना account बना सकते हो।

Step – 1

Instagram Ki I’D Kaise Banate Hain

प्ले स्टोर से सबसे पहले आप इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को डाउनलोड करने अपने फोन मे install कर लें।

Step – 2

इंस्टाग्राम ID कैसे बनाते है

एप्लिकेशन इंस्टाल करने के बाद इसे अपने स्मार्टफोन में open कर लिजिए।

Step – 3

इंस्टाग्राम क्या है

अपना अकाउंट बनाने के लिए sign up with email or number वाले विकल्प पर क्लिक करिए।

Step – 4

Instagram का मालिक कौन हैं

Instagram आपको अपना अकाउंट email और फ़ोन number दोनो की सहायता से बनाने की सुविधा देता है लेकिन आप पहले फोन नंबर से अकाउंट बनाए।इसलिए अपना नम्बर enter करे।

Step – 5

What is Instagram in Hindi

आपके मोबाईल नम्बर की verification के लिए SMS के द्वारा 6 अंकों का confirmation code आपके फोन पर भेजा जायेगा।कोड enter करने के बाद next वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए।

Step – 6

What is Instagram

एक बार जब आपका मोबाइल नंबर verify हो जायेगा तो आपको अपने अकाउंट के लिए नाम और पासवार्ड set करना होगा। इसके बाद नीचे continue without sync पर क्लिक करें।

Step – 7

What is Instagram in english

नाम और पासवर्ड set करने के बाद अब अपना DOB यानी की जन्म तिथि डाले।यदि आप गलत date भरते हो तो बाद में उसे आप बदल सकते हो।अब next पर क्लिक करके आगे बढ़े।

Step – 8

Image 8

इसके बाद अपने अकाउंट का username बनकर तैयार हो जाएगा।आप अपना username बाद में किसी भी समय बदल भी सकते हो। अब sign up पर क्लिक करें।

Step – 9

Image 9

Instagram अकाउंट को आप चाहे तो अपने फेसबुक अकाउंट के साथ link भी कर सकते हो या आप इस स्टेप को skip भी कर सकते हो।

Step – 10

Image 10

यहां अब आपको कुछ लोगों को follow करने का option दिखेगा।आप इसे अभी के लिए skip कर दीजिए।

Step – 11

Image 11

इस step में अब आप अपना अच्छा सा प्रफाइल पिक्चर add करे ताकि दूसरे इंस्टाग्राम यूजर्स आपको इंस्टाग्राम पर follow कर सके।

Step – 12

Image 12

इन सभी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद अब आपकी इंस्टाग्राम ID या कह लीजिए कि आपका इंस्गाग्राम अकाउंट बन चुका है। अब आप इंस्टाग्राम का इस्तेमाल कर सकते हो।

FAQ

Q.1 इंस्टाग्राम का यूज कैसे करे?

Ans :– इंस्टाग्राम का यूज करने के लिए आपको फॉलोवर्स,फॉलोइंग,स्टोरी,रील,लाइव आदि जैसे term को समझना होगा।इनके बारे में इस पोस्ट में जानकारी दी गई हैं।

Q.2 इंस्टाग्राम चलाने से क्या होता है?

Ans :– इंस्टाग्राम के द्वारा आप लोगों से इंटरनेट के माध्यम से जुड़ सकते हो,उनसे बात कर सकते हो,अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर सकते हो।साथ ही अपने दोस्तों और अन्य सेलेब्रिटी आदि को फॉलो कर सकते हो।इसके साथ आप फॉलोवर्स बढ़ाकर पॉपुलैरिटी प्रालृत कर सकते हो।

Q.3 जियो फोन में इंस्टाग्राम कैसे चलाते हैं?

Ans :– जियो फोन में इंस्टाग्राम ऐप इंस्टाल नही किया जा सकता है लेकिन आप उसमे उपलब्ध सर्च इंजन या ब्राउजर में जाके instagram.com पर अपनी I’D ऊपर बताए गए process से बनाकर इंस्टाग्राम चला सकते हो।

Q.4 इंस्टाग्राम ऐप डाउनलोड कैसे करें?

Ans :– आप यदि एक एंड्रॉयड यूजर है तो आप प्ले स्टोर से इंस्टाग्राम डाउनलोड कर सकते हो।और यदि आप एक आईओएस यूजर है तो आप एप्पल ऐप स्टोर से इंस्टाग्राम डाउनलोड कर सकते हो।

Q.5 इंस्टाग्राम का मुख्यालय कहां है?

Ans :– California (कैलिफोर्निया) अमेरिका मे इंस्टाग्राम का मुख्यालय स्थित हैं।

Conclusion :–

हम यही उम्मीद करते है की Instagram Kaise Chalate Hain और Instagram Par Account Kaise Banaye के बारे में आप अच्छे से जरूर जान गए होंगे।इस लेख में हमने आपको Instagram Kaise Kholte Hain के साथ अन्य जानकारियां भी share की हैं।

साथ ही इंस्टाग्राम के मुख्य चीजों जैसे Reels, DM,IG TV, Story, आदि के बारे में पूर्ण जानकारी दी गई है।अगर आपको हमारे द्वारा साझा की गई information पसंद आए तो ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए blog में जरूर visit करते रहिएगा।साथ ही आपके कोई प्रश्न हो तो कमेंट करके जरूर पूछे।

Also Read :-

Instagram Se Paise Kaise Kamaye

Instagram Par Sabse Jyada Followers Kiske Hai

Facebook Kaise Chalate Hain

Instagram Account Permanently Delete Kaise Kare

FM Whatsapp Download Kaise Kare

Rate this post
Sharing Is Caring:

Leave a Comment