दोस्तों आपको पता आज की इस दुनिया में पेपर प्लेट की मांग दिन प्रति दिन बढ़ती ही जा रही है आज होटल, ढाबे भंडारे आदि में सभी लोगो खाने खिलाने के लिए पेपर प्लेट का इतेमाल किया जा रहा है। क्योंकि इसे इस्तेमाल करने से अपना समय बचा सकते है क्योंकि उन्हें धोने की जरूरत नहीं होती होती है। बस एक बार खाने कहए और फैक दे। तो आप हम इस टॉपिक जानेंगे की पेपर प्लेट बनाने का काम कैसे शुरू करे | paper plate banane ka kaam kaise shuru kare. इसमें कितनी लागत लगती है। और इसकी मशीन कैसे मिलेगी। कच्चा माल कहा से ले। और सबसे बड़ी इसमें हमे फायदा कितनी होगा। दोस्तों क्योंकि हम कोई भी काम शुरू करे तो सबसे पहले यही चीज देखनी होती है हमे इस बिज़नेस में किसी भी तरह का नुक्सान तो नहीं हो रहा है।
पेपर प्लेट बनाने का काम कैसे शुरू करे paper plate banane ka kaam kaise shuru kare.
दोस्तों अगर आप पेपर प्लेट के बिज़नेस करने के बारे में सोच रहे है। और आपका बजट 50 हज़ार से लेकर 2 लाख तक है तो आप बिज़नेस आराम से कर सकते है। और हर महीने कम से कम 25 हज़ार से 30 तक की कमाई कर सकते है। चाहे आप पुरुष हो महिला दोनों कर सकते है। अगर आप शुरवाती तौर में एक छोटे स्तर पर करना चाहते है तो आप घर एक कमरे में खाली जगह से शुरू कर सकते है।
पेपर प्लेट बनाने का तरीका बहुत सरल है इसमें ज्यादा काम नहीं करना होता है इसमें किसी भी प्रकार कोई भी date expiry बगेरा कुछ डालने की जरूरत नहीं होती है। इसमें आपको एक प्लेट बनाने बाली एक मशीन चाहिए और उसमे प्लेट बनाने के लिए रॉ मैट्रीरिअल की जरूरत पड़ेगी उसके बाद आपको प्लेट को अपने हिसाब से पैक करना होगा और लोगो तक पहुंचाना होगा जिसके बदले में लोग आपको पैसे देंगे। अब हम जानेंगे पेपर प्लेट मशीन कहाँ मिलेगी।
पेपर प्लेट के लिए मशीनों को आवश्यकता । paper plate making machin.
दोस्तों इस काम करने लिए मशीन बहुत जरूरी होती है मशीन के बिना इस काम को नहीं किया जा सकता। इसमें बनाने के लिए भारत में हर जगह पर आपको इसकी मशीन मिल जाएगी पर यह आप पर निर्भर करता है की आप कोन सी मशीन इस काम को करने के लिए इस्तेमाल करना चाहते है। स्वचालित मशीन की कीमत बाजार में बहुत ज्यादा होती है और हस्तचलित मशीन की कीमत शुरवाती तौर पर 9 हजार से ले केर 25 हजार तक होती है और यह छोटे स्तर पर काम करने के लिए बहुत अच्छा विकल्प है इसमें सिंगल डाई स्वचलित मशीन की कीमत 30 हज़ार से शुरू होती है और डबल डाई मशीन की कीमत 55 हज़ार से शुरू होती है।
पेपर प्लेट बनने के लिए आवश्यक वस्तुए। paper plate material and cost.
पेपर प्लेट का व्यापार करने का उदेश्य यही होता है की कम लगा कर शुरू किया जाये और ज्यादा पैसे कमाए जाये। पर कम लगत में घटिया वस्तुए का इस्तेमाल नहीं करना होता है। यहाँ पेपर प्लेट बनाने के लिए आवश्यक वस्तुओ का नाम और कीमत लिखी है।
- अच्छी क्वालिटी प्रिंटेड PE पेपर :(कीमत : 30 रूपये प्रति किलोग्राम ).
- वॉटम रील : 40 रूपये प्रति किलोग्राम
- अन्य वस्तुए प्रिटिंग सामान
पेपर प्लेट बनाने के लिए वस्तुए कहा खरीदे। where to buy paper plate and material.
अगर आपके कोई जानकार में है जोकि पेपर प्लेट बनाने की वस्तएं की बिक्री करता है तो आप उससे भी खरीद सकते है या फिर आप अगर ऑनलाइन मंगवाना चाहते है तो भारत की पॉपुलर ऑनलाइन वेबसाइट indiamart.com विजिट कर सकते है। इसमें आपको पेपर प्लेट बने का सारा मटेरियल और मशीन भी मिल जाएगी। चाहे अपने सिंगल डाई या डबल डाई लेना चाहते है। यह आप पर निर्भर है
नोट – indiamart.com के साथ मेरा किसी भी प्रकार का कोई लेन देन नहीं है।
पेपर प्लेट बनाने का कुल खर्च कितना आ सकता है। paper plate making business cost.
दोस्तों इस व्यापार को शुरू करने के लिए कुल खर्च यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप कोन से मशीन खरीद कर इस बिज़नेस को शुरू करण चाहते है। अगर हस्तचलित मशीन से शुरू करते है तो कुल आपका खर्च आवश्यक वस्तुए साथ आपका लगभग 20 हज़ार तक हो सकता है। या फिर आप स्वचलित मशीन के साथ करना चाहते है तो आपका कुल खर्च 40 हज़ार से 50 हज़ार तक हो सकता है। स्वचलित मशीन का उत्पादन हस्तचलित मशीन के उत्पादन से वेहतर होगा।
पेपर पलेट कैसे बनाते है इसकी पूरी प्रकिया क्या होती है। paper plate making process.
पेपर प्लेट बनाने की प्रकिया ज्यादा कठिन नहीं होती है यह सबसे आसान होती है। इसे कोई भी कर सकते है। पेपर प्लेट बनाने के लिए सबसे आप डाई से थोड़ा बड़े आकार का पेपर कटवा ले या फिर आप सप्लायर से कटा हुआ पेपर भी ले सकते है। पेपर बनाने के लिए ग्यारह पेपर शीट कटा हुआ डाई से थोड़ा नीचे रखा जाता है।
पेपर की क्वालिटी जीएमएस पर निर्भर करती है जितना ज्यादा अधिक जीएमएस होगा उल्टा अधिक पैसा लगेगा और उनकी अच्छी क्वालिटी में बढ़ोतरी होती है। और लास्ट में मशीन के लीवर को दबा दिया जाता है और और फिर प्लेट त्यार हो जाती है। फिर आप उसे पैक कर सकते है।
पेपर प्लेट के बिज़नेस के लिए लाइसेंस कैसे बनाये ? paper plate making business registration in india.
दोस्तों अगर इस व्यापार को करना चाहते है तो आपको यह बिज़नेस को करने के लिए लाइसेंस या पंजीकरण करना जरूरी होता है क्योंकि यह अधिक लाभ बाला व्यापार होता है। और आगे चल आपके काम में किसी भी प्रकार की रूकावट न आये। और आपके व्यापार का सरा व्योरा सरकार की नजरो में हो। या फिर आप इस बिज़नेस को छोटे स्तर पर करना चाहते है तो आप इसे लोकल अथॉरिटी में भी पंजीकरण करवा सकते है। फिर उसके आपके ब्रांड का पंजिकृत होने बाद आपको लोन भी बड़ी आसानी से मिल जाता है।
पेपर प्लेट बनाने के बिज़नेस की मार्केटिंग। paper plate making business marketing.
दोस्तों अगर बिज़नेस करना चाहते है और उसकी सेल करवाना चाहते है तो आपको अपने ब्रांड की मार्किंग जरूरी होता है लोगो को बताना होता है यह मार्किट नया ब्रांड है। इसके लिए आपको ब्रांड अच्छा और आपके प्रोडकट की क्वालिटी अच्छी और उसका प्राइस कम रखना होता है। ताकि आपका बिज़नेस सालो साल तक चला रहे। इसके लिए आपको अपने ब्रांड की मार्किंग करने के लिए एक अलग एम्प्लोयी रखना होगा जो की सिर्फ आपके ब्रांड की मार्केटिंग कर सके। इसके लिए आपको marketing in hindi की जानकारी होनी चाहिए।
पेपर प्लेट की पैकिंग कैसे करे। paper plate ki packing kaise kare.
दोस्तों इस बात का विशेष ध्यान में रखे की आपको प्लेट की पैकिंग कैसे करनी है आप अपनी मर्जी से भी कर सकते है या जो में बता रहा हूँ उसके हिसाब से भी आप कर सकते है। इसमें आप एक पैकेट में 100 प्लेट्स को पैक कर सकते है जिससे आपको उसके प्राइस रखने में आसानी होगी।
पेपर प्लेट के बिज़नेस में कितना मुनाफा होता है। paper plate ke business me kitna profit hota hai.
दोस्तो हम कोई भी बिज़नेस करने से आपले अपना प्रॉफिट की देखने की हमे इस बिज़नेस को करने से कितना मुनाफा हो सकता है कही नुकसान तो नहीं होगा इसे लिए मेने इस टॉपिक में इस बिज़नेस मुनाफे के बारे में भी बताया है
यदि आप एक प्लेट की कीमत 80 पैसे रखते है और एक पैकेट में 100 प्लेट्स देते है तो उस पैकेट की कीमत 80 रूपये होगी। यही प्लेट खुदरे में 1 रूपये की बिकेगी और दुकानदार को 20 पैसे का लाभ होगा। अगर आप 2 से 3 प्रकार क्वालिटी की प्लेट बना रहे हो तो आप उसके अनुसार प्राइस को निर्धारण कर सकते है।
आपकी राय
दोस्तों यह था मेरा आर्टिकल जिसमे मेने आपको बताया है कि पेपर प्लेट बनाने का काम कैसे शुरू करे | paper plate banane ka kaam kaise shuru kare. अगर आपको मेरा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे आप अपने दोस्तों के साथ साँझा जरूर करे और मुझे कमेंट जरूर करे। अगर आपको इसमें कुछ कमी रह गयी हो तो भी कमेंट करके बता जरूर बताये ताकि में उस कमी को पूरा कर स्कू। या फिर आपको कुछ और भी जानकारी चाहिए तो आप पूछ सकते है उसके लिए आपको कमेंट की करना होगा या फिर मुझे ईमेल भी कर सकते है।
Great Information