हेलो दोस्तों कैसे है सब उम्मीद करता हूँ ठीक ही होंगे सब। आज में आपको एक ऐसे टॉपिक के बारे बताने जा रहा हूँ। जो दुबई में आना चाहते है। में उन लोगो को बताना हूँ कि दुबई में कभी भी मत आयो। Do not come to Dubai. आखिर क्यों हमे दुबई में नहीं आना चाहिए। कुछ लोगो के मन में यह स्वाल आ रहा होगा कि दुबई में कभी भी मत आयो। Do not come to Dubai ऐसा क्यों। नहीं आना चाहिए दुबई जबकि सभी लोगो की खुवाहिश होती है दुबई में नौकरी करने की तो आज में इन सब सवालों को दूर करने के लिए यह टोपिक है।
दुबई में कौन लोग न आये।
मेरा पहला अनुभव है कि जो लोग आपके ममी और पापा से दूर नहीं रह सकते है। मेरे बोलने मतलब है कि जिन लोग का दिल कमजोर होता है बो लोग न आये दुबई में। क्योंकि अगर वह लोग आ जाते दुबई तो उन लोगो को अपने घर की याद अपने ममी पापा की याद आती रहती है और फिर उसकी बजह से वह दुबई में काम नहीं कर सकते है।
मेने ऐसे लोग भी देखे जो एजेंट से वीसा लेकर आते लाखो रूपये दे कर। और उन लोगो का मन दुबई में नहीं लगता और वह घर बापिस चले जाते है। उनका सारा खराब हो जाता है। ऐसी बात नहीं कि उन लोगो लो पैसे की जरूरत नहीं होती है।
अगर फनी विडिओ को देखना चाहिए है तो यहाँ क्लिक करे।
दुबई में कोन लोग आ सकते है।
दुबई में सभी आ सकते है दुबई की सरकार किसी दुबई में आने से नहीं रोकती है कि आप लोग दुबई में मत आयो।
वह लोग जो अपने ममी पापा फॅमिली से दूर रहना जानते हो। वह लोग ही दुबई आये। इससे आपका पैसा भी खराब न हो और आपकी अच्छी नौकरी भी कर पाए दुबई में आ कर।
दुबई में नौकरी कैसे मिलती है।
अगर आप दुबई में अपना नौकरी करना चाहते है तो आपको अपने देश से ही दुबई नौकरी डुड़नी पड़ती है उसके लिए आपके पास एक अच्छी शिक्षा होनी चाहिए। अपने कोई इंजिनीरिंग या फिर कोई कोर्स किया होना चाहिए फिर दुबई की किसी भी कंपनी में आप अपना नाम दे सकते है। वह आपको देखना की कंपनी का बैकग्राउंड कैसे है और अगर आप उस कंपनी में नौकरी करते हो तो आपका फ्यूचर कैसा होगा।क्या उस कंपनी मुझे नौकरी करके मेरे सारे सपने पुरे हो सकेंगे या फिर एक सपना ही रह जायेगा यह सब आपको खुद डिसाइड होता है।
दुबई में एजेंट की जरिये नौकरी करना
यह भी बहुत अच्छा तरीका दुबई में नौकरी करने का जिसमे आपको दुबई में नौकरी तलाश करने की कोई जरूरत नहीं होती है। एजेंट ही आपके लिए नौकरी तलाश करता है और आपका वीसा टिकट और कंपनी में जोइनिंग करवाता है। पर उसके लिए आपको कुछ पैसे देने पड़ते है जोकि उसका फीस के तोर पर दिए जाते है। और वह फीस एक सिमित नहीं होती है सभी एजेंट की अगल -2 फीस होती है बो आपको देनी होती है। अगर किसी कारण आपकी नौकरी दुबई में नहीं लगती है और आपको घर बापिस आ न पड़ता है तो आपको आपके पैसे बापिस मिल सकते है उसके लिए आपको बापिस एजेंट पास जाना होता है और उससे आप बात चीत कर सकते है।
दुबई में कंपनी कैसे बदलते है।
अगर आप दुबई में नौकरी कर रहे हो तो या करने के बारे रहे हो तो यह सवाल हर एक आदमी का कि बाद में हमे कंपनी बदलनी हो तो कैसे बदलते है। तो आप बिलकुल बदल सकते है अगर आपका उस कंपनी मन नहीं कर रहा हो काम करने में। या फिर सैलरी कम मिल रही हो तो। तो आप कर सकते है कंपनी। इस्सके लिए आपको कुछ कंपनी पालिसी होती है जिसमे आपको उसी कंपनी ज्यादा से ज्यादा 6 महीने काम करना पड़ता है। 6 महीने से पहले आप कंपनी नहीं बदल सकते और न कंपनी की नोकी छोड़ सकते है आप को उसी कंपनी 6 महीने काम करना पड़ेगा। उसके बाद आप कंपनी बदल या फिर नौकरी छोड़ सकते है। अगर आपको दूसरी अच्छी कंपनी नौकरी दे रही है तो आप उस कंपनी में आपका इंटरव्यू दे कर उसका कंपनी ऑफर लेटर उस पुराणी कंपनी में देकर एक नई कंपनी में नौकरी सकते है।
दुबई का वीसा कितने दिन में लग जाता है
यह सवाल भी बहुत सारे लोगो के मन में खटकता है कि दुबई का कितने दिन में लगा जाता है। तो में आपको बता देता हूँ। वीसा 3 प्रकार का होता है।
- Tourist Visa.
- Employment Visa.
- Business Visa.
Tourist Visa एक ऐसा वीसा होता है जिसमे आप दुबई में जा तो सकते है पर वंहा पर जा कर कोई भी नौकरी नहीं कर सकते। इस वीसा में आप सिर्फ दुबई में घूमने का आनंद ले सकते है और बो भी पुरे 3 महीने तक आप दुबई घूम सकते है।
Employment visa इस प्रकार के वीसा में आप दुबई में घूम भी सकते है और नौकरी भी कर सकते है। इसमें कोई भी पाबन्दी नहीं होती है। यह वीसा किसी कंपनी के द्वारा दिया जाता है जिसमे कंपनी रिस्पोंसिव होती है। इस वीसा में आप दुबई में नौकरी तो कर सकते है पर उसी कंपनी जिस कंपनी ने आपको वीसा दिया होता है। अगर द्वारा कोई काम करते हो तो बो गैर कानूनन मन जाता है।
business वीसा यह एक ऐसा वीसा होता है जोकि अगर आप दुबई में आकर किसी भी प्रकार का business करना चाहते है तो आप यह वीसा ले सकते है। इस वीसा में कोई कंपनी रिस्पॉन्सिव नहीं होती है। इस वीसा क आप ही खुद रिस्पॉन्सिव होते है।
दोस्तों वीसा और भी होते है पर में इस टॉपिक में सिर्फ 3 प्रकार ही बताये है।
आपकी राय
मुझे उम्मीद की आपको लोगो यह जानकारी पसंद आयी होगी। अगर पसंद आयी है। लिखे जरूर के और इस जानकारी को Facebook, Twitter, Instagram etc. में share जरूर करे। और अगर इसमें कुछ कमी रह गयी हो तो मुझे कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करे ताकि में उस कमी को सुधर सकू। मिलगे अगर टॉपिक पर बहुत जल्द।
और अगर में जानना चाहते हो कि किन -2 देशो में वीसा लेने की जरूरत नहीं पड़ती है भारतीय पासपोर्ट पर तो यहाँ क्लिक करे।
Verry good information sir
thanku sir
Good bhai
Accchi information