टॉप 5 खुद को सुरक्षित रखने के सॉफ्टवेर Top 5 Software to protect yourself

हेलो दोस्तों आज में आपको ‘टॉप 5 खुद को सुरक्षित रखने के सॉफ्टवेर Top 5 Software to protect yourself’ के बारे में बताने जा रहा हूँ। ‘टॉप 5 खुद को सुरक्षित रखने के सॉफ्टवेर Top 5 Software to protect yourself’ यह हमें क्यों इस्तेमाल करने चाहिए।

Top 5 Software to protect yourself

यह 5 सॉफ्टवेर इसलिए इस्तेमाल करने चाहिय्ये क्योंकि आज कल हम अपना सारा काम ऑनलाइन अपने कंप्यूटर और लैपटॉप से कर रहे है। आपकी बैंक का सारा लेनदेन भी ऑनलाइन ही कर रहे है। पर ऑनलाइन कभी – 2 हमारे कुछ ऐसी घटनाये हो जाती है जिससे हमे बहुत सारा नुक्सान हो जाता है।

टॉप 5 खुद को सुरक्षित रखने के सॉफ्टवेर

क्योंकि हम जो google, yahoo, Bing etc. इन search engine में बहुत कुछ search करते है।  इनके साथ कभी कभी कुछ ऐसी फर्जी लिंक में क्लिक हो जाता है बो हमे पता नहीं चलता और उसी क्लिक से हमारा बैंक डीटेल जो कि हमने अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में भरी होती है बो उसी क्लिक से चली जाती है हमारा नुकसान हो जाता है।

इसी नुक्सान से बचने लिए हमे कुछ इससे सॉफ्टवेर इस्तेमाल करने चाहिए जिससे की 99.9% नुकासन होने बचा सजा सके। इसी बात ध्यान में रखते मेने आपके लिये कुछ इससे सॉफ्टवेर के बारे में बता रहा हूँ जिससे की आप आप बिकुल इस फर्जी से सुरक्षिल रहे और सतर्क रहे।

कंप्यूटर और लैपटॉप में एंड्राइड एप्प कैसे डाउनलोड करे इसकी जानकारी के यहाँ क्लिक करे Click here.

घोस्टरी (क्रोम, फायरफॉक्स, एज, सफारी)

घोस्टरी सॉफ्टवेर आपको वेबसाइट पर आने बाले बिज्ञापनों को रोकता है और साथ में आपको यह बताता है कि किस प्रकार बिज्ञापनकर्ता, कई तरह से वेबसाइट पर निगरानी कर रहे है। यह सॉफ्टवेर वेबसाइट पर निगरानी करने बलि script को तोड़ कर उन्हें block कर देता है फिर कभी भी किसी प्रकार का बिज्ञापनकर्ता आपकी वेबसाइट की कोई भी जानकारी नहीं ले सकता है।

ghostery

2 Avast Online Security(Chrome, Firefox, edge)

यह एक ऐसा सॉफ्टवेर है जो कि सारी दुनिया में मशहूर है। यह वेबसाइट की सुरक्षा के आधार पर रैंकिंग करता है यह आपको किसी भी प्रकार की धोखादड़ी से बचता है जैसे अनजाने में आपके किसी फर्जी लिंक पर क्लिक हो जाये तो इसमें यह सॉफ्टवेर आपको कंप्यूटर या लैपटॉप की स्क्रीन पर Warning का message देने लगता है। इस सॉफ्टवेर की मदद से फर्जी लिंक या वेबसाइट में जाने से बच सकते है।

हमारी फनी विडिओ को देखने के लिए यहाँ क्लिक करे Click here

Avast Online Security

3 यू ब्लॉक ओरिजिन (क्रोम, फ़िरेफोक्स, एज, सफारी)

यू ब्लॉक ओरिजिन

अगर आप ब्रोव्सिंग  करते समय भिविन्न प्रकार के बिज्ञापनों से परेशान है तो आप इस सॉफ्टवेर का इस्तेमाल करके उन बिग्यापनो से बच सकते है। जिसमे यह सॉफ्टवेर उन बिज्ञापनो को ब्लॉक कर देता है। इससे आपकी सारी जानकारी गोपनीय रहती है।

4 Emsisoft Browser Security(Chrome, Firefox, Edge)

Emsisoft Browser Security

यह सॉफ्टवेर सिक्योरिटी के क्षेत्र में एक प्रसिद्ध सॉफ्टवेर है यह सॉफ्टवेर आपके द्बारा बार बार खोले जाने बाकि वेबसाइट को निगरानी करता है और आपको किसी अन्य फर्जी वेबसाइट पर जाने से बचता है अगर किसी फर्जी वेबसाइट या  लिंक पर क्लिक करते है तो यह आपकी स्क्रीन पर एक अलर्ट भेजता है जिससे कि आपको पता चल जायेगा की यह पेज सुरक्षित नहीं है।

5 कीपर पासवर्ड मैनेजर(Chrome, Firefox, Edge)

कीपर पासवर्ड मैनेजर

अगर ऑनलाइन ब्राउज़िंग करते समय किसी भी पासवर्ड को सुरक्षित रखना बहुत जरूरी होता है। यह सॉफ्टवेर उसमे बड़ी एहम भूमिका निभाता है यह सॉफ्टवेयर आपके सभी पासवर्ड को एक मास्टर तिजोरी की तरह आपके सभी पासवर्ड को सुरक्षित रखता है।\

Rate this post
Sharing Is Caring:

मेरा नाम पंकज कुमार है और मुझे इस ब्लॉग के माध्यम से अपने ज्ञान को इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के साथ बांटना पसंद है। इस ब्लॉग के जरिए मैं टेक्नोलोजी से संबंधित जानकारियां शेयर करता हूं।

Leave a Comment