मोबाइल क्या है | इसके फायदे और नुकसान क्या हैं | mobile kya hai in hindi

आधुनिक समय में मोबाइल मानवजाति के जीवन का एक प्रमुख अंग बन चुका है। बिना मोबाइल के मानो आज की जिंदगी अधूरी सी लगती है। यदि आप किसी इंसान से यह कहोगे कि वह अपने मोबाइल फोन से एक घंटे दूर रहे तो मेरा यकीन मानिए वह अपने मोबाइल फोन से दस मिनट भी दूर नही रह पाएगा। लेकिन सवाल यह है की जिस मोबाइल फोन का आप इस्तेमाल करते हो क्या उसके बारे में आप सब कुछ जानते हो? क्या आप वाकई में जानते ही की मोबाइल क्या है? इसके फायदे और नुकसान क्या है?

जैसा की आप जानते हो की मोबाइल फोन का इस्तेमाल हर एक इंसान आज की दुनिया में करता है लेकिन लोग इसके बारे में पूर्ण रूप से नही जानते है। ऐसे में आज का यह आर्टिकल आपको मोबाइल फोन के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाला है। हम इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से mobile kya hai in hindi. Mobile का आविष्कार किसने किया था? मोबाइल के फायदे और नुकसान क्या है? आदि जैसे सवालों के जवाब देने वाले है। मोबाइल से जुडी जानकारियां हासिल करने के लिए पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

मोबाइल क्या है हिंदी में | Mobile Kya Hai in Hindi

मोबाइल एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जिसकी मदद से एक व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति से किसी भी दूरस्थ स्थान से बात कर सकता है। मोबाइल को मोबाइल फोन, सेल्यूअर फोन, सेल फोन या फिर वायरलेस फोन आदि के नाम से जाना जाता है। मोबाइल का इस्तेमाल आज के समय में न सिर्फ बात करने के लिए बल्कि संदेश भेजने, ईमेल भेजने, इंटरनेट का इस्तेमाल करने, गेम खेलने और कई सारी मनोरंजन की दृष्टि से किया जाता है। यहां तक आजकल मोबाइल फोन का इस्तेमाल फोटो खींचने में काफी ज्यादा किया जाता है।

मोबाइल फोन पहले साइज में काफी ज्यादा बड़े हुआ करते थे और उनमें काफी सीमित फिचर्स होते थे। लेकिन आज के मोबाइल फोन अब स्मार्टफोन में बदल चुके है जो की साइज में छोटे होते है लेकिन फीचर्स बहुत ज्यादा होते है। एक ही मोबाइल की मदद से आज के समय में बात किया जाता सकता है, गाने सुने जा सकते है, गेम खेला जा सकता है, फिल्म देखें जा सकते है, व्हाट्सएप और फेसबुक चलाए जा सकते है। यहां तक की वीडियो कॉल भी किया जा सकता है जिसकी मदद से दूर बैठे इंसान को आप मोबाइल की स्क्रीन पर देख सकते हो।

मोबाइल को हिंदी में क्या कहते है?

हमारे ख्याल से इस पोस्ट को पढ़ रहे लोगों में से केवल कुछ लोग ही होंगे जो की जानते होंगे कि मोबाइल को हिंदी में क्या कहते है? हम ऐसा इसलिए कह रहें हैं क्योंकि मोबाइल को ज्यादातर लोग स्मार्टफोन या मोबाइल फोन के नाम से ही जानते है। लेकिन जिनको भी नही मामुल की मोबाइल को हिंदी में क्या कहते है तो हम बताना चाहेंगे की मोबाइल को हिंदी में दूरभास यंत्र करते है। यानी की दूर दराज इलाकों तक बात करने वाला यंत्र।

Mobile का Full Form क्या है?

क्या आपको पता है की मोबाइल का फुल फॉर्म क्या है? यदि आपको इस बारे मे पता नही है तो हमने नीचे बताया है की MOBILE का Full Form in Hindi क्या है? 

M Modified
O Operation
B Byte
I Integration
L Limited
E Energy

ऊपर दिए गए टेबल से आप समझ गए होंगे की मोबाइल का फुल फॉर्म क्या है? हमने आपको यह भी बता दिया है की मोबाइल को हिंदी में दूरभाष कहते है। 

मोबाइल फोन का आविष्कार किसने किया था?

क्या आप इस बारे में जानकारी रखते हो की मोबाइल फोन का आविष्कार किसने किया था? दुनिया का पहला फोन कौन सा था? अगर आप अभी भी इन बातों से अनजान हो तो हमने यहां इसी बारे में जानकारी दी है। साल 1973 में मोटोरोला कंपनी के दो इंजीनियर John F. Mitchell और Martin Cooper ने मिलकर लॉन्च किया था दुनिया का पहला मोबाइल फोन जिसकी कीमत लगभग 2 लाख रुपए थी। अगर इस मोबाइल के वजन की बात करे तो यह 2 किलोग्राम का था।

इस मोबाइल के लॉन्च होने के 10 साल बाद 1983 में मोटोरोला का ही एक नया मॉडल Dynatac 8000X मार्केट में आया जिससे लगभग 35 तक एक बार में बात की जा सकती थी जब इसे एक बार चार्ज किया जाता था तो। इसके बाद स्मार्टफोन की दुनिया में मानो क्रांति सी आ गई। इसके बाद 2G मोबाइल, 3G मोबाइल, 4G मोबाइल आए। अब तो 5G मोबाइल आ चुके है और कुछ समय बाद 6G सपोर्ट करने वाला मोबाइल भी आपको देखने को मिल जायेंगे।

मोबाइल के फायदे और नुकसान क्या–क्या हैं?

मोबाइल से जुड़ी अन्य जानकारियां जैसे की मोबाइल क्या है? मोबाइल का पूरा नाम क्या हैं? मोबाइल का आविष्कार किसने किया था? यह सब आपके साथ शेयर कर दिया है। अब हम आपको मोबाइल के फायदे और नुकसान के बारे में बताने वाले है। चलिए एक एक करके जानते है की मोबाइल के फायदे तथा नुकसान क्या है?

मोबाइल के फायदे

मोबाइल के निम्नलिखित फायदे आपके साथ हमने नीचे शेयर किए हैं।

  • मोबाइल की मदद से किसी दूसरे जगह और किसी दूसरे देश में बैठे व्यक्ति से भी हम बात कर सकते है।
  • मोबाइल की सहायता से ही हम दूसरों को SMS भेज सकते है।
  • व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम जैसे कई सारे सोशल मीडिया ऐप चला सकते हैं।
  • वीडियो कॉल भी मोबाइल की मदद से कर सकते है जिससे हम किसी दूसरे स्थान या देश में बैठे इंसान को देख सकते हैं।
  • आज सिर्फ मोबाइल की मदद से बैंक लोगों के हाथ में आ चुका है। बैंक से जुड़ी सारी क्रियाएं आज केवल एक मोबाइल की मदद से की जा सकती है। पैसे भेजने हो या प्राप्त करने हो, मोबाइल हर तरह से आपकी मदद करेगा।
  • यदि आपको फोटो खीचनें का शौक है और आप चाहते हो की आपका फोटो अच्छा आए तो मोबाइल आज के समय में इस काम में काफी ज्यादा आगे हैं। आजकल अच्छे अच्छे कैमरे वाले मोबाइल देखें जा सकते है जिससे बेहतरीन फोटो खींचें जा सकते है।
  • कहीं भी बैठें गाने सुनने हो, वीडियो देखना हो या गेम खेलना हो, आज का एक आधुनिक मोबाइल एक साथ कई सारे कार्य करने में सक्षम होता है।
  • यदि हम बात करे पहले जमाने के मोबाइल फोन की तो वह आकार और वजन में काफी ज्यादा भारी हुआ करते थे। उनको कही रखने में और लाने तथा ले जाने में काफी दिक्कत होती थी लेकिन आज के मोबाइल फोन काफी छोटे और हल्के होते है। इसी वजह से आप आज के मोबाइल को आसानी से अपने जेब में रखकर भी ले जा सकते हो तथा हाथ में उठा सकते हो।
  • इन सब में सबसे अच्छा फायदा यह है की मोबाइल का इस्तेमाल करके आज के समय कोई व्यक्ति घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकता है। यूट्यूब, ब्लॉगिंग और फ्रीलांसिंग के द्वारा मोबाइल की मदद से ही हर महीने काफी अच्छा पैसा कमा पा रहे हैं।
  • आज मार्केट में 5G और 6G सपोर्ट करने वाले मोबाइल फोन आ चुके है जिससे High Speed इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा सकता हैं।

ऊपर बताई गई सभी बातें इस बात का प्रमाण है की मोबाइल के क्या–क्या फायदे हैं। हमने जीतने फायदे है बताए है उनसे कही अधिक फायदे है मोबाइल के। आगे हमने मोबाइल के नुकसानों के बारे में जानकारी दी है।

मोबाइल के नुकसान

मोबाइल फोन के फायदों के बारे में हमने आपको अच्छे से जानकारी दे दी है। आइए अब जानते है की मोबाइल के नुकसान कौन–कौन से हैं?

  • आज मोबाइल का इस्तेमाल सभी लोग अपनी रोज की जिंदगी में कर रहे हैं। कोई सोशल मीडिया चला रहा है तो कोई गेम खेल रहा है, कोई गाने सुन रहा है तो कोई किसी से घंटों बात कर रहा हैं। न जाने लोग मोबाइल का इस्तेमाल और कौन कौन सी चीजों के लिए करते है। हम जानते है की मोबाइल जरूरी है लेकिन आज बहुत से लोग मोबाइल के पीछे अपना कीमती समय बर्बाद कर रहे है।
  • इसके अलावा यदि कोई भी इंसान मोबाइल का इस्तेमाल अधिक समय के लिए करता है तो मोबाइल से निकलने वाली रेडिएशन की वजह से स्वास्थ्य पर काफी ज्यादा प्रभाव पड़ता है। 
  • कई लोग मोबाइल की मदद से ऑनलाइन पैसा कमाते है तो कई सारे लोग मोबाइल के ऊपर फालतू का पैसा खर्चा करते हैं। रोजाना काम की चीजें न देखकर इंटरनेट पर उल्टी चीजें देकर डाटा की बर्बादी करते है।
  • आजकल छोटे बच्चे भी मोबाइल का इस्तेमाल करना सीख गए है। बच्चों को मोबाइल की इतनी ज्यादा आदत हो गई है की वह खाना भी तभी खाते है जब उनको मोबाइल दिया जाए।
  • इसके अलावा कई सारी गलत चीजें बच्चे इंटरनेट पर मोबाइल के माध्यम से ही देख रहे है। यहां तक की मोबाइल को चोरी छुपे स्कूल में लेकर जा रहे है।

यह रहे एक मोबाइल फोन के निम्नलिखित हानियां और इनके अलावा कई सारे दुष्प्रभाव है मोबाइल फोन के जिनके बारे में आपको खुद ब खुद ज्ञान हो जायेगा जब आप मोबाइल का इस्तेमाल रोजाना करते रहोगे।

सारांश

यदि आपने इस ब्लॉग पोस्ट को आखिर तक पढ़ा होगा तो आपको इससे काफी कुछ जानकारी हासिल हुई होगी क्योंकि आज के इस ब्लॉग पोस्ट के द्वारा हमने मोबाइल क्या है mobile kya hai in hindi के विषय को कवर किया है जिसमे हमने मोबाइल क्या है? मोबाइल का फुल फॉर्म क्या है? मोबाइल को हिंदी में क्या कहते हैं? जैसे प्रश्नों के जवाब दिए है। इसके साथ मोबाइल का आविष्कार किसने किया था यह भी इस ब्लॉग पोस्ट में बताया गया है।

साथ ही मोबाइल के फायदे और नुकसान क्या–क्या हो सकते है इसके बारे में संक्षिप्त रूप से बताया गया है। हम भी अपने पाठकों से यही उम्मीद करते हैं कि उनको यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा और उनको यदि इस लेख से कुछ सीखने को मिला हो या लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करिएगा। साथ ही ब्लॉग पोस्ट से संबधित कोई भी सवाल हो तो जरूर उसका जवाब दीजिए।

ध्यान दें :- ऐसे ही एजुकेशनल और बिज़नेस  की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट pankajdograblog.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें । और साथ हमारे telegram channel को भी फॉलो करे
Telegram channel link = Follow me

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

आपके काम की अन्य पोस्ट:

Bootable Pendrive Kaise Banaye

printer ka avishkar kisne kiya

CPU ka avishkar kisne kiya

telegraph ka avishkar kisne kiya

memory card ka avishkar kisne kiya

Rate this post
Sharing Is Caring:

मेरा नाम पंकज कुमार है और मुझे इस ब्लॉग के माध्यम से अपने ज्ञान को इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के साथ बांटना पसंद है। इस ब्लॉग के जरिए मैं टेक्नोलोजी से संबंधित जानकारियां शेयर करता हूं।

1 thought on “मोबाइल क्या है | इसके फायदे और नुकसान क्या हैं | mobile kya hai in hindi”

Leave a Comment