क्या आप गूगल एडसेंस के प्रकाशक हो? क्या आप ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए गूगल एडसेंस का इस्तेमाल करते है? क्या आपके गूगल एडसेंस मे Ad Serving Limit लग गई है?
हैलो दोस्तो, बहुत से हमारे ऐसे Blogger Bhai जो अपने वेबसाइट के जरिये ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए गूगल एडसेंस पर निर्भर है।
Google AdSense सबसे लोकप्रिय और सबसे व्यापक रूप से उपयोग की जाने वाली विज्ञापन सेवा है जिसे दस लाख से अधिक वेबसाइटों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है।
दोस्तो गूगल एडसेंस से पैसा कमाना बहुत आसान है लेकिन Google Adsense Approval लेने के लिए लोगों को बहुत मेहनत करनी पड़ती लेकिन दिक्कत तब होती जब AdSense Account मे कोई प्रॉब्लम आये और उनकी साइट पर Ads दिखना कम हो जाए।
Google Ad Serving Limit की वजह से हमारे वेबसाइट पर दिखने वाले विज्ञापन का प्रमाण कम हो जाता है जिससे की हमारी Earning भी कम होने लगती है।
दोस्तो आज के इस लेख मे हम जनेंगे Google Ad Serving Limit को कैसे हटाये, यह समस्या हमारे वेबसाइट मे क्यु आती?
अगर आप अपने वेबसाइट के Google Ad Serving Limit Problem In Hindi को सोल्व करना चाहते है तो आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।
Google Ad Serving Limit क्या है?
AdSense यह एक Google का ही उत्पाद है जो प्रकाशकों और वेबसाइट मालिको को उनके Website पर विज्ञापन प्रदर्शित करने की अनुमति देता है जिससे की वेबसाइट मालिको को उनके सामग्री पर आय अर्जित करने में मदद करता है।
कुछ समय पहले आप अपने वेबसाइट पर बहुत ही कम Ads को दिखा सकते थे लेकिन इस पॉलिसी को गूगल ने बदलकर अब पब्लिशर को अनगिनत विज्ञापन दिखाने की अनुमति दे दी है जिससे की वेबसाइट के मालिक अब Visitors को ज्यादा Ads दिखा सकते है।
लेकिन कुछ ब्लॉग्गर अपनी Google AdSense की Earning बढ़ाने के अपने वेबसाइट पर गलत तरह के रास्ते अपनाने लगे जैसे की खुद ही अपने Ads पर क्लिक करना या अपने दोस्तो से करवाना, वेबसाइट पर Invalid Traffic Drive करना आदि.
जिससे की Google ने AdSense के Ads से संबंधित नई पॉलिसी को जाहिर किया। इस पॉलिसी का उल्लंघन करनेवाले Site पर Google Ad Serving Limit का नोटिस भेजता है।
Google Ad Serving Limit क्यों आता है?
Google Ad Serving Limit की वजह से वेबसाइट पर दिखने वाले Ads की संख्या कम हो जाती है जिससे की एक Ads Publisher की कमाई भी कम होती है।
अब यह सवाल आता है की वह क्या कारण है जिसके वजह से हमारे साइट पर Ads Limit लगती है।
साइट पर Google Ad Serving Limit लगने की निम्नलिखित वजह हो सकते है
- आप अपने एड्स पर खुद क्लिक करते हो
- खुद के विज्ञापन को बार बार देखना
- किसी सोशल मीडिया से वेबसाइट पर ट्रैफिक भेजना
- अचानक से वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक आने की वजह से
- वेबसाइट पर Organic की जगह Inorganic Traffic आना आदि.
Ad Serving Limit का सोल्यूशन
अपने Ads Serving Limit का सोल्यूशन चाहिए तो आप उपर बताये गए करणों को जान ले और इनमे से जो गलती की है उसे करना बंद कर दीजिये, इस तरह से आप अपने Ads Limit को सोल्व कर सकते हो।
Ad Serving Limit को कैसे हटाये?
निम्नलिखित उपायोंसे से अपने वेबसाइट पर लगे Limited Ads Service Problem को हटा सकते
i) Remove All Ads Unit
आपके वेबसाइट पर जितने भी विज्ञापन लगा रखे है उन सभी एड्स को आपको हटाना होगा। अगर आप वेबसाइट पर Ads किसी Plugine के मार्फत दिखा रहे है तो सिम्पलि उस Plugin को आप बंद/deactivate कर दे
ii) Stop Traffic From Social Media
अगर आपके साइट पर सबसे ज्यादा मात्रा मे ट्रैफिक सोशल मीडिया से आ रह है तो उसे रोकना होगा। जो भी ट्रैफिक सोशल मिडिया से आता वह Inorganic Traffic होता है। आपने अब तक जितने भी वेबसाइट लिंक सोशल मीडिया पर शेअर करे है उन सबको हटाना होगा।
iii) Stop Using Shortlink
अपने वेबसाइट के किसी भी लिंक को Shortlink करके उन्हे अन्य जगह पर शेअर करने से बचे क्योकि जो भी ट्रैफिक आपके shortlink से वेबसाइट पर आयेगा वह Invalid traffic मे शामिल किया जायेगा।
Google Ad Serving Limit से कैसे बचे
अगर आप चाहते हो को AdSense Ads Limit फिर से ना आये इसलिए आप आगे बताये गए चरणोंको फॉलो कर सकते है।
- अपने ट्राफिक सौर्सेस की जॉंच करे: आपके वेबसाइट पर को माध्यमों द्वारा ट्राफिक आ रहा है इसकी जॉंच करे। बहुत से लोग आपके Earning को कम करने के लिए Bot के मध्यम से साइट पर ट्राफिक भेजते है जो की वे वास्तविक लोगो के जरिये आ रहा है या नही इसकी जानकारी ले।
अगर आपको लगता है आपके साइट का ट्रैफिक संभावित स्त्रोतो से नही आ रहा तो उस सौर्सेस को बंद कर दे।
- Ads पर Invalid Click होने से बचे: Invalid क्लिक उन वजह मे से है जिससे कि आपके Ads पर Limit लग सकती है। इसलिए यदि आपकी वेबसाइट WordPress पर है तो आप Plugin का इस्तेमाल करके Ads पर Invalid Click होने से बचा सकते है।
iii. साइट पर Quality Traffic Drive करे: साइट का Qualify ट्रैफिक तब माना जाता है जब Visitors Organic Search से आता हो। जो Traffic सोशल मिडिया से आता है उसे Inorganic या Refferal ट्रैफिक कहते है लेकिन अगर आपके साइट Inorganic ट्रैफिक 70% से ज्यादा है तो आपके अडसेंस मे Ads Limit लग सकती है।
- अन्य विज्ञापन नेटवर्क का इस्तेमाल करे: Ads Limit का प्रॉब्लम आपके साइट पर हमेशा आता है तो ऐसे में अलग Ads नेटवर्क का इस्तेमाल करे। AdSense के Alternative मे आप Ezoic का इस्तेमाल कर सकते है जो आपको AdSense की Earning को बढ़ाने मे मदद कर सकते
- अजीब पैटर्न को नोटिस करें: समय-समय पर इन पैटर्नों की जांच करना समस्याओं को जल्दी पहचानने और समस्याओं के होने से पहले उन्हें शून्य करने का एक उपयोगी तरीका हो सकता है। हालांकि, वही तकनीकें महत्वपूर्ण हो सकती हैं यदि आप विज्ञापन प्रस्तुति सीमित होने की समस्या को हल करने का प्रयास कर रहे हैं।
- सुराग के लिए अपने खाते की जाँच करें: Ads Limit लगने से पहले AdSense Account मे हमारे लिए कई नोटिस आ सकते है। उस नोटिस मे बताये गए पॉइंट के अनुसार आप अपने Ads Limit की समस्या को सुलझा सकते हो।
FAQ
Q1. AdSense से Ad Serving Has Been Limited को हटने मे कितना समय लगता है?
Ans. AdSense से Ad serving has been limited को हटने मे 10 दिन तक लग सकते है या फिर कुछ ही मामलों मे 15 से 30 दिन तक समय लग सकता है
Q2. Ads Serving Limit क्या हैं?
Ans. Ads Serving Limit यह AdSense के द्वारा दिखाये जानेवाले विज्ञापनों की संख्या को कम करती है। कम विज्ञापनों की वजह से Ads पर कम क्लिक आते है जिससे कि प्रकाशकों की आय भी कम होती है।
Q3. गूगल Ads Limit क्यों लगाता है?
Ans. Invalid ट्रैफ़िक के प्रभाव को सीमित करने के लिए Google द्वारा Ads पर लिमिट लगाई जाती है।
निष्कर्ष
Google AdSense एक विज्ञापन सेवा है जो वेबसाइट मालिकों को अपनी वेबसाइट पर विज्ञापन दिखाने में सक्षम बनाती है।
ब्लॉग मालिक अपनी साइट पर विज्ञापन लगाने के लिए ऐडसेंस का उपयोग करते हैं और जब कोई विज्ञापन पर क्लिक करता है, तो ब्लॉग मालिक को भुगतान मिलता है।
यह काफी सरल प्रणाली है। एकमात्र समस्या यह है कि कभी-कभी किसी ब्लॉग के लिए विस्तारित अवधि के लिए Ads Limit लग जाती है।
दोस्तो इस लेख मे हमने एड्स लिमिट क्या होती है और Ads Limit को कैसे हटाना है इस बारे मे बात किया. आशा करते आपको यह लेख पसंद आया होगा।
कृपिया, इस लेख को अपने दोस्तो के साथ साझा जरूर करे धन्यवाद!