Pendrive को bootable कैसे बनाये? Bootable Pendrive Kaise Banaye

दोस्तों, आज के इस आर्टिकल के अंदर हम आपको यह बताएंगे, कि Bootable Pendrive Kaise Banaye, आप सब दोस्तों के पास Pendrive तो जरूर होगी, क्योंकि पेनड्राइव आजकल एक आम जरूरत बन चुकी है और हर व्यक्ति के पास यह उपलब्ध होती है और यदि आप अपनी पेन ड्राइव को bootable बनाना चाहते हैं, तो आज हमारे इस आर्टिकल के साथ बने रहे, हम आपको आपकी पेन ड्राइव को bootable बनाने के सभी तरीके बताएंगे और यह भी बताएंगे कि वो bootable क्या होता है और यह Pendrive के अंदर किस तरह इस्तेमाल होता है।

Pendrive को bootable कैसे बनाये? Bootable Pendrive Kaise Banaye

Pendrive एक प्रकार का removable स्टोरेज डिवाइस होता है, जिससे आप कहीं भी आसानी से अपने साथ लेकर जा सकते हैं और इससे आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के data को आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं और अपने मोबाइल फोन के डाटा को ट्रांसफर या रिवाइव कर सकते हैं, यह प्रक्रिया बहुत ही आसान होती है, Pendrive से आप बहुत से कार्य एक साथ कर सकते हैं यानी यह एक प्रकार का multipurpose डिवाइस है,  पुराने समय के अंदर डाटा को स्टोर करने के लिए CD या DVD का इस्तेमाल किया जाता था, लेकिन उसकी जगह अब पेन ड्राइव ले चुका है।

Pendrive को bootable कैसे बनाए” इस आर्टिकल के अंदर हम आपको bootable Pendrive बनाने के 2 तरीके बताएंगे, आप जब यह आर्टिकल Bootable Pendrive Kaise Banaye को पूरा पढ़ेंगे, तो वह दो तरीके आपको पता चल जाएंगे और आप उनकी सहायता से बड़ी ही आसानी से अपनी पेन ड्राइव को bootable बना सकते हैं।

Pen drive को bootable बनाने के फ़ायदे।

USB Pendrive को आप चाहे उतनी बार फॉर्मेट कर सकते हैं और उसका फिर से दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं,  आज के दिन में अधिकतर IT इंजीनियर, अपने किसी भी सॉफ्टवेयर को Install करने के लिए, इसी USB pendrive का इस्तेमाल करते हैं और पेन ड्राइव को bootable बनाने के बहुत से तरीके होते हैं और यह प्रक्रिया बहुत ही आसान होती है।

दोस्तों, आपने कभी ना कभी CD और DVD से ISO को Bootable बनाने का कार्य किया होगा, परंतु इसमें थोड़ा सा Error आने पर पूरी DVD खराब हो जाती है और आपको DVD को फेंकना पड़ता है और फिर से ISO को Write करने की प्रक्रिया को शुरू करना पड़ता है और इसके अंदर कोई दूसरी DVD का इस्तेमाल करना पड़ता है, लेकिन Pendrive को bootable बनाते समय, ऐसा कोई भी fault आने पर आपको पेनड्राइव को फेंकने की कोई जरूरत नहीं होती, आप दोबारा से यह प्रक्रिया आरंभ कर सकते हैं।

Pendrive को bootable बनाने के तरीके:

Pendrive को bootable बनाने के बहुत से तरीके होते हैं, परंतु आज इस आर्टिकल के अंदर हम आपको एक ऐसे तरीके बताएंगे, जिसके द्वारा आप बड़ी ही आसानी से अपनी Pen Drive को bootable बना सकते हैं, इस तरीके के अंदर हम आपको सॉफ्टवेयर का प्रयोग करके पेन ड्राइव को bootable बनाना सिखाएंगे।

सॉफ्टवेयर के साथ bootable pendrive kaise banaye:

अगर आप सॉफ्टवेयर के साथ USB BOOTABLE PENDRIVE बनाना चाहते हैं, तो आपको refuse bootable pendrive Software का प्रयोग करना होगा, यह एक प्रकार का ओपन open source सॉफ्टवेयर है, यानी इसके लिए आपको पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे, यह एक प्रकार से आपको फ्री में मिल जाएगा. 

USB BOOTABLE PENDRIVE

जो कि आपको इंटरनेट से डाउनलोड करना होगा और आप किसी भी वेबसाइट पर जाकर भी इसे डाउनलोड कर सकते हैं, जो कि एक बहुत आसान तरीका है और इसके आगे के स्टेप्स हमने आपको नीचे बताए हैं, जिसे आपको सही तरह से फॉलो करना है ताकि आप अपने Pendrive को bootable बना सकें.

Download link : – refuse bootable pendrive Software

जब आप इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर ले,तो आपको माउस या किसी और कीबोर्ड से डबल क्लिक कर, इसे ओपन कर लेना है और आपको इस सॉफ्टवेयर को अपने कंप्यूटर या मोबाइल फोन के system के अंदर इसे इंस्टॉल कर लेना है, ताकि यह आगे चल पाए और आसानी से आप Pendrive को bootable बना सके. 

यह एक बहुत सिंपल सा सॉफ्टवेयर है सबसे पहले आपको पेनड्राइव को इसके यूएसबी पोर्ट के अंदर लगा देना है और डाउनलोड किए गए सॉफ्टवेयर पर डबल क्लिक करने के बाद आपके सामने एक विंडो ओपन हो जाएगी जो कि हमने आपको नीचे दिखाई है.

Pendrive

नीचे की सकरीन के अंदर जो आपको माई पेनड्राइव का नाम दिख रहा है वह पेनड्राइव का नाम है जो आपने सिस्टम के अंदर यूएसबी पोर्ट में लगाई है और यदि आप एक से ज्यादा पेनड्राइव लगाते हैं तो आप यहां से उस पेनड्राइव को सिलेक्ट कर ले जिसे आपको वो टेबल बनाना है.

Step – 1) Pen drive को Select करने के बाद ISO को Browse करने के लिए Select के बटन पर क्लिक करे.

pendrive kaise banaye

Step – 2) Bootable ISO को ब्राउज़र करने के लिए आप नीचे दी गई सकरीन को देख सकते हैं, जिससे आपको मदद मिलेगी.

bootable pendrive

जब आप ISO को ब्राउज़र कर ले, तो आप partition स्क्रीन से अपनी जरूरत के अनुसार MBR या फिर GPT बूट रिकॉर्डिंग को अपनी इच्छा अनुसार सिलेक्ट कर सकते हैं.

जिस चीज को आप bootable पैनल बना रहे हैं, उसके नाम को आप चेक भी कर सकते हैं और इसे चेक करने के लिए जहां SSS_X64FREE_EN-US_DV9 लिखा है उसको आप वहां से हटाकर अपना मनचाहा नाम भी दे सकते हैं.

Step – 3) उसके बाद Start बटन पर क्लिक करें, तो bootable पैनल भरने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, आप इसे स्क्रीन पर देख सकते है.

Bootable Pendrive Kaise Banaye

जब आप Start बटन पर क्लिक करेंगे, तो आपके सामने एक विंडो ओपन होगी, जिसके ऊपर OK का नाम लिखा होगा, जोकि bootable पैनल की प्रक्रिया शुरू होने के बाद ही ओपन होगी.

OK पर क्लिक करते ही आपकी Pendrive bootable बन जाएगी,  पर आपको इस पर क्लिक करने से पहले यह जरूर देख लेना है, कि आपने वही Pendrive सिलेक्ट की है, जिसको आपको bootable बनाना है,  तो यह बात जरूर ध्यान रखें।

Conclusion:-

दोस्तों, अगर आपको यह हमारा आर्टिकल Bootable Pendrive Kaise Banaye पसंद आया है, तो इसे अपनी सोशल मीडिया साइट पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और कोई भी दिक्कत आने पर आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं, हम आपके कॉमेंट का जल्द से जल्द रिप्लाई करने की कोशिश करेंगे और जो तरीका हमने आपको ऊपर बताया है, उसे आप सही तरह से बढ़कर फॉलो करेंगे, तो आपके सामने कोई भी दिक्कत नहीं आएगी, हम आपको इसका पूरा आश्वासन देते हैं।

ध्यान दें :- ऐसे ही एजुकेशनल और बिज़नेस  की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट pankajdograblog.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें । और साथ हमारे telegram channel को भी फॉलो करे
Telegram channel link = Follow me

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

आपके काम की अन्य पोस्ट:

> PUBG Ka Baap Kaun Hai

> Snapchat Download Kaise Karte Hain

> Instagram Par Account Kaise Banaye

Rate this post
Sharing Is Caring:

मेरा नाम पंकज कुमार है और मुझे इस ब्लॉग के माध्यम से अपने ज्ञान को इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के साथ बांटना पसंद है। इस ब्लॉग के जरिए मैं टेक्नोलोजी से संबंधित जानकारियां शेयर करता हूं।

Leave a Comment