दिन प्रतिदिन ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों की संख्या में काफी ज्यादा बढ़ोतरी होती जा रही है। अधिकतर लोग घर बैठे ही ऑनलाइन शॉपिंग करना ज्यादा पसंद करते है और बात करे वर्तमान की तो मीशो ऐप का इस्तेमाल ऑनलाइन शॉपिंग के लिए काफी ज्यादा हो रहा है। लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी है जिनको पता नही है की ऑनलाइन सामान Meesho Se Order Kaise Kare जिन भी लोगों ने अभी–अभी मीशो ऐप का इस्तेमाल करना शुरू किया है उनको ही सामान ऑर्डर करते समय परेशानी आती है।
इसीलिए आज का यह ब्लॉग पोस्ट आपके लिए फायदेमंद साबित होने वाला है क्योंकि आज के इस आर्टिकल के जरिए हम आपको विस्तार से यह बताने वाले है की ऑनलाइन सामान Meesho Se Order Kaise Kare. Meesho पर शॉपिंग करना काफी ज्यादा आसान है। यदि आप भी मीशो से शॉपिंग करना चाहते हो तो हमारे द्वारा नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें ताकि आप भी आसानी से Meesho से सस्ते सामान अच्छी क्वालिटी के साथ ऑर्डर कर सकें।
Meesho क्या है?
मीशो एक भारतीय रेसलिंग और ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म/ऐप है जहां पर छोटे और बड़े थोक व्यापारी तथा फुटकर व्यापारी मिलकर अपने प्रोडक्ट को बेचते हैं। गूगल प्ले स्टोर की मदद से इस ऐप को आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप की मदद से कोई भी व्यक्ति विभिन्न प्रकार की वस्तुएं जैसे की ग्रोसरी, इलेक्ट्रॉनिक, फैशन, ब्यूटी, होम और किचन जुड़ी वस्तुएं खरीद सकता है।
साथ ही खुद वस्तुएं खरीद कर उसे रीसेल करके पैसे भी कमा सकता है। इस शॉपिंग और रिसेलिंग प्लेटफार्म की सबसे अच्छी बात यह है की यह अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी का काफी ज्यादा रखती है। साथ ही इस प्लेटफार्म की रिटर्न और एक्सचेंज पॉलिसी भी अच्छी है जिसकी मदद से कोई भी यूजर आसानी से प्रोडक्ट को रिटर्न कर सकता है यदि प्रोडक्ट पसंद न आए या फिर कोई खराबी हो।
Meesho Se Order Kaise Kare | Meesho से Shopping Kaise करते है?
अन्य शॉपिंग प्लेटफार्म की तरह ही मीशो ऐप से शापिंग करना या फिर कोई भी सामना ऑर्डर काफी ज्यादा आसान है। फिर भी काफी सारे लोगों को कभी कभी परेशानी का सामना करना पड़ता है Meesho से सामान ऑर्डर करते समय और इसीलिए हमने यहां नीचे निम्नलिखित स्टेप्स को आपके साथ शेयर किया है जिनको फॉलो करने के बाद आसानी से आप भी Messho पर शॉपिंग कर पाओगे।
Step 1 :– यदि आपने अभी तक मीशो ऐप को इंस्टॉल नही किया है तो सबसे पहले प्ले स्टोर की मदद से इस ऐप को डाउनलोड कर लें। साथ ही अपना अकाउंट जरूर बना ले फोन नंबर की मदद से।
Step 2 :– इसके बाद अपने स्मार्टफोन में Meesho App को ओपन कर लें और ऊपर दिख रहे सर्च बार की मदद उस प्रोडक्ट को सर्च कर लें जिसे आप ऑर्डर करना चाहते हो।
Step 3 :– जैसे ही आपको अपना मन पसंद प्रोडक्ट मिल जाए तो उसे ओपन कर लें और सारी चीजे अच्छे से देख लेने के बाद Add to Cart के ऑप्शन पर क्लिक करके प्रोडक्ट को कार्ट में डाल दें।
Step 4 :– अब आपका प्रोडक्ट Cart में Add हो चुका है जिसे आप Meesho App के होम स्क्रीन पर दिए Cart के ऑप्शन पर क्लिक करके देख सकते हो।
Step 5 :– इसके बाद Cart को ओपन कर लें और प्रोडक्ट को एक बार फिर रिव्यू करते हुए सारी डिटेल्स अच्छे से देख ले तथा Continue के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 6 :– अब आपको अपना Address भरना जहां पर आप मीशो से प्रोडक्ट को प्राप्त कर सको। Adress वाले सेक्शन में आपको अपना नाम, फोन नंबर, पिन कोड, राज्य आदि का नाम भरना होगा तथा Save Address & Continue पर क्लिक करना होगा।
Step 7 :– अगले स्टेप में अब आपको Payment मैथड का चयन करना हैं। आप चाहे तो सीधा Cash On Delivery का चयन भी कर सकते हो या फिर आप चाहे तो ऑनलाइन भुगतान करने के लिए UPI, Google Pay, PhonePe, Paytm, Net Banking, Debit और Credit कार्ड विकल्पों का चयन कर सकते हो। इसके बाद Continue पर क्लिक करें।
Step 8 :– अब आखरी में आपको Place Order पर क्लिक करना है।
Step 9 :– अब आप देख सकते हो की आपका Order कन्फर्म हो गया है जिसे आप Track भी कर सकते हो My Orders के सेक्शन में जाके।
इस तरह से आप Meesho App से कोई भी प्रोडक्ट आसानी से ऑर्डर कर सकते हो बिना किसी परेशानी के।
Meesho से सामान Order करने के क्या–क्या फायदे है?
मीशो आज एक विश्वशनीय ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म बन चुका है और इस विश्वशनीय ऐप के कई सारे फायदे है जिनके बारे में आप लोगों को जरूर जानना चाहिए। इसीलिए हमने यहां पर आपको Meesho ऐप से सामान ऑर्डर करने या फिर शॉपिंग करते समय होने वाले फायदों के बारे में बताया है।
- यह एक भारतीय ऐप है और एक विश्वशनीय ऐप भी है।
- मीशो पर सामान काफी ज्यादा सस्ता मिलता है।
- मीशो अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी का ध्यान रखते है इसलिए कम कीमत पर अच्छी क्वालिटी का सामान भी मीशो पर मिलता है।
- यदि किसी प्रोडक्ट में कोई खराबी हो या फिर प्रोडक्ट पसंद न आए तो मीशो की आसान रिटर्न पॉलिसी के चलते आसानी से प्रोडक्ट को वापिस किया जा सकता है।
- समय–समय पर सेल मीशो पर आयोजित होते रहते है जिसकी मदद से भारी डिस्काउंट पर वस्तुएं खरीदी जा सकती है।
- ग्रॉसरी, इलेक्ट्रॉनिक, फैशन, ब्यूटी, आदि कैटेगरी के कई सारे प्रोडक्ट खरीदे जा सकते है।
यह रहे कुछ मीशो ऐप से शॉपिंग करने के फायदे जिसका लाभ आप भी उठा सकते हो। अतः आप भी मीशो ऐप को डाउनलोड करें और शॉपिंग करें रोजाना।
सारांश
Meesho Se Order Kaise Kare अब आपको अच्छे से मालूम हो गया होगा क्योंकि आज के इस लेख के द्वारा हमने विस्तार से आपको बताया है की Messho से सामान ऑर्डर कैसे किया जाता है। हमने Step By Step सारी चीजें आपके साथ शेयर की है। इसके साथ हमने Meesho App से शॉपिंग करते समय होने वाले फायदों के बारे में भी आपको जानकारी दी है।
अतः हम यही उम्मीद करते है की आपको लेख पसंद आया होगा। यदि आपको आज का यह ब्लॉग पोस्ट पसंद आता है तो इसे अन्य लोगों के साथ भी शेयर करिएगा जो इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते है। इसके अलावा यदि इस आर्टिकल से जुड़े आपके मन में कोई सवाल हो तो आप कमेंट के जरिए हमसे पूछ सकते हो। हम जल्द से जल्द आपको जवाब देने का प्रयास करेंगे।
ध्यान दें :- ऐसे ही एजुकेशनल और बिज़नेस की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट pankajdograblog.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें । और साथ हमारे telegram channel को भी फॉलो करे
Telegram channel link = Follow me
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…
आपके काम की अन्य पोस्ट:
Bootable Pendrive Kaise Banaye
printer ka avishkar kisne kiya