भारत में ऑनलाइन शॉपिंग की शुरुआत अमेजॉन के द्वारा की गई थी और आज अमेजॉन दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग वाली ई–कॉमर्स कंपनी है। लेकिन Amazon Se Shopping Kaise Kare और Amazon Se Order Kaise Kare यह अभी भी काफी सारे लोगों को पता भी भी है। इसलिए हम आज इस लेख के द्वारा आपको Amazon पर Shopping कैसे करे और Amazon से सामान Order कैसे करे? के बारे में विस्तार से बताने वाले है।
Amazon Se Shopping Kaise Kare और Amazon Se Order Kaise Kare के विषय में उन नए यूजर्स को ज्यादातर पता नही होता है जिन्होंने हाल फिलहाल में Amazon को इस्तेमाल शुरू किया। ऐसे में इनको परेशानी का सामना करना पड़ता अमेजॉन से समान ऑनलाइन ऑर्डर करते समय। अतः इस ब्लॉग पोस्ट के द्वारा हम आपके साथ Step By Step विस्तार से शेयर करने जा रहे हैं की Amazon पर Shopping कैसे रहें?
यदि आप वाकई में जानना चाहते हो की Amazon से Shopping कैसे करते है और सामान Order कैसे करते है तो आखिर तक हमारे साथ बने रहिएगा ताकि सारी चीजे आपको अच्छे से समझ में आ सके और आप भी आसानी से अमेजॉन पर शापिंग कर पाओ। आइए फिर बिना किसी देरी के जानते है की एक व्यक्ति कैसे Amazon पर Shopping कर सकता है।
Amazon Se Shopping Kaise Kare?
ऑनलाइन Amazon से शॉपिंग करना और समान ऑर्डर करना काफी ज्यादा आसान है। लेकिन फिर भी यदि आपको पता नही चल पा रहा है की अमेजॉन से शॉपिंग कैसे करे तो हमने आपके साथ यहां निम्नलिखित स्टेप्स को शेयर किया है जिनको फॉलो करके आप भी अमेजॉन से सामान मंगवाना सीख जाओगे।
Step 1 :– सबसे पहले तो अपने स्मार्टफोन में अमेजॉन ऐप को ओपन कर लें। यदि आपने अमेजॉन ऐप इंस्टॉल नही किया है तो प्ले स्टोर की मदद से डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लें।
Step 2 :– ऐप ओपन कर लेने के बाद आपको होम स्क्रीन पर ऊपर एक सर्च बार मिलेगा जिसकी मदद से जिस भी प्रोडक्ट को आप मंगवाना चाहते हो उसे सर्च कर लें।
Step 3 :– प्रॉडक्ट जैसे ही आपको मिल जाए तो उसे ओपन करके सारी डिटेल्स देख लें और प्रोडक्ट को Add To Cart कर लें।
Step 4 :– अब आप Add To Cart के आइकॉन पर क्लिक करके देख सकते हो की आपका प्रोडक्ट Cart में Add हो चुका है।
Step 5 :– Cart वाले सेक्शन में जाने के बाद आपको Proceed To Buy पर क्लिक करना है।
Step 6 :– अगले स्टेप्स में आपको Deliver To This Address पर क्लिक करना होगा। इससे पहले यह जरूर देख लें की आपने अपना पता (Address) सही से डाला है या नही।
Step 7 :– अब आपको भुगतान के विकल्प का चयन करना है। आप चाहे तो Cash On Delivery ले सकते हो या फिर UPI, Net Banking, Debit Card और Credit Card की मदद से भी भुगतान कर सकते हो। भुगतान विकल्प का चयन करने के बाद Continue के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 8 :– यदि आपने कैश ऑन डिलीवरी के विकल्प का चयन किया है तो आप ऑर्डर Confirm कर लें और यदि आपने UPI या Netbanking का चयन किया है तो जिस बैंक में आपका अकाउंट है उसे सिलेक्ट करने या फिर UPI ID डालकर अपना प्रोडक्ट ऑर्डर कर लें।
अतः इस प्रकार आप बिना किसी परेशानी के कोई भी प्रोडक्ट अमेजॉन के द्वारा ऑर्डर कर सकते हो ऊपर बताए हुए स्टेप्स को फॉलो करके। लेकिन एक बात का आपको ध्यान रखना है की अमेजॉन पर आपका अकाउंट जरूर बना हुआ होना चाहिए क्योंकि बिना अकाउंट के आप शॉपिंग नही कर पाओगे। आप अपनी ईमेल आईडी या फिर फोन नंबर की मदद से आसानी से अमेजॉन पर अकाउंट बना सकते हो।
Amazon से सामान Order करने के क्या–क्या फायदे हैं?
क्या आपको पता है की अमेजॉन से सामान ऑर्डर करने के क्या–क्या फायदे है? यदि आपको इस बारे मे जानकारी नही है तो हमने यहां उन सभी फायदों की सूचना है जो एक व्यक्ति को अमेजॉन से शॉपिंग के दौरान मिलती है।
- अमेजॉन पर अलग–अलग कैटेगरी के प्रोडक्ट मिल जाते है।
- ऑनलाइन भुगतान के लिए UPI, Net Banking, Google Pay, PhonePe और Debit एवं Credit कार्ड के विकल्प मिल जाते है।
- कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा भी अमेजॉन पर मिलती है।
- आए दिन अमेजॉन पर सेल का आयोजन होता है जिसमे भारी छूट पर वस्तुएं मिलती है।
- इस वेबसाइट की मदद से अच्छी क्वालिटी की वस्तुएं सही कीमत पर खरीदी जा सकती है।
- ऑनलाइन ऑर्डर की गई वस्तुओं को डिलीवर होने से पहले आप चाहे तो कभी भी Cancel कर सकते हो।
- ग्रोसरी, फैशन, इलेक्ट्रॉनिक, किचन आदि जैसे कई सारे कैटेगरी के प्रोडक्ट आपको अमेजॉन पर मिल जाते है।
- जिस भी वस्तु को आपने ऑर्डर किया है उसकी लोकेशन को आप देख सकते हो की डिलीवर होने में वस्तु को कितना टाइम लगेगा और वस्तु अभी कहा है।
- यदि ऑर्डर की गई वस्तु बाद में आपको पसंद नही आती है या फिर वस्तु में कोई खराबी निकलती है तो आप उसे वापिस (Return) कर सकते हो।
यह रहे वह सभी के सभी फायदे है जो की अमेजॉन पर शापिंग करने के दौरान मिलते है।
सारांश
हमे लगता है अब आप अच्छे से समझ में चुके होंगे की Amazon Se Shopping Kaise Kare या फिर सामान Amazon Se Order Kaise Kare क्योंकि हमने बहुत ही आसान भाषा में आपको अमेजॉन से शॉपिंग करने के बारे में जानकारी दी है। लेख में दिए सभी स्टेप्स को यदि आप सही से फॉलो करते हो तो आपको शॉपिंग करते समय कोई दिक्कत नही आयेगी।
आखरी में हमने अमेजॉन से शॉपिंग करते समय मिलने वाले फायदों के बारे में भी आपको जानकारी दी है। अतः हम यही उम्मीद करते है की आपको सारी चीजे अच्छे से समझ में आ गई होंगी। इसके साथ यदि आपको लेख पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करिएगा। साथ ही इस ब्लॉग पोस्ट से जुड़े आपके कोई सवाल हो तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते हो।
ध्यान दें :- ऐसे ही एजुकेशनल और बिज़नेस की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट pankajdograblog.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें । और साथ हमारे telegram channel को भी फॉलो करे
Telegram channel link = Follow me
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…
आपके काम की अन्य पोस्ट:
Bootable Pendrive Kaise Banaye
printer ka avishkar kisne kiya