Instagram Story पर Views कैसे बढाये (2022) | instagram story par views kaise badhaye – इंस्टाग्राम आज पूरी दुनिया में लाखों लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। रोजाना कई सारे पोस्ट और स्टोरी इंस्टाग्राम यूजर्स द्वारा पब्लिश किए जाते है। लेकिन बहुत से लोगों की यह शिकायत रहती है की उनके Instagram Story पर Views नही आते है जबकि उनके इंस्टाग्राम पर अच्छे खासे फॉलोअर्स होते है। फॉलोअर्स ज्यादा होने पर स्वतः ही व्यूज आने लगते है लेकिन व्यूज नही आ रहे है तो आप कोई न कोई गलती का रहे हो। अतः आज के इस लेख को यदि आप पढ़ते हो तो हम आपको बताएंगे की Instagram Story Par Views Kaise Badhaye
आज के इस ब्लॉग पोस्ट के द्वारा हम आपके साथ कुछ ऐसे टिप्स शेयर करने वाले है जिनको यदि आप रोजाना सही तरीके से अपने इंस्टाग्राम पर अप्लाई करते हो तो जरूर आपके Instagram Story पर Views आने लगेंगे। हम आपको हर एक प्वाइंट को अच्छे से समझाएंगे ताकि आपको कोई परेशानी न आए। जो भी Tips हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है उनको आप अपने दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी Apply कर सकते हो। अतः आप जानना चाहते हो की Instagram Story पर Views कैसे बढाये (2022) तो अंत तक इस लेख को जरूर पढ़िएगा।
Instagram Story क्या है?
इंस्टाग्राम स्टोरी, इंस्टाग्राम का ऐसा ऐसा फीचर है जिसके द्वारा एक इंस्टाग्राम यूजर किसी भी फोटो और वीडियो को स्टोरी के रूप में इंस्टाग्राम पर 24 घंटे के लिए पोस्ट कर सकता हैं। इंस्टाग्राम स्टोरी ऑटो डिलीट फीचर के साथ आता है यानी 24 घंटे के बाद खुद ही इंस्टाग्राम स्टोरी डिलीट हो जाती है। इंस्टाग्राम स्टोरी को आपके फॉलोअर्स आसानी से देख सकते हैं। साथ ही आप उन फॉलोअर्स को हाइड कर सकते हो जिनको आप अपनी स्टोरी नही दिखाना चाहते हो। जैसे की आपको पता होगा की फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप सब एक ही कंपनी के प्रोडक्ट है।
अतः आप इंस्टाग्राम पर जो भी स्टोरी लगाते हो उसे आप बड़ी ही आसानी से व्हाट्सएप और फेसबुक पर भी शेयर कर सकते हो। इंस्टाग्राम ने साल 2016 में स्नैपचैट से अनुभव प्राप्त करके इंस्टाग्राम स्टोरी की शुरुआत की थी और आज आप देख सकते हो की रोजाना इंस्टाग्राम स्टोरी का इस्तेमाल कितना ज्यादा किया जाता है। इंस्टाग्राम पर न सिर्फ फोटो और वीडियो को स्टोरी के रूप में लगाया जा सकता है बल्कि स्टिकर को भी स्टोरी लगा सकते हो। साथ ही फोटो का एल्बम भी बना सकते है अलग अलग फिल्टर के साथ। चलिए अब जानते है की instagram story par views kaise badhaye
और यह पढ़े : Social Media Kya hai
Instagram Story पर Views कैसे बढाये | instagram story par views kaise badhaye
आइए अब जानते है वह सभी कौन कौन से टिप्स है जिनको फॉलो करने के बाद आपके इंस्टाग्राम स्टोरी पर व्यूज जरूर आने लगेंगे। आइए फिर चलिए विस्तार से सभी पॉइंट्स को समझते है।
1. Real Followers बढ़ाए
इंस्टाग्राम स्टोरी पर व्यूज बढ़ाने का सबसे अच्छा और आसान तरीका है की आपके इंस्टाग्राम पर रीयल फॉलोअर्स होने चाहिए। Real Followers से हमारा मतलब है की आपके अकाउंट पर ऐसे फॉलोअर्स न हो जो की कभी एक्टिव ही नही होते है यानी की कभी कभी ही ऑनलाइन आते है। ऐसे में आपकी स्टोरी उनके अकाउंट तक जायेंगी तब भी आपकी स्टोरी को कोई भी नही देखेगा। इसका साथ कभी भी फॉलोअर्स न खरीदे बल्कि नेचुरल फॉलोअर्स होने चाहिए।
2. Instagram Account को Public करें
कई सारे लोग यह चाहते है की उनकी स्टोरी को अधिक से अधिक लोग देखें लेकिन साथ ही वह अपने अकाउंट को प्राइवेट रखते है। अतः ऐसे मे कभी भी आपकी इंस्टाग्राम स्टोरी पर व्यूज नही आयेंगे। यदि आप चाहते हो की आपकी इंस्टाग्राम स्टोरी की पहुंच अधिक से अधिक लोगों तक हो और ज्यादा से ज्यादा लोग आपकी स्टोरी को देखें तो आपको अपने Instagram Account को Public रखें तभी स्टोरी पर व्यूज आयेंगे।
3. Trending Topics पर Story डाले
अक्सर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कई सारे फोटो और वीडियो वायरल होते रहते है। उनके वायरल होने का सबसे बड़ा कारण होता है की वह कोई ट्रेंडिंग चीज होती है जिसे लोग देखना पसंद करते है। इसी तरह आपको भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी Trending Topics पर डालनी चाहिए। इससे बहुत ज्यादा संभावना बढ़ जाएंगी की आपकी स्टोरी वायरल हो जाए। वायरल होने से न सिर्फ आपकी स्टोरी पर अधिक से अधिक Views आयेंगे बल्कि आपके फॉलोअर्स की संख्या में भी काफी ज्यादा इजाफा होगा।
ज्यादातर लोग इंस्टाग्राम पर स्टोरी डालते है लेकिन Hashtags का इस्तेमाल नही करते है जो की बिलकुल सही नही हैं। किसी भी इंस्टाग्राम पोस्ट में हैशटैग्स का इस्तेमाल बहुत ही ज्यादा जरूरी है क्योंकि यह मदद करते है इंस्टाग्राम पोस्ट को वायरल करने में। यदि आपने अपने स्टोरी में सही हैशटैग्स का इस्तेमाल किया है तो जब भी कोई व्यक्ति इंस्टाग्राम पर उसी हैशटैग्स के विषय में सर्च करे तो हो सकता है आपकी स्टोरी उसे दिखाई दे। यहां आपको एक बात का खास ख्याल रखना है की आपको अपने विषय से जुड़े ही Hashtags ही उपयोग करने है न की ऐसे ही किसी भी हैशटैग का इस्तेमाल करना है।
5. अन्य Instagram Users को Mention करें
इंस्टाग्राम स्टोरी डालते समय आपने देखा होगा की आपको दूसरे इंस्टाग्राम यूजर्स को Mention करने का फीचर भी मिलता है जिससे आप किसी भी इंस्टाग्राम यूजर को मेंशन कर सकते हो जिससे उस यूजर को आपकी स्टोरी की नोटिफिकेशन मिल जाएगी। आपको इस फीचर का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। आप आपने दोस्तों को इंस्टाग्राम स्टोरी में मेंशन कर सकते हो जिससे उनको आपकी स्टोरी की नोटिफिकेशन मिल जाएगी और वो आपकी स्टोरी जरूर देखेंगे। साथ ही उनको यह भी कह सकते हो की आपकी स्टोरी को अपने इंस्टाग्राम पर भी लगाए जिससे उसके फॉलोअर्स भी आपकी स्टोरी को देखेंगे।
आप चाहे तो अधिक व्यूज पाने के लिए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी को Facebook पर भी Share कर सकते हो। जैसे ही आप इंस्टाग्राम पर स्टोरी डालोगे तो वहां से आप सीधे ही फेसबुक पर भी Story को शेयर कर सकते हो। फेसबुक पर स्टोरी शेयर करने का फायदा यह है की जब भी आपके फेसबुक फ्रेंड्स आपकी स्टोरी को देखेंगे तो इंस्टाग्राम पर भी उनकी गिनती होगी। यदि आपके दोस्तों को स्टोरी पसंद आएंगी तो वह इसे आगे भी शेयर कर सकते है।
रोजाना की जिंदगी में व्हाट्सएप का इस्तेमाल आजकल हर कोई करता है। अतः फेसबुक की तरह ही आप अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी को व्हाट्सएप पर भी शेयर कर सकते हो। अधिक व्यूज के लिए आप इंस्टाग्राम स्टोरी को व्हाट्सएप पर स्टेटस के रूप में शेयर कर सकते हो। जैसे ही आप अपनी स्टोरी को व्हाट्सएप पर शेयर करोगे तो एक लिंक वहां आ जायेगा। अतः जितने भी लोग उस लिंक पर क्लिक करेंगे तो सीधा ही वह सभी आपके इंस्टाग्राम स्टोरी पर पहुंच जायेंगे और आपकी स्टोरी को देख सकेंगे।
8. अन्य Instagram Users को Follow करें
सामान्य रूप से देखा जाए तो यदि आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर अच्छे खासे फॉलोअर्स होंगे तो आपकी स्टोरी पर खुद ब खुद व्यूज आयेंगे लेकिन फॉलोअर्स ही नही होंगे तो व्यूज कहां से आयेंगे? अतः आपको चाहिए की आप अन्य Instagram Users को Follow करे। जब आप दूसरे यूजर्स को फॉलो करोगे तो वह भी आपको फॉलो करेंगे। जैसे जैसे आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोअर्स की संख्या बढ़ जाएगी तो आपकी स्टोरी पर व्यूज आना शुरू हो जाएंगे।
9. Instagram Reels बनाए
वर्तमान समय में Instagram Reels काफी ज्यादा पसंद किए जा रहे है। लोग अलग अलग प्रकार की छोटी छोटी वीडियो बनाकर लोकप्रियता हासिल कर रहे है। आप चाहे तो इंस्टाग्राम Reels बनाकर भी अपनी स्टोरी पर व्यूज प्राप्त कर सकते हो। इसके लिए बस आपको रोजाना एक या दो Instagram Reels बनानी होगी। जैसे जैसे आप रील बनाते जाओगे तो आपके इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ते जाएंगे और अधिक फॉलोअर्स होने से आपकी स्टोरी पर भी अच्छे खासे व्यूज आयेंगे।
और यह भी जरूर पढ़े : Instagram Par Reels Kaise Banaye
10. Promotion का सहारा लें
इंस्टाग्राम पर आपने देखें होंगे कई सारे इंस्टाग्राम यूजर्स के लाखों करोड़ों में फॉलोअर्स होते है। ऐसे लोगों को Instagram Influencers कहते है। आप इनकी मदद लें सकते हो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी की Reach को बढ़ाने के लिए। आप इन इनफ्लूएंसर्स से संपर्क करके उनको अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी और अकाउंट को प्रोमोट कहने के लिए के सकते हो। बदले में वह आपसे कुछ पैसे लेंगे। इसके साथ वह आपकी स्टोरी को अपने अकाउंट पर लगाएंगे जिससे उनके फॉलोअर्स तक आपके अकाउंट की जानकारी पहुंच जाएगी। इसका फायदा यह है की आपके अकाउंट पर भी फॉलोअर्स बढ़ने लगेंगे और जब आप स्टोरी लगाओगे तो उन पर भी व्यूज आयेंगे।
11. Instagram Add चलाए
यदि आपके पास अच्छे खासे पैसे है तो आपको Instagram Ads Campaign की मदद लेनी चाहिए। इसके लिए आपको कुछ पैसे देने पड़ते है बदले में आप विज्ञापन चला सकते हो जिसमे इंस्टाग्राम आपके स्टोरी और पोस्ट को प्रमोट करेगा। आपके इंस्टाग्राम स्टोरी और पोस्ट की पहुंच उन्हीं लोगों तक होगी जिनको आपने सिलेक्ट किया होगा। यह तरीका बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है यदि आप इसे सही तरीके से फॉलो करते हो तो। अतः आप इस तरीके को भी अपना सकते हो।
यह थे वह सभी तरीके जिनकी मदद से आप अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर व्यूज बढ़ा सकते हो। अतः उम्मीद है Instagram Story पर Views कैसे बढ़ाएं instagram story par views kaise badhaye आपको समझ में आ गया होगा।
instagram story par views kaise badhaye से जुड़े आपके सवाल और हमारे जवाब
Q.1 मेरी स्टोरी पर व्यूज इतने कम क्यों है?
Ans :– यदि आपकी इंस्टाग्राम स्टोरी पर व्यूज कम आते है तो इसके कई सारे कारण हो सकते है। जैसे की आपकी स्टोरी अच्छी नही है, आपके फॉलोअर्स कम है, आप अभद्र स्टोरी लगाते हो या आप ऐसी स्टोरी लगाते हो जिनको देखना लोगों को पसंद नही होता हैं। अतः आपको इन बातों पर ध्यान देना होगा।
Q.2 मुझे कितने स्टोरी व्यूज मिलने चाहिए?
Ans :– देखिए आपकी स्टोरी पर कितने व्यूज आयेंगे यह इस बात पर निर्भर करता है की आप किस प्रकार की स्टोरी लगा रहे हो, आपके फॉलोअर्स की संख्या कितनी है, आप पॉपुलर कितने हो आदि। अतः इस लेख में हमने कई सारे टिप्स आपको दिए है जिनको फॉलो करके आप अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर व्यूज बढ़ा सकते हो।
Q.3 इंस्टाग्राम स्टोरीज का उद्देश्य क्या है?
Ans :– इंस्टाग्राम स्टोरी एक ऐसा फीचर है जिसकी मदद से एक इंस्टाग्राम यूजर इंस्टाग्राम पर 24 घंटों के लिए कोई भी विडियो या फोटो पोस्ट कर सकता है। खास बात इस फीचर की यह है की 24 घंटे के बाद यह स्टोरी अपने आप डिलीट हो जाती है। इंस्टाग्राम स्टोरी के द्वारा एक व्यक्ति अपने विचार, अपनी भावना और अपनी कुछ जरूरी जानकारी को दूसरों के साथ शेयर कर सकता है।
सारांश
Instagram Story Par Views Kaise Badhaye विषय को आधार मानते हुए आज का यह ब्लॉग पोस्ट लिखा गया है जिसमे आपको हमने ऐसे कई सारे Tips दिए है जिनको सही ढंग से अप्लाई करने पर आप अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर व्यूज बढ़ा सकते हो। हमने हर एक प्वाइंट को अच्छे से समझाया है। इसके साथ हमने कुछ अन्य सवालों के जवाब भी आपको दिए है। अतः हम उम्मीद करते है की आपको यह लेख जरूर पसंद आया होगा। यदि लेख पसंद आया तो इसे शेयर जरूर करें।
ध्यान दें :- ऐसे ही एजुकेशनल और बिज़नेस की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट pankajdograblog.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें । और साथ हमारे telegram channel को भी फॉलो करे
Telegram channel link = Follow me
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…
आपके काम की अन्य पोस्ट:
Bootable Pendrive Kaise Banaye
printer ka avishkar kisne kiya
Views chahiye
Hh
Hm
Please 🙏 help views
Hlo plz view kese bdaye help me
Views chaiye 🙏 please 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏