Whatsapp का इस्तेमाल आज की दुनिया में हर कोई करता है लेकिन जब से व्हाट्सएप ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव किए है तब से मार्केट में Signal App काफी ज्यादा चर्चाओं में है। हो सकता है की आप भी व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते होंगे लेकिन क्या आपको पता है की Signal App Kya Hai? यदि आप अभी तक नही जानते हो की Signal App क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करते है तो आपको एक बार आज यह आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि आज के इस आर्टिकल द्वारा हम आपको Signal App के विषय में जानकारी देने वाले है।
आज के इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से आपको Signal App के बारे में काफी कुछ सीखने को मिलेगा जैसे की Signal App क्या है? signal app kya hai Signal App का इस्तेमाल कैसे करें? Signal App के Features कौन कौन से है? Signal App किसने बनाया है? आदि जैसे कई अन्य सवालों के जवाब आपको इस लेख में जानने को मिलेंगे। हम इस लेख के द्वारा आपको सारी चीजें अच्छे से समझाने का प्रयास करेंगे ताकि आप बड़ी आसानी से Signal App के बारे में जान सको। आइए फिर बिना किसी देरी के Signal App Review शुरू करते है।
Signal App क्या है | Signal App Kya Hai
Signal App एक ऑनलाइन सोशल मीडिया मैसेजिंग प्लेटफार्म है जिसके द्वारा एक व्यक्ति अन्य सिगनल ऐप यूजर को मैसेज भेज सकता है, वाइस कॉल कर सकता है, वीडियो कॉल कर सकता है, फोटो और वीडियो आदि भेज सकता है। सिगनल ऐप के यह सारे फीचर बिलकुल व्हाट्सएप की तरह है लेकिन इसका इंटरफेस व्हाट्सएप जैसा नही है। बल्कि यह व्हाट्सएप से काफी ज्यादा अलग है। सिगनल ऐप को सिक्योरिटी के मामले में व्हाट्सएप से भी बेहतर माना जाता है। आगे इस लेख में हम व्हाट्सएप के अन्य फीचर और फायदें के बारे जानेंगे।
Signal App को किसने बनाया है?
Moxie Marlinspike द्वारा Signal App को सबसे पहले बनाया गया था जो की वर्तमान में Signal App के CEO है और एक अमेरिकन Cryprographer भी हैं। लेकिन आज हम जिस Signal App का इस्तेमाल हम कर रहे है वह Non-Profit Signal Foundation और Signal Messenger LLC द्वारा बनाया गया है। इस नॉन प्रॉफिट फाउंडेशन की स्थापना Brian Acton ने 2014 में की थी। यह व्हाट्सएप के Co-founder है। साथ ही हम आपको बताना चाहेंगे की Signal एक अमेरिकन (USA) ऐप है जिसका मुख्यालय कैलिफोर्निया में स्थित है।
Signal App का उपयोग कैसे करें?
Step 1 :– सबसे पहले आप Signal App को डाउनलोड करके अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर लीजिए।
Step 2 :– इसके बाद App को ओपन कर लें और Continue के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 3 :– इसके बाद अपना मोबाइल डालें और Next पर क्लिक करें।
Step 4 :– अब आपको SMS के द्वारा OTP प्राप्त होगा उसे डाले और आगे बढ़ें।
Step 5 :– इसके आपको 4 अंकों का Pin Setup करना होगा ताकि कोई और आपके Chats न देख सके। इसके बाद Continue पर क्लिक कर दें।
Step 6 :– इसके बाद अब आपको अपना Profile Photo लगाना होगा तथा First और Last Name डालकर Next पर क्लिक करना होगा।
Step 7 :– इतना सब होने के बाद आप Signal App के होम पेज पर आ जाओगे जहां पर नीचे दिख रहे Pencil Icon पर क्लिक करके आप अन्य Signal App यूजर्स को संदेश भेज सकते हो।
इस तरह से आप बहुत ही आसानी के साथ Signal App पर Account बनाकर इसका उपयोग कर सकते हो।
Signal App में कौन कौन से Features है?
चलिए अब जानते है की आखिर Signal App में कौन कौन से मजेदार Features मौजूद है।
- सिगनल ऐप के द्वारा एक यूजर्स व्हाट्सएप की तरह संदेश, फोटो, वीडियो, फाइल भेज सकता है तथा वाइस कॉल और वीडियो कॉल कर सकता है।
- सिगनल ऐप पर वीडियो कॉल करते समय यदि इंटरनेट की स्पीड अच्छी हो तो HD वीडियो कॉलिंग का आनंद उठाया जा सकता है।
- Signal App में यदि आप कोई Group बनाते हो तो एक बार में आप 150 लोगों को उसमे Add कर सकते हो।
- यदि कोई व्यक्ति आपको किसी ग्रुप में जोड़ना चाहता है तो उसकी नोटिफिकेशन आपके सिगनल ऐप पर आ जायेगी। यदि आप ग्रुप में Add होने के लिए Allow करते हो तभी आप उस ग्रुप में जुड़ सकते हो अन्यथा नही। इसका फायदा यह है की कोई भी आपको आपकी इच्छा के बिना किसी भी Group में Add नही कर सकता है।
- Signal App आपसे किसी भी तरह से आपके व्यक्तिगत डाटा को नही मांगता है।
- Signal App आपके किसी भी व्यक्तिगत जानकारी को किसी अन्य वेबसाइट और कंपनी के साथ शेयर नही करता है।
- इसके साथ आपकी Chat History को Signal अपने Server में Save करके नही रखता है।
- आप जब चाहे अपनी चैट हिस्ट्री का Back Up ले सकते हो।
- सुरक्षा के मामले में Signal App को Whatsapp से बेहतर माना जाता है।
- इसके साथ यदि आप चाहते हो तो की जब आप किसी को मैसेज भेज रहे हो तो उसको ऊपर “Typing” लिखा नजर न आए तो सेटिंग से जाकर आप इसे Off कर सकते हो। इसके बाद किसी को नही पता चलेगा की आप Typing कर रहे हो। लेकिन आप भी नही देख पाओगे।
- यदि आप चाहते हो एक निश्चित समय के बाद आपके द्वारा की गई चैट डिलीट हो जाए तो आप Disappearing Message Feature के द्वारा ऐसा कर सकते हो।
- आप चाहे तो Security Pin भी Setup कर सकते हो जिससे की जितनी बार भी आप ऐप को ओपन करोगे तो आपको Pin डालना होगा। इसका फायदा यह है की कोई अन्य आपके अकाउंट का इस्तेमाल नही कर सकेगा।
- Relay Call नाम से एक फीचर Signal App पर मौजूद है जिसको On करने के बाद आपकी सभी कॉल Signal Server के माध्यम से होकर जायेगी जिसका फायदा यह है की कोई भी आपके IP Address को ट्रैक नही कर पायेगा।
- Signal App की सेवाएं एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए उपलब्ध है।
- यदि आप चाहते हो की आप किसी का मैसेज देख लें लेकिन सामने वाले को पता न चले तो आप Read Receipts ऑप्शन को बंद के सकते हो।
- आप चाहे तो Screenshot को ब्लॉक भी कर सकते हो यानी की कोई व्यक्ति आपके Signal Chats का स्क्रीनशॉट नही ले सकता है।
- Chat Color का विकल्प भी आपको मिलता है जिससे आप मजेदार कलर द्वारा चैटिंग का मजा उठा सकते हो।
यह थे कुछ मजेदार फीचर Signal App के। इनमे से कुछ फीचर्स तो आपको Whatsapp पर भी मिल जाते है लेकिन सुरक्षा से संबधित कुछ महत्वपूर्ण फीचर्स है जो आपको Signal App में ही मिलेंगे।
Signal App Download कैसे करें?
आइए हम आपको बताते है की कैसे आप सिगनल ऐप (Signal App) को Download कर सकते हो। यहां हमने दो तरीके बताए है जिनसे आप Signal App Download कर सकते हो। पहला तरीका Play Store की मदद से और दूसरा तारिका Google की मदद से।
Play Store की मदद से
Step 1 :– सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Play Store App को ओपन कर लीजिए उसके बाद सर्च बार में Signal App लिखकर सर्च करें।
Step 2 :– उसके बाद जैसे ही आप Signal App सर्च करोगे तो स्क्रीन पर सिग्नल सामने आ जाएगा।
Step 3 :– जैसे ही स्क्रीन पर ऐप सामने आ जाएगा तो आपको Install का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
Step 4 :– Install के ऑप्शन पर क्लिक करते ही ऐप Download होना शुरू हो जाएगा।
Step 5 :– जैसे ही Downloading की प्रक्रिया खत्म हो जाएगी तो Install की जगह आपको Open का ऑप्शन नजर आयेगा जिसका अर्थ है की आप अब Signal App को इस्तेमाल कर सकते हो आसानी से।
इस तरह से आप प्ले स्टोर द्वारा सिगनल ऐप को डाउनलोड कर सकते हो।
Google की मदद से
Step 1 :– अपने स्मार्टफोन में सबसे पहले तो आप Google सर्च इंजन को ओपन कर लें उसके बाद सर्च बार में Signal App Download लिखकर सर्च करें।
Step 2 :– उसके बाद आपको Uptodown नाम की वेबसाइट नजर आएगी जिसके ऊपर आपको क्लिक करना होगा।
Step 3 :– जैसे ही आप इस वेबसाइट पर क्लिक करोगे तो वेबसाइट ओपन हो जायेगी तो यहां पर आपको Latest Version के विकल्प पर क्लिक करना है।
Step 4 :– Latest Version के विकल्प पर क्लिक करते है की अगला पेज खुलेगा जहां पर आपको Download के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step 5 :– Download के विकल्प पर क्लिक करते ही एक Pop Up खुलेगा जिसमे से आपको Download Anyway पर क्लिक करना है।
Step 6 :– इस विकल्प पर क्लिक करते ही Signal App Download होना शुरू हो जाएगा जैसा की आप देख सकते हो। Download जैसे ही पूरा हो जाए तो App को इंस्टॉल करें।
इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से Signal App को Download कर सकते हो।
सिगनल ऐप से जुड़े आपके सवाल और हमारे जवाब
Q.1 Signal App क्या है?
Ans :– Signal App एक ऑनलाइन सोशल मीडिया मैसेजिंग प्लेटफार्म है जिसके द्वारा एक व्यक्ति अन्य सिगनल ऐप यूजर को मैसेज भेज सकता है, वाइस कॉल कर सकता है, वीडियो कॉल कर सकता है, फोटो और वीडियो आदि भेज सकता है। यह अन्य मैसेजिंग ऐप से काफी ज्यादा सुरक्षित है।
Q.2 Signal App कब लॉन्च हुआ?
Ans :– Signal App लगभग आज से 8 साल पहले 19 जुलाई 2014 को लॉन्च हुआ था।
Q.3 क्या सिगनल एक सुरक्षित ऐप है?
Ans :– सिगनल, व्हाट्सएप और अन्य मैसेजिंग ऐप से काफी ज्यादा सुरक्षित है क्योंकि यह आपकी चैट हिस्ट्री को सेव करके नही रखता है न ही किसी कंपनी के साथ आपकी व्यक्तिगत जानकारी को शेयर करता है।
Q.4 क्या सिगनल ऐप में पैसे खर्च होते हैं?
Ans :– नही, सिगनल ऐप की सेवाएं बिलकुल फ्री है जिसके लिए वह किसी भी यूजर से कोई पैसे नही लेता है।
Q.5 आप सिगनल ऐप पर कॉल कैसे करते हैं?
Ans :– सिगनल ऐप के द्वारा वाइस कॉल और वीडियो कॉल दोनों किए जा सकते है। इसके लिए आपको पहले उस व्यक्ति का चैट बॉक्स ओपन कर लेना है जिसे आप कॉल करना चाहते हो। इसके बाद ऊपर आपको वाइस कॉल📞 और वीडियो कॉल📽️ के आइकॉन नजर आयेंगे जिस पर क्लिक करके आप कॉल कर सकते हो।
सारांश
आज का यह पूरा का पूरा लेख Signal App के विषय में लिखा गया है। इस लेख के द्वारा हमने आपको सिगनल ऐप से संबंधित कई सारे सवालों का जवाब दिए है। Signal App क्या है? Signal App किसने बनाया है? Signal App में कौन कौन से फीचर्स मौजूद है? Signal App पर Account कैसे बनाए? Signal App Download कैसे करें? इसके अलावा कुछ अन्य प्रश्नों के जवाब भी हमने दिए है। अतः हम उम्मीद करते है की आपको लेख पसंद आयेगा। यदि लेख पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करें।
ध्यान दें :- ऐसे ही एजुकेशनल और बिज़नेस की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट pankajdograblog.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें । और साथ हमारे telegram channel को भी फॉलो करे
Telegram channel link = Follow me
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…
आपके काम की अन्य पोस्ट:
Bootable Pendrive Kaise Banaye
printer ka avishkar kisne kiya