Google Se Copyright Free Images Kaise Download Kare के विषय में यदि आप जानकारी हासिल करने आए हो तो आप बिलकुल सही ब्लॉग पर आए हो क्योंकि आज के इस लेख को पढ़ने के बाद आपको अच्छे से पता चल जायेगा की Google से Copyright Free Images कैसे Download करें? Copyright Free Images की जरूरत अक्सर यूट्यूब वीडियो और ब्लॉग के लिए पड़ती है। लेकिन अधिकतर लोगों को इस बारे में कोई जानकारी नही होती है की कैसे कॉपीराइट फ्री इमेज डाउनलोड करें?
काफी सारे लोग सोचते होंगे की गूगल पर उपलब्ध फोटो को इस्तेमाल करने से क्या हो जायेगा? परंतु हम बताना चाहेंगे की गूगल पर उपलब्ध अधिकतर फोटो कॉपीराइट के साथ आते है। अतः उसे इस्तेमाल करना किसी ब्लॉग पर या यूट्यूब पर सही नही होता है। इससे आपको कॉपीराइट का मेल भी आ सकता है या इमेज का मालिक आपके खिलाफ गूगल के पास शिकायत दर्ज कर सकता है जिसकी वजह से आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आपके लिए जानना जरूरी है की Google Se Copyright Free Images Download Kaise Kare
इसी के चलते आज हमने आपको बहुत ही आसान तरीके से यह सारी चीज़ें समझाने का प्रयास किया है की कैसे आप Google से Copyright फोटो Download कर सकते हो। हमने हर एक स्टेप को Screenshot के जरिए समझाया है ताकि आपको कोई दिक्कत न आए। यदि आप भी वाकई में यही जानने आए हो की Google Se Copyright Photo Download Kaise Kare तो हमारे साथ इस लेख में आखिर तक बने रहिएगा। आइए भी सारी चीजे Step By Step समझते है बिना किसी देर के।
Copyright Images क्या होते हैं?
सामान्य रूप से Copyright Images ऐसे फोटो होते है जिनको आप इंटरनेट से डाउनलोड या इस्तेमाल नही कर सकते हो उसे फोटो के मालिक के इजाजत के बिना। ऐसी Images का इस्तेमाल करने के लिए आपको या तो पैसे देने पड़ते है या फिर उस इमेज के मालिक से इमेज को उपयोग करने की Permission लेनी पड़ती है तब जाके आप Copyright Images का इस्तेमाल कर सकते हो। वैसे तो काफ़ी सारी वेबसाइट है जिनकी मदद से कॉपीराइट फ्री इमेज डाउनलोड किए जा सकते है लेकिन आज हम जानेंगे की Google से Copyright Free Images कैसे Download करें?
Google Se Copyright Free Images Kaise Download Kare
सबसे पहले हम आपको बताने वाले है की कैसे आप अपने स्मार्टफोन से ही Google से Copyright Images आसानी से Download कर सकते हो। हमने सभी प्रक्रिया नीचे आपके साथ शेयर की है।
Step 1 :– सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन में गूगल सर्च इंजन को ओपन कर लें और सर्च बार में उस फोटो का नाम सर्च कीजिए जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हो।
Step 2 :– इसके बाद आपको Images वाले सेक्शन पर क्लिक करना है।
Step 3 :– Images वाले सेक्शन में जाकर आपको Tools के विकल्प पर क्लिक करना है।
Step 4 :– Tools के विकल्प पर क्लिक करते ही नीचे कई सारे ऑप्शन भी आयेंगे जहां पर आपको Usage Rights के ऊपर क्लिक करना होगा।
Step 5 :– Usage Rights पर क्लिक करने के बाद आपके सामने दो विकल्प और आयेंगे जिसमे से आपको Creative Commons License वाले विकल्प को सिलेक्ट कर लेना है।
Step 6 :– इस विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने Copyright Free Images आ जायेंगे जिनको अब आप Download कर सकते हो।
Step 7 :– Image Download करने के लिए आपको किसी भी Image पर क्लिक करना है।
Step 8 :– Image जैसे ही ओपन हो जायेगी तो आपको उसके ऊपर कुछ सेकंड के लिए उंगलियों से Tap करके रखना है और आपके सामने दो विकल्प आ जायेंगे जिसमे से आपको Download Image पर क्लिक करना होगा।
Step 9 :– जैसे ही आप Download Image पर क्लिक करोगे तो आप देख सकते हो Image तुरंत डाउनलोड हो जायेगा।
इस तरह से आप बहुत ही सरलता से Google से Copyright Free Images Download कर सकते हो और बिना किसी दिक्कत के इन फोटो को आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर इस्तेमाल कर सकते हो।
FAQ
Q.1 क्या Copyright Images का इस्तेमाल किया जा सकता है?
Ans :– सामान्य तौर पर कहा जाए तो किसी भी व्यक्ति को अपने Blog या Youtube पर Copyright Images का इस्तेमाल बिलकुल भी नहीं करना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से आपको Copyright का Mail आ सकता है या उस Image के असली मालिक द्वारा आपके खिलाफ शिकायत दर्ज की जा सकती है।
Q.2 Copyright Free Images क्या होता है?
Ans :– Copyright Free Images उन Images को कहते हैं जिनको उसके असली मालिक की अनुमति के बिना उपयोग में लिया जा सकता है और न ही इसको डाउनलोड या इस्तेमाल करने के लिए कोई पैसे देने पड़ते है।
Q.3 क्या गूगल इमेजेज (Images) कॉपीराइट फ्री हैं?
Ans :– गूगल पर उपलब्ध कुछ इमेजेज कॉपीराइट फ्री हैं तो कुछ कॉपीराइट नीति के अन्तर्गत है। अतः आप यदि किसी डिजिटल प्लेटफार्म पर कोई इमेज का इस्तेमाल करना चाहते हो तो जरूर देख ले की वह कॉपीराइट फ्री है या नही।
Q.4 क्या पेक्सेल्स फ्री वेबसाइट है?
Ans :– जी हां, Pexels.com एक फ्री वेबसाइट है जहां से आप कॉपीराइट फ्री इमेज आसानी से डाउनलोड कर सकते हो।
सारांश
Google Se Copyright Free Images Kaise Download Kare यह आपको इस लेख में जानने को मिला होगा। आज के इस आर्टिकल के द्वारा हमने आपको विस्तार से यह समझाने का प्रयास किया है की कैसे आप Google से Copyright Free Images आसानी से Download कर सकते हो बिना किसी परेशानी के। हम उम्मीद करते है की आपको यह लेख पसंद आया होगा। यदि लेख पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करें। यदि आपके कोई सवाल हो तो आप हमसे पूछ सकते हो।
ध्यान दें :- ऐसे ही एजुकेशनल और बिज़नेस की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट pankajdograblog.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें । और साथ हमारे telegram channel को भी फॉलो करे
Telegram channel link = Follow me
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…
आपके काम की अन्य पोस्ट:
Bootable Pendrive Kaise Banaye
printer ka avishkar kisne kiya