Full Stack Developer कैसे बने और JOB कैसे करे आसानी से ? full stack developer kya hota hai

बहुत सारे ऐसे लोग होंगे जो की इसी full stack developer kya hai के बारेमें कही से सुने होंगे फिर इसे ढूंढ़ते हुए हमारे इसी पोस्ट में आये होंगे, चाहे वो अपने दोस्तों से सुने होंगे या फिर वो कही YouTube videos देख के आये होंगे । पर ऐसे कुछ लोग है जिनको IT industry और computer industry के ऊपर थोड़ा बोहोत रूचि है वो लोग इसके बारेमें ज्यादा जानकारी केलिए बी आये होंगे ।

Full stack developer में एक सब्द आखिर में है developer , जो लोग बी computer technology में रूचि रखते होंगे उनको सायद इसका मतलब होता है । Developer यानि ऐसे लोग होते है जो कुछ चीजों को develop करते है अपने कंप्यूटर के ऊपर ।

आगे इसके ऊपर ज्यादा बात करने से पहले थोड़ा सा जानकारी देना चाहुगा की full stack developer meaning in hindi आज के समय के एक highest paying job के अंदर आता है जिसमे आप एक साधारण नौकरी से कहिगुणा अच्छी पैसा कमा सकते है हर महीने को ।

full stack developer kya hota hai

अगर आपको computer technology में रूचि रखते है और कुछ करना चाहते है इसी क्षेत्र में तो ये जानकारी खास तौर पे आपके लिए है । हम आज इसी पोस्ट में full stack developer क्या है और full stack developer kaise bane इसके बारेमें बतायेगे और साथ में आपको ये बी बतायेगे की अगर आप इसको पूरा सिख जाते है तो आपको सैलरी कितना मिलेगा और job कहाँ कहाँ मिल सकता है और कैसे ।

Full Stack Developer क्या है ?

जो लोग website बनाते है coding के जरिये और साथ ही साथ उन्हें website के frontend और backend और साथ ही साथ database की जानकारी होती है उनको एक full stack developer कहते है । इसके अलावा बी frontend developer बाकि और कुछ चीजों के बी जानकारी रखता है जैसे की Version Control , Browser और OS की ज्ञान ।

सराह भाषा में अगर समझू तो full stack developer को fronted, backend और database आना चाहिए और ये सब चीजें एक चलती website बनाने केलिए काम अति है । यहाँ fronted, backend और database को करने केलिए एक बन्दे को इन्ही अलग अलग चीजों की coding की सीखना होगा क्यों की ये सब coding से ही चलते है ।

अगर आप full stack developer बनना चाहते है तो आपको निचे दिए गए coding यानि programming language सीखनी जरुरी है इन्ही सब के बिना कोई बी इंसान एक full stack developer बन नहीं सकता है

  • Frontend
  • Backend
  • Database Management
  • Version Control
  • OS ( Operating System )
  • System Design

कुल मिला कर देखा जाये तो एक बन्दे को अगर फुल स्टैक डेवलपर बनना है तो उसे इन्ही सारि चीजें के बारेमें mastery करना होगा । हर एक चीज जो ऊपर बताया गया है वो सब एक एक बिशाल बिसय है और एक technology यानि कंप्यूटर बिज्ञान की छात्र इन्ही सारि चीजों को बड़े ही आसानी से सिख सकता है बाकि दूसरे कोई साधारण छात्र से । अगर आपको फुल स्टैक डेवलपर बनना है, तोह यह चीज़ें ध्यान में  रखें की ऊपर बताये गए सारे बिसय वह Full Stack Developer Course में पहले से महजूद हो।

अगर आप पहली बार इन्ही सारि शब्दों को सुन रहे है तो आपको सायद थोड़ा सा मुश्किल होता होगा चीजों को सही से समझने केलिए पर जैसे ही इसी पोस्ट को पूरा पढ़ेंगे आपको पूरी जानकारी अच्छी तरह से समझ आ गया होगा ।

चलिए अब थोड़ा सा जान लेते है आखिर क्यों एक इंसान को एक full stack developer बनना चाहिए

A FullStack Developer क्यों बने ?

बोहोत सारे लोग जो इसी पोस्ट को पढ़ रहे है उनको सायद थोड़ा बोहोत जानकारी होगा की एक इंसान को आखिर एक full stack developer क्यों बनना चाहिए । आप अगर पहली बार इसके बारे में जान रहे है तो आप ये जानकारी बी ले सकते है की एक full stack developer आज के समय में बनना क्यों जरुरी है अगर आप IT industry में कुछ करना चाहते है या फिर रूचि रखते है

खुदका मालिक खुद बन सकते है

आज के समय में बोहोत सारे लोगों को किसी दूसरे कंपनी या फिर किसीके नीचे काम करना पसंद नहीं करते है और खुदसे ही काम करना चाहते है । अगर आप बी इसी तरीके की सोच रखते है तो और आप technology में रूचि रखते है तो आप के full stack developer skills होनी चाहिए।

फुल स्टैक डेवलपर में आपको पैसा कमाने का बोहोत सारे मौके मिलते है आप चाहे तो एक नौकरी करके पैसा कमा सकते है या फिर आप घर बैठे freelancing काम करके पैसा कमा सकते है । इंटरनेट में बोहोत सारे freelance platform मिलते है जहाँ हजारों की तादात की काम मिलते है जहा पे आसानी से अपना काम कर सकते है कही से बी बेथ के । google se paise kaise kmaye.

अच्छी सैलरी

आज के समय जैसे covid आया है दुनिया भर के सारे business को online लिया जा रहा है और इसके लिए अभी के समय में मार्किट में उल्टे काबिल लोग नहीं है जो उनके website बगेरा बना सके और उन्ही सारी चीजों को manage कर सके ।

एक full stack developer को सैलरी बोहोत अच्छी होती है कोई बी साधारण government नौकरी के मुकाबले में । आप इसमें महीने को लाखों से ज्यादा पैसा कमा सकते है अगर आपके सही skill है तो ।

Career Growth मिलता है

full stack developer jobs के मुकाबले में इसी job में आपको सबसे ज्यादा growth देखने केलिए मिलता है क्यों की इसमें आपको एक website की सारि जानकारी होती है जैसे की website को बनाने से लेके उसके optimize करना तक । और हर कोई company अपने website के लिए एक full stack development career ही चुनते है ताकि उनका खर्चा काम हो सके और चीजें आसान हो परिचालित करने के लिए ।

Fronted Developer का काम क्या है ? Stack Developer Responsibilities

हमने ऊपर में जो सारे चीजें बताये है तो उसके अंदर आपको सायद पता चल गया होगा की एक full stack developer बनने के लिए क्या क्या सीखना होगा । अभी जानते है एक फुल स्टैक डेवलपर का काम क्या है । मुलतौर पे एक फुल स्टैक डेवलपर उन्ही 3 चीज के ऊपर काम करता है जैसे की fronted , backend development और database मैनेजमेंट । निचे हमने इसके बारेमें अच्छे से जानकारी दिए है

Fronted Development

एक full stack developer का सबसे पहला काम है की fronted development को सीखना और उसके अंदर जो बी सारे काम एते है उनको करना जैसे की website की layout को बनाना, कलर देना, style बनाना अदि । यानि एक website के अंदर जो बी चीजें आप अपने आँखों से देख पा रहे है उन्ही साडी चीजों को बनाना को fronted development कहते है । एक website की fronted को बनाने केलिए उनको सबसे पहले fronted की जो बी coding language होते है उनको सीखना होगा जैसे की HTML, CSS और JavaScript.

आप जो बी website देखते है internet में हर वेबसाइट इन्ही language को fronted में इस्तमाल करते है । यानि fronted में आपको ज्यादा option नहीं मिलते है बस आपको इन्ही 3 चीजों को इस्तमाल करके ही साइट बनाना होगा ।

Backend Development

फिर आता है backend development और इसको एक full stack developer को बी आना चाहिए । एक फुल स्टैक डेवलपर backend में एक website कैसे काम करेगा इसके बारेमें coding करके लिखना होगा । जैसे की आपको पता होगा हर website की काम करने के तरीका अलग होता है जैसे Facebook अलग तरीके से काम करता है और YouTube अलग तरीके से काम करता है ।

ऐसे जितनी भी सारी  website होती है उन्ही सारी website को backend में जो programming language होते है उन्हें इस्तमाल करकेक उनकी काम करने की तरीके को लिखना होता है । एक full stack developer को होने के वजह से आपको एक website की back में जो programming करनी चाहिए वो आनी चाइये ।

अपनी Website या Blog के लिए आर्टिकल कैसे लिखे ? how to write blog in hindi.

Database Management

फिर आता है आखिर में एक full stack developer को database management के बारेमें बी जानकारी होना चाइये । Database यानि एक memory card की तरह एक storage होता है internet में जहा आपको आपकी website की सारि जानकारी को रखना आना चाहिए जहाँ से एक website चल सके ।

यानि कुल मिलाके एक website बनाने के बाद उसी वेबसाइट की सारि data रखने केलिए जो storage मिलती है उसको मैनेज करना और उसके जरिये data website तक पहचाना और रखना जैसे काम आपको अणि चाइये । और इन्ही सारी चीजों को आप जैसे सिख जाते है आप एक full stack developer के नाम से जाने जाते है ।

Full Stack Developer कैसे बने ? How to be a full Stack Developer in Hindi

Full stack developer बनना उतना आसान नहीं है जितना की ये आपको दीखता है इसमें कही सारे चीजें आपको सीखना और उसे अभ्यास करने की जरुरत होती है। अगर हम बात करे एक आदमी की जो technical background से सामान्य नहीं रखता है तो उनके लिए ये जात्रा थोड़ी सी मुश्किल हो सकती है कोई technical background वाले छात्रों के मुकाबले में ।

पर डरने की कोई बात नहीं अगर आप technology की कोई ज्ञान नहीं रखते है तो भी आप आसानी से आप सिख सकते है इन्ही साड़ी चीजों को और एक full stack developer बन सकते है । निचे हमने पुरे steps बताये हुए है कैसे एक beginner आसानी से full stack developer course करके बन सकता है। और इसका आपको एक full stack developer certification भी मिल जाता है।

1.Web Development Basics | become a full stack

सबसे पहले अगर आपको वेब डेवलपर कैसे बने  तो आपको ये जानना होगा की एक website कैसे बनता है भले ही आप कोडन सीखो या ना सीखो । अगर basic चीजों की बात करे तो आपको पता होना चाइये सबसे पहले एक website बनाने केलिए क्या करना होता है । सबसे पहले आपको एक website बनाने केलिए आपको एक server की जरुरत होगी तो आपको server खरीदना और वह कैसे website बनाते है ये सीखना होगा ।

फिर आता है आपको domain खरीदना आना चाहिए । डोमेन यानि एक website का URL जैसे की मन लीजिये एक साइट www.gethindi.net है तो और इसी gethindi.net को डोमेन कहते है । आपको डोमेन खरीदना और hosting के साथ connect करना आना चाहिए ।

फिर आपको पता होना चाहिए की एक website को तीन हिस्सों के हिसाब से बनाया जाता है fronted , backend और आखिर में डेटाबेस । चाइये जानते है बिस्तर से कैसे इन्ही साड़ी चीजों को सीखे।

2. Fronted Development

फिर आपको सुरुवात करना होगा fronted development सिखने की । Fronted को सिखने केलिए आपको बोहोत सारे चीजें की जरुरत होती है जैसे की HTML , CSS और JavaScript . इन्ही तीन चीजों से ही एक website की front page यानि आप जो सारे चीजों को देख सकते है वो सब बनती है ।

Fronted को सिखने केलिए आपको बोहोत सारे online में website मिल जायेगे और YouTube में बोहोत सारे videos मिल जायेगे जहा से आप फ्री में सिख सकते है । google me website kaise bnaye

3. Backend Development

उसके बाद आता है backend job kya hota hai इसमें आपको एक website की back को सीखना होगा । एक इंसान का brain जैसे पुरे सरीर को कण्ट्रोल करता है ठीक वैसे ही एक website का जो brain होता है वो है backend coding और यही से एक website पूरी तरह से परिचालित होती है ।

आज के समय में बोहोत सारे backend में इस्तमाल होने वाले programming language आते है पर उनमे से सबसे ज्यादा PHP और python का इस्तमाल होता है । आपको जानकारी केलिए बतादूँ की fronted को सिखने से ज्यादा मुश्किल आपको backend में करनी होगी।

4. Database Management

जैसे की आपको ऊपर में हमने बताये है की एक वेबसाइट की सारे डाटा को manage और रखने केलिए एक server की जरुरत होती है और उसी server को manage करना ही database management कहते है । अगर आपको full stack developer बनना है तो आपको database management भी सीखना होगा । हमने नीचे कुछ programming language दिए है जिनके जरिये अप्प डेटाबेस को मैनेज करना सीख सकते है ।

  • MySQL
  • NoSQL
  • Mango DB

इसके अलावा भी बहुत सारे language है मार्किट में पर आप कोई एक को सीख के भी एक सफल full stack developer बन सकते है ।

Full Stack Developer Job कैसे करे / ढूंढे ?

बोहोत सारे अभी ये सोचते होंगे की अगर वो इतनी सारी चीजों के बारेमें मेहनत करके सीखेंगे तो उनको नौकरी कैसे मिलेगा और कितना salary वो कमा सकते है । अगर आप बी इसी चीजों के बारेमें परेशां है तो हमने एक कुछ जानकारी दिए है जो की बोहोत सारे developer के साथ बात करके पता चला है ।

एक full stack development career को सैलरी साल के 3 लाख से 20 लाख की package के अंदर होती है और अगर आपके पास अच्छा खाशा experience है तो आप आप एक full stack developer के तौर पे महीने असनी से 50k से लेके 2 लाख तक कमा सकते है।

अगर आपको job ढूंढ़ना है तो आप बोहोत सारे job portal website को देख सकते है और उसमे आप अप्लाई कर सकते है जैसे indeed.com और आप LinkedIn के तहत बी कंपनी के साथ जुड़ सकते है । और आज के समय हर कोई कंपनी चाहती है की एक full stack developer को हिरे करे । आज के समय में बड़े बड़े कंपनी जैसे Google , Netflix और Amazon जैसे कंपनी जो बी developer को रखते है वो एक एक full stack developer ही रखते है ।

अगर बात करे हमारे देश की तो ऐसे बोहोत से कंपनी है जो की full stack developer को रखना पसंद करते है जैसे की Cloud packers जो की एक packing और moving सवैये देती है यानि ये कंपनी लोगों के घर, ऑफिस, गाड़ी, pet अदि को एक जगह से दूसरे जगह तक लेती है । अगर आप कोई बी shifting service in Bangalore ढूंढ रहे है तो आप इसी company को चुन सकते है ।

और Cloud packers की तरह ऐसे बोहोत सारे कंपनी है जो की हमेशा full stack developer को ही hire करते है अपने अपने वेबसाइट बनाने और उनको मैनेज करने के लिए ।

Full Stack Developer की Salary

अगर हम बात करे full stack developer salary in india की तो कहीं ना कहीं बोहतो ही अच्छी खासी salary मिलती है इसके और ये चीज निर्भर करता है आपके skill और आप कोनसे कंपनी में काम कर रहे हो । हमारे देश में अगर full stack developer की सैलरी की बात करू तो आपको 5 लाख से लेके 10 लाख के अंदर में सैलरी मिलती है साल के दरबीयन पे और अगर आप एक बोहतो ही अच्छा experienced developer है तो आपको 20 लाख तक की हर महीने की सैलरी मिलती है ।

5/5 - (2 votes)
Sharing Is Caring:

मेरा नाम पंकज कुमार है और मुझे इस ब्लॉग के माध्यम से अपने ज्ञान को इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के साथ बांटना पसंद है। इस ब्लॉग के जरिए मैं टेक्नोलोजी से संबंधित जानकारियां शेयर करता हूं।

Leave a Comment