freelancing क्या होती है? freelancing kya hai. freelancing se paise kaise kamaye.

freelancing kya hai फ्रीलांसिंग क्या है freelancing se paise kaise kamaye हेलो दोस्तों कैसे सब उम्मीद करता हूँ ठीक ही होंगे सब आज में आपके लिए मैंने एक ऐसा टॉपिक त्यार किया है जिससे आपको freelancing kya hai फ्रीलांसिंग क्या है freelancing se paise kaise kamaye और इससे करने के लिए कोन सी वेबसाइट है जो की ट्रस्टेड है। क्योंकि आपको ही है कि freelancing की फेक साइट से लोगो के साथ फ्रॉड भी किया जाता है। freelancing kya hai यह आपको जरूर जान लेना चाहिए।

हमारे भारत में वेरोजगारी की समस्या बहुत बड़ी है। आज भारत में 60 से 70% तक लोग वेरोजगार है। और वेरोजगारी का सबसे बड़ा कारन है भारत में नोकरियो की कमी क्योंकि जितनी भी सरकारी नोकरिया नकलती है बो पहले से reserve होती है। और भारत में हज़ारो के हिसाब हर साल युवा डिग्रियां लेके निकलते है पर उन्हें उनकी पढ़ाई के अनुसार नौकरी नहीं मिलती है और पढ़े लिखे लोग किसी भी प्रकार का छोटा काम करना पसंद नहीं करते है जिसमे की सैलरी 10000 से भी कम हो इसी कारण भारत में बेरोजगारो की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।

Freelancer kya hota

लेकिन इंटरनेट के आने से हमारे बहुत सारे काम आसान हो गए है और यहाँ तक की इंटरनेट के जरिये पैसे कमाने के तरिके डुंडे जा चुके है अपने इंटरनेट चलते समय कभी एक विज्ञापन जरूर देखा होगा की घर में बैठे online पैसे कमाए। आपके मन में यह ख्याल भी जरूर अत होगा की आखिर में घर में बैठे पैसे कैसे कमाए जाते है। वैसे तो इंटरनेट से पैसे कमाए के बहुत सारे तरिके है पैसे कमाने के जैसे ब्लॉग्गिंग, यूट्यूब, ऑनलाइनमार्केटिंग, वेबडेसिगनिंग आदि यह सभी काम घर में बैठ कर किये जाते है। लेकिन हमें ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए हमें काफी मेहनत और इन्तजार करना पड़ता है जैसे यूट्यूब पर ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाना इतना आसान नहीं होता इसमें समय और मेहनत दोनों लगते है और काफी दिनों बाद जा के हम अच्छे पैसे कमाते है।

freelancing क्या होती है

और ऑनलाइन पैसे कमाने के सभी तरीको मे से एक सबसे अच्छा तरीका है जिससे पैसे कमाए जा सकते है और उसके लिए आपको ज्यादा इन्तजार नहीं करना पड़ता है और बो तरीका है  freelancing अपने इसके बारे में कही न कही जरूर सुना होगा जिसके जरिये बहुत सारे लोग पैसा कमा रहे है आज के इस इस आर्टिकल में आपको बताने बाला फ्रीलांसिंग क्या है freelancing kya hai in hindi इससे पैसे कैसे कमाते है? आप भी इसके जरिये पैसा कमा सकेंगे।

Freelancing क्या होती है? freelancing kya hai

भारत में बहुत सरे लोगो को पता नहीं होता है फ्रीलांसिंग क्या है freelancing se paise kaise kamaye. freelancing kya hai लेकिन यह हम बहुत ही आसान भाषा में समझेंगे। जैसे किसी एक व्यक्ति के पास कोई टैलेंट है और बो किसी दूसरे व्यक्ति के काम करने में इस्तेमाल करता है। और इसके बदले में उस पहले व्यक्ति को पैसे मिलते है उसे ही freelancing का नाम दिया गया है जैसे कि आपके पास टेंलेंट है photo editing, web designing, writing अन्य किसी भी प्रकार का और किसी दूसरे व्यक्ति को उन में से कोई भी काम करवाना होगा तो वो आपके उसके बदले में पैसे देगा। और इसे ही freelancing कहते है।

freelancing

जो व्यक्ति पैसे ले कर ऑनलाइन सेवा देता है या जो व्यक्ति freelancing करता है। उसे freelancer कहा जाता है। freelancing कैसे भी हो सकती है जैसे online content writing, Blogging, video editing, link building, Digital marketing, graphic designing, Animation यह सभी काम freelancing में शामिल है अगर आप इन में से किसी भी काम में एक्सपर्ट है तो आप भी freelancing कर सकते है। इसके लिए किसी विशेष कंपनी या फर्म के लिए काम नहीं करते है इसके लिए खुद ही Client ढूंढ़ना होता है और उनके लिए काम करना होता है एक Client का काम पूरा होने के बाद दूसरा Client के काम को करना होता है और इसी तरह freelancing में यह सिलसिला चलता ही रहता है।

तो freelancing एक skill based job होती है। जिससे व्यक्ति अपने कौशल और हुनर से पैसे कमाता है।

Freelancing का काम कहा होता है? freelancer par kam kaise kare

दोस्तों वैसे freelancing के लिए client को ढूंढ़ने के लिए ऑनलाइन बहुत सारे ठीके होते है जैसे इंटरनेट पर कोई व्यक्ति social site के जरिये freelancer या Client से मिल जाता है। या फिर कोई व्यक्ति किसी organization में जरिये Client और freelancing के बीच में किसी प्रोजेक्ट की डील हो जाती है।

लेकिन सबसे बेहतर तरीका freelancer websites इसके द्बारा की freelancer को काम मिल जाता है क्योंकि यह पूरी तरह से भरोसे मंद होती है। freelancing website वह प्लेटफार्म प्रदान करती है जहाँ Buyer और freelancer एक दूसरे को ढूंढ सके। और एक दूसरे के साथ बात चीत कर सकते है। आज के समय में इंटरनेट पर freelancing website मौजूद है जहा freelancing कर सकते है।

Freelancing के काम की शुरवात कैसे करे। freelancing se paise kaise kamaye

दोस्तों freelancing se paise kaise kamaye और Freelancing की शुरवात करने के लिए आपको नीचे दिए गए चरणों को अपनाये :-

  • इस के  लिए सबसे पहले आपको एक किसी भी फ्रीलांसिंग वेबसाइट में अपनी प्रोफाइल बनानी होगी।
  • कुछ विशेष वेबसाइट अपवर्क, फ्रीलांसर, टोपटाल, गुरु आदि यह सभी भरोसेमंद वेबसाइट है इनमे आप अपनी फ्रीलांसिंग की प्रोफाइल शुरू कर सकते है।
  • अपने लिए फ्रीलांसिंग की वेबसाइट को सलेक्ट करे। की आप किस वेबसाइट में अपनी प्रिफ़िले बनाना चाहते है।
  • उस वेबसाइट में प्रोफाइल बनाने के लिए आपको अपना  नाम आपका वर्क एक्सपीरिएंस, ओवरव्यू, किस तरह का काम करना चाहते है।
  • अगर आपको काम नहीं अत तो आप यूट्यूब में काम की ट्रेनिंग ले कर भी शुरुवात कर सकते है।
  • यहाँ पर आपके प्रोफाइल को देख कर ही क्लाइंट खुद ही आपसे बात करता है और आपको अपना काम बताता है। जिससे बैठे बैठे काम मिल जाता है।
  • यही आपका काम अच्छा हुआ और आपके क्लाइंट को पसंद तो उसके हिसाब रेटिंग की जाती है। और बाकि के क्लाइंट भी उसी के हिसाब आपसे अप्रोच लेते है जिससे धीरे धीरे आपको अच्छा खासा काम प्राप्त होने लगता है।
  • क्लाइंट द्बारा आपको दिया गया काम पूरा हो जाने के बाद आपको पैसे पे किये जाते है और वह पैसे US DALLOR में होते है उन्हें आप बैंक द्बारा ट्रांसफर करवा सकते है।

Freelancing में कोन -2 से काम किये जा सकते है ? freelancer me kam kaise kare

दोस्तों फ्रीलॉनिंग के क्षेत्र में आपकी काबिलियत के अनुसार आप काम पा कर फ्रीलांसिंग के क्षेत्र में फ्रीलांसर के तोर पर जॉब कर सकते है। और अच्छा खासा पैसे कमा सकते है। फ्रीलांसिंग में आप जितना ज्यादा काम और अच्छा काम करेंगे उतने पैसे कमा सकते है। आप फ्रीलांसिंग का काम करके हज़ारो और लाखो के हिसाब से पैसे कमा सकते है। फ्रीलॉनिंग में ध्यान रहे की आपका काम की गुणवत्ता बनी रहे क्योंकि इस क्षेत्र में आपके काम की मार्केटिंग का सारा दारोमदार आप पर ही होता है।

में आपको  इसी आर्टिकल में कुछ फ्रीलॉनिंग के आइडियास से अवगत करवा रहा हूँ आप इन में से किसी भी काम को सीख कर या अगर पहले से आता है तो आप  शुरू कर सकते है। इनमेसे आप किसी का भी चुनाव कर सकते है।

  1. ब्लॉग्गिंग (Blogging) –  दोस्तों आजकल इंटरनेट में कुछ ऐसी वेबसाइट है जो की ऐसे लोग तलाश कर रही है जो उनके लिए विभिन्न विषयो पर आर्टिकल लिखने का काम करे। आप अपनी इच्छा के अनुसार किसी भी कंपनी का चयन करके घर में बैठ कर किसी अन्य के लिए ब्लॉगिंग का काम को शुरू कर सकते है। या फिर आप चाहे तो अपना खुद का ब्लॉग बना कर भी इस काम शुरुआ किया जा सकता है। आजकल इस ब्लॉगिंग के क्षेत्र में ऐसे बहुत से उदाहरण जो की पहले से ही इस काम को करके अच्छे खासे पैसे कमा रहे है।
  2. शिक्षण (Teaching) – दोस्तों शिक्षण एक ऐसा जॉब जिसकी मार्किट में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों बहुत ज्यादा मांग है। आपको जिस भी विषय के बारे जानकारी है आप उस विषय में वीडियो बना कर किसी भी प्लेटफार्म में अपलोड कर सकते है। यह आपके लिए बहुत अच्छा व्यबसाय सावित हो सकता है। और आप किस अन्य के लिए ऑनलाइन टीचिंग की जॉब भी कर सकते है उसके लिए आपको प्रति  घंटे के हिसाब से आपको पैसे दिए जाते है।
  3. स्टैक फोटोग्राफी (Stock Photography) – अगर आप के पास एक अच्छा कैमरा है और आप फोटोग्राफी के लिए त्यार है तो आप किसी भी वेबसाइट में अपनी फोटोज को विभिन्न स्टॉक साइट्स में अपलोड करके कर सकते है। और आपके द्बारा अपलोड की गयी फोटोस के पत्येक खरीदी पर आपको चार्जस मिलेगा।
  4. ग्राफ़िक डिज़ाइनिंग (Graphic Designing) – आज इस ऑनलाइन मार्केटिंग में ग्राफ़िक डिज़ाइनर की बहुत अधिक मांग है। कई लोगो को लोगो, मेम्स, इन्फोग्राफिक्स कवर फोटो जैसी चीजों की जरूरत होती है। हर जगह ग्राफिक डिज़ाइनर के लिए थोड़ा बहुत काम होता है। लेकिन अगर में इस फिल्ड में पुरे काम की बात करू तो बहुत ज्यादा काम है। इसे आप फूल टाइम भी कर सकते है।
  5. एडवरटाइजिंग कॉपीरिटिंग (Advertising Copy writing) – दोस्तों यह व्यवसाय की भी आज सभी कंपनी में मांग बहुत ज्यादा हो गयी है। ऑनलाइन विज्ञापनों में क्लिक प्राप्त करना इतना आसान नहीं होता है। ज्यादतर इस व्यवसाय के मालिकों को यह पता नहीं होता है की उन्हें अपनी ऐड क्या दिखाना चाहिए। ताकि उन्हें अपनी एड्स में अधिक क्लिक मिले। यदि आपको इसके बारे में ज्यादा जानकारी है तो आप इस क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे कर भी ज्यादा पैसे कमा सकते है।
  6. प्रोग्रामिंग (Programming) – दोस्तों अगर आज की तारिक में प्रोग्रामिंग का आविष्कार नहीं हुआ होता तो इंटरनेट मौजूद ही नहीं होता और न इस फिल्ड ईंटे ज्यादा विकास हो पाते। अगर आपको प्रोग्रामिंग की जानकारी तो आप इस क्षेत्र में एक अच्छी कमाई कर सकते है। आप इस क्षेत्र की फिल्ड में वेबसाइट बनाना, नई और जटिल वेबसाइट को बना कर लाखो रूपये कमा सकते है।
  7. फोटो एडिटिंग (Photo Editing) – दोस्तों अगर आपको फोटोशॉप में काम करना या इसकी ज्यादा जानकारी आपके पास है तो यह बहुत अच्छा तरीका पैसे कमाने का क्योंकि आज मार्किट में कई लोगो फोटो में कई प्रकार के वदलाव करने होते है पर उनके लिए लोग सॉफ्टवेर खरीदना नहीं चाहते या फिर उन्हें इसकी ज्यादा जानकारी नहीं होती है तो आप इस क्षेत्र फोटोएडिटिंग की सेवाएं दे कर भी पैसे कम सकते है।
  8. एकाउंटिंग (Accounting) – दोस्तों अगर आपको अकाउंट को मैनेज करना ज्ञान है तो आप ऑनलाइन इस काम को कर सकते है। और ज्यादा पैसे कमा सकते है। इस काम करने के लिए आपको टैक्स से संबधित जानकारी भी होनी चाहिए। इस तरह के काम के लिए कुछ छोटे व्यबसाई अपने अकाउंट को मैनेज करवाने के लिए ऑनलाइन अकाउंटेंट हायर करते है। तो आप इस काम घर में बैठ कर पैसे कमा सकते है।
  9. वीडियो एडिंटिंग (Video Editing) – आजकल इस ऑनलाइन की दुनिया में वीडियोस बहुत ज्यादा पॉपुलर हो जाते है। तो अहेर आपके पास वीडियो एडिटिंग करने का ज्ञान है तो आप भी वीडियो एडटिंग की सेवाएं दे सकते है या फिर आप खुद भी अपनी वीडियोस को एडिट करके सोशल मीडिया में आप फोटो अपलोड करके भी पैसे कमा सकते है।
  10. वॉइस एक्टिंग (Voice Acting) – एक वॉइस एक्टर ऑनलाइन में बहुत सारे प्रोजेक्ट्स पर एक साथ काम कर सकता है आप किसी भी प्रकार की बुक को अपनी आवाज़ दे सकते है। और साथ में आप किसी कार्टून करैक्टर को भी अपनी आवाज़ देना, किसी बिज़नेस प्रोजेक्ट की रिपोर्ट त्यार करने के लिए भी आप अपनी आवाज़ दे सकते है। और ऐसे काम करके आपकी प्रोफाइल बहुत अधिक प्रसिद्ध हो जाएगी। तो आपकी मार्किट में वैल्यू बड़ जाएगी और आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।
  11. हाउस क्लीनिंग (House Cleaning) – दोस्तों आप इस प्रकार के काम भी कर सकते है जिसमे लोगो को हाउस कक्लीनिंग की सर्विस दे कर पैसे कमा सकते है पर इसके लिए आपको एक अपनी टीम त्यार करनी होगी। जो की आपके इस काम करने में आपका सहयोग देगी। फिर आप इस वव्यापार के द्बारा अच्छी खासी अरिनिंग कर सकते है।
  12. रियल स्टेट सेल्स कंसलटेंट (Real state consultant) – दोस्तों यह सबसे बढ़िया तरीका होता है पैसे कमाने का इसमें आपको किसी का हॉउस या प्रॉपर्टी की बिक्री या खरीदारी करवानी होती है। पर इसके आपके पास इस क्षेत्र की पूरी जानकारी होनी चाहिए। तो ही आप इस क्षेत्र में अच्छी कमाई कर सकते है। इसके काम के लिए लोग आपके घर में खुद ही अपनी प्रॉपर्टी के बारे बताते है की उन्हें यह प्रॉपर्टी खरीदनी है फिर बेचनी है। इस काम आप घर में बैठे बिठाये भी कर सकते है।
  13. पर्सनल फिटनेस ट्रैंगिंग (Personal Fitness Training) – दोस्तों अगर आपके पास फिटनेस और डाइटिंग की परुई जानकारी है तो आप एक अच्छे फिटनेस ट्रेनर बन कर फ्रीलांसर की जॉब कर सकते है इसमें जरूरी नहीं है कि आपको किसी जिम में जाकर ही देनी है यह काम आप ऑनलाइन भी शुरू कर सकते है जिससे महंगे फिटनेस ट्रेनर से छुटकारा मिल जाता है तो आप इसमें अच्छी कमाई सकते है।
  14. रेज्यूम मेकर (Resume Maker) – आजकल जॉब के लिए कर कोई अपना एक रिज्यूम बनना चाहता है जो की दिखने में अच्छा भी लगे और ज्यादा अट्रैक्टिव भी लगे। पर लोगो को इसकी ज्यादा जानकारी नहीं होती तो नहीं बना पते है तो आप इसमें यह काम कर सकते है जरुरत मंद लोगो के आप रिज्यूम बना सकते है इसके बदले में लोगो आपको पैसे पे करेंगे।
  15. एसईओ सर्विस (SEO Service) – आप गूगल को अपना टाइम दे कर गूगल की स्टडी करे और पता  करे की गूगल एक पोस्ट या वेबसाइट कैसे रैंक करती है। कीवर्ड की रिसर्च करे। अगर कीवर्ड खीजने में सफल हो गये तो मार्किट में एक अच्छा एसईओ प्रोवाइडर की बहुत अधिक मांग है तो आप इस प्रकार कि सर्विस दे कर भी अच्छी कमाई कर सकते है। और जब आपकी समय के साथ अधिक एक्सपेरिंस हो जाये तो आप इसका मार्किट रेट भी बढ़ा सकते है।

Freecancing की टॉप 10 websites

  1. Fiverr
  2. Upwork
  3. peopleperhour
  4. Toptal
  5. 99design
  6. Project4hirr
  7. Simplyhired
  8. Ifreelanced
  9. Freelancer
  10. Elance

Consolation

यह था मेरा आर्टिकल फ्रीलांसिंग क्या है freelancing se paise kaise kamaye मुझे कमेंट करके जरूर बताये की आपको freelancing kya hai आर्टिकल कैसा लगा। अगर इसमें किसी भी प्रकार कोई कमी रह गयी हो तो भी मुझे कमेंट करके जरूर बताये या फिर किसी ने मुझसे कुछ पूछना हो तो मुझसे कांटेक्ट भी क्र सकता है या फिर कमेंट भी कर सकता है और मेरी इस जानकारी  को आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।

Rate this post
Sharing Is Caring:

मेरा नाम पंकज कुमार है और मुझे इस ब्लॉग के माध्यम से अपने ज्ञान को इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के साथ बांटना पसंद है। इस ब्लॉग के जरिए मैं टेक्नोलोजी से संबंधित जानकारियां शेयर करता हूं।

Leave a Comment