क्या आप भी सर्च कर रहे है गूगल में की गूगल से पैसे कैसे कमाए google se paise kaise kamaye तो आप बिलकुल ठीक जगह में आए है। इस देश या यूं कहूँ पूरी दुनिया के लोग ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे सोचते है पर कई लोगो को इसके बारे जानकारी नहीं होती तो बो ऑनलाइन पैसे नहीं कमा पाते।
क्या भी सोचते है गूगल से पैसे कैसे कमाए जा सकते है अगर हम गूगल में कुछ भी सर्च करते है तो उसका सलूशन पाते है में कुछ गलत नहीं बोल रहा हूँ आप भी बहुत आसानी से पैसे कमा सकते है।
क्या आप जानते है गूगल के पास ऐसे बहुत सारे प्लेटफार्म है जिसके जरिये आप भी बहुत आसानी से पैसे कमा सकते है। गूगल पैसे कमाने के लिए किसी भी प्रकार की शिक्षा या फिर किसी भी प्रकार की कोई डिग्री नहीं मांगता सिर्फ आपके पास एक अच्छी अकील होनी चाहिए जिसके जरिये आप भी गूगल पैसे कमा सकते है।
आज के समय में बहुत सारे ऐसे लोगो जो गूगल से एक दिन में 10$ से 100$ तक कमा रहे है। इसमें कुछ लोग सिर्फ पार्ट टाइम काम करके और कुछ लोग अपना फुल टाइम काम कर रहे है अगर आप भी गूगल पैसे कमाने के लिए सीरयस है तो इस पोस्ट में आपको गूगल ऑनलाइन पैसे कमाने के तरिके बारे में बताऊंगा। तो चलिए शुरू करता हूँ।
Blogger से पैसे कैसे कमाए ?
आप सोच रहे होंगे हम गूगल की बात रहे थे तो इसमें यह ब्लॉगर कहा से आए गया। तो में आपको बता दूँ की ब्लॉगर एक गूगल की सर्विस है जिसका इस्तेमाल करके आप पैसे कमा सकते है। ब्लॉगर में आप एक आप ब्लॉग शुरू कर सकते है। जिसमे आप लोगो तक आपकी जानकारी पहुंचा सकते है। ब्लॉग बिलकुल वेबसाइट की तरह होता है। पर वेबसाइट बनाने के लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ते है और ब्लॉग फ्री में बन जाता है।
ब्लॉग से पैसे कमाने बाले लोगो की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है क्योंकि यह फ्री में बनता है। और इससे एक दिन के 10$ से 100$ कमा सकते है। ब्लोग बनाने में बहुत कम समय लगता है।
ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए? स्टेप बाई स्टेप
- सबसे पहले Blogger.com से आपने ब्लॉग बनाये।
- अपने Blog का Domain name सेट करे।
- एक अच्छी Template theme सेट करे।
- आपका ब्लॉग दूसरे ब्लॉग से कॉपी न करे।
- अपने ब्लॉग की सेटिंग पूरी करे। जिसमे आपको ब्लॉग का sitemap google search console में submit करवाना होगा।
- अपने ब्लॉग का seo (search engine optimization) करें। ताकि आपकी पोस्ट google में Rank करे।
- ब्लॉग पोस्ट को पब्लिश करे।
- अपने ब्लॉग को सोशल मीडिया पर शेयर करे।
- अपने ब्लॉग को Google AdSense से approve करवाए।
- ब्लॉग पर अच्छी जगह पर Ads place करे।
- अब आप गूगल से पैसे कमा सकते है।
YouTube से पैसे कैसे कमाए ?
आज इंटरनेट की स्पीड तेज़ होने से बहुत सारे लोग YouTube का इस्तेमाल करते है। जिसमे आप वीडियोस देखते है। YouTube भी Google की एक service है जिसके जरिये भी आप पैसे कमा सकते है। जिसमे कुछ You Tubers YouTube में विडिओ अपलोड करके लाखो में पैसे कमा रहे है। यह भी एक बहुत अच्छा तरीका है गूगल से पैसे कमाने का।
यूट्यूब की सबसे ख़ास बात यह लगी मुझे की इससे आप पैसे तो कमा लोगे पर साथ में आप अपना एक नाम भी कमा लोगे। जो की बहुत कम लोग कमा पाते है। जिस तरह आप ब्लॉग में text और images upload करते है यूट्यूब में विडिओ अपलोड करना होता है। जिसके लिए आपको एक यूट्यूब में एक चैनल बनाना होता है।
YouTube से पैसे कैसे कमाए? स्टेप बाई स्टेप
- सबसे पहले YouTube पर अपना एक channel बनाये।
- आप अपने चैनल का नाम छोटा रखे।
- YouTube चैनल की सेटिंग करे जैसे की एक logo और background Pic लगाए।
- वोडिओ बनाये और उसे अपने YouTube चैनल upload करे।
- अपने चॅनेल को सोशल मीडिया में शेयर करे।
- YouTube विडिओ में कस्टम thumbnail का प्रयोग करे।
- अपनी YouTube विडिओ का seo करे। keywords, title or description प्रयोग भी करे।
- अपने YouTube चैनल में 1000 Subscriber करे।
- अपनी विडिओ में 4000 views का एक घंटे में watch time करबाए।
- अपने YouTube चैनल को google AdSense से लिंक करे।
- जैसे ही आपका चैनल google AdSense से monetize हो जाये और आपकी वीडियो में एड्स दिखने शुरू हो जायेगे तो आपकी earning भी होने लगेगी।
Google play store से पैसे कैसे कमाए?
Google play store में आपको बहुत सारे एप्लीकेशन देखने को मिल जाते है। जिसे आप अपने smartphone में download करते है। क्या आप जानते उनके जरिये भी आप पैसे कमा सकते है अगर नहीं जानते तो में बता देता है। आप Google play store में अपनी खुद की एप्लीकेशन बना कर Google play store में publish करके भी पैसे कमा सकते है।
आप अपनी आप्लिकेशन में गूगल की एड्स लगा कर एक अच्छी income कमा सकते है उसी तरह जिस तरह ब्लॉग और youtube में Google AdSense की एड्स दिखयी देती है उसी तरह आप अपनी एप्लीकेशन में Admob की एड्स लगा कर एक अच्छी इनकम की शुरआत कर सकते है।
Google play store से पैसे कैसे कमाए? स्टेप बाई स्टेप
- सबसे आपको एक आईडिया सोचना होगा एप्लीकेशन बनाने के लिए।
- आप अपना एप्लीकेशन बनाये और उसे अच्छी तरह से design करे।
- एप बनाने के बाद उसे एडमॉब के साथ लिंक करे।
- आप अपनी को Google play store में Publish करे।
- आप अपनी एप को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर शेयर करे।
- आपकी एप्लीकेशन के जितने यूजर होंगे उतनी आपकी इनकम होगी इस तरह आप Google से पैसे कमा सकते है।
Google ad word से पैसे कैसे कमाए ?
Google Ad word Google ऐसी सर्विस है जिसका इस्तेमाल आजकल हर advertiser करता है। इंटरनेट पर जितने भी विज्ञापन दिखाए जाते है। वह विज्ञापन Google ad word के द्बारा दिखाए जाते है यह एक keyword research tool है जिसकी help से अपने product को online promote कर सकते है।
अगर आप किसी कंपनी ले affiliate program जुड़े है तो आप इस google ad word का इस्तेमाल करके एक अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।
Google ad word से पैसे कैसे कमाए ? स्टेप बाई स्टेप
- सबसे अपने आप google ad word की website पर जाये।
- इसमें आप फ्री में अपना अकाउंट बना सकते है।
- आप इससे कीवर्ड ढूंढे जिनका सर्च बहुत ज्यादा है और बो आपके प्रोडक्ट से रेलेटेड हो।
- आपको अपने प्रोडक्ट का विज्ञापन देने के लिए गूगल अड़ वर्ड को कुछ पैसे देने पड़ते है।
- इस तरह से आप अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन सेल करके पैसे कमा सकते है।
आपकी राय
दोस्तों कैसी लगी मेरी यह पोस्ट गूगल से पैसे कैसे कमाए? इसके बारे में पुरी जानकारी हिंदी में पढ़े। google se paise kaise kamaye अगर अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे। और मुझे कमेंट भी करे। और साथ में अगर आपके कोई प्र्शन है तो बो भी पूछ सकते है कमेंट करके। या फिर इस पोस्ट मुझसे किसी प्रकार की कमी रह गयी है तो मुझे जरूर बताये ताकि में उस कम को पूरा कर स्कू।
Wow nyc artical god bless uh dear
thanx for your good coments