Instagram Se Paise Kaise Kamaye | नए तरीके 2022 में Instagram से पैसे कमाने के

यदि आप भी इंस्टाग्राम पर पैसे कैसे कमाए Instagram Se Paise Kaise Kamaye? के बारे में ढूंढ़ते हुए इस ब्लॉग पर आए हो तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल को पढ़ने आए हो।आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हो।हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप इंस्टाग्राम से अच्छा खासा पैसा कुछ महीनों में कमाना शुरू कर देंगे।

वैसे तो आज के समय में इंटरनेट पर पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं, लेकिन आज हम इस आर्टिकल में मुख्य रूप से इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए के बारे में आपको बताने जा रहे।इंस्टाग्राम ने पिछले कुछ समय में बहुत ज्यादा ग्रोथ की है और समय के साथ साथ इंस्टाग्राम की पॉपुलैरिटी भी बढ़ती जा रही है।

जिन भी लोगों के इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर आज अच्छे खासे फॉलोवर हैं वो आज घर बैठे हर महीने हजारों लाखों रुपए आसानी से कमा पा रहे हैं। यदि आप भी उन लोगों में शामिल होना चाहते हो और जानना चाहते हैं कि इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए तो हमारे द्वारा बताए गए तरीकों को फॉलो जरूर कीजिएगा।

दोस्तों, यदि आप ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कमाना चाहते है तो हमने बहुत सारे Real Paisa Kamane Wala Game के बारे में अच्छी जानकारी दी है जिसे डाउनलोड करके अच्छी कमाई कर सकते है ।

इसके साथ एक और जरूरी बात जो हम आपको बताना चाहते हैं कि आप इंस्टाग्राम से 1 या 2 दिन में पैसे नहीं कमा सकते हैं। इसके लिए आपको हमारे द्वारा बताए गए तरीकों को लगभग 6 महीने से 12 महीने तक ईमानदारी के साथ फॉलो करना होगा, जिससे कि आप एक अच्छा बेस तैयार कर सके और फ्यूचर में इंस्टाग्राम से आसानी से पैसे कमा सकें

Instagram से पैसे कैसे कमाएं? Instagram Se Paise Kaise Kamaye 2022.

इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए के बारे में जानने से पहले हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका आप को शुरुआत से ही खास खयाल रखना होगा ।इस आर्टिकल में हम आपको चार से पांच ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको इंस्टाग्राम में पैसे कमाने में मदद करेंगी।

1.Instagram पर अपना एक Attractive Profile बनाएं

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक attractive और managed इंस्टाग्राम प्रोफाइल का होना जरूरी है।यदि आप इंस्टाग्राम से पैसे कमाना चाहते हो तो सबसे पहले अपना एक अच्छा प्रोफाइल बनाए जिसमे आपका username, Bío और profile photo दिखने में आकर्षक लगे।

आकर्षक प्रोफाइल होने से ज्यादा से ज्यादा लोग आपको फॉलो करेंगे।इससे इंस्टाग्राम पर आपके फॉलोवर्स बढ़ेंगे और यही फॉलोवर्स बाद में आपको पैसे कमाने में मदद करेंगे।इंस्टाग्राम पर आप अपने मोबाइल नम्बर, ईमेल या फिर फेसबुक के जरिए account बना सकते हो।

2.एक Niche का चुनाव कीजिए

Niche का मतलब है एक ऐसा विषय जिसके बारे के आपको अच्छे से ज्ञान और जिसके संबंध में आप इंस्टाग्राम पर post कर सको।आप ऐसे ही किसी भी topic को उठाकर उससे रिलेटेड अकाउंट बनाने की गलती कभी न करें।Niche चुनने का सबसे अच्छा तरीका है की आप अपने interest के आधार पर topic का चुनाव करें।

उदाहरण के लिए आपको स्मार्टफोन अच्छे से चलाना आता है और आपको स्मार्टफोन से जुड़े tips & tricks के बारे मे अच्छे से ज्ञान है तो आप इंस्टाग्राम पर Smartphone Tips & Tricks के नाम से अकाउंट create कर सकते जिसमे आप रोजाना स्मार्टफोन से जुड़ी इन्फोर्मेशन पोस्ट कर सकते हो।

3.Post की Consistency बनाए रखिए

किसी भी चीज में सफलता प्राप्त करने के consistency बहुत जरूरी है।Consistency यानी की निरंतरता हैं। यदि आप वाकई में इंस्टाग्राम से पैसे कमाने की चाह रहते हो तो आपको रोजाना 2 से 3 पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पर जरूर पब्लिश करना होगा।आपको हर दिन एक पोस्ट तो जरूर करनी होगी।बस ध्यान दे की कोई भी दिन खाली न जाए।

जैसे–जैसे आप रोजाना पोस्ट करोगे तो तो आपका अकाउंट जल्दी से जल्दी ग्रो करेगा। आप चाहें तो अपना एक शेड्यूल बना सकते हो कि आप की आपको हफ्ते में हर दिन कितने पोस्ट करने है और आप उसी हिसाब से इंस्टाग्राम पर पोस्ट करिएगा। इसके लिए आप To Do List ऐप इंस्टॉल कर सकते हो।

5.Instagram पर Stories लगाए

अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर इंगेजमेंट बनाने के लिए आप इंस्टाग्राम स्टोरीज का उपयोग जरूर करें। आपको दिन में लगभग चार से पांच इंस्टाग्राम स्टोरीज तो जरूर लगानी चाहिए। आप जो भी पोस्ट करोगे उससे संबंधित आपको इंस्टाग्राम पर स्टोरी अवश्य लगाना होगा। जब आपका अकाउंट grow हो जाएगा तो आप दिन में एक या दो स्टोरीज भी लगा सकते हो।

6.इंस्टाग्राम Reels भी बनाइए

इंस्टाग्राम को कम समय में ग्रोह करने का सबसे अच्छा तरीका है Instagram Reels बनाना। आप चाहें तो इंस्टाग्राम पर अपनी Post और Niche से संबंधित reels भी बना सकते हो। Reels देखना लोगों को काफी पसंद होता है। Reels के जरिए आप कम समय में अपने पोस्ट को ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकते हो।

7.Post के साथ Hashtags का इस्तेमाल करिए

हैशटैग का इस्तेमाल करना इंस्टाग्राम पोस्ट में बहुत ज्यादा जरूरी होता है। Hashtags आपके पोस्ट को लोगों तक बहुत जल्दी पहुंचाने में मदद करता है। इसलिए जरूरी है कि आप अपनी पोस्ट के साथ हैशटैग का इस्तेमाल करें। बस आपको ध्यान रखना है कि आप केवल उन्हें Hashtags का उपयोग करें जो आपके पोस्ट से संबंधित हो। इसके साथ आपको यह भी ध्यान रखना है कि आप एक ही Hashtags को बार बार Repeat न करें।

Instagram Se Paise Kaise Kamate Hai

ऊपर हमने आपको इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के Process के बारे में तो बता दिया। चलिए आप जानते हैं कि आप इंस्टाग्राम से किन किन तरीकों से पैसे कमा सकते हो। जैसे ही आपके इंस्टाग्राम पर अच्छे खासे Followers हो जाए तो आप हमारे द्वारा बताए गए तरीकों को अपनाकर इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हो। इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए? के बारे में जानने के लिए हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करिएगा। Instagram में Likes और Followers कैसे बढ़ाये।

1.Brand Promotion के द्वारा Instagram से पैसे कैसे कमाएं?

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का सबसे पहला तरीका है ब्रैंड प्रमोशन। जैसे ही आपके अकाउंट में अच्छे खासे फलों और हो जाते हैं तो बड़े बड़े ब्रांड्स आपको अपने Product को प्रोमोट करने का ऑफर देते हैं।Brand Promotion अंतर्गत कंपनी आपको अपने प्रोडक्ट को इमेज और वीडियो के जरिए प्रोमोट करने को कहती है।

आप उनके प्रोडक्ट्स को अपने इंस्टाग्राम पोस्ट, स्टोरी और हाइलाइट में प्रदर्शित करके प्रोमोट कर सकते हो। इसके लिए आप उनसे अच्छे खासे पैसे भी चार्ज कर सकते हो।ब्रांड प्रोमोट करके आप इंस्टाग्राम से काफी अच्छा पैसा कमा सकते हो

2.दूसरे Instagram account को प्रमोट करके Instagram से पैसे कैसे कमाएं?

ब्रैंड प्रमोशन के बाद दूसरा तरीका है दूसरे Instagram अकाउंट को प्रोमोट करना। जब आपके इंस्टाग्राम पर अच्छे खासे फॉलोअर्स हो जाते हैं तो दूसरे अकाउंट् आपसे contact करते हैं। ताकि वो अपने अकाउंट को प्रोमोट करवा सके।

इसके लिए वो आपको अच्छा पैसा भी देंगे।जब आप किसी अकाउंट को प्रोमोट करेंगे, तो आप उनके मैसेज का स्क्रीन शॉट अपने स्टोरीज और हाइलाइट पे लगा सकते हो, ताकि अधिक से अधिक लोग यह जान सकें कि आप अकाउंट प्रमोशन का कार्य भी करते हो।

3.Affiliate Marketing के जरिए Instagram से पैसे कैसे कमाएं?

घर बैठे इंस्टाग्राम की मदद से ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए पलेट मार्केटिंग भी एक अच्छा तरीका है। आप इंस्टाग्राम की मदद से अपडेट मार्केटिंग करके महीने की अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो। अफीलियेट मार्केटिंग का मतलब होता है किसी कंपनी के प्रोडक्ट्स को प्रोमोट करना। Affiliate मार्केटिंग के अंतर्गत कंपनी आपको अपने product का लिंक प्रोवाइड करवाती है,जिसे आपको अपने सोशल मीडिया पर शेयर करना होता है।

जो भी लोग आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक से अगर प्रोडक्ट खरीदते हैं तो आपको कंपनी की तरफ से कमीशन दिया जाता है। आप इन लिंक्स को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज और बायो में इनबिल्ट करके फिर एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हो। अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में लिंक डालने के लिए आपके इंस्टाग्राम पर लगभग 10,000 फॉलोवर्स का होना जरूरी है।

जब आपके इंस्टाग्राम पर 10,000 फॉलोवर्स हो जाते हैं तो आप स्वाइप फीचर का उपयोग करके प्रॉडक्ट के लिंग उसमें लगा सकते हो। इससे आपके इंस्टाग्राम पर विजिट करने वाले यूजर्स सीधे उस प्रॉडक्ट की वेबसाइट पर पहुँच जाएंगे।

इसके साथ आप हाइलाइट और पोस्ट भी डाल सकते हो ताकि लोगों को आपके द्वारा प्रोमोट किए गए प्रॉडक्ट के बारे में पता चल सके। एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने की कोई सीमा नहीं है। आप जीतने ज़्यादा प्रोडक्ट्स को प्रोमोट करेंगे आप उतने ज्यादा पैसे कमा सकते हो।

एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आप अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, मिशु और होस्टिंग वेब साइट्स का उपयोग कर सकते हैं। आप इन वेबसाइट्स के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वॉइन कर सकते हो और इनके प्रॉडक्ट को शेयर करके पैसे कमा सकते हो।

4.Account Manager बनकर Instagram से पैसे कैसे कमाएं?

यदि आपको इंस्टाग्राम पूरी तरीके से Use करना आता है और आप इंस्टाग्राम के सभी Features के बारे में अच्छे से जानते हैं तो आप एक इंस्टाग्राम अकाउंट मैनेजर बन सकते हो। इंस्टाग्राम पर ऐसे बहुत से अकाउंट हैं जिनके followers लाखों में होते है और उनको अपने अकाउंट को मैनेज करने के लिए किसी न किसी एक्सपर्ट की जरूरत पड़ती है जो उनके अकाउंट को हैंडल कर सकें।

अकाउंट मैनेजर का कार्य होता है इंस्टाग्राम को अच्छे से हैंडल करना, रेगुयलर पोस्ट करना, स्टोरी डालना, हाइलाइट डालना।अकाउंट मैनेजर बनने के लिए आप ऐसे अकाउंट्स को कॉन्टैक्ट कर सकते हो। आप उन्हें उनके इंस्टाग्राम पेज के द्वारा या फिर आप उनको Direct Message भी कर सकते हो। जिंस भी अकाउंट के लिए आप इंस्टाग्राम अकाउंट मैनेजर का कार्य करोगे तो आप उनसे Monthly Payment ले सकते हो।

5.खुद के प्रोडक्ट को बेचकर Instagram से पैसे कैसे कमाएं?

बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्होंने इंस्टाग्राम की मदद से अपना खुद का बिज़नेस शुरू किया है। यदि आप भी इंस्टाग्राम से अपना खुद का बिज़नेस शुरू करना चाहते हो तो आप अपने प्रोडक्ट्स को इंस्टाग्राम पर बेच सकते हो।कहने का मतलब है कि यदि आप खुद किसी प्रॉडक्ट की मैंने पूछ सकते हो और पैसे कमा सकते हो।

आप अपने प्रोडक्ट्स को बेचने के लिए इंस्टाग्राम पर स्टोरीज लगाए। पोस्ट करिए हाइलाइट लगाई है ताकि अधिक से अधिक लोग आपके प्रॉडक्ट को देखें और उसे परचेस करने के लिए आपको कॉन्टेक्ट करें।उदाहरण के लिए यदि आप अपने घर पर पापड़ बनाने का काम करते हो।

तो उसके बारे में इंस्टाग्राम की मदद से दूसरे लोगों को भी बता सकते हो।जब लोगों को आपके द्वारा बनाए गए पापड़ पसंद आए तो वो आपको जरूर order देंगे।आप चाहे तो उनको पहले अपने प्रोडक्ट के सैंपल भेज सकते हो।

6.Instagram Accounts को Sell करके पैसे कैसे कमाएं?

यदि आपके पास एक ऐसा इंस्टाग्राम अकाउंट हैं जिनमें लाखों में फॉलोवर्स हैं और उसमें इंगेजमेंट भी अच्छी आती है साथ आपके पोस्ट को अच्छे खासे Likes/Comments भी मिलते हैं तो आप इंस्टाग्राम अकाउंट को जरूरत पड़ने पर Sell पैसे भी कमा सकते इंस्टाग्राम अकाउंट्स एल करने का बिज़नेस भी आप शुरू कर सकते हो।

यदि आप जानते हो कि कैसे इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोवर्स बढ़ाएँ तो आप खुद ही अपने मल्टिपल अकाउंट बना सकते हो जिनमें आप अच्छे खासे followers बढ़ाकर उनको दूसरे इंस्टाग्राम users को sell करके पैसे कमा सकते हो।इस बिजनेस से आप अपने client से काफी पैसे ले सकते हो।

7.Photos Sell करके Instagram से पैसे कैसे कमाएं?

यदि आपको फोटोग्राफी का शौक़ हैं और आपको professional फोटोग्राफी आती हैं तो आपके पास अपने photos को इंस्टाग्राम पर sell करके पैसे कमाने का अच्छा मौका हैं।आप इसके आपको अपने द्वारा खींची गई pics में Watermark लगाकर उसे अपने प्रोफ़ाइल पर प्रमोट कर सकते हो।उसके बाद जिन भी लोगों को आपके फोटो पसंद आयेंगे तो आपसे उन्हें खरीदने के लिए संपर्क जरूर करेंगे।

इंस्टाग्राम से पैसे कमाएं के बारे में जानकारी देते हुए आपको हमने कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताया है जिनसे आप इंस्टाग्राम से पैसा कमा सकते हो।आइए अब कुछ ऐसे प्रश्नों के बारे में आपको बताया है जो अक्सर लोगों के दिमाग में आते हैं। क्या आप जानते हो कि Instagram Par Sabse Jyada Followers Kiske Hai 

Conclusion :–

दोस्तों Instagram Se Paise Kaise Kamaye के बारे में लिखे गए इस आर्टिकल को पढ़कर आप इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीकों के बारे मे अच्छे से जान गए होंगें।आज के इस लेख में हमने आपको Instagram से पैसे कमाने के कुछ तरीकों के बारे में विस्तार के साथ समझाया हैं।

हम उम्मीद करते है की आपको हमने द्वारा संचालित की गई जानकारी पसंद आई होंगी।यदि इस लेख संबधित आपका कोई सवाल या सुझाव को आप comment जरूर कीजिए।और लेख पसंद आने पर इसे शेयर जरूर करें।

FAQ

Q.1 Instagram से कितने पैसे कमाए जा सकते है?

Ans :– जैसा की हमने आपको बताया की इंस्टाग्राम से पैसे कमाने की कोई सीमा नही है।आप इंस्टाग्राम से हजारों लाखों रुपए कमा सकते हो।ये इस बात पर निर्भर करता है की आपका पेज/अकाउंट कितना ज्यादा popular हैं।

Q.2 क्या Instagram खुद पैसे देता हैं?

Ans :– जी नहीं दोस्तों, यदि आपको लगता है की इंस्टाग्राम आपको पैसे देता है तो ऐसा नही हैं।अभी तक इंस्टाग्राम पर monetization का कोई फीचर्स नही आया हैं

Q.3 Instagram से पैसे कैसे कमाएं जाते हैं?

Ans :– Instagram से ब्रांड प्रमोशन,एफिलिएट मार्केटिंग,प्रोडक्ट सेलिंग और इस लेख के बताए गए any तरीको से पैसे कमाएं जाते हैं।

Also read :

Facts about twitter

Rate this post
Sharing Is Caring:

मेरा नाम पंकज कुमार है और मुझे इस ब्लॉग के माध्यम से अपने ज्ञान को इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के साथ बांटना पसंद है। इस ब्लॉग के जरिए मैं टेक्नोलोजी से संबंधित जानकारियां शेयर करता हूं।

1 thought on “Instagram Se Paise Kaise Kamaye | नए तरीके 2022 में Instagram से पैसे कमाने के”

Leave a Comment