यूटूबर कैसे बने ? इसकी सारी जानकारी हिंदी में पढ़े। youtuber kaise bane.

हेलो दोस्तों कैसे है सब उम्मीद करता हूँ ठीक होंगे तो में आपका अपने इस नए ब्लॉग जिसका नाम है यूटूबर कैसे बने ? इसकी सारी जानकारी हिंदी में पढ़े। youtuber kaise bane. आपका स्वागत करता हूँ आज आज में आपको बताने बाला हूँ कि आप यूटूबर कैसे बने ? youtuber kaise bane.  और साथ में यह भी बताऊंगा कि चैनल कैसे बनाते है इससे पैसे कैसे कमाते है।

यूट्यूबर कैसे बने youtuber kaise bane

दोस्तों आजकल हर कोई यूटूबर बनना चाहता है। जिसमे कोई बुराई नहीं है और इससे करना बिलकुल आसान भी है और थोड़ा मुश्किल भी। पहले जहा यूटूबर बनना सिर्फ छोटे बच्चे ही हुआ करते थे और आज आपको यूट्यूब में हर कोई मिल जायेगा जो की यूट्यूब में वेदिओस अपलोड कर रहे है और अच्छे पैसे भी कमा रहे है।

जो लोग यूट्यूब में अच्छे तरिके से काम कर रहे है। उन्हें एक एक अच्छी पहचान भी मिल रही है। यूटूबर बनने के लिए केवल चैनल ही बनना होगा या फिर और आवर भी करना पड़ेगा। यह सब आपको बताने बाला हूँ इस आर्टिकल के माध्यम से तो आप इसे लास्ट तक सारा पढ़े। नहीं तो फिर आप बोलेंगे की इस आर्टिकल में कुछ ख़ास नहीं है।

यूटूबर क्यों बनना चाहते है ?

apni audience ko kaise jane in hindi

दोस्तों सबसे पहले आपको पता होना चाहिए या इस सवाल जबाब आपके पास होने चाहिए कि यूटूबेर क्यों बनना चाहते है यानि आपका इस फिल्ड में उतरने का रिसन क्या है अगर आप अपने फेम और पैसे कमाने के लिए उतर रहे है या फिर आपके पास कोई जानकारी है जो की आप लोगो तक पहुंचना चाहते है जिसके लिए आपको इस प्लेटफार्म की जरूरत है।

वैसे इस फ़ील्ड्स से आपको नाम फेम और पैसे कमा सकते है। लेकिन इसके लिए आपके पास passion, patience और  perfect skill होनी चाहिए। और यह तभी हो पायेगा जब आपका Mind set आपका यूट्यूब चैनल  शुरू करने को लेकर एक दम clear होगा।

Popular होने के लिए इसी प्लेटफार्म को इस्तेमाल क्यों करे ?

देखिये यूट्यूब जो है बो एक सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने बाला प्लेटफार्म है और इसके users 2 billion से भी ज्यादा है और यह पूरी दुनिया में फैले है। इसका मतलब यही हुआ कि यूट्यूब चैनल बनाने में स्कोप तो बहुत ज्यादा है क्योकि इसे देखने बाले लोग बहुत ज्यादा है

और इसकी खास बात यह है कि यह सभी लोगो के लिए है बच्चो से बड़ों तक किचन से फैशन तक यानि यानि आपको एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म मिलता है की जहा पर आप अपना टैलंट लिखा सकते है। अपने बातें लोगो तक पंहुचा सकते है पैसा कमा सकते है एक अपना बहुत बड़ा नाम बना सकते है।

अगर भी इन्ही सभी कारणों की बजह से यह सब कर रहे है तो आप बिलकुल ठीक कर रहे है।

सही Niche चुने।

apni audience ko kaise jane in hindi

यूट्यूब चैनल शुरू करने  का अपना रीजन चूस करने के बाद अपना niche on youtube चुनिए। niche चुनना मतलब बो Idea of interest चूस करना जिसमे आपके पास बहुत अच्छी knowledge हो। experience हो जिसके बारे आपको बात करना पसंद हो। जोकि लोगो को अपनी तरफ attract करे।

आपका niche कुछ भी हो सकता है जैसे कि health and beauty, Fashion, Tech, Comedy, Unboxing etc. ऐसे बहुत सारे टॉपिक्स हो सकते है। जिस पर आप अपना यूट्यूब चैनल बना सकते है।

अपनी Audience को जानिए। apni audience ko kaise jane in hindi

अपने यूट्यूब चैनल की perfect niche चुनने के बाद आपको की आप की किस तरह की Audience को Target करना चाहते है किसी age ग्रुप के लोगो के लिए आप वीडियोस बना रहे है और आपकी वीडियो का टॉपिक का Audience के प्रति interest कैसा है Audience इस टॉपिक के प्रति क्या जानना पसंद करेंगी। और आप को यह भी पता होना चाहिए की Audience को इस टॉपिक के प्रति क्या पसंद नहीं आता है।

इसका मतलब यही हुआ की आपको अपने Audience को  importance देनी होगी क्योंकि आपको आपकी Audience की एक सफल You tuber बनाएगी।

Competition का पता करें। low competition keywords for youtube

आपको अपने low competition keywords for youtube के बारे competition का पता करना होगा। क्योंकि ज्यादा तर You tubers इस बात का पता नहीं करते है और इस फिल्ड में उतर जाते है और फेल हो जाते है इसलिए आप फेल न हो इसके लिए आप इस बात का जरूर ध्यान रखे। कि आपकी niche पर इससे कोन -2 चैनल है जो की पहले से वीडियोस अपलोड करते है.

उनकी Audience कैसी है और वह इतने फेमस कैसे हुए। और आपका तरीका उनसे कितना अलग हो सकता है। यह सब जान लेने के बाद आप अपनी वीडियोस को उनसे अलग बना पाएंगे और एक अच्छे you tubers बन सकेंगे।

अपना YouTube चैनल बनाये। apne youtube channel kaise banaye

आप अपनी niche और ऑडियंस का पता लगाने के बाद आप apne youtube channel बनाये। जोकि बहुत आसान है आप अपना चैनल बनाते समय अपने चैनल का description भी जरूर लिखे और अगर आपकी कोई website है तो उसे में mention करे। अपने चैनल का नाम ऐसा रखे की जोकि आपकी वीडियोस से मैच करे।

रेलेवेंट Information share करे। relevant information meaning in hindi

अब बात आती है की जो भी आप वीडियो बनाने वाले है उसकी सारी जानकारी आपके पास होनी चाहिए। जोकि लोगो के इंपोर्टेंट हो और बो useful हो। और बहुत से सवालों के जबाब दे सके इसलिए ऐसे ही किसी भी टॉपिक पर वीडियो बनाने से बचिए और वीडियो को अपनी audience को ध्यान में रखकर और अपनी हर वीडियो में उनकी प्रॉब्लमस को ठीक करने का टारगेट रखे।

 Quality पर ध्यान रखें। quality meaning in hindi

आपकी वीडियो की quality अच्छी होनी चाहिए। क्योंकि  Quality हर जगह matter करनी है। एक अच्छा वीडियो वही कहलाता है जिसका content high quality का हो और video quality भी। इसलिए सही साउंड सही equipment का ध्यान रखे। आपको वीडियो ऐसी बनानी होंगी जो की लोगों कंही देखी नहीं होगी। ताकि वह आपकी विडिओ आने का हमेशा इन्तजार करें।

Consistency रखिये। consistency on youtube

आपको अपने चैनल की consistency on youtube में एक fix टाइम कर की आपकी एक हफ्ते में एक विडोज़ अपलोड कर रहे है। ऐसा बिलकुल भी न करे की जब आपका मन किया तब अपने वीडियो अपलोड कर दी क्योंकि ऐसा करने से कभी भी सफल नहीं होते है और YouTube भी आपकी विडिओ की नोटिफिकेश लोगो न पंहुचाये इसलिए एक टाइम फिक्स जरूर करे।

आपकी राय Consolation

दोस्तों यह था मेरा टॉपिक जिसमे मेने आपको बताया यूटूबर कैसे बने ? इसकी सारी जानकारी हिंदी में पढ़े। youtuber kaise bane. अगर आपको मेरी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर जरूर करे और मुझे कमेंट जरूर करे। या फिर इस पोस्ट में किसी प्रकार की कोई भी कमी रह गयी हो तो मुझे कमेंट करके जरूर बताये अगर आपको कुछ और जानकारी चाहिए तो बह कमेंट करे में उस टॉपिक पर भी जरूर पोस्ट लिखूंगा।

और पढ़े :-

YouTube वीडियोस में 1m Views कैसे लाये?

Rate this post
Sharing Is Caring:

मेरा नाम पंकज कुमार है और मुझे इस ब्लॉग के माध्यम से अपने ज्ञान को इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के साथ बांटना पसंद है। इस ब्लॉग के जरिए मैं टेक्नोलोजी से संबंधित जानकारियां शेयर करता हूं।

Leave a Comment