Google Meet आज के आधुनिक दौर में एक बहुत जरूरी appहै , लेकिन बहुत से लोग आज भी इससे अनजान है जिनका सवाल यह होता है कि Google Meet क्या है ? google meet kya hai Google Meet कैसे यूज़ करें ? Google Meet कैसे चलता है? Google Meet में लिंक कैसे बनाए जाते हैं ? Google Meet के क्या-क्या फायदे हैं ? आइए इस आर्टिकल के माध्यम से आपको इन सभी सवालों के जवाब देने जा रहे है।
लॉकडाउन और महामारी के दौरान Video Calling और Video Conferencing हमारी एक निजी जरूरत बन गई थी। ऐसे में इंटरनेट यूजर्स को ऐसी एप्स की तलाश थी जिससे वह आसानी से वीडियो कॉलिंग और कॉन्फ्रेंस कॉल कर पाए। इंटरनेट पर ऐसी बहुत सी एप्स और वेबसाइट्स हैं लेकिन बहुत सी एप्स सिर्फ पैसा कमाने के लिए बनाई गई है और जो अपने ग्राहकों की प्राइवेसी का भी ख्याल नहीं रखते।
ऐसे में गूगल ने आधिकारिक रूप से अपनी कॉन्फ्रेंसिंग एप्स और वेबसाइट को प्रीमियम फ्री कर दिया। जिसकी मदद से वह सभी जिनके पास एक जीमेल अकाउंट है वह फ्री में सभी सेवाओं का लुफ्त उठा सकेंगे। पिछले 1-2 सालों में ऑनलाइन सुविधाओं की जरूरत बहुत ज्यादा तेजी से बढ़ गई है। लोकडाउन होने के कारण लोगों का ऑफिस जाना या बच्चों का स्कूल जाना सब कुछ बंद था।
ऐसे में सभी कार्यों को बनाए रखने के लिए अलग-अलग कंपनियों और स्कूलों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का सहारा लिया। अतः इस समय में गूगल मीट एक भरोसेमंद और सराहनीय ऐप थी जिसे बहुत से इंटरनेट यूजर्स ने इस्तेमाल किया और आज भी करते हैं। तो चलिए जानते हैं की गूगल मीट क्या है? गूगल मीट के क्या फायदे हैं? गूगल मीट कैसे चलाते हैं ?
Google Meet क्या है ? google meet kya hai
यह एक गूगल द्वारा लॉन्च किया हुआ प्रोडक्ट है जो एंड्रॉयड और आईओएस सिस्टम में उपलब्ध होता है। गूगल मीट के माध्यम से आप वीडियो कॉलिंग या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सकते हैं जिसमें 100 लोगों को एक साथ जोड़ा जा सकता है। गूगल मीट की शुरुआत फरवरी 2017 में हुई थी उस समय इसे Hangouts के नाम से जाना जाता था। उस समय इस ऐप का बहुत कम उपयोग हुआ और बहुत से लोग इसके बारे में जानते भी नहीं थे, इसलिए गूगल ने इस ऐप पर इतना ध्यान नहीं दिया ।
लेकिन करोना महामारी के समय , जब लोग लॉकडाउन की वजह से घर में कैद थे तो उस समय गूगल ने इस ऐप पर ध्यान दिया और इसे एक बेहतर और आसान बनाकर लोगों के सामने पेश किया। शुरुआत में इसमें सिर्फ 8 लोग ही एक साथ जुड़ सकते थे लेकिन नए अपडेट्स के साथ अब इसमें 100 लोग एक साथ जुड़ सकते हैं। Google Meet अमेरिका का ऐप है जिसे गूगल कंपनी ने बनाया है।
Google Meet का उद्देश्य क्या है ?
आज के आधुनिक युग में वीडियो कॉलिंग की सुविधा एक आम बात हो गई है। लोग वीडियो कॉल की मदद से एक दूसरे से बात करना ज्यादा पसंद करते हैं। गूगल में इन्हीं बातों को मद्देनजर रखते हुए गूगल मीट को लांच किया और आपकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आपको सुविधा प्रदान की जिससे की आप किसी भी मीटिंग से जुड़ सकें।
यह लोगों में बहुत ही लोकप्रिय ऐप है क्योंकि इसमें घर बैठे बैठे किसी भी प्रकार की मीटिंग और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की जा सकती है। साथ ही इसका इस्तेमाल आप फोन या लैपटॉप में कर सकते हो जिसकी वजह से आप किसी भी स्थान पर अपनी जरूरी मीटिंग ज्वाइन कर सकते हो। गूगल मीट का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना और अधिक से अधिक समय बचाना और लोग इसका उपयोग आसानी से कर सकें।
Google Meet में आईडी कैसे बनाएं?
Google Meet का प्रयोग करना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी से Google Meet पर रजिस्टर करना होगा, इसके बाद आप आसानी से गूगल मीट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें आप अपने निजी इस्तेमाल के लिए, किसी व्यवसाय के लिए Google Meet का इस्तेमाल कर सकते हो। इसके साथ यदि आपके पास जीमेल आईडी है तो आप सीधे ही उसकी मदद से log in कर सकते हो।
Google Meet कैसे काम करता है?
Google Meet आज के समय में सबसे ज्यादा उपयोग में लाए जाने वाला ऐप है। अगर आप भी गूगल मीट का इस्तेमाल करते हो तो आपको इन फीचर्स के बारे में जानकारी होना बहुत ही जरूरी है। आइए जानते हैं गूगल मीट के फीचर्स कौन-कौन से हैं?
1.Video conference
इसका सबसे प्रमुख फीचर्ड वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ही है जिसमें आप अपने कंप्यूटर में आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। मीटिंग शुरू करने से पहले आपको केवल एक लिंक शेयर करना होता है। जैसे ही आप लिंक शेयर करोगे तो उस लिंक के द्वारा अन्य व्यक्ति भी आसानी से ज्वाइन कर पाएंगे और मीटिंग ज्वाइन कर पाएंगे।
2.Presentation
यह फीचर बहुत ही कमाल का है। मान लीजिए आप किसी कम्पनी में नौकरी करते हो और आपको किसी प्रोजेक्ट के बारे में अपनी कम्पनी में एक मीटिंग के दौरान एक प्रेजेंटेशन प्रस्तुत करना है। लेकिन यह मीटिंग ऑनलाइन होने वाली है और आपको समझ नही आ रहा की कैसे आप प्रेजेंटेशन को पेश करे तो उस समय गूगल मीट आपकी मदद करने वाला है। Google Meet के द्वारा आप ऑनलाइन प्रेजेंटेशन प्रस्तुत कर सकते हो।
Google Meet के फीचर्स कौन-कौन से हैं?
चलिए अब गूगल मीट के विशेषताएं के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्राप्त करने की कोशिश करते हैं।
- गूगल मीट में आपको गूगल चैट की भी सुविधा मिलती है जिसकी मदद से आप वीडियो कॉलिंग के द्वारा दूसरे यूजर से बात चैटिंग भी कर सकते हो।
- Google meet मे वीडियो कॉलिंग के समय किसी अन्य कॉल को तथा मौजूदा कॉल को हटा सकते हैं।
- इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि मुफ्त में 100 व्यक्तियों को एक साथ जुड़कर 60 मिनट तक आसानी से इसका उपयोग कर सकते हैं।
- गूगल मीट में लाइव की सुविधा भी आपको मीटिंग के दौरान मिलेगी जिसमें गूगल स्पीच रिकॉग्निशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।
- यदि आप किसी भी मीटिंग को ज्वाइन करना चाहते हैं तो आप सबसे पहले अपने मोबाइल और कंप्यूटर का कैमरा तथा माइक को अच्छी तरह सेट करके इसका प्रीव्यू भी आसानी से देख सकते हैं जिससे मीटिंग के दौरान किसी भी प्रकार की असावधानी का सामना आपको नही करना पड़ेगा।
- गूगल मीट एप्लीकेशन में स्क्रीन सेटिंग का भी ऑप्शन दिया जाता है जिससे आप अपनी स्क्रीन का लेआउट आसानी से एडजस्ट कर सकते हैं।
- अगर आप विडियो कॉलिंग के समय आपने बैकग्राउंड का थीम बदलना चाहते हो तो आप यह भी आसानी से कर पाओगे।
- आप चाहे तो अपने लैपटॉप या स्मार्टफोन की स्क्रीन भी शेयर कर सकते हो जिससे की दूसरे यूजर आपकी एक्टिविटी को देख सकते है जो आप स्मार्टफोन या लैपटॉप में करोगे।
- आपकी जानकारी के लिए हम बताना चाहेंगे की गूगल मीट पूर्ण रुप से एक सुरक्षित एप्लीकेशन है क्योंकि इसके स्वयं गूगल द्वारा बनाया गया है।
यह थे कुछ बेहतरीन फीचर्स जो आपको गूगल मीट के द्वारा बिलकुल मुफ्त में उपलब्ध करवाई जाती है।
Google Meet पर Meeting Join कैसे करे?
लैपटॉप या डेस्कटॉप में गूगल मीट का उपयोग इस प्रकार करें।
आपको Https://Meet.Google.Com इस लिंक को वेब ब्राउज़र पर टाइप कर के वहाँ अपने Gmail Account से Login हो जाना है। यहाँ पर आपको कोई भी सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करने की आवश्यकता नहीं होती है, बल्कि इसे सीधे तोर पर वेब ब्राउज़र के द्वारा उपयोग किया जाता है।
अब आप गूगल मीट के अंदर लॉगिन हो जाएंगे। यहाँ आपको अपने दांए तरफ ऊपर Setting का एक Tab नजर आएगा। इसे क्लिक कर के अपने Microphone थता Camera की Settings चेक कर लें की वे सही से काम कर रहे हों, और फिर Back हो जाएं।
गूगल मीट के Front Page पर आपको दो Options दिख रहे होंगे New Meeting और Enter A Code.आप प्राप्त कोड को डालकर या सीधे लिंक पर क्लिक करके मीटिंग ज्वाइन कर सकते हो। लेकिन यदि आप नई मीटिंग शुरू करना चाहते हैं, तो आपको New Meeting पर क्लिक कर देना है।
अब Pop Up में से Start An Instant Meeting के Option पर क्लिक करना है और वीडियो कॉल से जुड़ने का Link शेयर कर देना है उनको जिनके साथ मीटिंग शुरू करनी है। इस तरीके से आप गूगल मीट का इस्तेमाल कर सकते हो। इसके साथ यदि आप एक स्मार्टफोन उपयोगकर्ता हो तो आप Google Meet ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके उपर बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करके आप गूगल मीट का उपयोग कर पाओगे।
गूगल मीट एप्प डाउनलोड कैसे करे?
यदि आप गूगल मीट एप्प का इस्तमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए पहले आपको इस ऐप को डाउनलोड करना होगा। यहाँ नीचे Android और iOS डिवाइस के लिए डाउनलोड लिंक प्रदान की गई है जिसके जीते आप आसानी से इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हो। डेस्कटॉप पर गूगल मीट का इस्तेमाल करने के लिए आपको कोई भी ऐप डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं है बल्कि आप सीधे कोई भी वेब ब्राउज़र पर गूगल मीट की वेबसाइट खोल सकते हो।
Google Meet Android link :– Google Play
Google Meet iOS link :– App Store
गूगल मीट एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए ऊपर दिए गए डाउनलोड लिंक पा उपयोग करें।
FAQs
Q.1 गूगल मीट किस देश का ऐप है ?
Ans :– Google Meet अमेरिका का ऐप है जिसे गूगल कंपनी ने बनाया है।
Q.2 गूगल मीट कॉल को कितने लोग ज्वाइन कर सकते हैं?
Ans :– 100 व्यक्तियों को एक साथ जुड़कर 60 मिनट तक आसानी से इसका उपयोग कर सकते हैं।
Q.3 :– क्या गूगल मीट इस्तमाल करना सुरक्षित है?
Ans:- जी हां , गूगल ने इस बात का आश्वासन दिया है कि कभी भी किसी व्यक्ति का डाटा और उसकी निजी गोपनीय जानकारी को सुरक्षित रखा जाएगा और कभी भी छेड़छाड़ नहीं की जाएगी।
Q.4 :– गूगल मीट से अधिकतम कितनी देर तक बातें कर सकते हैं।
Ans:- गूगल मीट से अधिकतम 60 minute तक बातें कर सकते हैं।
सारांश
Google Meet क्या है ? google meet kya hai और गूगल मीट का इस्तेमाल कैसे किया जाता है यह आप अच्छे से जान चुके होंगे। हमें उम्मीद है कि आप सभी प्रकार से इस जानकारी का उपयोग जरूर करेंगे और आशा करते हैं कि इस लेख के माध्यम से आप अपने दोस्तों को भी जानकारी देंगे। हम यही आशा करते है की आपको यह लेख जरूर पसंद आया होगा। यदि आपके मन में किसी भी तरह का कोई सवाल होगा तो आप जरूर पूछ सकते हो।