स्मार्टफोन आज के समय में लोगों के जीवन का एक अहम हिस्सा बन गया है। बिना स्मार्टफोन के मानो जिंदगी अधूरी सी हो गई है। स्मार्टफोन का इस्तेमाल आज के समय में कई सारे कार्यों के लिए किया जाता है जैसे की कॉल करने के लिए, संदेश भेजने के लिए, फोटो खींचने के लिए, वीडियो कॉल करने के लिए, पैसे भेजने के लिए आदि। इस सभी कार्यों से फोन की बैटरी पर जरूर असर होता है और बैटरी बैकअप से संबंधित समस्या का काफी सारे लोगों सामना करना पड़ता है। अतः आज हम जानेंगे की Mobile ka Battery Backup Kaise Badhaye
अक्सर देखा जाता है की अधिक उपयोग करने से फोन की बैटरी का बैकअप कम होने लगता है। हालांकि वर्तमान समय में काफी अच्छी बैटरी वाले स्मार्टफोन आने लगे है लेकिन अधिक उपयोग से Phone की Battery Life कम होने लगती है। इसीलिए आज के इस ब्लॉग पोस्ट के द्वारा हम आपको कुछ ऐसे Tips देने वाले है जिससे आपको मदद मिलेगी यह जानने में की Phone Ki Battery Life Kaise Badhaye यदि आप भी इसी विषय में जानना चाहते हो तो इस लेख में आखिर तक बने रहिए। चलिए फिर जानते है की फोन का बैटरी बैकअप कैसे बढ़ाएं?
Mobile ka Battery Backup Kaise Badhaye
हमने यहां नीचे वह सभी टिप्स आपके साथ शेयर किए है जिनकी मदद से मोबाइल का बैटरी बैकअप आसानी से बढ़ाया जा सकता है।
1. Brightness को कम रखें
काफी सारे लोगों की आदत होती हैं की वो स्मार्टफोन या मोबाइल के Brightness को बहुत ज्यादा बढ़ा कर रखते है। अतः ऐसा बिलकुल भी न करें क्योंकि इससे फोन की बैटरी बहुत ही जल्दी खत्म होने लगती है। साथ ही इससे आंखों में भी दर्द होता है यदि आप अधिक ब्राइटनेस के साथ स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हो तो।
2. Live Wallpaper न लगाए
बहुत से स्मार्टफोन यूजर्स अपने स्मार्टफोन में लाइव वॉलपेपर का इस्तेमाल करते है न की सिंपल या स्टेटिक Wallpaper का। लाइव वॉलपेपर स्क्रीन पर मूवमेंट करते है जिसकी वजह से यह बहुत ज्यादा बैटरी का इस्तेमाल करते है। अतः हो सके तो सिंपल वॉलपेपर का इस्तेमाल अपने स्मार्टफोन में करें।
3. Mobile Data और GPS को बंद करके रखें
बहुत सारे स्मार्टफोन यूजर्स जब स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते है तो इसका उपयोग करने के बाद Data बंद करना भूल जाते है जिसकी वजह से अलग अलग ऐप्स के द्वारा नोटिफिकेशन आपके स्मार्टफोन पर आती है और बैटरी के डिस्चार्ज होने का कारण बनती है।
इसके अलावा कई सारे ऐप का इस्तेमाल करने के लिए GPS को चालू करना पड़ता है जिसे भी हम अक्सर बंद करना भूल जाते है। अतः आपको इन दोनों चीजों को ध्यान में रखना है की आप इनको बंद करके रखिए।
4. Wifi, Hotspot और Bluetooth को बंद रखें
अगर आप वाईफाई, हॉटस्पॉट और ब्लूटूथ का इस्तेमाल बहुत ही कम करते हो लेकिन यदि इनका इस्तेमाल करते समय गलती से यह चीजे चालू ही रह जाए तो इनको बंद जरूर कर दें क्योंकि इन तीनों से डाटा शेयरिंग होता है और जिसमे बैटरी का इस्तेमाल काफी ज्यादा होता है।
5. एक ही समय में अधिक Application का इस्तेमाल न करें
हालांकि स्मार्टफोन को कई सारे काम एक साथ करने के लिए बनाया गया है लेकिन आपको यह बात भी समझनी होगी की एक समय के बाद इसकी बैटरी भी कम होने लगती है। इसलिए जरूरी है की आप एक साथ बहुत सारे मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल न करें।
6. Background में चल रहे Apps को बंद रखें
एक साथ कई सारे ऐप्स का इस्तेमाल करते समय जब बाकी ऐप्स को बंद करते है तो कुछ मोबाइल एप्लीकेशन बैकग्राउंड में चलते रहते है और यह बैटरी डिस्चार्ज करने का कारण बनते है। इसलिए ऐसे ऐप्स को तुरंत ही सेटिंग्स में जाके बंद कर दें।
7. रातभर फोन को Charging में लगाकर न छोड़े
काफी सारे लोगों की यह आदत होती है की वह दिनभर स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते है और रात को फोन चार्जिंग पर लगाकर सो जाते है ताकि सुबह तक फोन पूरा चार्ज हो जायेगा। लेकिन ऐसा करना बिलकुल भी ठीक नही है। ऐसा करने से बैटरी खराब होने लगती है साथ ही बैटरी के फटने का खतरा भी बढ़ जाता है।
8. बैटरी जब 20% से कम हो तो Charging पर लगा दें
जब आप तसल्ली से अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर लो और बैटरी कम होकर 20% तक रह जाए तो तुरंत फोन को चार्जिंग पर लगा दें न की फोन के बंद होने का इंतजार करें।
अतः यह थे कुछ टिप्स जिनको फॉलो करना बहुत ही ज्यादा जरूरी है यदि आप चाहते हो की आपके स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ बिलकुल सही रहें।
Smartphone में Battery Backup कम क्यों होने लगता है?
Phone Ki Battery Life Kaise Badhaye यह तो आपको हमने बता दिया। आइए अब जानते है की किन वजहों से फोन की बैटरी जल्दी खत्म होने लगती है।
- अधिक देर तक मोबाइल का इस्तेमाल करना
- मोबाइल डाटा को पूरा दिन चालू रखना
- GPS को चालू करके भूल जाना
- एक साथ कई सारे मोबाइल एप्स का इस्तेमाल करना
- बैकग्राउंड ऐप्स को बंद करना भूल जाना
- सामान्य की जगह लाइव वॉलपेपर का इस्तेमाल स्मार्टफोन में करना
- रात भर फोन को चार्जिंग पर लगाकर छोड़ देना
- दिन में कई बार फोन को चार्ज करते रहना
- अधिक ब्राइटनेस रखना
अतः यह थे कुछ कारण जिनकी वजह से मोबाइल में बैटरी बैकअप कम होने की समस्या आती है।
FAQ
Q.1) 1 दिन में कितने घंटे मोबाइल चलाना चाहिए?
Ans :– सामान्य रूप से देखा जाए तो एक व्यक्ति को एक दिन में 1 से 2 घंटे तक मोबाइल का इस्तेमाल करना चाहिए लेकिन वर्तमान में ऐसा कुछ नही है। हर कोई घंटों भर मोबाइल का इस्तेमाल करता है।
Q.2) रातभर मोबाइल चार्ज करने से क्या होता है?
Ans :– पहले ऐसा होता था की रात भर मोबाइल चार्ज करने से बैटरी खराब हो जाया करती थी या फोन ही फट जाया करता था। लेकिन आज कल के स्मार्टफोन को इस तरह से बनाया जाता है की 100 प्रतिशत तक चार्ज होने के बाद मोबाइल फोन चार्ज होना बंद हो जाते है यानी की चार्जर मोबाइल को पावर सप्लाई करना बंद कर देता है।
Q.3) 5000 Mah की बैटरी कितने समय तक चलनी चाहिए?
Ans :– 5000 Mah की बैटरी वाला फोन यदि लगातार इस्तेमाल किया जाए तो 12 से 13 घंटे आराम से चल सकती है।
सारांश
अगर आपने इस ब्लॉग पोस्ट को अंत तक पढ़ा होगा तो आप अच्छे से जान चुके होंगे कि Phone Ki Battery Life Kaise Badhaye या Mobile Ka Battery Backup Kaise Badhaye हमने इस संदर्भ में सारी चीजें आपके साथ विस्तार से शेयर की है की आप अच्छे से इस बारे में जान सको। अतः हमें उम्मीद है की आपको यह लेख पसंद आया होगा। यदि ब्लॉग पोस्ट पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करें।
ध्यान दें :- ऐसे ही एजुकेशनल और बिज़नेस की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट pankajdograblog.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें । और साथ हमारे telegram channel को भी फॉलो करे
Telegram channel link = Follow me
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…
आपके काम की अन्य पोस्ट:
Bootable Pendrive Kaise Banaye
printer ka avishkar kisne kiya
Nice information