Whatsapp का इस्तेमाल तो सामान्य रूप से बहुत से लोगों द्वारा किया जाता है लेकिन कई सारे लोग ऐसे भी है जो इंटरनेट पर FM Whatsapp Download Kaise Kare के बारे में भी सर्च करते है। इंटरनेट यूजर्स की जरूरत को समझते हुए आज हम इस लेख में FM Whatsapp क्या है और FM Whatsapp Download Kaise Kare के बारे में जानकारी देने वाले है।
आज के समय में ऐसा कोई व्यक्ति नही होगा जिसके फोन में व्हाट्सएप इंस्टॉल न हो।इस बीच बहुत से लोग ऐसे भी है जो FM Whatsapp का इस्तेमाल करना चाहते है जिसका सबसे मुख्य कारण है की FM whatsapp सामान्य whatsapp के मुकाबले ज्यादा features के साथ आता है।इसलिए वो सभी कैसे fm व्हाट्सएप डाउनलोड करें के बारे में ढूंढते है।
कई सारे लोग शायद एफएम व्हाट्सएप के बारे मे नहीं जानते होंगे।लेकिन जिन लोग लोगो को पता नही की FM Whatsapp क्या है और FM व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें इसके बारे में हम इस आर्टिकल में step by step सारी चीजे बताने जा रहे है।अतः एफएम व्हाट्सएप डाउनलोड करने और इसके फीचर्स के बारे में जानने के लिए इस लेख को फॉलो करें।
FM Whatsapp क्या है?
सामान्य व्हाट्सएप की तरह ही FM whatsapp भी एक ऑनलाइन सोशल मीडिया मैसेंजर और मीडिया शेयरिंग ऐप है। FM whatsapp,हमारे द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली official whatsapp का एक mode apk version है।यानी की यह व्हाट्सऐप के जैसा ही लेकिन इसमें आधिकारिक व्हाट्सएप से कही ज्यादा features मौजूद होते है।
इस ऐप को FM व्हाट्सएप कहने का कारण यह है की इसके निर्माता का नाम Foud Mokdad है। इस एप्लीकेशन के डेवलपर के पहले और आखिरी नाम के FM के साथ whatsapp लगाकर इसका नाम एफएम व्हाट्सएप रखा गया है।आज के समय में एफएम व्हाट्सएप की तरह कई सारे अन्य Mode APK वाले व्हाट्सएप के अलग–अलग वेरिएंट्स उपलब्ध है।
एफएम व्हाट्सएप को प्ले स्टोर से डाउनलोड नही किया जा सकता है जिसका करना है यह एप्लीकेशन प्ले स्टोर के guidelines का उलंघन करता है।लेकिन आज जो तरीका हम बताएंगे उसके जरिए आप fm whatsapp download आसानी से कर सकते हो।
इसके साथ एफएम व्हाट्सएप को इस्तेमाल करने के लिए आपको पहले ऑफिशियल व्हाट्सएप का बैकअप लेकर इसे uninstall करना होगा।उसके बाद ही आप एफएम व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकते हो।यदि आप दोनो एप्लीकेशन को एक ही नंबर के साथ इस्तेमाल करना चाहोगे तो error आयेगा।
एफएम व्हाट्सएप Hide Last Seen, Hide Blue Tick, Chat Lock, Anti Delete Messages, Read Deleted Message, Font Changing आदि जैसे कई अन्य फीचर्स के साथ आता है।इस एप्लीकेशन को आप एंड्रायड और आईओएस में आसानी से इस्तेमाल कर सकते हो।
FM Whatsapp के Features कौन–कौन से है?
एफएम व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करे जानने से पूर्व हम आपको इसके कुछ बेहतरीन फीचर्स के बारे में बताना चाहेंगे।
1.Last Seen छुपाने की सुविधा
एफएम व्हाट्सएप आपको अपना last seen छुपाने की सुविधा देता है।इसका फायदा है की कोई व्यक्ति यह जी देख पाएगा की आप online हो या नही।इसके साथ किसी भी यह पता नही चलेगा की आपने आखिरी बार whastapp कब चालू किया था।लेकिन आप दूसरों का last seen देख सकते हो।
2.Blue Tick छुपाने की सुविधा
यह भी अच्छा बेहतरीन फीचर्स है जिसको ON करने के बाद जब कोई व्यक्ति आपको मैसेज भेजेगा तो यदि आप इस संदेश को पढ़ भी लोगे तो sender यानी की संदेश भेजने वाले उसके भेजे गए message पर blue tick नही दिखाई देगा।अतः वो नही जान पाएगा की आपने संदेश पढ़ लिया है।
3.Whatsapp Theme बदलने की सुविधा
अगर आप ऑफिशियल व्हाट्सएप का उपयोग करते हो तो आपको अच्छे से पता होगा की आप whatsapp के theme को नही बदल सकते हो जो की green theme होती है।लेकिन FM whatsapp आपको यह सुविधा देता है की आप theme को बदल कर अपनी सुविधा अनुसार कोई दूसरा theme लगा सकते हो।
4.अधिक Photos भेजने की सुविधा
ऑफिशियल व्हाट्सएप पर आप एक बार में केवल 30 फोटो ही दूसरे व्यक्ति को भेज सकते हो लेकिन वजह एफएम व्हाट्सएप एक बार में 60 फोटो भेजने की सुविधा देता है।
5.अधिक MB की फाइल भेजने की सुविधा
एफएम व्हाट्सएप में आप 700MB तक के फाइल एक दिन में भेज सकते हो जिसमे फोटो,वीडियो,डॉक्यूमेंट्स आदि चीज़े शामिल होती है।लेकिन ऑफिशियल व्हाट्सएप में आपको यह सुविधा नही मिलती है।
6.अधिक लोगों का Group बनाने की सुविधा
एक बार में 250 लोगों का ग्रुप बनाने की सुविधा आपको ऑफिशियल व्हाट्सएप पर ही मिलती है लेमिक वही एफएम व्हाट्सएप अपने उपयोगकर्ताओं को एक बार में ही 500 लोगों का whatsapp group बनाने की अनुमति देता है।
7.Font Style बदलने की सुविधा
काफी लोगों को अलग–अलग font style के साथ चैटिंग करना पसंद होता है लेकिन इसे आप ऑफिशियल व्हाट्सएप में नही बदल सकते हो।पर अगर आप एफएम व्हाट्सएप उपयोग करते हों तो आप text के font style को बदल सकते हो और अन्य font का इस्तेमाल कर सकते हो।
8.Chat Pin करने की सुविधा
ऑफिशियल व्हाट्सएप आपको सिर्फ 3 chat pin करने की सुविधा प्रदान करता है लेकिन एफएम व्हाट्सएप में आप एक साथ 100 chat pin कर पाओगे।
9.Deteled Status देखने की सुविधा
जब भी कोई व्यक्ति कोई status लगाकर उसे कुछ टाइम बाद डिलीट कर देता है और ऑफिशियल व्हाट्सएप users उसे देख नही सकते है पर जब आप एफएम व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हो तो कोई अपना स्टेटस delete कर देता है तो आप उसे 24 घंटे तक देख सकते हो।
10.बिना नंबर save किए मैसेज भेजने की सुविधा
ऑफिशियल व्हाट्सएप की तरह आपको एफएम व्हाट्सएप में किसी को मैसेज करने के लिए उसका नम्बर save करने की जरूरत नही पड़ती है।
11.Video Call Disable करने की सुविधा
अगर आपको भी वीडियो कॉल पसंद नही है या आप नही चाहते हों की कोई आपको बार–बार वीडियो कॉल करे तो आप पूरी तरह से video calling को एफएम व्हाट्सएप की सहायता से Disable कर सकते हो।
इन सबके FM Whatsapp के कुछ अन्य features यहां दिए हुए है।
- आप tab का रंग बदल सकते हो।
- चैटिंग का आनंद उठाने के लिए आप font colour बदल सकते हो।
- एफएम व्हाट्सएप पर आपको कॉल ब्लॉक करने की सुविधा मिलती है जिससे कोई unknown व्यक्ति आपको calls नही कर सकता हैं।
- एफएम व्हाट्सएप में ऑफिशियल व्हाट्सएप के मुकाबले अधिक emojies मिलते है इस्तेमाल क्रेज के लिए।
- आप एफएम व्हाट्सएप के द्वारा status bar, chat screen, font, tabs और button आदि का रंग बदल सकते हो।
- जिस तरह से ऑफिशियल व्हाट्सएप पर कोई forward संदेह आने पर संदेश के साथ ‘forward’ tag लिखा होता है परंतु ऐसा एफएम व्हाट्सएप में देखने को नही मिलता है।
- इसमें आपको DND यानी की Do Not Disturb का feature भी मिल जाता है जो की यूजर्स के लिए काफी ज्यादा जरूरी हैं।
इन सभी FM Whatsapp (Download 2022) फीचर्स का इस्तेमाल करके आप अपने व्हाट्सएप को बेहद ही attractive बना सकते हो।
FM Whatsapp Download Kaise Kare | FM Whatsapp Download 2022 Latest
चलिए अब जान जाते है की fm whatsapp download kaise kare? कुछ आसान से steps हमने यहां दिए है जिनको फॉलो करके आपके फोन में एफएम व्हाट्सएप डाउनलोडिंग शुरू हो जायेगी।
Step 1
अपने फोन में Google या अन्य ब्राउजर के सर्च बार में FM Whatsapp Download लिखकर सर्च करें।
Step 2
इसके बाद जो पहली वेबसाइट आपको दिखाई देगी उस पर क्लिक करना है।
Step 3
इसके बाद वेबसाइट में जाके आपको जरा नीचे scroll करने पर दो download के बटन दिखाई देंगे जहां से आप fm whatsapp के दो varients डाउनलोड कर सकते हो।लेकिन हम आपको सुझाव देंगे की आप By FoudMODS वाले वर्जन को डाउनलोड करें।
Step 4
जैसे ही आप पहले वाले विकल्प पर क्लिक करोगे तो आप देख सकते हो की एफएम व्हाट्सएप डाउनलोडिंग शुरू हो जायेगी।डाउनलोड होने के बाद इसे इंस्टॉल करके इस्तेमाल करें।
Step 5
आप नीचे दिए गए link से सीधे ही एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हो।
Download Link :– FM Whatsapp by FoudMODS
एफएम व्हाट्सएप का साइज सिर्फ 50M तक ही होता है इसलिए आपको स्टोरेज की चिंता करने की जरूरत नही हैं। अतः आप समझ गए होंगे कि fm whatsapp download kaise kare?
FM Whatsapp Update कैसे करें?
ऑफिशियल व्हाट्सएप की तरह ही एफएम व्हाट्सएप को एक समय के बाद अपडेट करना पड़ता है।कई लोगों को पता नही होता ही एफएम व्हाट्सएप अपडेट कैसे करें।तो हम आपको बताना चाहेंगे आप बहुत आसानी से एफएम व्हाट्सएप को अपडेट कर सकते हो।
Step 1
सबसे पहले एफएम व्हाट्सएप से अपने सारे data का बैकअप लेकर उसे uninstall कर ले।
Step 2
उसके बाद google या chrome ब्राउजर पर fm whatsapp latest version download सर्च कीजिए।
Step 3
इसके बाद जो भी आपको पहली वेबसाइट दिखेगी उससे fm whatsapp का लेटेस्ट version डाउनलोड कर लिजिए।
Step 4
डाउनलोड करने के बाद इसे install करके अपना फोन नम्बर और OTP डालकर अपना अकाउंट create कर लिजिए।
Step 5
अब फाइल मैनेजर से द्वारा अपने data को एफएम व्हाट्सअप में restore कर ले। इस प्रकार आप एफएम व्हाट्सएप को अपडेट कर सकते हो।
FM Whatsapp पर account कैसे बनाएं?
एफएम व्हाट्सएप पर भी सामान्य व्हाट्सएप की तरह ही अकाउंट create किया जाता है।पर जो इसके बारे में नही जानते है वो नीचे दिए steps को follow करें।
Step 1
सबसे पहले एफएम व्हाट्सएप को download करके इंस्टॉल कर ले और एप्लीकेशन को ओपन कर लिजिए।
Step 2
अब अपना फोन नम्बर डाले जिसपर log in करने के लिए sms पर OTP भेजा जायेगा नंबर verification के लिए
Step 3
अब OTP भरे और next पर क्लिक करें ताकि आपका नंबर verify किया जा सके।
Step 4
इसके बाद अब अपना नाम और प्रोफाइल पिक्चर डालकर आप अपना एफएम व्हाट्सएप पर अकाउंट बना सकते हो।
FAQ
Q.1 क्या FM Whatsapp का इस्तेमाल करना सुरक्षित है?
Ans :– जी हां,यदि आपके मन में कोई संदेह है तो हम आपको बताना चाहेंगे की FM Whatsapp का इस्तेमाल करना बिलकुल ही सुरक्षित है और आपको किसी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नही हैं।
Q.2 मेरा FM Whastapp अपडेट नही हो रहा है क्या करें?
Ans :– यदि आपका एफएम व्हाट्सएप अपडेट नही हो रहा है तो इसका कारण हो सकता है की आपने एफएम व्हाट्सएप already इंस्टाल कर रखा हो और new version इंस्टाल करने की कोशिश कर रहे हो।इसलिए पहले पुराने एफएम व्हाट्सएप को uninstall कर ले और latest version डाउनलोड करें।
इसके अतिरिक्त आप google से new version वाले व्हाट्सएप का APK File डाउनलोड कर सकते हो और फिर उसे इंस्टाल कर ले।इस प्रकार आपका एफएम व्हाट्सएप अपडेट हो जायेगा।
Q.3 Official और FM Whatsapp में से कौन सा बेहतर है?
Ans :– दोनो में से जो एप्लीकेशन यूजर की जरूरत के अनुसार हो वो ऐप सही लेकिन बात अगर features की हो तो FM Whatsapp कही ज्यादा आगे है Official WhatsApp से। एफएम व्हाट्सएप काफी एडवांस फीचर्स के साथ आता है इसलिए यह सामान्य व्हाट्सएप से काफी बेहतर है।
Q.4 FM Whatsapp कहां से डाउनलोड करें?
Ans :– जैसा कि हमने आपको पहले ही बता दिया था की आप इसे प्ले से डाउनलोड नही कर सकते हो क्योंकि यह प्ले स्टोर के पॉलिसी के खिलाफ है।पर आप इसे google या chrome की सहायता से डाउनलोड कर सकते हो।
इसके लिए आप fm whatsapp download सर्च करे और पहली वेबसाइट दिखने पर उस पर क्लिक करके ऐप को डाउनलोड कर लिजिए।
Conclusion :–
हमे उम्मीद है की आपको इस लेख से FM Whatsapp Download Kaise Kare के विषय में जानकारी अच्छे से प्राप्त हो गई होगी।आज के आर्टिकल में हमने आपको कैसे एफएम व्हाट्सएप डाउनलोड करे? एफएम व्हाट्सएप क्या है और इसके फीचर्स कौन–कौन से है आदि जैसे कई सारे सवालों के जवाब काफी सरल शब्दों में दिए है।
हमारे विचार से आपको हमारे द्वारा दी गई संपूर्ण जानकारी से काफी कुछ सीखने को जरूर मिला होगा।अगर आपको यह लेख पसंद आए तो जरूर इस वेबसाइट पर अन्य जानकारियों के लिए visit करिएगा इसके साथ लेख से जुड़े आपके कोई सवाल हो तो जरूर पूछ सकते हो।
Also Read :-
Instagram Se Paise Kaise Kamaye