Facebook Kaise Chalate Hain | Facebook ID Kaise Banaye.

अगर आप Facebook Kaise Chalate Hain के विषय में जानकारी हासिल करना चाहते हो तो आप बिलकुल सही आर्टिकल को पढ़ने आए हो। आज के लेख में हम आपको बताने वाले हैं की Facebook Kaise Chalate Hain और Facebook ID Kaise Banate Hain?इसके साथ हम आपको बताएंगे कि फेसबुक या हर फेसबुक का मालिक कौन है?

फेसबुक दुनिया भर में इस्तेमाल की जाने वाली सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया साइट्स में से एक है।और आए दिन इंटरनेट पर नए नए यूजर आते जा रहे हैं और इंटरनेट का इस्तेमाल और तेजी से होता जा रहा है। ऐसे में फेसबुक उपयग्कर्ताओ की संख्या भी बढ़ती जा रही हैं।

कुछ लोगों के लिए फेसबुक चैटिंग करने,स्टोरी लगाने या फिर पोस्ट डालने वाला एक मनोरंजक एप्लीकेशन हो सकता है और वही कुछ लोगों के लिए यह अपने बिजनेस को grow करने वाला प्लेटफार्म है।फेसबुक आपको मनोरंज के साथ कई सारे मौके भी देता है पैसे कमाने का।

जैसा की हमने कहां फेसबुक यूजर्स दिनप्रतिदिन बढ़ते जा रहे इसलिए कई सारे नए फेसबुक यूजर्स को ठीक से पता नही होता है की Facebook ID Kaise Banate और Facebook Kaise Chalate Hain?आज हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि अब मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल करके Facebook Kaise Kholte Hain?

अतः आज के इस लेख को आखिर तक पढ़ने के बाद आप अच्छे से समझ जाओगे की Facebook ID Kaise Banate Hain और Facebook Kaise Chalta Hai?साथ ही आपको यह भी पता चल जाएगा कि फेसबुक का मालिक कौन है?

Facebook क्या है | What is Facebook in Hindi

फेसबुक एक सोशल मीडिया नेटवर्किंग साइट है, जिसका इस्तेमाल करके लोग ऑनलाइन नए दोस्त बनाते है,उनसे मैसेज के जरिए बाते करते है,अपने फोटो और वीडियो को पोस्ट के सकते है और स्टोरी लगा सकते है साथ ही इससे पैसे भी कमाए जा सकते है।

फेसबुक पर हर व्यक्ति जिसकी उम्र 13 साल और उससे अधिक है अपना अकाउंट बना सकता है।फेसबुक इंटरनेट पर 100+ भासाओ में उपलब्ध है।हर महीने लगभग 3 मिलियन के करीब इंटरनेट यूजर्स फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं।आज पूरी दुनिया में फेसबुक सबसे पॉपुलर ऐप है।

फेसबुक का इस्तेमाल करके आप पैसे भी कमा सकते हो।जी हां,जो लोग अपना ऑनलाइन बिजनेस शुरू करना चाहते है वो फेसबुक के द्वारा अपने बिजनेस को और ज्यादा बढ़ा सकते हैं। चलिए अब जान लेते हैं कि आखिर फेसबुक की शुरुआत कब हुई और फेसबुक का मालिक कौन है?

Facebook की शुरुआत कब हुई? 

आज से लगभग 12 साल पहले जब Mark Zuckerberg, Dustin Moskovitz और Chris Hughes जब USA के Harvard University के विद्यार्थी हुआ करते थे तब इन तीनों ने मिलकर एक ऐसी वेबसाइट का निर्माण किया था जिससे की वहां के स्टूडेंट्स ऑनलाइन एक दूसरे के touch में रह सके।

शुरुआत में इस वेबसाइट का नाम उन्होंने thefacebook.com रखा था जिसे बाद में Facebook कहा जाने लगा था।इस वेबसाइट का 1 साल में ही यूजर बेस 1 मिलियन के पार पहुंच गया था।पहले Facebook केवल Harvard University के स्टूडेंट्स के द्वारा इस्तेमाल किया जाता था।

लेकिन बाद में जब इसकी लोकप्रियता बढ़ गई तो इसे सभी इंटरनेट यूजर के लिए लॉन्च कर दिया गया।और आप आज देख ही सकते हो की फेसबुक पूरी दुनिया मे कितनी तेजी से इस्तेमाल किया जा रहा हैं।

Facebook का मालिक कौन है?

वैसे तो सभी लोग जानते ही होंगे की फेसबुक का मालिक कौन है लेकिन फिर भी जिन लोगों को नही पता की फेसबुक का मालिक कौन हैं तो हम आपको बताना चाहेंगे की 14 May 1984 को अमेरिका में जन्मे Mark Zuckerberg फेसबुक के मालिक है और यही इसके CEO भी हैं।

Facebook ID Kaise Banate Hain|फेसबुक पर अकाउंट कैसे बनाएं

फेसबुक की सेवाओं का इस्तेमाल करने के लिए आपको फेसबुक पर अपना अकाउंट बनाना होगा। कई सारे यूजर्स ऐसे होते हैं जिनको पता नहीं होता कि फेसबुक पर अकाउंट कैसे बनाते हैं। तो चलिए हम आपको स्टेप बाइ स्टेप बताते हैं कि आप Facebook ID Kaise Banaye?

Step 1

सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में फेसबुक ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लिजिए।

Facebook ID Kaise Banaye

Step 2

इसके बाद Facebook को open कर लिजिए।फेसबुक ओपन करने बाद आपको create new facebook account पर क्लिक करना हैं।

create new facebook account

Step 3

इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको next पर क्लिक करना होगा।

Facebook

Step 4

Next पर क्लिक करने के बाद अब आपको अपना नाम डालना है जिस नाम से आप facebook को इस्तेमाल करना चाहते हो।इसके लिए अपना first और last नाम enter करें और next पर क्लिक कर दीजिए।आप बदल में इसे बदल भी सकते हो।

Image 4

Step 5

इसके बाद अपनी जन्म तिथि select कीजिए। आप चाहे तो बाद में इसे बदल सकते हो।अब next पर क्लिक करें।

select

Step 6

जन्म तिथि निर्धारित करने के बाद अपना Gender निर्धारित करे और next पर क्लिक कर दीजिए।

Step 6

Step 7

Gender निर्धारित करने के बाद अब अपना valid फोन नंबर enter करिए फिर next पर क्लिक करें।

Step 7

Step 8

इतना हो जाने के बाद अपनी फेसबुक ID के लिए पासवर्ड सेट कीजिए जिससे की कोई और आपकी I’dमेंlog in न करे।पासवर्ड कम से कम 6 character का होना जरूरी हैं।

Step 8

Step 9

अब सारी जरूरी प्रक्रिया पूरी होने के बाद sign up पर क्लिक करिए।

Image 9

 

Step 10

इसके बाद आपको अपना account confirm करना होगा।जिसके लिए आपके फोन नंबर पर confirmation code भेजा जाएगा।यदि code आपको sms के द्वारा प्राप्त न हो तो email के जरिए भी अकाउंट varify कर सकते हो।जैसे ही कोड आए तो उसे enter करके confim पर क्लिक करें।

Step 10

Step 11

अब आपका फेसबुक पर अकाउंट बन चुका है।अब आपको फेसबुक पर अपना प्रोफाइल पिक्चर add करने के लिए कहा जाएगा।आप चाहो तो इसे skip भी कर सकते हो। Choose From Gallery पर क्लिक करके आप पिक्चर add कर सकते हो।

Step 11

Step 12

इसके बाद आपको कुछ टॉपिक चुनने को कहा जाएगा।आप चाहे हो कुछ भी टॉपिक चुन सकते हो या skip भी कर सकते हो। अगर कोई टॉपिक आप चुने तो फिर save पर क्लिक करें।

Step 12

Step 13

Finally अब आप अपने फेसबुक के होम पर पहुंच जाओगे।अब आप अपने फेसबुक प्रोफाइल को अपने हिसाब से एडिट कर सकते हो।

 

हम उम्मीद करते है की अब आप जरूर जान गए होंगे की Facebook ID Kaise Banate Hain इन सभी Steps को फॉलो करके आप आसानी से फेसबुक पर अपना अकाउंट बना सकते हो।

Facebook Kaise Chalate Hain|फेसबुक कैसे खोलते है?

Facebook ID Kaise Banate Hain इसके बारे में आपने अच्छे से जान ही लिया होगा।अब चलिए हम आपको बताने जा रहे है की फेसबुक को इस्तेमाल कैसे किया जाता हैं।यदि आप फेसबुक पर अपना account बनाना चाहते तो आपके लिए जानना जरूरी है की फेसबुक कैसे चलाएं?

फेसबुक कैसे खोलते है

1.Friends (फेसबुक फ्रेंड्स)

आपको ऊपर इमेज में जो दो लोगों वाला icon दिख रहा है वह फेसबुक का friends वाला सेक्शन है।यहां से आप देख सकते हो की किसने आपको friend request भेजी है और आप यहां से दूसरे यूजर को भी request भेज सकते हो।

2.Video (वीडियो सेक्शन)

दूसरे नंबर पर है वीडियो वाला सेक्शन है जहां से आप फेसबुक पर पोस्ट की जाने वाली विभिन्न प्रकार की वीडियो देख सकते हो और खुद भी वीडियो पोस्ट कर सकते हो।

3.Facebook Group (फेसबुक ग्रुप)

तीसरा है फेसबुक ग्रुप वाला सेक्शन है।इस सेक्शन आप उन फेसबुक ग्रुप को देख सकते हो जिनको आपने ज्वॉइन किया है।और जहां पर फेसबुक के अन्य पॉपुलर ग्रुप देखने को मिल जाते हैं।

4.Notification (नोटिफिकेशन)

इमेज में आपको यह चौथे नंबर पर जो घंटी वाला icon दिख रहा है वो दरअसल फेसबुक पर आने वाली हर तरह की नोटिफिकेशन का संकेत देता है।किसने कॉमेंट किया,लाइक किया,किसकी फ्रेंड रिक्वेस्ट आई,किसने किसको मेंशन किया आदि जैसी नोटिफिकेशन इसी सेक्शन में आती हैं।

5.Write Something (कुछ लिखिए)

पांचवे नंबर पर write something here दर्शाता है की यहां पर click करके आप फेसबुक पर कोई text,photo या कोई video पोस्ट कर सकते हो।

6.Serch Bar (सर्च)

सर्च वाले icon पर क्लिक करने से आप फेसबुक किसी व्यक्ति या किसी ग्रुप के बारे कुछ भी ढूंढ सकते हो।

7.Message (संदेश)

यहां से आप किसी को भी message भेज सकते हो और दुसरो के मैसेज देख भी सकते हो।यदि आप ऑफिशियल फेसबुक का इस्तेमाल कर रहे हो तो आपको messeanger इंस्टाल करना होगा।जबकि फेसबुक लाइट वर्जन से आप सीधे उसी से संदेश भेज सकते हो।

8.Menu Section (मेनु)

इस सेक्शन पर आपको फेसबुक के कई सारे दूसरे ऑप्शन मिल जाते है।Menu में आपको setting & privacy,help & support,community resources जैसे विकल्प मिल जाते है

9.Reels (रील्स)

जैसा की आप जानते हो की फेसबुक और इंस्टाग्राम एक ही कंपनी के है तो आपको इंस्टाग्राम की तरह Facebook में भी reels देखने का विकल्प मिलता हैं।आप चाहे तो खुद भी reels2बना कर पब्लिश कर सकते हो।

10.Facebook Profile (प्रोफाइल)

10वे नंबर पर ऊपर दिखाए गए इमेज में फेसबुक के प्रोफाइल को अंकित किया है।इस पर क्लिक करने कर आप फेसबुक के प्रोफाइल पर पहुंच जाओगे जहां से आप अपने प्रोफाइल को customize कर सकते हो।

11.Create Story (फेसबुक स्टोरी)

इंस्टाग्राम की तरह ही आप फेसबुक में स्टोरी लगा सकते हो।आप कोई विडियो,पिक्चर या text को फेसबुक पर स्टोरी लगा सकते हो।

12.Live Video (लाइव)

जब आप फेसबुक का इस्तेमाल करोगे तो आपको लव वीडियो का विकल्प मिल जायेगा।लाइव वीडियो वाले ऑप्शन से आप real time में लाइव जा सकते हो और दूसरे आपको देख सकते है।आपको मैसेज कर सकते है।

यह थी कुछ जरूरी चीज जिसके बारे में आपको जरूर पता होना चाहिए।इनको अच्छे से समझने के बाद आपको किसी से पूछने की जरूरत नही पड़ेगी की facebook kaise chalate hain?

Conclusion :–

Facebook Kaise Chalate Hain और Facebook ID Kaise Banate Hain आपको अच्छे से पता चल ही गया होगा।साथ ही हमने आर्टिकल में आपको बताया है की फेसबुक क्या है और फेसबुक का मालिक कौन है?

हमे पूरी उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा लिखा यह आर्टिकल आपके लिए जरूर उपयोगी साबित होगा।यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आए तो उसे शेयर करिएगा और आपका कोई doubt हो तो कमेंट करके आप पूछ सकते हो।

Also Read :-

Video Banane Wala Apps

Rate this post
Sharing Is Caring:

मेरा नाम पंकज कुमार है और मुझे इस ब्लॉग के माध्यम से अपने ज्ञान को इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के साथ बांटना पसंद है। इस ब्लॉग के जरिए मैं टेक्नोलोजी से संबंधित जानकारियां शेयर करता हूं।

1 thought on “Facebook Kaise Chalate Hain | Facebook ID Kaise Banaye.”

Leave a Comment