[2023] ChatGPT Kya Hai in Hindi |  चैट जीपीटी क्या है पूरी जानकारी देखें यहां

आज के इस आर्टिकल के अंदर मैं आपको ChatGPT Kya Hai in Hindi के बारे में बताऊंगा, आज के समय के अंदर ChatGPT बहुत ज्यादा फैल चुका है और यह भी समझा जा रहा है कि, आने वाले समय के अंदर ChatGPT Google Chrome को भी टक्कर दे सकता है, ChatGPT Google Chrome की तरह ही काम करता है, इसके अंदर आप जो भी सवाल पूछते हैं, यह आपको उसका लिख कर हुआ उत्तर देता है, यानी जिस तरह आप Google Chrome के अंदर कोई भी प्रश्न पूछकर उसका उत्तर प्राप्त करते हैं, जोकि वेबसाइट के अंदर होता है, पर ChatGPT के अंदर कोई भी साइट नहीं होती, यह आपको डायरेक्ट उत्तर देता है।

आप ChatGPT के अंदर कोई भी प्रश्न पूछ सकते हैं और यह आपको उसका एक पॉजिटिव और सही अनस्वर ही देगा, यानी इसके अंदर कोई भी गलत जानकारी नहीं होती हैं, आज के समय में जो भी लोग ChatGPT का प्रयोग कर रहे हैं, उनके द्वारा ChatGPT को एक पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है, इन कारणों के कारण यह समझा जा रहा है कि, आगे आने वाले समय के अंदर गूगल क्रोम की जगह ChatGPT ले सकता है और बहुत सारे लोग इसके बारे में जानने के लिए उत्सुक है, तो इसीलिए आज के इस आर्टिकल के अंदर हम आपको ChatGPT की सारी जानकारी देंगे कि, यह कैसे प्रयोग में लिया जाता है और इसमें आप किस प्रकार प्रश्न पूछ सकते हैं।

तो चलिए आज के इस आर्टिकल की शुरुआत करते हैं और आपको ChatGPT की सारी जानकारी देते हैं और यह भी बताते हैं कि, इसकी शुरुआत किसने की है।

ChatGPT Kya Hai in Hindi | चैट जीपीटी क्या है?

Chat Gpt:- ChatGPT का निर्माण ओपन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के द्वारा किया गया है, तो इस प्रकार यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित है, जिस कारण आप इसको आर्टिफिशियल प्रयोग में ले सकते हैं, अगर सामान्य शब्दों में हम समझे तो, जब भी आप इससे कोई सवाल पूछते हैं, तो यह आपके सवाल का उत्तर बड़े ही आसान शब्दों के साथ और विस्तार पूर्वक देता है, अभी तक चैट जीपीटी मुख्य रूप से अंग्रेजी भाषा में ही प्रयोग किया जाता है, क्योंकि यह अभी-अभी लॉन्च हुआ है, इसलिए इसमें आगे चलकर बहुत सारे बदलाव होंगे, जोकि इस को ओर अधिक अच्छा बनाएंगे।

Name:-ChatGPT
Release Date:-30 November 2022
Site Name:-chat.openai.com
Source Type:-Artificial Intelligence Chatbot
Author:-OpenAI
CEO:-Sam Altman
License Name:-Proprietary

जिसमें कि, इसके साथ बहुत सारी भाषाएं भी जोड़ी जाएगी, पर अभी के लिए यह सिर्फ अंतरराष्ट्रीय रूप में अंग्रेजी भाषा के साथ लांच किया गया है, इसको 30 नवंबर को लांच किया गया है और अभी तक इसके 2 मिलियन से भी अधिक यूजर्स हो चुके हैं, इसकी अतिरिक्त वेबसाइट है:-

chat.openai.com

Full Form of ChatGPT (फुल फॉर्म ऑफ चैट जीपीटी)

Full Form of ChatGPT:- Chat Generative Pre-Trained Transforme, यह ChatGPT की फुल फॉर्म है।

जब भी आप गूगल क्रोम से कोई भी प्रश्न पूछते हैं, तो गूगल क्रोम आपके सामने बहुत सारी साइट्स को ओपन कर देता है और यह साइट किसी निर्धारित व्यक्ति के द्वारा संचालित की जाती है, जोकि इसके अंदर अपनी मनचाही जानकारी डाल देता है, जिसके कारण कई बार गूगल क्रोम से पूछे गए प्रश्न का उत्तर पूरी तरह से सही नहीं होता, पर चैट जीपीटी में ऐसा नहीं होता, इसके अंदर कोई भी साइट नहीं होती है, य़ह आपको हमेशा लिखकर उत्तर बताता है, आप जो भी प्रश्न पूछते हैं, उसका निर्धारित अनस्वर आपको नीचे मिल जाता है।

ChatGPT ka History (चैट जीपीटी का इतिहास)

ChatGPT की शुरुआत Sam Altman ने की है, पर इन्होंने एलोन मस्क के साथ मिलकर इस कंपनी को 2015 में शुरू किया यानी य़ह पूर्णतया सिर्फ इन्हीं की कंपनी नहीं है, साथ में एलोन मस्क ने भी इनकी शुरुआती तौर पर मदद की है और दोनों ने मिलकर इस कंपनी की शुरुआत की गई थी, जब यह कंपनी शुरू हुई तो इसका शुरू में कोई भी प्रॉफिट नहीं था, जिस कारण 1 और 2 वर्ष के अंदर ही एलोन मस्क ने इस कंपनी को छोड़ दिया गया था।

इसके बाद बिल गेट्स की माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने इस कंपनी के अंदर एक बेहतरीन इन्वेस्टमेंट की और 30 नवंबर 2022 को इसके एक प्रोटोटाइप के साथ इसे फिर से लांच किया गया, ओपन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के अनुसार इस ने अभी तक 20 मिलियन यूजर्स से भी अधिक तक पहुंच बना ली है और इसकी संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है, यानी चैट जीपीटी के यूज़ करने वालों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है, जोकि इस कंपनी के लिए एक बहुत फायदे की बात है।

ChatGPT kaam kaise karta hai (चैट जीपीटी कैसे काम करता है?)

इस ऐप के अंदर या फिर हम कहे कि इस साइट्स के अंदर इसके काम करने के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई है, इसके डेवलपर्स ने इसको कुछ इस तरह डिजाइन किया है कि, जब भी कोई व्यक्ति से कोई सवाल पूछता है, तो यह पब्लिक डाटा सोर्स से उस क्वेश्चन से रिलेटेड उत्तर ढूंढता है और हमारे सामने प्रस्तुत करता है, इसके द्वारा बताया गया उत्तर हमेशा पब्लिक डाटा सोर्स से ही उपलब्ध होता है, जब भी कोई व्यक्ति इससे प्रसन्न पूछता है, तो यह उस प्रश्न का उत्तर देने से पहले उस उत्तर को अच्छी तरह से Visualise करता है और बाद में ही हमारी मोबाइल स्क्रीन पर उस उत्तर को दर्शाता है।

जब भी आप इससे कोई प्रश्न पूछते हैं और बाद में जो आपको उत्तर मिलता है, यदि आप उससे संतुष्ट नहीं होते, तो इसमें एक ऑप्शन होता है, जिसके द्वारा आप अपने द्वारा पूछे गए प्रश्न का सही उत्तर बता सकते हैं, जिसके द्वारा ChatGPT अपने आप को अपडेट करता रहता है, जिससे कि आगे आने वाले यूजर को कोई भी समस्या न आए, पर हम आपको बता दें कि, चैट जीपीटी की ट्रेनिंग वर्ष 2022 खत्म हो चुका है, जिस कारण इस वर्ष से आगे घटित हुई घटना का उत्तर आपको सही रूप में नहीं मिलता या फिर हम कहे कि सही नहीं मिलता है।

ChatGPT ke Features (चैट जीपीटी के फीचर्स)

ChatGPT में बहुत सारे ऐसे फीचर्स होते हैं, जिसका इस्तेमाल आप विभिन्न प्रकार के कार्य में कर सकते हैं, इन फीचर्स का वर्गीकरण कुछ इस प्रकार है:-

  • किसी भी प्रकार के Content को तैयार करने के लिए चैट जीपीटी का प्रयोग कर सकते है.
  • जब भी आप इससे कोई प्रश्न पूछते हैं तो आपको Real-time में उत्तर मिलता है.
  • आप इसकी सहायता से Biography, Application भी लिखकर तैयार कर सकते हैं.
  • जब भी आप इससे कोई प्रश्न पूछते हैं, तो वह आपको Direct उत्तर देता है, ना की कोई अन्य प्रकार की साइट पर ले जाता है.

तो इस प्रकार ChatGPT के बहुत सारे फायदे होते हैं और हम कहे तो इसके यह बहुत सारे फीचर्स है, जिनका प्रयोग आप बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं।

Conclusion

आज के इस आर्टिकल के अंदर मैंने आपको ChatGPT Kya Hai in Hindi के बारे में सारी जानकारी दी और साथ में यह भी बताया कि, यह किस प्रकार कार्य करता है, यदि आपको मेरा यह आर्टिकल पसंद आया है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और साथ में इसे अपनी सोशल मीडिया साइट्स पर भी शेयर करना ना भूले, ताकि आपके सभी ऑनलाइन दोस्तों को भी चैट जीपीटी की जानकारी हो पाए और वह भी इसका इस्तेमाल कर पाए, यदि आपको चैट जीपीटी से रिलेटेड कोई भी समस्या आ रही है, तो आप मुझे कमेंट करके पूछ सकते हैं, मैं आपके कॉमेंट का जल्द से जल्द रिप्लाई करूंगा.

ध्यान दें :- ऐसे ही एजुकेशनल और बिज़नेस  की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट pankajdograblog.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें । और साथ हमारे telegram channel को भी फॉलो करे
Telegram channel link = Follow me

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

आपके काम की अन्य पोस्ट:

Advantages and Disadvantages of Mobile Phone
Online Shiksha Ke Labh Aur Hani
WordPress Kya hai In hindi
Advantages And Disadvantages of Internet
Rate this post
Sharing Is Caring:

मेरा नाम पंकज कुमार है और मुझे इस ब्लॉग के माध्यम से अपने ज्ञान को इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के साथ बांटना पसंद है। इस ब्लॉग के जरिए मैं टेक्नोलोजी से संबंधित जानकारियां शेयर करता हूं।

Leave a Comment