इंटरनेट के आगमन से मानवजाति का जीवन पूरी तरह से बदल गया है। हमारे रोज की जिंदगी में इंटरनेट का उपयोग होने लगा हैं। सामान्य शब्दों में कहा जाए तो Internet ने हमारा जीवन सरल बना दिया है। Online कोई भी काम करना हो तो इंटरनेट का इस्तेमाल होना जरूरी है। एक तरफ जहां इंटरनेट लोगों के जीवन में फायदेमंद साबित हो रहा है वही दूसरी ओर यह नुकसानदायक भी बन चुका है। इंटरनेट का उपयोग करने वाले अधिकतर लोगों को शायद यह पता न हो की इंटरनेट के फायदे और नुकसान क्या क्या है? अतः यह लेख आपको Advantages and Disadvantages of Internet in Hindi के बारे में जानने में मदद करेगा।
इंटरनेट के लाभ और हानि के विषय में आपके लिए जानना इसलिए भी आवश्यक है क्योंकि इंटरनेट रोजाना जिंदगी में इस्तेमाल हो रहा है और हमे कार्य को सरलता से करने में मदद भी कर रहा है। लेकिन दूसरी ओर युवा पीढ़ी इसका गलत उपयोग कर रही है। इंटरनेट के जरिए वह गलत राह पर जा रहे है। यहां तक की इंटरनेट के द्वारा ही कई सारी ऑनलाइन घटनाएं घट रही है। अतः आप सभी को पूरी तरह से पता होना चाहिए की Internet Ke Fayde Aur Nuksan in Hindi में क्या क्या है ताकि आप इंटरनेट का उपयोग केवल अपने कार्यों को करने के लिए करें न की मुशीबतों को बुलाने के लिए।
इंटरनेट क्या है | What is Internet in Hindi?
इंटरनेट पूरी दुनिया में फैला हुआ एक ऐसा महाजाल है जिसके माध्यम से दुनियाभर के कंप्यूटर आपस में जुड़ते है तथा भारी मात्रा में Data का आदान प्रदान करते है। इंटरनेट के द्वारा दुनिया के किसी कोने से संबंधित कोई भी जानकारी हासिल की जा सकती है। ऐसी कोई चीज नही है जिसको इंटरनेट के माध्यम से सीखा न जा सके। Internet का पूरा नाम असल में Interconnected Network है। Internet को World Wide Web के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि यह पूरी दुनिया मे स्थापित Web Servers का एक जाल है। इंटरनेट ने पूरी पूरी दुनिया के लोगों को आपस में जोड़कर रखा है।
इंटरनेट के फायदे और नुकसान | Advantages And Disadvantages of Internet in Hindi
इंटरनेट क्या है इसके बारे में हमने आपको थोड़ी सी जानकारी प्रदान कर दी है। अब हम इंटरनेट के फायदे और नुकसान के विषय के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं। Internet के सभी लाभ और हानियों का वर्णन नीचे विस्तार से किया गया है।
A) इंटरनेट के फायदे
सर्वप्रथम हम आपको इंटरनेट के फायदों के बारे मे जानकारी देने वाले है। इंटरनेट के निम्नलिखित फायदों के बारे में नीचे संक्षिप्त में जानकारी दी गई है।
1. बातचीत का साधन
एक समय था जब किसी दूर बैठे इंसान से बात करने के लिए हमे चिट्ठियों का सहारा लेना पड़ता था तथा कभी कभी तो कई दिनों तक इंतजार करना पड़ता था अपना संदेश पहुंचाने और संदेश का जवाब वापिस पाने के लिए। लेकिन जब से इंटरनेट का आगमन हुआ है तब से यह लोगों के बीच बातचीत की एक जरूरी कड़ी बन चुकी है। इंटरनेट का इस्तेमाल करके कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया प्लेटफार्म की मदद से किसी भी व्यक्ति तक अपना संदेश पहुंचा सकता है, उससे बात कर सकता है तथा विचारों को प्रकट कर सकता है।
2. सूचनाओं का आदान प्रदान
बातचीत के साथ इंटरनेट सूचनाओं के आदान प्रदान का एक आवश्यक आधार बन गया है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म तो बस एक जरिया है सूचनाओं के आदान प्रदान का लेकिन वास्तव में असल कार्य तो इंटरनेट के द्वारा ही संपन्न होता हैं। इंटरनेट ही हमारे सूचनाओं को दूसरों तक पहुंचाते हैं। फोटो, वीडियो, फाइल, ऑडियो या अन्य कोई भी चीज दूसरों तक शेयर करने के लिए हमें इंटरनेट का उपयोग करना पड़ता है।
3. विभिन्न जानकारियों की प्राप्ति
इंटरनेट ने असल मायनों में मानवजाति का जीवन आसान बना दिया है। खासकर किसी भी विषय से जुड़ी जानकारियां प्राप्त करने के मामले में इंटरनेट का कोई जवाब नही है। हम जब चाहे तब किसी भी प्रकार की जानकरियां किसी भी स्थान पर मौजूद होकर इंटरनेट के द्वारा प्राप्त कर सकते है वो भी कुछ ही सेकंड या मिनट में। पहले तो 2G डाटा का उपयोग होता था तथा पर अब 5G का चलन आ गया है जिसके कारण इंटरनेट से जुड़ी गतिविधियां बड़ी ही आसानी से तेजी के साथ की जा सकती है।
4. ऑनलाइन शॉपिंग में सहायक
आज के जमाने में ऑनलाइन शॉपिंग का चलन बहुत ज्यादा हो गया है। अधिकतर मामलों में तो दुकान जाने की जरूरत भी नहीं पड़ती है। अमेजॉन, फ्लिकार्ट, मीशो जैसी ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म की मदद से जब चाहे तब आप जो चाहे ऑनलाइन मंगवा सकते हो। जीवन को बिलकुल ही आराम दायक बना दिया हैं इंटरनेट ने।
5. शिक्षा में योगदान
कोरोनाकाल में इंटरनेट ने लोगों का बहुत साथ दिया था। खासकर शिक्षा के क्षेत्र में इंटरनेट ने अपना पूरा योगदान दिया था और आज भी से रहा है। ऑनलाइन आप इंटरनेट की मदद से घर बैठे स्मार्टफोन, लैपटॉप और कंप्यूटर के द्वारा कुछ भी पढ़ सकते हो और सीख सकते हो। अब तो ऑनलाइन क्लास भी लगते है। ऑनलाइन कई सारे कॉलेज कोर्स करवाते है और आपको डिग्री भी दी जाती है। वर्तमान समय में स्कूल और कॉलेजों में तो डिजिटल क्लासरूम की व्यवस्था की जाने लगी है जो इंटरनेट पर आधारित होगी।
6. मनोरंजन का जरिया
इंटरनेट अन्य चीजों के साथ मनोरंजन का भी एक आधार बन चुका है। इंटरनेट पूरा का पूरा भंडार है मनोरंजन का। मनोरंज के लिए आप इंटरनेट की मदद से जब चाहे वीडियो देख सकते हों, मूवी देख सकते हो, गाने सुन सकते हो, गेम खेल सकते हो। इसके साथ Youtube Shorts और Instagram Reels का भी आनंद उठा सकते हो।
7. बैंकिंग कार्य
बेकिंग संबंधित कार्यों को करने के लिए पहले आपका बैंक तक जाना आवश्यक होता था लेकिन आज के समय में तकनीक और इंटरनेट की मदद से बैंक आपके हाथों में आ गया है। Net Banking की सहायता से आप जब चाहे तब विभिन्न ऑनलाइन ऐप्स जैसे की Google Pay, PhonePe और Paytm की मदद से किसी को भी पैसे सकते हो और पैसे प्राप्त कर सकते हो। Account खुलवा सकते हो, Debit और Credit कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हो।
8. ऑनलाइन पैसे कमाने का जरिया
आज के दौर में ऑनलाइन पैसे कमाना एक सामान्य सी बात हो गई हैं। हर वह व्यक्ति जिसके पास Skill है वह उसके दम पर ऑनलाइन पैसे कमा रहा है। इंटरनेट के आने से पूर्व यह संभव ही नहीं था लेकिन जब से इंटरनेट अस्तित्व में आया है तब से लेकर आज तक यह लोगों के ऑनलाइन कमाई का जरिया बना हुआ है। आज लोग Youtube Channel बनाकर, Blog बनाकर, Instagram Page बनाकर, Product बेचकर, Affiliate Marketing के द्वारा तथा Promotion जैसे तरीकों से पैसे कमा रहें है।
9. ऑनलाइन बिजनेस में सहायक
एक समय तथा जब व्यवसाय केवल ऑफलाइन किया जाता था परंतु अब बिजनस ऑनलाइन भी किया जाता है। Instagram Page, Facebook Page, Online Store के द्वारा आज कई सारे लोग अपना ऑनलाइन व्यवसाय कर रहे है। यहां तक की अपना ऑफलाइन बिजनेस Online Promote कर रहे है ताकि अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच हो बिजनेस की।
10. अन्य कार्य
ऊपर लिखित लाभों के अलावा अन्य कई सारे अनगिनत कार्य है जो इंटरनेट के द्वारा पूरे किए जाते है जैसे की ऑनलाइन टिकट बुक करना, खाना ऑर्डर करना, लोकेशन शेयर करना, पैसे निवेश करना, ऑनलाइन फॉर्म भरना, परीक्षा परिणाम देखना आदि।
इंटरनेट से होने वाले सभी फायदों की जानकारी हमने आपको अच्छे से ऊपर प्रदान कर दी है। उम्मीद है की आप Advantages and Disadvantages of Internet से अच्छी तरह से अवगत हो चुके होंगे। इनके अलावा भी कई अन्य फायदे है जिनके बारे में आप नीचे पढ़ सकते हो।
- फिल्म, गाने, वीडियो और फोटो इंटरनेट की मदद से डाउनलोड किए जा सकते है।
- घर बैठे ऑनलाइन टिकट बुक करना, पैसे भेजना, डॉक्यूमेंट शेयर करना, फोटो भेजना आदि काम किए जा सकते है।
- किसी संस्था, व्यक्ति या विषय के जुड़ी जानकारियां इंटरनेट के द्वारा प्राप्त की जा सकती है।
- दुनियाभर में चल रही खबरों की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
- ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण किया जा सकता है।
B) इंटरनेट के नुकसान
इंटरनेट के लाभों के बारे में तो आप जान ही चुके हो। अब हम आपको इंटरनेट के नुकसान के विषय में बताने जा रहे है। Disadvantages of Internet in Hindi के बारे में नीचे समस्त जानकारी प्रदान की गई है।
1. समय की बर्बादी होना
इंटरनेट हमारे लिए उपयोगी तो है लेकिन जब से स्मार्टफोन अस्तित्व में आया है तब से आजकल की युवा दिनभर इंटरनेट पर कुछ न कुछ करते रहते है। काम की चीजों पर कम लेकिन फालतू की चीजों पर ज्यादा ध्यान देते है और अपना समय बर्बाद करते रहते है। हमे यह बात समझनी चाहिए की इंटरनेट समय पर काम आने वाली सुविधा है न की समय को बरबाद करने वाली। खाना खाते समय, खाना बनाते समय, घर का काम करते समय बस हाथ में स्मार्टफोन और इंटरनेट की सुविधा हो तो सारा ध्यान उसी में चला जाता है। एक बार सोशल मीडिया खोल लिया तो बेवजह उस पर लगे रहते है। अतः जरूरी है की समय को बर्बाद न करें।
2. इंटरनेट की लत लगना
इंटरनेट का उपयोग करना सही है लेकिन इंटरनेट की आदत लगाना हमारे लिए हानिकारक है। आज की युवा पीढ़ी इस बात को समझने को तैयार ही नहीं है की इंटरनेट आपके समय समय पर काम आने वाली सुविधा है न की हर समय उस पर अपना समय बर्बाद करने का साधन। इसलिए इंटरनेट को खुद पर हावी न होने दे क्योंकि इससे न सिर्फ आपका समय जाता है बल्कि आपकी सेहत पर ही इसका असर पड़ता है।
3. गलत आदतों में पड़ना
वैसे तो स्मार्टफोन का इस्तेमाल बच्चे से लेकर बूढ़े तक आज के समय में कर रहे है लेकिन इसका दुष्प्रभाव बच्चो पर अधिक पढ़ रहा हैं। आजकल के बच्चे इंटरनेट से कई सारी गलत चीजें सीख रहे है। बच्चे इंटरनेट की वजह से अश्लील वीडियो और फोटो देखते है जिससे उनके ऊपर इसका गलत प्रभाव पड़ता है।
दिनभर स्मार्टफोन, लैपटॉप या कंप्यूटर के जरिए इंटरनेट का इस्तेमाल करने से हमे शारीरिक और मानसिक तनाव से भी गुजरना पड़ता है। हमारा दिमाग पूरी तरह से स्मार्टफोन और इंटरनेट पर निर्भर होने लगा है और जब हम कुछ देर इनसे दूर रहते है तो हमे मानसिक तनाव महसूस होता है।
5. अपनो के बीच दूरियां
वैसे तो इन्टरनेट के जरिये हम दुनिया के बारे में जानने लगे हैं, दुनिया भर के लोगों से बाते कर सकते है, लेकिन हम अपने परिवार से, रिश्तेदारों से और नजदीकी दोस्तों से दूर होते चले जा रहे है। एक समय था जब हम अपनों के साथ बैठकर दो पल आराम से बातें किया करते थे लेकिन आजकल हमारा सारा दिन सिर्फ इन्टरनेट चलाने में चला जाता है या कहीं किसी मिलने भी जाते हैं तो वहां भी सिर्फ स्मार्टफोन के जरिए इंटरनेट का उपयोग करते है। अतः इस बात पर ध्यान दें।
6. बच्चों के लिए हानिकारक
इंटरनेट पर उपलब्ध कई सारी चीजें बिलकुल सही होती है जबकि कई सारी चीजों से हमारा दूरी बनाए रखना ही बेहतर होता है। किसी एक गलत Link या Ad पर क्लिक करने से बच्चों का ध्यान गलत चीजों में जाके केंद्रित हो जाता है।
7. साइबर क्राइम का बढ़ना
एक तरफ इंटरनेट के अनगिनत फायदें है वही दूसरी ओर ऑनलाइन लेने देने में चोरी, निजी जनाकरियों की चोरी, ऑनलाइन पैसे से जुड़ी घटनाए तथा हैकिंग जैसे साइबर क्राइम भी इंटरनेट की देन है। आए दिन इंटरनेट पर कई सारे कार्य किए जाते है जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर, व्यक्तिगत जानकारी, ईमेल, बैंक खाता नंबर जैसी चीजें भरनी पड़ती है जिनके लीक होने का खतरा बना रहता है। साथ ही कोई वीडियो या चैट वायरल न हो जाए इसका भी खतरा बना रहता है। हमारे स्मार्ट डिवाइस हैक न हो जाए इसका खतरा बना रहता है। अतः यह सभी नुकसान इंटरनेट की ही देन है।
उम्मीद है की ऊपर वर्णित इंटरनेट के नुकसान से आप अच्छी तरह से रूबरू हो चुके होंगे। नजर जरूर डालें।
अतः यह रहे इंटरनेट के समस्त लाभ और हानियां जिनके बारे में आपको हमने इस लेख के माध्यम से जानकारी प्रदान की हैं।
इंटरनेट के फायदे और नुकसान – FAQs
Q.1) इंटरनेट क्या है?
Ans :– इंटरनेट पूरी दुनिया में फैला हुआ एक ऐसा महाजाल है जिसके माध्यम से दुनियाभर के कंप्यूटर आपस में जुड़ते है तथा भारी मात्रा में Data का आदान प्रदान करते है।
Q.2) Internet का Full Form क्या है?
Ans :– यदि आपको जानकारी न हो की Internet का फुल फॉर्म क्या है तो हम आपको बताना चाहेंगे की Interconnected Network ही Internet का Full Form है।
Q.3) इंटरनेट को हिंदी में क्या कहते है?
Ans :– इंटरनेट को हिंदी में “अंतरजाल” के नाम से जाना जाता है।
Q.4) Internet का Idea सबसे पहले किसके दिमाग में आया था?
Ans :– Tim Berners–Lee वह व्यक्ति था जिसके दिमाग में पहली बार Internet का Idea पनपा था।
Q.5) इंटरनेट के क्या फायदे है?
Ans :– इंटरनेट के कई सारे फायदे है जैसे की :– 1) सूचनाओं का आदान प्रदान 2) ऑनलाइन शॉपिंग 3) ऑनलाइन बिजनेस प्रमोशन 4) नेट बैंकिंग 5) जॉब और शिक्षा संबंधित जानकारी आदि।
Q.6) इंटरनेट के क्या नुकसान है?
Ans :– इंटरनेट के कई सारे नुकसान है जैसे की :– 1) समय की बर्बादी होना 2) इंटरनेट की लत लगना 3) साइबर क्राइम को बढ़ावा 4) अपनो से दूरियां 5) गलत आदतों में पड़ना आदि।
इंटरनेट के फायदे और नुकसान – सारांश
इंटरनेट के फायदे और नुकसान के विषय में यदि आप जानकारी हासिल करने के उद्देश्य से इस ब्लॉग पर आए होंगे तो आपको जरूर Advantages and Disadvantages of Internet in Hindi के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल गई होगी क्योंकि इस लेख के माध्यम से हमने अपने पाठकों को सरल से सरल शब्दों में इंटरनेट के लाभ और हानि के बारे में बताने का प्रयास किया है। इसीलिए हम आपसे उम्मीद करते है की आपको यह ब्लॉग पोस्ट जरुर पसंद आया होगा। अगर हमारे द्वारा प्रदान की गई जानकारियां आपको पसंद आए तो आप इस लेख को जरुर Share करें।
ध्यान दें :- ऐसे ही एजुकेशनल और बिज़नेस की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट pankajdograblog.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें । और साथ हमारे telegram channel को भी फॉलो करे
Telegram channel link = Follow me
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…
आपके काम की अन्य पोस्ट:
Bootable Pendrive Kaise Banaye
printer ka avishkar kisne kiya