मोबाइल फोन के फायदे और नुकसान | Advantages and Disadvantages of Mobile Phone in Hindi – जैसा कि आप सभी अवगत होंगे की आधुनिक समय में मोबाइल फोन मानव जाति के जीवन का अभिन्न अंग बन गया है। आज के समय में ऐसे बहुत से कार्य है जो मोबाइल फोन के द्वारा संपन्न किए जाते हैं। आज के दौर मे ऐसा कोई भी व्यक्ति नही है जो मोबाइल फोन का उपयोग ना करता हो। लोग मोबाइल के इतने जयदा आदि हो चुके है कि सुबह उठते ही मोबाइल फोन पर लग जाते है। मोबाइल के विषय मे हम इसलिए बात कर रहे है क्योकि इस लेख मे आज हम मोबाइल पर निबंध लेकर प्रस्तुत हुए है।
यदि आप एक विद्यार्थी हो और आपको Essay on Mobile Phone in Hindi की तालाश है तो आपको इस लेख में 3 मोबाइल पर निबंध देखने को मिल जायेंगे जिसको आप लिख सकते हो और अपने अनुसार उपयोग कर सकते हो। आज का यह लेख आपको मोबाइल फोन के बारे में कई सारी जानकारी प्रदान करने वाला हैं। इस मोबाइल फोन पर निबंध लेख में आपको जानने को मिलेगा की मोबाइल फोन क्या है? मोबाइल की उपयोगिता क्या है? मोबाइल के फायदे और नुकसान क्या है? आदि। आइए फिर बिना किसी देरी के Essay on Mobile Phone in Hindi की शुरुआत करते है।
मोबाइल फोन क्या है | What is Mobile in Hindi?
मोबाइल फ़ोन एक वायरलेस हैंड हेल्ड डिवाइस (Wireless Handheld Device) है जो उपयोगकर्ताओं को कॉल करने और संदेश भेजने जैसी अन्य कई सुविधाएं प्रदान करता है। शुरूआती दौर मे Mobile फोन का उपयोग केवल Call करने तथा Call प्राप्त करने के लिए किया जाता था। हालांकि आज के मोबाइल फ़ोन कई प्रकार की सुविधाएं प्रदान करने में सक्षम हैं। आज के समय मे मोबाइल फोन इतने ज्यादा Advance हो चुके है कि इसका इस्तेमाल न सिर्फ Call करने के लिए किया जाता है बल्कि संदेश भेजने, मनोरंजन करने, इंटरनेट का इस्तेमाल करने जैसी कई सारे जरूरी कार्यो को संपन करने के लिए किया जाता है।
Also Read : Mobile ka Battery Backup Kaise Badhaye
मोबाइल फोन का अविष्कार किसने किया था?
मोबाइल फोन को आम तौर पर सेल्युलर फोन भी कहा जाता है। इसका उपयोग मुख्यत वॉइस कॉल के लिए किया जाता है। जब से मोबाइल कि तकनीक प्रगति मे आये है तब से हमारा जीवन बहुत सरल हो गया है। मोबाइल फोन कि मदद से हम कभी भी किसी से भी आसानी से बाते कर सकते है।
सन् 1973 से पहले मोबाइल फोन केवल टेलिफोनि कारो तथा अन्य वाहनो तक ही सीमित थे। मोटोरोला कंपनी दुनिया कि पहली कंपनी थी जिसने हैंडहेल्ड फोन का उत्पादन किया। 3 अप्रैल, 1973 को, मोटोरोला के एक शोधकर्ता और कार्यकारी, मार्टिन कूपर ने हैंडहेल्ड सब्सक्राइबर उपकरणों से पहला मोबाइल टेलीफोन कॉल किया, जो उनके प्रतिद्वंदी बेल लैब्स के डॉ जोएल.एस.एंगेल को किया गया कॉल था।
मोबाइल फोन के फायदे और नुकसान | Advantages and Disadvantages of Mobile Phone in Hindi
ऊपर हमने आपको मोबाइल फोन क्या है तथा मोबाइल का आविष्कार किसने किया है इस संदर्भ में थोड़ी सी जानकारी प्रदान की है। अब हम आपको मोबाइल फोन के फायदे और नुकसान के विषय में जानकारी देने जा रहे हैं। मोबाइल फोन के लाभ और हानियों का वर्णन निम्नलिखित प्रकार से किया गया है।
A) मोबाइल फोन के लाभ
सबसे पहले हम आपको मोबाइल फोन के Advantages के बारे में बताएंगे। मोबाइल फोन के लाभ के बारे में नीचे आप पढ़ सकते हो।
1. हमे जोड़े रखते है
मोबाइल फोन की मदद से हम अपने दोस्तो या रिस्तेदारो किसी भी समय कही से भी जुड़ सकते है। अब हम मोबाइल फोन को संचालित कर के जिस किसी से भी चाहे कभी भी कॉल या वीडियो चाट को सकते है। इन सब के अलाबा मोबाइल फ़ोन पूरी दुनिया से भी हमारे संपर्क बनाये रखता है हमे पूरी दुनिया मे होने बनी घटनाओ के बारे मे जानकारी मिलाटी रहती है।
2. ऑनलाइन संचार सुविधा
मोबाइल फोन ने आज हमारी दैनिक जीवन की गतिविधियों को हमारे जीवन मे बहुत सरल बना दिया है। आप Online ट्रैफिक स्तिथि का आंकलन ले सकते है तथा अपने स्थान पर सही समय पर पहुँचने के लिए उचित निर्णय ले सकते है। इसके साथ मौसम की जानकारी, टैक्सी बुक करना, Online टिकट बुक करना इत्यादि काम अपने फोन की मदद से बड़ी ही सरलता से कर सकते है।
3. सभी के लिए मनोरंजन कभी भी कही भी
मोबाइल प्रौद्योगिकी के सुधार के साथ, पूरे मनोरंजन की दुनिया अब एक ही उपकरण के अधीन है। जब भी हम नियमित काम से ब्रेक लेना चाहते हैं, तो हम संगीत सुन सकते हैं, फिल्में देख सकते हैं, हमारे पसंदीदा शो देख सकते हैं या पसंदीदा गाने का वीडियो भी देख सकते हैं। आज कल तो मोबाइल फोन पर नया काम चल पड़ा है इंस्टाग्राम रीलस का। जब कोई आदमी एक बार उन रीलस को देखना शुरू कर दे तो कई घण्टो तक उसी मे लगा रहता है। इनमे उनके मनोरंजन के मूताबिक बहुत सारी वीडियो की छोटी छोटी क्लिप्स आती है जो सभी को बहुत अच्छी लगती है। मोबाइल फोन मे मनोरंजन की को कामी नही है।
4. एक साथ अनेक कार्य करना
इन दिनों मे मोबाइल फोन का इस्तेमाल बहुत सारे कामो मे किया जा रहा है। डॉक्यूमेंट भेजना तथा प्राप्त करना, मीटिंग्स से लेकर, Projact बनाना, जॉब application देना जैसे बहुत सारे काम मोबाइल फोन कि मदद से बहुत आसान हो गए है। हर तरह के लोगो के लिए मोबाइल फोन एक महत्वपूर्ण उपकरण बन गया है।
5. मोबाइल बैंकिंग
आजकल मोबाइल फोन का उपयोग भुगतान करने के लिए भी किया जा रहा है। मोबाइल फोन मे बैंकिंग का प्रयोग करके कही भी आप Online ट्रांजैक्शन कर सकते है। यानी कि अगर आप कही बाजार मे जाकर को सामान खरीदते है तो आप वहा पर Online पैमेंट कर सकते है यानी कि अब आपको अपने साथ वटबा लेकर घूमने की जरूरत नही है।
मोबाइल बैंकिंग कि मदद से आप कही भी कही भी अपने दोस्त या रिस्तेदारो को पैसे भेज सकते है। आप इसकी मदद से अपनी पुरानी सारी ट्रांजैक्शन के बारे मे कभी भी पता कर सकते है। यह हमारा बहुत समय बचाता है तथा परेशानी से भी दूर रखता है।
6. विद्यार्थी के लिए उपयोगी
मोबाइल फ़ोन विद्यार्थियों के लिए बहुत उपयोगी माना गया है क्योंकि जब बच्चे स्कूल में पढ़कर आते हैं तो उन्हें कई पढ़ाई गईं बातें समझ नहीं आती अगर उनके पास मोबाइल फ़ोन होता है तो वे घर में आकर उन सभी चीजों के बारे में सीख सकते हैं। जब कभी भी विद्यार्थी के मन में कोई प्रश्न उठता है तो वह विद्यार्थी मोबाइल की सहायता से उन सभी प्रश्नों का निवारण कर सकता है। शिक्षा से संबंधित बहुत सारी जानकारियां मोबाइल फ़ोन में रहती है विद्यार्थी उन सभी जानकारीयों का लाभ उठा सकते हैं। ऐसा करने से बच्चे होशियार तथा क्रिएटिव बनते हैं।
B) मोबाइल फोन के नुक्सान
आइए अब मोबाइल फोन के नुकसान के बारे में विस्तार से जानते है।
1. समय की बर्बादी
आजकल के लोग मोबाइल फ़ोन के बहुत ही ज्यादा आदि हों गयें है यहाँ तक कि जब हमें मोबाइल फ़ोन की आवश्यकता भी नहीं होती है तब भी हम मोबाइल फ़ोन पर ही लगे रहते हैं जैसे गेम खेलना, वीडियो देखना, मूवी देखना इत्यादि। ये सब हमारे कीमती समय को बर्बाद करते हैं।
आज कल के छोटे छोटे बच्चे कई घंटों तक मोबाइल फ़ोन पर लगे रहते हैं और तभी उन्हें छोटी छोटी उम्र में ही चश्मे लग गए हैं। जब हम एक बार इंटरनेट खोलेंते हैं तो हम कई घंटे तक उस मैं व्यस्त रहते हैं हमें फ़ोन चलाते हुए कितना समय हो गया हमें इसका अंदाजा नहीं रहता तथा जिससे हमारा कीमती वक्त जाया होता है।
2. मोबाइल की लत लगना
मोबाइल फ़ोन के अधिकतर इस्तेमाल से इंसान के अंदर आलसपन बहुत बढ़ गया है। जहाँ कभी व्यक्ति खुद अपने रिश्तेदारों तथा दोस्तों से मिलने चाहता था वहाँ अब वही व्यक्ति सोशल मीडिया के द्वारा चैट या वीडियो कॉलिंग की सहायता से उनसे अपनी वार्ता पूर्ण कर लेता है। पहले बच्चे ग्राउंड्स में खेलने जाते थे तथा पूरे हष्टपुष्ट, तंदुरुस्त रहते थे लेकिन अब जब से मोबाइल फ़ोन पर गेम्स तथा वीडियो, मूवीज़ आ गयी है तब से बच्चे मैदान में कम घर के कमरे में ही ज्यादा मिलते हैं। बे बच्चे फ़ोन पर ही लगे रहते हैं लेकिन आश्चर्य की बात सही तो ये है की अब उन्हें ये अकेलापन अच्छा लगने लगा है।
3. गलत आदतो मे पड़ना
मोबाइल फ़ोन के अधिक उपयोग के कारण आपकी कोई गोपनीयता नहीं रही है। कोई भी आपको बड़ी ही आसानी से खोज सकता है यानी की आपके बारे सोशल मीडिया की मदद से सम्पूर्ण जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकता है जैसे आप कहा रहते है, आपके मित्र कौन कौन है, आपका व्यवसाय क्या है, आपका घर कहाँ है इत्यादि। वैसे आप मोबाइल फ़ोन पर जो चैट करते है वो भी सुरक्षित नहीं है क्योंकि कोई भी हैकर आपकी चैट को बड़ी ही आसानी से हैक कर सकता है।
4. धन की बर्बादी
जैसे जैसे मोबाइल फ़ोन की उपयोगिता बढ़ी है वैसे ही मोबाइल फ़ोन की लगते भी बढ़ी है। आजकल लोग स्मार्ट फ़ोन खरीदने पर बहुत अधिक धनराशि खर्च कर रहे हैं। सभी व्यक्तियों को अपने पास स्मार्ट फ़ोन चाहिए जिसमे अच्छी रैम, अच्छी वीडियो क्वालिटी, अच्छा कैमरा जैसी अन्य बहुत सारी सुविधाएं चाहिए जिसके चक्कर में वे लोग बहुत अधिक धनराशि खर्च कर रहे हैं जो कि वे अपनी शिक्षा में या अपने जीवन के अन्य उपयोगी चीजों पर खर्च कर सकते हैं। मोबाइल फ़ोन के रिचार्ज भी बड़े बड़े होते हैं जिसमे एक महीने के रिचार्ज के लिए एक दिहाड़ीदार आदमी की 1 दिन की कमाई चली जाती।
5. दुर्घटना की संभावना
इन दिनों हमने देखा है कि लोग सड़क पर चलते चलते भी मोबाइल फ़ोन में ही घुसे रहते हैं जिससे कई दुर्घटनाएं होती है। कुछ लोग चलते समय सेल्फी क्लिक करते हैं, कुछ कॉल पर लगे रहते हैं, तथा कुछ लोग चलते समय भी चैटिंग पर ही लगे रहते हैं जिस कारण कई दुर्घटनाएं हो जाती है। कई लोग गाड़ी चलाते समय भी फ़ोन पर ही लगे रहते हैं तथा इसके चलते कई बार एक्सीडेंट सुनने में आता है। इस तरह कई लोग बच तो जाते है लेकिन कई लोग दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं।
6. साइबर क्राइम का खतरा
आजकल साइबर क्राइम का खतरा बहुत ही अधिक बढ़ गया है। हम अपनी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां अपने फ़ोन में ही रखते हैं। जब तक हमारा फ़ोन साइबर क्राइम की चपेट में नहीं आता तब तक हमारी पूरी जानकारी सेफ रहती है लेकिन जब एक बार हमारा फ़ोन चोरी हो गया या किसी हैकर के द्वारा हैक हो गया तो हमारे फ़ोन से सारी ही महत्वपूर्ण जानकारियां उन लोगों के पास चली जाती है।
आजकल तो ये भी सुनने में आया है कि लोग फेक बैंक कॉलिंग करते हैं तथा लोगों से पूछते हैं की आपकी बैंक की सुविधा के लिए आपको एक ओटीपी दिया जाएगा कृपया करके हमें उस ओटीपी को बता दे ऐसे फेक कॉल्स से हमारे बैंक अकाउंट को खतरा होता है। यदि उन लोगों के पास हमारे फ़ोन पर आया हुआ ओटीपी चला जाए तो वे एक ही झटके में हमारे अकाउंट को खाली कर देंगे। हमारी पर्सनल चैट को भी हैं किया जा सकता है।
7.अन्य नुक्सान
मोबाइल फ़ोन के कारण मानव शरीर में बहुत सारी बीमारियां हो जाती है मोबाइल फ़ोन से निकलने वाला इलेक्ट्रोमैग्नेटिक विकिरणों से डी एन ए कौन नुकसान पहुँच सकता है इसके अलावा मोबाइल फ़ोन का अधिक इस्तेमाल करने से मानसिक रोग, कैंसर, ब्रेन ट्यूमर, डायबिटीज़, हृदय रोग जैसी अन्य कई बड़ी बड़ी बीमारियां भी हो सकती है। स्मार्टफोन के इस युग में बच्चों को गलत जानकारी मिलती है बच्चे छोटी छोटी उम्र में गलत चीजे देखने लग जाते हैं जिनसे उनकी मानसिक सोच पर गहरा असर पड़ता है।
पुरुषों में कमर के पास मोबाइल फ़ोन को रखना खतरनाक माना गया है क्योंकि मोबाइल से निकलने वाले रेडिएशन का नकारात्मक प्रभाव सन कणों में कमी के रूप में भी देखा जाता है। मोबाइल फ़ोन से निकलने वाली रेडिएशन का असर हमारी हड्डियों पर भी पड़ता है। हड्डियों में मौजूद मिनिरल लिक्विड समाप्त हो सकता है।
मोबाइल फोन के फायदे और नुकसान – FAQs
Q.1 मोबाइल का हमारे जीवन में क्या प्रभाव है?
Ans :- मोबाइल फोन हमारे जीवन को बहुत अधिक प्रभावित करता है। इसका हमारे स्वास्थय पर बहुत गहरा असर पड़ता है। मोबाइल फोन का बहुत अधिक उपयोग करने से व्यक्ति को सिर दर्द, गर्दन दर्द, अनिद्रा, चीडचीडापन आदि जैसी कई सारी समस्याओ का सामना करना पड़ता है।
Q.2) 1 दिन में कितने घंटे मोबाइल चलाना चाहिए?
Ans :- अमूमन एक दिन मे व्यक्ति को जयादा से ज्यादा एक या दो घंटे ही फोन चलाना चाहिए लेकिन समान्य तौर पर ऐसा देखा गया हैं कि लोगो को मोबाइल फोन की बहुत बुरी आदत लग चुकी है।
Q.3) मोबाइल से सबसे बड़ा खतरा कौन सा है?
Ans :- मोबाइल फोन का सबसे बड़ा खतरा युबा पीढ़ी को है क्योकि मोबाइल फोन का अत्यधिक उपयोग करने से आँखे खराब होती है तथा मानसिक स्वस्थ्य भी खराब रहता है।
Q.4) भारत में पहला मोबाइल फोन कब आया?
Ans :- ऑस्ट्रेलिया की टेलीकॉम कंपनी के द्वारा भारत में पहला मोबाइल फोन सन् 1995 मे लॉंच किया गया। जिसको लाने मे मोदी गरूप का बहुत बड़ा हाथ था।
Q.5) मोबाइल क्या है?
Ans :- मोबाइल फ़ोन (इसे सेलफोन और हाथफोन भी बुलाया जाता है, या सेल फोन, सेलुलर फोन, सेल, वायरलेस फोन, सेलुलर टेलीफोन, मोबाइल टेलीफोन या सेल टेलीफोन) एक लंबी दूरी का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है। जिससे हम कही से कभी भी किसी से भी बात कर सकते है।
मोबाइल फोन के फायदे और नुकसान – सारांश
मोबाइल फोन पर निबंध विषय को आधार मान कर आज का संपूर्ण लेख लिखा गया है जिसमे हमने मोबाइल फोन के बारे मे बहुत सी जानकारी को उजागर करने का प्रयास किया है। इसमें हमने मोबाइल क्या है? , मोबाइल का इस्तेमाल कैसे करे? मोबाइल के फायदे तथा नुक्सान के बारे मे जानकारी आप तक पहुंचाने का कार्य किया है। हम आपसे उमीद करते है कि आपको ये Essay on Mobile Phone in Hindi पसन्द आया होगा तथा आपको इससे बहुत कुछ सीखने को मिला होगा। यदि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसको Share जरूर करे।
ध्यान दें :- ऐसे ही एजुकेशनल और बिज़नेस की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट pankajdograblog.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें । और साथ हमारे telegram channel को भी फॉलो करे
Telegram channel link = Follow me
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…
आपके काम की अन्य पोस्ट:
Bootable Pendrive Kaise Banaye
printer ka avishkar kisne kiya