CSS Kya Hota Hai | CSS क्या है और कैसे सीखे?

दोस्तों, आज के इस आर्टिकल के अंदर हम आपको यह बताने वाले हैं कि CSS Kya Hota Hai और यह क्यों जरूरी है, CSS का मुख्य रूप से प्रयोग वेबसाइट को बनाने में सुंदरता को बढ़ाने के लिए किया जाता है जब कोई एक वेबसाइट बनकर तैयार हो जाते हैं, तो उसके अंदर CSS का काम किया जाता है इसके अंदर वेबसाइट को और अधिक अट्रैक्टिव लुक दिया जाता है, ताकि जो आपने वेबसाइट बनाई है, वह लोगों को ज्यादा से ज्यादा पसंद आ सके और यह भी ख्याल रखा जाता है, कि वेबसाइट की सुंदरता को बढ़ाया जा सके।

 इसका एक अन्य प्रयोग वेब डिजाइनिंग के लिए भी किया जाता है, इसके अंदर वेबसाइट के फॉर्मेट को डिजाइन किया जाता है, ताकि वह सही तरीके से काम कर पाए तो चलिए दोस्तों हम आपको आज इस आर्टिकल के अंदर यह जानकारी देंगे कि CSS Kya Hota Hai और साथ में उसके फायदे भी बताएंगे और वह किस तरह काम करती है, यह सारी प्रक्रिया भी हम आपको इसी आर्टिकल के अंदर समझाएंगे। की CSS Kya Hota Hai CSS क्या है और कैसे सीखे?

CSS Kya Hota ha? (What is CSS in hindi?)

CSS का full form Cascading Style sheets है, इसका प्रयोग हम वेबसाइट के अंदर करते हैं,जो कि लोग गूगल के ऊपर देखते हैं और यह वेबसाइट डिजाइनिंग के लिए प्रयोग की जाती है और उन्हें और अधिक सुंदर बनाने के लिए भी इसी का प्रयोग किया जाता है, यह एक प्रकार से एक language है, जोकि गूगल के द्वारा ऑपरेट की जाती है, जैसे हम एक सामान्य भाषा को समझते हैं,उसी प्रकार गूगल के लिए भी यह एक language होती है,  जिसके द्वारा हम उसे ऑपरेट कर सकते हैं और उसके अंदर वेब डिजाइनिंग का काम कर सकते हैं।

सामान्य रूप से आप यह कह सकते हैं, कि CSS आपके ब्राउज़र को यह बताता है, कि Web page का colors design font  क्या होगा, वह उसके अंदर जो कंटेंट है वह किस प्रकार का होगा और उसके size को आप इस लैंग्वेज के द्वारा निर्धारित कर सकते हैं।

CSS को सीखना एक बहुत आसान कार्य होता है, परंतु आपको इसे सीखने के लिए अपना समय देना होगा, ताकि आप इसे ध्यान पूर्वक समझ सके, बिना CSS के किसी भी वेबसाइट को डिजाइन करना नामुमकिन कार्य होता है, यानी आप अपनी वेबसाइट को बिना CSS के कभी भी बना नहीं सकते, जो कि हमने आपको इस आर्टिकल अंदर बताया है, कि CSS Kya Hota Hai और इसके क्या फायदे हैं, तो यह आप पूरा पढ़े ताकि आप यह समझ सके की सीएसएस कैसे काम करती है।

CSS क्यों जरूरी है? इसके क्या फ़ायदे हैं?

मान लीजिए कि आप बिना CSS को इस्तेमाल किए कोई वेबसाइट बना रहे हैं, जिसमें 60 pages है और आपको चाहिए, कि सारे pages का डिजाइन एक जैसा हो, तो आप सबसे पहले एक page को डिजाइन करेंगे और उसको copy paste मार के 50 पेज बना देंगे, इसमें कोई भी आपके सामने परेशानी नहीं आएगी, इसके बाद हम उन बने हुए pages के अंदर content को डालने का काम करते हैं।

What is CSS in hindi

इसके बाद आपकी वेबसाइट बनकर तैयार तो हो जाएगी, परंतु भविष्य के अंदर यदि आपको, उन pages के अंदर कोई बदलाव करना होगा, तो आप को हर एक page के अंदर जाकर उसके अंदर बदलाव करना होगा, जैसे कि यदि आपको पेज की हेडिंग के color को चेंज करना है, तो आपको हर एक पेज के अंदर जाकर यह काम करना होगा, आप इकट्ठे सारे pages के अंदर बदलाव नहीं कर पाएंगे, तो यह आपके लिए एक सिर दर्दी बन जाएगी और यह आपके टाइम को भी बहुत खराब करेगा।

यदि आपने इसके अंदर CSS का use  किया होगा, तो यह डिजाइन को content से अलग कर देगा और आपको सिर्फ डिजाइन को बदलना होगा, यह आपकी CSS की फाइल के अंदर हो जाएगा और यह आपकी वेबसाइट के अंदर अपने आप अप्लाई हो जाएगा, आपको हर एक page पर जाकर इसे बदलने की कोई जरूरत नहीं है, CSS उन सभी पेजों को एक साथ जोड़ देती है, तो आपको हर पेज के ऊपर जाने की कोई जरूरत नहीं है और इस कार्य में समय भी बहुत कम लगेगा, आपने ऊपर यह जाना कि CSS kya hota ha और इसके क्या फायदे होते हैं, अब हम आपको यह बताएंगे कि आप इसे किस तरह अप्लाई कर सकते हैं।

External style sheet (बाहरी CSS स्टाइल शीट)

इस तरीके के अंदर आपको CSS की एक अलग फाइल बनानी होगी और उसके अंदर सीएसएस की कोडिंग करनी होगी और बाद में इसे css extension  के नाम के साथ सेव कर देना है और फिर इसे जिस HTML पेज के साथ आपको इसे अप्लाई करना है,उसके साथ इसे लिख कर देना है।

सीएसएस फाइल link करने के लिए आप को एचटीएमएल के अंदर <head> section में <link> tag  का प्रयोग करना है।

हमने आपको ऊपर यह बताया कि CSS Kya Hota Hai और अब इसके अंदर आपको CSS को किस तरह अप्लाई किया जाता है यह भी बता दिया है, तो अब आप बड़ी ही आसानी से CSS को अप्लाई कर सकते हैं, पर आपको यह सब चीजें बड़ी ही ध्यान से पढ़नी होगी।

Conclusion:-

आज के इस आर्टिकल के अंदर आपने यह जाना कि CSS Kya Hota Hai और इसके क्या-क्या फायदे होते हैं और हमने आपको यह भी बताया कि आप इसे किस तरह अपनी HTML फाइल के साथ बी अटैच कर सकते हैं, यदि आपको यह हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने सोशल मीडिया साइट्स पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें

ताकि वह CSS के बारे में जान पाए और आपके सामने कोई भी दिक्कत आने पर आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं, हम आपके कॉमेंट का जल्द से जल्द रिप्लाई देने की कोशिश करेंगे पर यदि आप इस आर्टिकल को अच्छी तरह से पड़ेंगे, तो हमें पूरा विश्वास है कि आप के सामने कोई भी दिक्कत नहीं आएगी।

ध्यान दें :- ऐसे ही एजुकेशनल और बिज़नेस  की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट pankajdograblog.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें । और साथ हमारे telegram channel को भी फॉलो करे
Telegram channel link = Follow me

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

आपके काम की अन्य पोस्ट:

Bootable Pendrive Kaise Banaye

printer ka avishkar kisne kiya

CPU ka avishkar kisne kiya

Rate this post
Sharing Is Caring:

मेरा नाम पंकज कुमार है और मुझे इस ब्लॉग के माध्यम से अपने ज्ञान को इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के साथ बांटना पसंद है। इस ब्लॉग के जरिए मैं टेक्नोलोजी से संबंधित जानकारियां शेयर करता हूं।

Leave a Comment