[Update 2022] Instagram Par Account Kaise Banaye. इंस्टाग्राम पर अकाउंट कैसे बनायें?

यदि आप Instagram Par Account Kaise Banaye के विषय में ढूंढते हुए इस लेख मे आए हो तो आज के इस लेख में हम इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाने के बारे में संपूर्ण जानकारी आपको देने जा रहे है। बहुत से यूजर्स इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाने के बारे मे इंटरनेट पर सर्च करते है क्योंकि इंस्टाग्राम आज के समय में काफी पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन गया है।

जो कोई भी इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करने के बारे में सोचता है उसे यह आइडिया नही होता है की किस प्रकार इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाए। इसके अलावा और भी चीज होती है जिनके बारे में एक नए यूजर को पता नही होता है जैसे की personal, professional, verify आदि अकाउंट कैसे बनाया जाता है।

इसलिए हमने पाठकों के लिए हमने Instagram Par Account Kaise Banaye के बारे में step by step सारी जानकारी इस लेख में दी है। अगर आप इंस्टाग्राम को बिल्कुल नया इस्तेमाल करने जा रहे हो तो एक बार इस लेख को जरूर आखिर तक पढ़ना। यह लेख आपको काफी ज्यादा मदद करने वाला है इंस्टाग्राम अकाउंट बनाने के लिए।

Instagram क्या है?

इंस्टाग्राम, एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस के लिए बनाया गया एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जहां पर कोई भी व्यक्ति अपना अकाउंट बनाकर फोटो और वीडियो इंटरनेट के द्वारा अन्य इंस्टाग्राम यूजर्स के साथ शेयर कर सकता है। साथ ही दूसरे लोगों को फॉलो भी किया जा सकता है और उनसे बात करने के लिए वाइस कॉल, वीडियो कॉल और मैसेज का सहारा ले सकता है।

Instagram पर I’d कैसे बनाएं?

इंस्टाग्राम पर आप भी अपना अकाउंट बनाना चाहते हो लेकिन आपको इस बारे मे पता नही है की instagram par id kaise banaye तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करिए जहां आपको सारी चीजे बताई गई है।

Step – 1

पहले अपने स्मार्टफोन में प्ले स्टोर से इंस्टाग्राम एप्लिकेशन को डाउनलोड करे और इंस्टॉल कर ले। जब ऐप इंस्टॉल हो जाए तो इसे ओपन करें।

Picture1

Step – 2

इसके बाद sign up email और number के विकल्प पर आईडी बनाने के लिए क्लिक करें।

Picture2

Step – 3

App को ओपन कर लेने के बाद इंस्टाग्राम पर I’D बनाने के sign up with email और number पर क्लिक करिए।

Picture3

Step – 4

आप फोन नंबर और इमेल के जरिए आईडी बना सकते हो। लेकिन अभी आप फ़ोन नंबर डालकर next वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।

Picture4

Step – 5

जैसे ही आप नम्बर डालोगे तो आपके फोन पर SMS के द्वारा confirmation code आयेगा। इस 6 अंकों वाले कोड को भरे और next पर क्लिक कर दें।

Picture5

Step – 6

अब जिस नाम से आईडी बनाना चाहते वो नाम यहां पर भरे। अपना full name और password भरिए फिर continue without syncing contacts पर क्लिक करो।

Picture6

Step – 7

अब अपनी जन्म तिथि निर्धारित कीजिए।

Picture7

Step – 8

अब आपका इंस्टग्रम यूजरनेम बन गया है। अगर बाद में आप इसे बदलना चाहे तो बदल सकते हो। इसके बाद sign up क्लिक करें।

Picture8

Step – 9

अगर आपका फेसबुक पर अकाउंट बना है और आप उसे इंस्टाग्राम के साथ लिंक करना चाहते हो तो कर सकते हो या फिर इसे आप skip कर सकते हो।

Picture9

Step – 10

इंस्टाग्राम पर यदि आप किसी को फॉलो करना चाहते हो तो कर सकते हो नही तो आप इस स्टेप को skip कर दीजिए।

Step – 11

प्रोफाइल फोटो लगानी हो तो अपनी एक अच्छी से और आकर्षक फोटो लगाए या दिए इसे skip करे। आप बाद मे भी लगा सकते हो।

Picture10

Step – 12

आखिरकार आपका इंस्टाग्राम पर अकाउंट बन चुका है। अब आप भी इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करिए।

Picture11

Instagram Par Private Account Kaise Banaye

बहुत से लोग अपना इंस्टाग्राम पर अकाउंट क्रिवेट रखना चाहते हो ताकि बेवझ कोई उन्हें फॉलो न करें, उनके पोस्ट न देखे और न ही मैसेज करें। हमने आपको Instagram Par Private Account Kaise Banaye के बारे में बताया हैं।

Step – 1

इंस्टाग्राम को पहले अपने स्मार्टफोन में ओपन कर लिजिए और प्रोफाइल पर जाके चित्र पर दिखाए हुए icon पर अपने प्रोफाइल में क्लिक करें।

Picture12

Step – 2

इसके बाद के pop up खुलेगा जिस पर से सेटिंग के विकल्प पर करें।

Picture13

Step – 3

Setting वाले सेक्शन पर जाके privacy के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

Picture14

Step – 4

Privacy पर क्लिक करते ही आपको प्राइवेट अकाउंट का एक ऑप्शन आयेगा।

Picture15

Step – 5

यह विकल्प पहले से ही off होता है जिसका अर्थ है की आपका प्रोफाइल पब्लिक है। आप इस पर जैसे ही क्लिक करोगे तो switch to private account का विकल्प देखने को मिलेगा। इस पर आप क्लिक कर दें।

Picture16

Step – 6

यह ऑप्शन default रूप से disable होता है इसलिए इसे enable कर ले। जैसे ही आप इस पर क्लिक करोगे तो आपके सामने “switch तो private account” का ऑप्शन आयेगा।इस ऑप्शन पर क्लिक करिए।

Picture17

Step – 7

Switch to Private पर क्लिक करते ही आपका इंस्टाग्राम पब्लिक से प्राइवेट हो जायेगा।

Picture18

इन सभी स्टेप्स को अगर आप भी प्रैक्टिकली फॉलो करेंगे तो आप भी इंस्टाग्राम पर प्राइवेट अकाउंट बना सकते हो।

Instagram Par 2 Account Kaise Banaye 

यदि आपने पहले से एक इंस्टाग्राम अकाउंट बना लिया है और दूसरा account बनाना चाहते हो तो नीचे दिए हुए steps को follow करे।

Step – 1

इंस्टाग्राम पर दूसरी आईडी बनाने के पहले अपने फेसबुक आईडी से log in कर लें।

Picture19

Step – 2

अब इंस्टाग्राम ऐप को ओपन कर लिजिए जहां पर आपको continue with Facebook का विकल्प नजर आयेगा उस पर आपको क्लिक करना है। अगर आपने log in नही किया है तो फेसबुक पर पहले लॉग इन करे फिर आपको यह विकल्प मिल जायेगा।

Picture20

Step – 3

Log in with Facebook पर जैसे ही आप क्लिक करोगे तो आपके फेसबुक अकाउंट के नाम पर आपकी इंस्टाग्राम आईडी बनकर तैयार हो जायेगी।

Picture21

Step – 4

आप देख सकते हो जिस फेसबुक आईडी से हमने इंस्टाग्राम को connect किया था उसी नाम से इंस्टाग्राम पर दूसरी आईडी बन चुकी हैं।

Picture22

Instagram Par Verify Account Kaise Banaye?

आपने अक्सर देखा होगा की कई सारे इंस्टाग्राम प्रोफाइल के साथ नीले रंग का blue tick नजर आता है। दरअसल यह verify  account के बारे मे बताते है। यह विकल्प पहले केवल कुछ बड़े celebrities के लिए उपलब्ध थे लेकिन अब यह हर किसी के लिए है।

Picture23

बहुतसारे इंस्टाग्राम यूजर्स भी अपने इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक लगाना चाहते और instagram par verify account kaise banaye जानना चाहते हैं। चलिए फिर आपको हम इसके बारे के step by step जानकारी प्रदान करते हैं।

Step – 1

अपने स्मार्टफोन में इंस्टाग्राम हर ओपन करिए और अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर जाके ऊपर दिख रहे icon पर क्लिक करें जैसा की चित्र में दर्शाया गया हैं।

Picture24

Step – 2

Setting के विकल्प पर क्लिक करें।

Picture25

Step – 3

Setting पर क्लिक करने के बाद account के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।

Picture26

Step – 4 

Account वाले सेक्शन पर जाके थोड़ा सा नीचे scroll करने पर request verification का एक विकल्प होगा जिसपर पर आप क्लिक कीजिए।

Picture27

Step – 5

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को वेरिफाई करवाने के लिए आपको कुछ details को भरना होगा। ध्यान रहे की कोई भी जानकारी गलत न हो।

Picture28

Step – 6

सभी जानकारियों को review करने के बाद submit के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए और जब इंस्टाग्राम के नीतियों के अधीन आपका अकाउंट और जानकारी होगी तो आपका अकाउंट वेरिफाई अकाउंट में बदल जायेगा।

इस प्रकार आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को वेरिफाई करने के लिए submit कर सकते हो।

Instagram Par Professional Account Kaise Banaye?

यदि आप अपने पर्सनल इंस्टाग्राम को प्रोफेशनल अकाउंट में बदलना चाहते हों तो आपको नीचे दिए हुए आसान से steps को बस फॉलो करना होगा।

Step – 1

इंस्टाग्राम अकाउंट को अपने फोन मे पहले ओपन कर ले और प्रोफाइल पर जाके चित्र में दिखाए अनुसार ऊपर दिए हुए icon पर क्लिक कीजिए।

Picture29

Step – 2

अब setting के विकल्प पर क्लिक करिए।

Picture30

Step – 3

Account का ऑप्शन नजर आयेगा उस पर क्लिक कीजिए।

Picture31

Step – 4

इस सेक्शन में पेज को नीचे स्क्रॉल करे और वहां आपको switch to professional account पर क्लिक कर देना है।

Picture32

Step – 5

एक नया पेज होगा जिस पर आपको continue के विकल्प पर क्लिक करते हुए आगे बढ़ना है।

Picture33

Step – 6

इसके बाद जिस कैटगरी के ऊपर आप अपना अकाउंट बनाना चाहते हो उसको यहां से select कर लेना है और done पर क्लिक कर दें।

Picture34

Step – 7

अब आपको OK पर क्लिक करना है जब आपको switch to professional account? वाला pop up नजर आए तो।

Picture35

Step – 8

Category के अनुसार Creator और Business में से किसी एक विकल्प को चुन लीजिए और next पर क्लिक करो।

Picture36

Step – 9

इसके बाद प्रोफेशनल अकाउंट को निर्देशानुसार set up करना है जिसमे 5 टास्क को आपने पूरा करना है।

Picture37

जब आप इन पांचों task को पूरा कर लोगे तो आपका प्रोफेशनल अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा। अब आप प्रोफेशनल अकाउंट के एडवांस फीचर का इस्तेमाल कर पाओगे।

Instagram Par Business Account Kaise Banaye?

आप चाहे तो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को बिजनेस अकाउंट में भी जब चाहे तब बदल सकते हो। इसके संदर्भ में नीचे कुछ steps दिए गए है।

Step – 1

इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर जाके icon पर क्लिक करें जो चित्र में नजर आ रहा है आपको।

Picture38

Step – 2

क्लिक करिए अब setting पर।

Picture39

Step – 3

Account के ऑप्शन पर अब करना है क्लिक।

Picture40

Step – 4

सेटिंग में जाने के बाद नीचे स्क्रॉल down करने पर switch type पर क्लिक करना होगा।

Picture41

Step – 5

Switch to Business Account का आपको नजर आयेगा जिस पर क्लिक कर दीजिए।

Picture42

Switch to Business Account पर क्लिक करते ही आपका अकाउंट business अकाउंट में covert हो जायेगा उसी वक्त।

JIO Phone में इंस्टाग्राम I’D कैसे बनाएं?

अगरआप भी एक जियो फोन का इस्तेमाल करते हो और आप जिओ फोन में अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बना कर इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करना चाहते हो इसके बारे में हम आपको जानकारी देंगे।

काफी सारे लोगों के मन में यह सवाल आता है की क्या जिओ फोन में इंस्टाग्राम आईडी बनाई जा सकती है? तो हम आपको बताना चाहेंगे की आप जिओ फोन में इंस्टाग्राम आईडी आसानी से बना सकते हो।

वैसे तो जिओ फोन में इंस्टाग्राम आईडी बनाने के लिए आप उसमे इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को इंस्टॉल नही कर सकते हो लेकिन instagram.com पर जाके आप एकल बना सकते हो। आइए जानते है की जिओ फोन में इंस्टाग्राम आईडी कैसे बनाए?

Step – 1

अपने जिओ फोन में सर्च इंजन या ब्राउजर पर जाके टाइप करिए instagram.com

Step – 2

अब आप इंस्टाग्राम के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाके फोन नंबर या ईमेल के द्वारा sign up कर लिजिए।

Step – 4

अब जिस तरह से हमने आपको इंस्टाग्राम अकाउंट बनाने के बारे में ऊपर steps बताए थे उसको फॉलो करे और आपका इंस्टाग्राम अकाउंट जिओ फोन में हैं जाएगा। इस तरह से आप जिओ फोन में भी अकाउंट बना सकते हो।

Conclusion :–

Instagram Par Account Kaise Banaye आपको जरूर अच्छे से समझ में आ हुआ होगा इस पूरी पोस्ट को पढ़ने के बाद। इस लेख के हमने इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाया जाता है इसके बारे में बहुत आसान से स्टेप्स बताए है जिनको फॉलो करने से आपका इंस्टाग्राम पर अकाउंट बन जायेगा।

साथ ही verify, professional, privateऔर business अकाउंट कैसे बनाए इसके बारे में इस लेख में जानकारी दी गई है। हम उम्मीद करते हैं की आपको यह लेख जरूर पसंद आया होगा। यदि इस लेख से जुड़े हुए आपके कोई सवाल हो तो आप जरूर हमसे पूछ सकते हो।

आपके काम की अन्य पोस्ट:

> user id kya hai

> PUBG Ka Baap Kaun Hai

> blog kya hota hai

> Snapchat Download Kaise Karte Hain

Rate this post
Sharing Is Caring:

1 thought on “[Update 2022] Instagram Par Account Kaise Banaye. इंस्टाग्राम पर अकाउंट कैसे बनायें?”

  1. Thanks for finally writing about >[Update 2022]
    इंस्टाग्राम पर अकाउंट कैसे बनायें?
    Instagram Par Account Kaise Banaye. <Loved it!

    Reply

Leave a Comment