जैसा की आपको पता ही होगा की PubG विश्व की एक लोकप्रिय गेम है जिसे हम अक्सर अपने मनोरंजन के लिए खेलते हैं। पर कुछ राजनीतिक कारणों के कारण PubG को भारत में बैन कर दिया था। पर इस गेम की लोकप्रियता को देखते हुए भारत में BGMI यानी Battle Grounds Mobile India को लॉन्च किया गया है। लेकिन क्या आप जानते हो की BGMI से पैसे भी कमाए जा सकते है?
अगर आप भी घंटों तक BGMI खेलते हैं और एक बहुत अच्छे प्लेयर हैं तो आपको घर बैठे गेम खेल कर पैसा कमाने से कोई नहीं रोक सकता है। भारत में आज बहुत से प्लेयर घर बैठे BGMI खेल कर लाखों रुपए कमा रहे हैं। वह प्रतिदिन कुछ समय खेलकर प्रति महीने लाखों में कमाते हैं और अपनी जिंदगी आराम से जी रहे हैं। ये सब जानने के बाद कई सारे लोगों को यकीन नही हो रहा होगा की BGMI से पैसे कमाए जा सकते है।
<<दोस्तो आप ऑनलाइन इंटरनेट से पैसे कमाने की सबसे बढ़िया वैबसाइट के बारे में जानना चाहते है तो हमने Paise Kamane Wali Websiteपर आर्टिक्ल लिखा है जिसे पढ़कर आप पैसे कमाने की कुछ पॉपुलर साइट के बारे में जान सकते है। >>
इसलिए आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए जानने में मदद करेंगे की BGMI से आप पैसे कैसे कमा सकते हो वो घर बैठे कुछ देर गेम खेलकर। अगर आप भी BGMI से पैसा कमाना चाहते हो तो हमारे द्वारा बताए गए सभी तरीकों को अच्छे से फॉलो करिएगा। BGMI से आप अगर वाकई में पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हो तो इस लेख को आखिर तक जरूर पढ़ने का प्रयास कीजिएगा। आइए फिर जानते है की BGMI से पैसे कैसे कमाए आसानी से।
BGMI क्या है ?
Battle Grounds Mobile India को ही BGMI कहा जाता है और पहले हम इसे PubG Mobile India के नाम से जाना करते थे। लेकिन भारत में PubG बैन होने के बाद इसे Krafton द्वारा विकसित और प्रकाशित किया गया को की एक ऑनलाइन मल्टीप्लेयर बैटल रॉयल गेम BGMI के नाम से अब प्रसिद्ध है। BGMI को 2 जुलाई 2021 में सभी एंड्रॉयड डिवाइस के लिए और बाद में 18 अगस्त 2021 आईओएस डिवाइस के लिए आधिकारिक रूप से लॉन्च किया गया था।
BGMI एक मल्टीप्लेयर ऑनलाइन शूटिंग गेम है जिसमें कुल 100 खिलाड़ी एक साथ हिस्सा ले सकते है। इन सभी खिलाड़ियों को पैराशूट की मदद से एक आइलैंड में उतारा जाता है। जहां पर यह सभी खिलाड़ी एक दूसरे के खिलाफ लड़ते है। इस गेम में हर एक खिलाड़ी को बचने के लिए वेपन ढूंढने पड़ते हैं ताकि वो खुद को दूसरे खिलाड़ियों से बचा सके और उनको गेम से एलिमिनेट कर सके।
खिलाड़ियों को इस गेम में खुद को छुपाने के लिए कई सारी जगह मिल जाती है। साथ ही यदि कोई प्लेयर गेम खेलते समय ड्राइविंग का अनुभव लेना चाहता है तो गेम में इसके लिए कई सारे व्हीकल भी उपलब्ध है। सामान्य रूप से इस पूरे गेम का समयकाल लगभग 30 मिनिट का होता है। आखिर में जो खिलाड़ी जिंदा बचा होता है वह विजेता कहलाता है और उसे चिकन डिनर का टाइटल दिया जाता है। अधिक जानकारी के लिए आप इस गेम को जरूर खेलें।
BGMI से पैसे कैसे कमाए | bgmi se paise kaise kamaye
BGMI से घर बैठे बहुत से आसान तरीकों से bgmi se paise kaise kamaye जिसके बारे में हमने विस्तार में नीचे जानकारी दी है। अगर आप भी इन सभी तरीको पर कंसिस्टेंसी के साथ काम करोगे तो आप भी अच्छा पैसा कमा पाओगे।
1.YouTube Channel बनाकर पैसे कमाए
हमारी लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर आता है यूट्यूब, गूगल के बाद दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा उपयोग करने वाला सर्च इंजन यूट्यूब ही है, और बहुत से लोग इसे स्ट्रीमिंग के लिए उपयोग करते हैं। आप इसी यूट्यूब की मदद से पैसा कमा सकते हो वो भी BGMI के द्वारा। इसके लिए सबसे पहले आपको यूट्यूब पर एक फ्री अकाउंट बनाना पड़ेगा फिर अपना एक यूट्यूब चैनल बनाना होगा जिसमें आप कोई भी शॉर्ट वीडियो क्लिप्स डालकर शुरुआत कर सकते हो।
इसके साथ यदि आप एक अच्छे खिलाड़ी हो और आप अच्छे से गेम को खेल सकते हो तो आप गेम की स्क्रीन रिकॉर्डिंग वीडियो को अपने चैनल पर अपलोड कर सकते हो। यहां पर आप आपको चीज का ध्यान रखना होगा कि आप पैसे तभी कमा पाओगे जब आपको एडसेंस का अप्रूवल मिल जायेगा।
इसके लिए आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर पूरे होने चाहिए और 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा होना चाहिए। अतः जैसे ही ये दोनो चीजे पूरी हो जायेंगी तो आपके चैनल पर विज्ञापन प्रकाशित होना शुरू हो जाएंगे। और जितने ज्यादा आपके इस गेमिंग चैनल पाए views आयेंगे तो आपकी earning होना शुरू हो जाएंगे।
2.BGMI टूर्नामेंट में भाग लेकर पैसे कमाए
आज की आधुनिक दुनिया में हर गेम के टूर्नामेंट आयोजित होते हैं। यह सभी ऑनलाइन टूर्नामेंट्स होते है जिनको esports के नाम से जाना जाता है जो हर दिन हर घंटे किसी ना किसी रूप में हमारे सामने आते रहते हैं। अब इन टूर्नामेंट में कुछ साधारण टूल्स के साथ बड़ी आसानी से एंट्री कर सकते हैं। बाकी टूर्नामेंट की तरह ही BGMI के टूर्नामेंट भी आयोजित होते है ग्लोबल और नेशनल लेवल पर।
इन सभी टूर्नामेंट में आपको प्रति प्रति के हिसाब से पैसे मिलते है। मानकर चले प्रति किल आपको 15 से ₹25 मिल सकते हैं। अतः कितना ज्यादा आप kill करोगे तो उतने ही ज्यादा आपको पैसे मिलेंगे। इसके साथ प्रतियोगिता में प्रथम आने पर आपको ढेरों कैश और कई सारे रिवार्ड मिलते है। Battle Game, Player Zone, Gamer city और Ultimate Battle ऐसे मोबाइल एप्लीकेशन है जिनकी मदद से आप BGMI टूर्नामेंट में भाग ले सकते हो।
3.BGMI पर ब्लॉग बनाकर पैसे कमाए
BGMI पर ब्लॉग बनाकर भी आसनी से पैसा कमाया जा सकता है। एक बहुत अच्छा जरिया है उनके लिए जो पैसे कमाना चाहते है अपने गेमिंग स्किल की मदद से। अगर आप BGMI के बहुत अच्छे प्लेयर हैं तो आप घर बैठे ब्लॉग लिखकर पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको BGMI से जुड़ी जानकारियां जैसे BGMI के आने वाले नए इवेंट्स, कैरेक्टर, वेपन, मैप आदि के बारे में पता होना चाहिए।
ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए आपके ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक आना चाहिए ताकि जितने ज्यादा विजिटर आपके ब्लॉग पर आयेंगे उतने ही ज्यादा एडसेंस अप्रूवल मिलने पर आपकी कमाई होगी। ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक लाने के लिए आपको हफ्ते में 3 से 4 आर्टिकल लिखने होंगे जिनकी क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए। इस प्रकार आप ब्लॉग से पैसे कमा सकते हो।
4.Instagram/Facebook Page से पैसे कमाए
जैसा की आपको पता ही होगा की फेसबुक और इंस्टाग्राम पूरी दुनिया मे बहुत ही लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। काफी लोगों द्वारा इनका इस्तेमाल केवल मनोरंजन के लिए किया जाता है। पर बहुत से ऐसे लोग है जो इन प्लेटफार्म पर पेज बनाके पैसा कमा रहे है। आप भी इंस्टाग्राम या फेसबुक पर एक पेज बना सकते हो।
इस पेज पर आपको BGMI से संबंधित कंटेंट पब्लिश करने होंगे जैसे की शॉर्ट वीडियो क्लिप्स, पोस्ट, आने वाले अपडेट की जानकारी। ऐसे ही आपको दिन में 3 से 4 पोस्ट तो करनी ही है और स्टोरी भी लगानी है। जैसे ही आपके पेज पर फॉलोवर्स की संख्या बढ़ जायेगी तो आप एफिलिएट मार्केटिंग ,अकाउंट प्रमोशन और स्पॉन्सर्ड पोस्ट से पैसे कमा सकते हो।
उसी तरह फेसबुक पर आप लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते हो BGMI की। यहां पर सुपरचैट से पैसे कमा पाओगे। इसके अलावा आप अपने यूट्यूब चैनल का लिंक भी दे सकते हो ताकि विजिटर इन पेज से आपके चैनल पर भी जाए। यह तरीका था फेसबुल/इंस्टाग्राम पेज से पैसे कमाने के।
5.BGMI I’D बेचकर पैसे कमाए
अगर आप एक बहुत अच्छे प्लेयर हो तो यह तरीका आपके लिए सबसे आसान होगा। इसके अंतर्गत आप अपनी हाई रैंक BGMI आईडी बेचकर पैसा कमा सकते हैं। बहुत से लोग ऐसी आईडी के लिए हजारों रुपए देने के लिए तैयार होते हैं।
6.Affiliate Marketing
अगर आपने अपना यूट्यूब चैनल और ब्लॉग बनाया है जिसमे आप BGMI से जुड़े कंटेंट पोस्ट करते हो या पब्लिश करते हो जिससे आपकी एडसेंस के माध्यम से कमाई होती है तो आप इसके साथ एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा भी पैसा कमा सकते हो। एफिलिट मार्केटिंग के तहत आपको अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, होस्टिंगर आदि वेबसाइट के एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करके प्रोडक्ट का लिंक अपने चैनल और ब्लॉग पर दे सकते हो।
जैसे ही आपके एफिलिएट लिंक से कोई भी व्यक्ति उस प्रोडक्ट को खरीदेगा तो आपको कंपनी के द्वारा उस प्रोडक्ट की कीमत के अनुसार कमीशन दिया जाएगा जो आपकी अर्निंग होगी। परंतु यह तरीका तभी कारगर होगा जब आपके ब्लॉग या चैनल पर व्यूज/विजिटर की संख्या अधिक होगी।
BGMI Download कैसे करे ?
अगर आप भी BGMI डाउनलोड करना चाहते हैं तो यह आप बहुत ही आसान तरीके से कर सकते हैं। आप BGMI को एंड्रॉयड डिवाइस के पलेस्टोर से और आईओएस के लिए एप्पल एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
और यदि आपका प्ले स्टोर काम नहीं कर रहा है तो भी आप किसी भी ब्राउज़र से गेम डाउनलोड कर सकते हो। इसके लिए आपको मेहनत न करना पड़े इसलिए लिए हमने आप नीचे दिए गए डाउनलोड लिंक भी इस्तेमाल कर सकते हो ।
Play Store :– Download BGMI
App Store :– इस गेम को एप्पल आप स्टोर से हटा दिया गया है तो इस बजह से हम आपको इसका लिंक नहीं दे सकते है।
Google :– Download BGMI
FAQ
Q.1 क्या BGMI से पैसे कमाए जा सकते है?
Ans :– क्यों नहीं, आप BGMI से घर बैठे पैसा कमा सकते हैं जिसके बारे में हमने विस्तार में आपको जानकारी दी है इस आर्टिकल के माध्यम से।
Q.2 BGMI से पैसे कमाने वाला ऐप कौन सा है?
Ans :– Battle Game, Player Zone, Gamer city और Ultimate Battle ऐसे ऐप्स है जिनकी मदद से आप BGMI के द्वारा पैसे कमा सकते हो।
Q.3 BGMI से कितने पैसे कमाए जा सकते है?
Ans :– BGMi से पैसा कमाने की कोई सीमा नहीं है। यह आप की मेहनत और लगन पर निर्भर करता है कि आप कितनी अच्छी तरह से अपनी ऑडियंस को मनोरंजन दे सकते हो ।
निष्कर्ष
आज के समय में गेम सिर्फ एक एंटरटेनमेंट बनकर नहीं रह गया है जिसे कि हम सिर्फ टाइमपास के लिए ही खेलते हैं। बल्कि आज गेमिंग की मदद से पैसे कमाने मौका हमे मिलता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमने आपको ऊपर BGMI से घर बैठे कमाने के आसान तरीके के बारे मे बहुत ही आसान भाषा में समझाने की कोशिश की है।
हम उम्मीद करते है की आपको है यह आर्टिकल काफी पसंद आया होगा। लेख में आपको bgmi se paise kaise kamaye के हर तरीके के बारे में बहुत ही अच्छे तरीके से बताने का प्रयास किया है। इसके लिए आपको बस थोड़ी सी मेहनत करनी होगी और इस लायक बनना होगा कि आप यह सब काम कर सकें। अतः इसी के साथ इस लेख के आज इतना ही। अगर आपके कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछ सकते हो।
आपके काम की अन्य पोस्ट: