anydesk app kya hai – दोस्तों आज के इस लेख में मैं आपको Anydesk App के बारे में बताने वाला हूँ। Anydesk App kya hai in hindi और यह काम कैसे करता है हम Anydesk App का इस्तेमाल कैसे करे। से लेकर Anydesk App को download कैसे करे तक सब जानकारी देने वाला हूँ ताकि मेरे इस लेख में आपको अपने सारे प्रश्नों के उत्तर मिल जाये और आप किसी दूसरे के ब्लॉग में ढूंढ़ने की जरुरत न पड़े।
बहुत सारे लोग google पर search करते है Anydesk Meaning in Hindi अर्थात Anydesk App kya hai. तो हम अगर इसको आसान भाषा में समझे कि Any का मतलब होता है कोई भी और Desk का मतलब होता है डिवाइस। इसका मतलब हुआ किसी भी डिवाइस में इस्तेमाल होने वाली कोई भी चीज़ है।
यहाँ पर डिवाइस का मतलब है कोई भी मोबाइल, लैपटॉप, और कंप्यूटर से है। जिसमें हम anydesk app को download करके इस्तेमाल कर सकते है। अब सवाल यह आता है कि anydesk app kya hai in hindi और इस app को इस्तेमाल क्यों किया जाता है। और इसके क्या क्या फायदे और नुक्सान हो सकते है।
Anydesk App क्या है ? Anyesk App kya hai in Hindi
Anydesk App एक Remote control software App है। जो कि सिर्फ मोबाइल डिवाइस के बनाया गया है इससे हम एक मोबाइल का सारा इस्तेमाल किसी दूसरे मोबाइल में Access ले सकते है। अगर में इसे आसान भाषा में कहूं तो हम एक मोबाइल को Anydesk App के जरिये किसी दूसरे मोबाइल में इस्तेमाल कर सकते है।
इस Anydesk App का यही कार्य होता है। यह App हमें एक ऐसी सुविधा देता है जिस मदद से हम एक मोबाइल को दूसरे मोबाइल के साथ कनेक्ट किया जा सकता है पर इसके हमें पहले से मोबाइल से परमिशन लेना होता है तभी हम एक मोबाइल को दूसरे मोबाइल के साथ कनेक्ट कर सकते है।
Anydesk का इस्तेमाल करने के लिए वस आपको दोनों मोबाइल डिवाइस में Anydesk App Download करना होगा। फिर उसके बाद आपको कुछ सेटिंग्स करनी होगी। उसके जरिये आप एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल को परमीशन देंगे कि वह आपके मोबाइल को चला सके। जिसके बाद आपके मोबाइल का सारा कण्ट्रोल दूसरे मोबाइल पर चला जायेगा।
जिसमे आप पहले मोबाइल की कोई भी सेटिंग कर सकते है कोई भी गाना चला सकते है। दूसरे मोबाइल की कोई भी फाइल अपने मोबाइल में ले सकते है। अगर में आसान भाषा यूँ कहूँ कि आप कुछ भी कर सकते है। वो भी बिना मोबाइल को छुए दुनिया के किसी भी कोने में बैठ कर चाहे आप विदेश में ही क्यों न हो आप वहां से भी मोबाइल को कण्ट्रोल कर सकते है।
उदाहरण के लिए : मान लीजिये कि आपके मोबाइल में कोई भी सेटिंग बिगड़ गयी है और आप उसे ठीक नहीं कर पा रहे हो। तो और आप घर से बाहर भी नहीं जाना चाहते है तो ऐसे में आप Anydesk App का इस्तेमाल कर सकते है। इसके जरिये आप किसी ऐसे व्यक्ति को अपने मोबाइल का कण्ट्रोल देना पड़ेगा जोकि आपके मोबाइल की सेटिंग को ठीक कर सके। तो आप अपने मोबाइल Anydesk App Download करके अपने मोबाइल का एक्सेस उस व्यक्ति को दे कर अपने मोबाइल की सेटिंग ठीक करवा सकते है।
दोस्तों आप अब समझ गए होंगें कि Anydesk App Kya hai. यह कैसे काम करता है। और इसका Use क्या है तो अब हम जान लेते है इसके फीचर के बारे में। फिर हम Anydesk App download करने और इसे कैसे इस्तेमाल क्र तरिके जानेंगें।
Anydesk App के Features क्या है ?
जैसे कि दोस्तों आप लोग समझ चुके है कि Anydesk App kya hai. एक Remote Control software है। जिसकी मदद से आप कही दूर रहकर भी अपने मोबाइल को किसी दूसरे मोबाइल का पूरा कण्ट्रोल किसी दूसरे में को दे सकते है जहाँ आपका समय बचता है।
इसी क्रिया में कही भी आने और जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। तो आईये इस के फीचर के बारे में थोड़ा जान लेते है। जिससे आपको Anydesk App को इस्तेमाल करने में आसानी होगी।
1. Unattented Access
Anydesk Appका सबसे अच्छा फीचर यही है कि आप कही दूर रहकर अपने मोबाइल डिवाइस का पूरा कण्ट्रोल किसी और को दे सकते है या फिर दूसरे किसी मोबाइल का सारा कण्ट्रोल भी अपने मोबाइल में ले सकते है।
2. Remote Printing
अगर आप किसी दूसरे मोबाइल डिवाइस से कुछ भी डाटा लेना चाहते है जिसे आप बाद में प्रिंट करवाना चाहते हो तो आप Anydesk App की मदद से आप अपने मोबाइल से दूसरे किसी मोबाइल में सभी डाटा ले सकते है और उसे आप अपने लेपटॉप या कंप्यूटर के जरिये प्रिंट भी करवा सकते है।
3. Privacy Mode
दोस्तों आप इस Anydesk App में कोई कई तरह की Privacy भी जाती है जैसे आप अपने मोबाइल का कण्ट्रोल किसे दे रहे है वही सिर्फ अपने मोबाइल का इस्तेमाल कर पायेगा और कब तक एक्सेस कर पायेगा वह सब आपके हाथ में होता है।
4. File Transfer
अगर इस Anydesk App को सुरक्षा की नज़र से देखा जाये। तो इसको TLS 1.2 encryption Technology ने बनाया है जो कुछ सिमित समय के लिए एक मोबाइल का एक्सेस दूसरे मोबाइल को देता है। Unwanted Access को रोकने का कार्य करता है। और इसके साथ ही यह Unattended Access से भी रोकता है। ताकि आपके डाटा का गलत इस्तेमाल न किया जा सके।
5. Teamwork
यह Anydesk App आपको एक Teamwork में काफ़ी मदद करता है। अगर में आसान भाषा में कहूँ कि आपके पास कोई ऑफिस है और जहां कुछ आपके लोगो काम करते है तो वह काम आप देख भी सकते है और उनकी मदद भी कर सकते है। वो भी कही दूर रहकर भी।
Anydesk App Download कैसे करें?
दोस्तों Anydesk App Download करने का तरीका बहुत ही आसान है इसे आप अपने mobile के Play Store से डाउनलोड कर सकते है। जिसके लिए आपको अपने mobile में play store open करना है और Search bar में Anydesk App लिख कर search करना है।
इतना करते ही आपको Anydesk App मिल जायेगा। जिसे आप अपने मोबाइल डिवाइस में डाउनलोड कर सकते है। लेकिन अगर आप चाहे तो Anydesk App को आप direct website से भी Anydesk App Download कर सकते है।
Anydesk app से Remote Connect कैसे करें?
Anydesk App से मोबाइल में Remote Connect करने के लिए आपको दोनों मोबाइल में Anydesk App Download करना पड़ता है। और फिर एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल को Anydesk App के जरिये एक्सेस देना पड़ता है। जिसका बहुत ही आसान तरीका कुछ इस प्रकार है :-
- सबसे अफ्ले आप दोनों मोबइल डिवाइस में Anydesk App download कर लीजिये।
- अब दोनों ही मोबाइल डिवाइस में Anydesk App को open कर लीजिये।
- दोनों ही मोबाइल में कुछ परमिशन्स मांगी जाएगी उन्हें आप पढ़ कर अल्लो कर दीजिये।
- अब आपके दोनों मोबाइल पूरी तरह से Anydesk App open हो जायेगा। जहाँ आपको दो option दिखाई देंगे। पहला option This Desk, दूसरा option Remote Desk.
- यहाँ पहले option This Desk में एक ID Address होता है। जबकि दूसरे option Remote Desk खाली होता है।
- अब आप दूसरे मोबाइल से ID Address को लेकर पहले मोबाइल में Add करेंगे। तो दूसरे मोबाइल एक notification जायेगा। यह एक तरह का परमिशन मांगी जाती है। जिसे आप को Allow करना होगा।
- जैसे ही आप दूसरे मोबाइल से परमिशन देंगे। फिर आप पहले से दूसरे मोबाइल डिवाइस को एक्सेस करना शुरू कर सकेंगे।
तो इस प्रकार आप समझ गए होंगे कि Anydesk App kya hai और इसे कैसे इस्तेमाल करना है तो चलिए अब जान लेते है इस Anydesk App के फायदे और नुक्सान क्या क्या है।
Anydesk App के फायदे और नुक्सान क्या है ?
Anydesk App एक बहुत ही अच्छी App है इसमें कोई दो राय नहीं है इस Anydesk App से आपको जो भी फायदा मिलते है उसके साथ भी कुछ न कुछ नुक्सान भी होता है अगर आप सही ढंग से इस्तेमाल न करें।
फायदे | नुक्सान |
जहाँ तक फायदे का सवाल है तो यह Remote Control की तरह काम करता है। जिसकी मदद से आप कही दूर रहकर भी अपने मोबाइल से दूसरे मोबाइल को एक्सेस कर पाते है जो सबसे बड़ा फायदा है। | इस App का सिर्फ एक ही नुक्सान है कि आप किसी गलत व्यक्ति को अपने मोबाइल का एक्सेस Anydesk App का एक्सेस देते है तो वह आपके मोबाइल का सारा परसनल डाटा देख सकता है और उसे डाटा का गलत इस्तेमाल भी कर सकता है। |
FAQ – Anydesk App Kya Hai
-
Q. AnyDesk ऐप से क्या क्या किया जा सकता है
Ans. इस Anydesk App से किसी भी Device को Access कर सकते है जिसमें दूसरी Device पर पूरा Control आपके पास होता है।
-
Q. एनीडेक्स से क्या होता है?
Ans. Anydesk App एक remote control software App है। जो कि सिर्फ मोबाइल डिवाइस के बनाया गया है इससे हम एक मोबाइल का सारा इस्तेमाल किसी दूसरे मोबाइल में Accessle ले सकते है
-
Q. AnyDesk कितना सुरक्षित है?
Ans. Anydesk App को आप तकसुरक्षित मान सकते है जब तक आप किसी गलत व्यक्ति को इसका access नहीं देते है।
निष्कर्ष – Anydesk App Kya hai और इसे कैसे इस्तेमाल करें।
तो दोस्तों यह थी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी Anydesk App के बारे में जहाँ अपने जाना Anydesk App kya hai और इसे कैसे इस्तेमाल करें जिसमे Anydesk App Download करने से लेकर इसे इस्तेमाल करने और इसके फायदे और नुक्सान की भी पूरी जानकारी हमने आपको इस लेख में दे दी है जिसकी मदद से आप अपनी जरूरत के हिसाब Anydesk App को एमएल करके इसका फायदा उठा सकते है।
ध्यान दें :- ऐसे ही एजुकेशनल और बिज़नेस की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट pankajdograblog.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें । और साथ हमारे telegram channel को भी फॉलो करे
Telegram channel link = Follow me
sir anydisk app ko ek mobile se dosre conncet hojane par net band kar diya jata hai to fir se id ad… add karne ko offction mangta hai
sir app mera help kijaye
sir anydesk aap internet ke jariye chlta hai yh bina internet se isko use nhi kar skte hai