DCA क्या है, और डीसीए के कोर्स कैसे करें? DCA course kya hai in hindi

नमस्कार दोस्तों आज इस लेख में हम आपको DCA course के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि DCA डिप्लोमा कोर्स होता है DCA course kya hai in hindi कई बार ऐसा होता है कि हमारे सामने 12वीं के बाद ही नौकरी करने का मौका मिल जाता है।

परंतु हमारे पास कंप्यूटर का ज्ञान नहीं होता जिस कारण हम नौकरी नहीं कर पाते हैं वर्तमान युग कंप्यूटर का युग है आज हर कोई काम बिना कंप्यूटर के नहीं किया जा रहा है। भले ही वह किसी भी क्षेत्र का काम हो हर काम आज आपको ऑनलाइन ही मिलेगा भले ही वह शिक्षा से संबंधित क्षेत्र हो या चिकित्सा से संबंधित कोर्स  क्षेत्र या फिर भले ही वह कृषि से संबंधित क्षेत्र हो हर काम ऑनलाइन ही होता है।

इसलिए ऐसे में आपको कंप्यूटर की जानकारी होना बहुत जरूरी है यदि आप कंप्यूटर से संबंधित DCA course के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए बहुत जरूरी है।

आज इस लेख में हम आपको बताएंगे DCA course kya hai in hindi होता है इसे कैसे किया जाता है इसके अंतर्गत कौन-कौन से सब्जेक्ट आते हैं। और इसे करने के बाद आपका कैरियर कैसे बना सकते हैं  इन सभी बातों की जानकारी के लिए आप  इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

डीसीए कोर्स क्या है ? (DCA course kya hai in hindi)

DCA Course एक प्रकार का डिप्लोमा कोर्स होता है इस कोर्स मैं आपको कंप्यूटर से संबंधित सभी जानकारी दी जाती है जैसे Internet, Application, MS Office, MS Word, Operating System और भी अनेक प्रकार के सब्जेक्ट के माध्यम से डिप्लोमा कोर्स को सिखाया जाता है।

यह कोर्स 6 महीने से लेकर 1 साल का होता है इस कोर्स को 12वीं पास करने के बाद कोई भी बहुत ही आसानी से कर सकता है। इस डिप्लोमा को प्राप्त करने के बाद हम किसी भी क्षेत्र में बहुत ही आसानी से नौकरी कर सकते हैं।

जैसे कि data entry operator, computer operator, computer officer आदि और भी विभिन्न प्रकार की नौकरियां हैं।

जिनके लिए कंप्यूटर का ज्ञान होना बहुत आवश्यक है तो चलिए हम आपको बताते हैं कि इस कोर्स को करने के लिए आपके पास क्या  क्या योग्यताएं होनी चाहिए।

DCA का फुल फार्म क्या है? ( DCA Course Full Form )

DCA full form in HindiDiploma in Computer Application.
DCA full form in Hindiडिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन।

DCA कोर्स करने की योग्यताएं (DCA Course Qualifications)

यदि आप किसी भी फील्ड में नौकरी करना चाहते हैं और आपके पास कंप्यूटर का डिप्लोमा है। तो फिर सोने पर सुहागा जैसा काम करेगा इसका मुख्य कारण यह है कि वर्तमान समय में किसी भी प्रकार की नौकरी क्यों ना हो कंप्यूटर की जरूरत होती है।

यदि आप किसी जॉब के लिए अप्लाई कर रहे हैं और आपके पास कंप्यूटर की डिग्री है तो बहुत ही आसानी से उद्योग को प्राप्त कर सकते हैं। यदि बात करें योगिता की तो DCA course करने के लिए केवल आपको 12th पास करने की जरूरत है इसके अलावा और किसी भी प्रकार की कोई योग्यता नहीं चाहिए।

डीसीए कोर्स कैसे करें (how to do dca course)

DCA Course क्या है और किस योग्यता के आधार पर किया जाता है इतना जानने के बाद यदि आप DCA Course करने की सोच रहे हैं। तो आपने बिल्कुल सही फैसला लिया है DCA के कोर्स को किसी भी बड़े या छोटे Institute या Collage से बहुत ही आसानी से किया जा सकता है।

कई Institute केवल DCA, PGDCA का Course ही करवाते हैं यदि आप DCAकरना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको शहर के अच्छे से इंस्टिट्यूट में जाकर पता करना होगा कि वहां DCA का कोर्स किया जाता है या नहीं ।

यदि  इंस्टीट्यूट से DCA Course किया जाता है तब आपको उस इंस्टिट्यूट में पढ़ रहे छात्रों से जानकारी लेना चाहिए क्योंकि अधिकतर ऐसे इंस्टीट्यूट होते हैं जो  कि डीसी की डिग्री देने के नाम पर आपसे पैसे तो ले लेते हैं।

आपको  बिना  कंप्यूटर पढ़ाएं ही आपको डीसी की डिग्री दे देते हैं जिसका कोई मतलब ही नहीं रहता है क्योंकि कंप्यूटर का प्रैक्टिकल नॉलेज भी जरूरी होता है  तभी  किसी भी filed मैं आप कंप्यूटर पर काम कर सकते हैं।

DCA Course में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं (What are the subjects in DCA Course )

यदि आप DCA Course करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए  सिलेबस के साथ सब्जेक्ट की जानकारी होना चाहिए क्योंकि किसी भी कोर्स को करने से पहले हमें यह जान लेना चाहिए।

हम जिस कोर्स को करने जा रहे हैं उसमें हमें किन-किन सब्जेक्ट को पढ़ना होगा हम आपको नीचे बीसीए से संबंधित सब्जेक्ट की जानकारी दे रहे हैं  इसे पढ़कर आप बहुत ही आसानी से समझ जाएंगे।

  • ऑपरेटिंग सिस्टम।
  • डाटा प्रबंधन और आरडीबीएमएस।
  • माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस।
  •  सी प्रोग्रामिंग।
  •  मल्टीमीडिया और फोटोशॉप।
  •  दृश्य मूल बातें ।
  •  कोरल ड्रा।
  •  टैली ईआरपी ।
  • ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग सी प्लस प्लस java etc।

डीसीए कोर्स का सिलेबस (dca course syllabus)

डीसीए कोर्स ke सब्जेक्ट को जानने के बाद हमें डीसीए कोर्स का सिलेबस समझना भी बहुत ज्यादा जरूरी है डीसीए कोर्स बेसिक कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स होता है।

इसमें आपको कंप्यूटर से जुड़ी सभी जानकारी और टॉपिक के बारे में पढ़ा जाता है जिसमें से कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक हमारी इस लेख में आपको बताने जा रहे हैं।

 इस कोर्स में 2 सेमेस्टर होते हैं जिन में निम्नलिखित विषयों को शामिल किया जाता है।

  • फर्स्ट सेमेस्टर में आपको निम्नलिखित सिलेबस  मिलेगा
  • पीजी पैकेज  एमएस वर्ड एमएस एक्सल पावर पॉइंट
  • एम एस एक्सेल का उपयोग कर डेटाबेस बनान
  • कंप्यूटर फंडामेंटल
  • इसके बाद आपको सेकंड सेमेस्टर में
  • It  ट्रेंड्स
  • पेसमेकर एवं फोटोशॉप
  • मल्टीमीडिया कोरल्ड्रॉ
  • इंटरनेट  और ई-कॉमर्स से संबंधित टॉपिक पढ़ने को मिलेंगे

डीसीए कोर्स करने के बाद कैरियर (Career after doing DCA course)

यदि आप DCA course करने के बाद कैरियर की बात करें तो DCA course पूरा करने के बाद आपको कंप्यूटर से जुड़े फील्ड में कहीं भी बहुत ही आसानी से नौकरी मिल जाती है।

आजकल हर शहर में बड़ी बड़ी दुकान है हूं या मोहन हो हर में कंप्यूटर ऑपरेटर की जरूरत होती है और डीसीए कोर्स करने के बाद अंजाम ऊपर बहुत ही आसानी से नौकरी मिल जाती है।

शिक्षा क्षेत्र की तो किसी भी प्राइवेट स्कूल में कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए आप बहुत ही आसानी से अप्लाई कर उस पोस्ट पर काम कर सकते हैं क्योंकि स्कूल का सभी काम आजकल ऑनलाइन होने लगा है।

आप चाहे तो चिकित्सा क्षेत्र से संबंधित किसी भी हॉस्पिटल में जाकर कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी कर सकते हैं यह भी बहुत अच्छा विकल्प है जिसके द्वारा आप अपना कैरियर बना सकते हैं।

Conclusion

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको DCA course kya hai in hindi इसके बारे में विस्तार से सभी जानकारी बताइए आज का योग इंटरनेट का योग है ।और यदि कोई भी विद्यार्थी अपना भविष्य टेक्नोलॉजी की फिल्में बनाना चाहता है तो वह 12वीं के बाद डीसीए कोर्स कर सकता है।

इस कोर्स को करने के बाद आपको आसानी से इंटरनेट से जुड़ी नौकरी मिल सकती है हमने इस लेख में बीसीए कोर्स कैसे करते हैं डीसीए कोर्स को करने के क्या फायदे हैं।

इन सभी विषय से जुड़े सभी जानकारी आपको बताइए आशा करते हैं दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप खुश होंगे धन्यवाद।

FAQ

Q. डीसीए कोर्स कितने साल का डिप्लोमा कोर्स है?

Ans. डीसीए कोर्स  1  साल का डिप्लोमा कोर्स है

Q. डीसीए का फुल फॉर्म क्या है?

Ans. Diploma in Computer Application.

Q. डीसीए कोर्स करने के लिए कितनी फीस लगती है?

Ans.  डीसीए कोर्स करने के लिए आपको 10000 से ₹20000 तक की फीस देनी रहती है

Q. डीसीए कोर्स कब किया जाता है?

Ans.  डीसीए कोर्स को 12वीं पास करने के बाद कर सकते हैं

ध्यान दें :- ऐसे ही एजुकेशनल और बिज़नेस  की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट pankajdograblog.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें । और साथ हमारे telegram channel को भी फॉलो करे
Telegram channel link = Follow me

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

आपके काम की अन्य पोस्ट:

Advantages and Disadvantages of Mobile Phone
Online Shiksha Ke Labh Aur Hani
WordPress Kya hai In hindi
Anydesk App Kya Hai
Rate this post
Sharing Is Caring:

मेरा नाम पंकज कुमार है और मुझे इस ब्लॉग के माध्यम से अपने ज्ञान को इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के साथ बांटना पसंद है। इस ब्लॉग के जरिए मैं टेक्नोलोजी से संबंधित जानकारियां शेयर करता हूं।

Leave a Comment