mining engineering kya hoti hai. माइनिंग इंजीनियरिंग क्या होती है?

नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है। आज में आपके लिए ऐसा आर्टिकल लेके आया हूँ जिसके बारे शायद अपने पढ़ा होगा जिसका नाम mining engineering kya hoti hai. माइनिंग इंजीनियरिंग क्या होती है? इसे करने के लिए हमे कोन सी पढ़ाई करनी पड़ती  है। माइनिंग क्या होती है। इसके जानकारी देने वाला हूँ।

दोस्तों आपको माइनिंग के बारे पहले भी सुना होगा जैसे कि बिटकॉइन माइनिंग की जाती है अपने कंप्यूटर सिस्टम से पर यह बो वाली माइनिंग नहीं है। मैं आपको माइनिंग इंजीनियरिंग के बारे बताने वाला हूँ जिसमें बहुत नोकरिया मिलती है और अच्छी सैलरी भी मिलती है। इसमें इंजीनियरस होते है जोकि धरती से निकलने बाले खनिज की पहचान करते है। और उन्हें  निकलने का काम करते हैं।

माइनिंग इंजीनियरिंग क्या होती है? mining engineering kya hoti hai.

दोस्तों माइनिंग इंजीनियरिंग इंजीनियरिंग में से एक है जो ऐसी टेक्निक्स और टेक्नोलॉजी के साथ डील करते है जोकि पृथ्वी में मौजूद मिनरल्स को पहचानने और एक्सट्रैक करने के काम आती है। यह इंजीनियरिंग का ऐसा फिल्ड है जोकि अपने देश की इकोनॉमी से डारेक्ट कंटरबियूट करता है। माइनिंग इंजीनियर पृथ्वी से निकलने वाले मिनरल्स को एक्सट्रैक करने में ज़िम्मेवार होता है और साथ ही माइंस के प्रोजेक्ट्स को इन्स्योर करना भी माइनिंग इंजीनियर की ड्यूटीस में से एक होती है

माइनिंग इंजीनियरिंग क्या होती है

इसे काम करते समय उन्हें सेफ्टी का पूरा ध्यान रखना होता है ऐसे भारत में या फिर पूरी में माइनिंग इंजीनियरिंग की नौकरी में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी हुयी है अगर आप भी माइनिंग इंजीनियर बनना चाहते है तो मैं आपको इस आर्टिकल में पूरी जान देने वाला हूँ जोकि आपकी बहुत मदद कर सकता है तो इससे आप पूरा जरूर पढ़े।

माइनिंग मुख्य रूप से प्रकार की होती है।

  1. अंडरग्राउंड माइनिंग (Underground Mining) – अंडरग्राउंड माइनिंग से ही खनिज मिलते है। अंडरग्राउंड माइनिंग से सोने और कोयले को बाहर निकला जाता है।
  2. आपने पिट माइनिंग  (Open Pit Mining) – ओपन पिट माइन करके हमें आयरन, लाइमस्टोन, मैग्रीस आदि प्राप्त होते है।

माइनिंग इंजीनियर कैसे बने? Mining Engineer kaise bane.

दोस्तों अगर आप माइनिंग इंजीनियर बनना चाहते है तो आपके पास कम से कम 10th class का एक recognized board से मिला certificate होना चाहिए। तब आप माइनिंग इंजीनियरिंग में आप 3 साल का diploma कर सकते है।

Mining Engineer kaise bane.

आप माइनिंग  इंजीनियरिंग में B. tech. या B. E. भी कर सकते है। पर इसके लिए यह जरूरी है की आपके कि अपने 10+2th class अपने एक recognized board से की हो और इसके साथ ही आपके 10+2 में आपके Science subject में PCM यानि कि Physics, Chemistry or Mathematics से की होनी चाहिए।

 माइनिंग इंजीनियरिंग कोर्स में दाखिला। Mining Engineering course.

अगर आप डिप्लोमा कोर्स करना चाहते है तो इसके एड्मिशन मेरिट बेस पर भी किये जाते है और इसके Entrance exam भी लिए जाते है जिसके जरिये आप एडमिशन ले सकते है। जैसे TS POLYCET, ASSAM PAT, AP POLYCET और CG PPT इत्यादि।

कई POL. TECH कॉलेजेस में आप डारेक्ट अड्मिशन भी ले सकते है UG course में आपको Entrance Exam भी देना होगा जैसे JEE MAI, MHT CET, AP EAMCET, KCET, KEAM, TS EAMCET, WBJEE.

जभी कुछ collage ऐसे भी होते जिनमे आप डारेक्ट बिना कोई टेस्ट पास किये अड्मिशन ले सकते है। अगर आप NIT में अड्मिशन लेना चाहते है तो आपको JEE (MAI) में कम से कम 80 – 90% तक marks लेने होंगे और IIT में एडमिशन के लिए JEE(MAI) के एग्जाम में 90% तक लाने होते है। और साथ में ही आपको JEE (ADVANCED) पास करना होगा। जैसे GATE (Graduate Aptitude Test in Engineering), NERIST (North Eastern Regional Institute of Science and technology), BITSAT (Birla Institute of Science and Technology Entrance Exam),

माइनिंग इंजीनियरिंग कॉलेज लिस्ट। Mining Engineering collage list.

  1. Annamalai University (Annamalai Nagar).
  2. Govt. Polytechnic (Nagpur).
  3. Centurion University Technology and Management (Bhubaneswar).
  4. Kalinga University (Raipur).
  5. Singhania University (Jhunjhunu).

Mining Engineering collage list

अगर भारत के टॉप कॉलेज की बात की जाये तो आप इन कॉलेज में जा सकते है।

  1. Indian Institute of Technology (Guwahati).
  2. Indian Institute of Technology (karagpur).
  3. Indian Institute of Technology (Delhi).
  4. Indian Institute of Technology (Kanpur).
  5. Indian Institute of Technology (Mumbai).
  6. National Institute of Technology (Kurukshetra).
  7. National Institute of Technology (Raipur).
  8. Govt. Engineering College (Gujrat).
  9. Indian School or mines (Dhanbad).
  10. Delhi Technology University (New Delhi).
  11. Banasthali University (jaipur).
  12. Tamil nadu Agriculture University (Coimbatore).

माइनिंग इंजीनियरिंग करने के लिए फीस।  Mining Engineering krne ke liye fees.

अगर आप माइनिंग इंजीनियरिंग करना चाहते है तो आपको यह भी पता होना चाहिए की इसे करने के लिए फीस कितनी लगता है अगर नहीं पता तो मैं आपको बता देता हूँ। डिप्लोमा करने के लिए एक साल में आपकी फेस 50000 तक हो सकती है UG कोर्स के लिए एक साल की फीस 1 लाख तक हो सकती है। जिसमें कई कॉलेज फीस में veration भी मिलता है।

माइनिंग इंजीनियरिंग में नोकरिया Maning Engineering me jobs.

माइनिंग इंजीनियरिंग करने वाले उम्मीदवारों को सरकारी या फिर निजी कंपनी से बहुत आसानी से नौकरी मिल जाती है क्योंकि आजकल माइनिंग के कार्य में बहुत तेज़ी बढ़ोतरी हो रही है। निजी क्षेत्रों में जैसे टाटा स्टील, कॉल इंडिया, रियो टिनटो, वाईजैक स्टील, मोनेत स्पात, बेदान्ता,HJDL, HCL इत्यादि बहुत साडी कम्पनी है जिनमे आप जा सकते है।

आपकी राय Consolation

दोस्तों यह था मेरा आर्टिकल जिसका नाम mining engineering kya hoti hai. माइनिंग इंजीनियरिंग क्या होती है? अगर मेरा यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो कमेंट जरूर करे और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे। और अगर आपको इस टॉपिक में कुछ कमी रह गयी हो तो भी मुझे बताये कमेंट करके ताकि में उस कमी को पूरा कर सकूं। और अब मिलते एक नए तपोस के नई आर्टिकल में।

सिविल इंजीनियरिंग क्या होती है? सिविल इंजीनियर बनने के लिए क्या करें? Civil Engineering kya hoti hai.

Rate this post
Sharing Is Caring:

मेरा नाम पंकज कुमार है और मुझे इस ब्लॉग के माध्यम से अपने ज्ञान को इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के साथ बांटना पसंद है। इस ब्लॉग के जरिए मैं टेक्नोलोजी से संबंधित जानकारियां शेयर करता हूं।

Leave a Comment