हेलो दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि मार्केटिंग क्या है कितने प्रकार की होती है marketing in hindi. और मार्केटिंग को कैसे किया जाता है। क्योंकि मार्किटिंग की जरूरत एक छोटे से काम से ले कर बहुत बड़ी कंपनी को भी मार्केटिंग की जरूरत पड़ती है। और आज की इस भाग दौड़ में मार्केटिंग की मांग भी बहुत ज्यादा बढ़ गयी है। इसलिए आपको यह जानना बेहद जरूरी है कि मार्केटिंग क्या है कितने प्रकार की होती है marketing kaise kare in hindi.
और पढ़े > इन्वेस्टमेंट क्या है
मार्केटिंग क्या है ? marketing in hindi.
क्या आप जानते है मार्केटिंग के बारे में अगर नहीं जानते तो कोई बात नहीं में आपको बताऊंगा की मार्केटिंग क्या है कितने प्रकार की होती है marketing in hindi. दोस्तों मार्केटिंग की बहुत सारी डेफिनाशंस होती है पर जो सबसे आसान है मैं उसी की बात करूंगा में। मार्केटिंग का मुख्य काम सिर्फ एक होता है जो कि लोगों को अपने बारे में बताना या फिर किसी चीज को सेल करना। और आजकल मार्किटंग की बिना किसी भी काम नहीं किया जा सकता है। अब आपको पता चल गया होगा की मार्केटिंग क्या होती है।
मार्केटिंग का अर्थ होता है किसी भी व्यक्ति को कोई सामान बेचना होता है। सिंपल भाषा में अगर बोलू तो गंजे को कंगी बेचना यही मार्केटिंग होती है। मार्केटिंग में कस्टमर को अपने प्रोडक्ट के बारे बताना होता है। फिर उसे उस प्रॉडक्ट की जरूरत क्रिएट करवानी होती है। और कस्टम को समझना होता है उसे किस चीज की जरूरत है। यही मार्केटिंग होती है।
इस मार्केटिंग के प्रॉसेस में 4 elements होता है जिसे हम marketing of P भी कहते है।
- Product- सबसे पहले आपको प्रोडक्ट को सलेक्ट करना होता है।
- Place- उस प्रोडक्ट की सबसे ज्यादा मांग कहा है।
- Price- उस प्रोडक्ट का मूल्य निष्चित करना होता है।
- Promotion- कस्टम को प्रोडक्ट के बारे बताना।
और यह भी पढ़े > शेयर मार्किट ब्रोकर कैसे बनें?
मार्केटिंग कितने प्रकार की होती है how many types of Marketing.
मार्केटिंग पूरी दुनिआ में बहुत प्रकार से मार्केटिंग की जाती है। और इस आर्टिकल में हम जानेंगे सबसे ज्यादा प्रकार की मार्केटिंग की जाती है। बो सिर्फ दो प्रकार की मार्केटिंग होती है।
- Networking Marketing (नेटवर्किंग मार्केटिंग).
- Digital Marketing ( डिजिटल मार्केटिंग ).
दोस्तों यही दो प्रकार की मार्केटिंग पूरी दुनिया में की जाती है। marketing in hindi से छोटे दुकानदार से लेकर बड़ी बड़ी कंपनी मार्केटिंग करती है
और पढ़े > freelancing क्या होती है?
नेटवर्किंग मार्केटिंग क्या होती है ? What is a Networking Marketing.
दोस्तों नेटवर्किंग marketing in hindi के बारे भी अपने जरूर सुना होगा। इस तरह की मार्केटिंग में लोग एक पिरामिड के स्टक्चर के रूप में शामिल होते है। और किसी कंपनी में शामिल हो कर प्रोडक्ट को बचते है। इस नेटवर्क हर मेंबर एक इंडिपेंडेंट सेल्स रिप्रेजेन्टेटिव होता है इस नेटवर्क में जुड़ने बाले मेंबर को प्रोडक्ट बेचने पर एक फिक्स कमीशन मिलता है। नेटवर्क मार्केटिंग के जरूये कंपनी से प्रोडक्ट को डारेक्ट कस्टमर तक पहुँचाया जाता है। नेटवर्कंग मार्केटिंग को मल्टी लेवल marketing in hindi भी कहा जता है। इसके और भी बहुत सारे नाम होते है।
मार्केटिंग कितने प्रकार की होती है how may type of Network Marketing.
- Cellular Marketing.
- Affiliate Marketing.
- Consumer-Direct Marketing.
- Referral Marketing.
- Home base Business Franchising.
डिजिटल मार्केटिंग क्या होती है ? What is a Digital Marketing.
डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing) वह मार्केटिंग होती है जिस इंटरनेट के जरिये की जाती है। इस तरह की मर्केटिंग (marketing in hindi) इतेमाल करके कोई भी कंपनी अपने कस्टमरस तक अपने प्रोडक्ट की मार्कटिंग कर सकती है। जिसमे अच्छा खासा पैसा भी कमा सकती है। जिस ऑनलाइन मार्केटिंग भी कहते है। जब कोई भी कंपनी अपना नया प्रोडक्ट निकलती है तो उस प्रोडक्ट को सभी लोगों को बताने के लिए मार्केटिंग का उपयोग करती है।
मार्केटिंग का मुख्य उदेश्य एक ही होता है सिर्फ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपने प्रोडक्ट को प्रेजेंट करना होता है चाहे बो ऑनलाइन हो या फिर ऑफलाइन। आजकल भारत में सभी लोग इंटरनेट का इतेमाल कर रहे है (Digital marketing institute) यह संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है इसलिए डिजिटल मार्केटिंग बहुत ज्यादा की जा रही है।
डिजिटल मार्केटिंग कब और कहाँ इस्तेमाल की जाती है। When and where is digital marketing used?
डिजिटल मार्केटिंग ऐसी जगह पर इस्तेमाल की जाती है जहाँ पर लोग आपने समय इंटरनेट पर ज्यादा विताना पसंद करते है। उनमे कंपनी अपने प्रोडक्ट की एड्स दिखती है। जिससे लोग उन एड्स में क्लिक करते है और उस प्रोडक्ट खरीदते है।
- Blogging– यह ऑनलाइन डिजिटल मार्केटिंग करते का सबसे अच्छा तरीका है। और वेहतर तरीका भी है क्योंकि इसमें आपको अपनी कंपनी का एक ब्लॉग बनाना होता है। जिसमे आपकी कंपनी के द्बारा दी जा रही सुबिधाओ को बता सकते है। और जैसे जैसे आपकी कंपनी की तरह नए नए प्रोडक्ट निकलेगी तो आप उन प्रोडक्ट को अपने ब्लॉग में डालते जायेंगे। और उनके बारे में एक अच्छा ब्लॉग भी लिखे। इससे आप बहुत सारे ग्राहकों को अपनी तरह आकर्षित कर सकते है।
- Content Marketing– कंटेंट मार्केटिंग में आप अपनी कंपनी द्बारा बनाये गए सभी प्रोडक्ट की साडी जानकारी का एक कंटेंट के रूप लिख सकते है। आपको लिखने के लिए आपको अपने कंटेंट में वाक्य सही और एक आकर्षित रूप से बनाना होगा। जिसमे आपको अपने प्रोडक्ट के ऑफर्स और डील्स के बारे बताना होगा। इससे आपके कंटेंट को पढ़ने वाले users को अच्छी लगेगी। इससे आपको प्रोडक्ट की लोकप्रियता बढ़ेगी। और इससे आपको प्रोडक्ट की बिक्री भी ज्यादा होगी।
- SEO (Search Engine Optimization)– अगर आपने अपने ब्लॉग में बहुत सारा ट्र्रैफिक लाना चाहते है तो आपको अपने ब्लॉग का SEO करना होगा। क्योंकि आजकल लोगो को कुछ सर्च करना हो तो वह google का इस्तेमाल करता है और google SEO के द्बारा users को result दिखता है। अगर आपकी वेबसाइट google के सर्च result में आती है तो आपकी कंपनी के बारे में ज्यादा लोगो को पता चलेगा। इसलिए SEO का ज्ञान होना बहुत जरूरी है।
- Social Media Marketing-क्या आपको पता आज इस समय में पूरी दुनिया में Social Media एक Marketing के लिए बहुत ही वेहतर तरीका है Social Media में अपने Brand को promote ही नहीं वल्कि यह भी जान सकते है लोग उसके बारे क्यों सोच रहे है। Social Media में अपने प्रोडक्ट की एड्स देने के लिए आप Facebook, twitter, Pinterest, Instagram etc. Social Media में एड्स देने से आपको बहुत ज्यादा फायदा हो सकता है।
- Google Ads words– यह एक ऐसा मार्केटिंग का तरीका आज पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है। अधिकतर अपने देखा होता है कि किसी भी वेबसाइट या फिर ब्लॉग को हम ओपन करते है तो उसमे एड्स दिखाई जाती है। और वह एड्स ज्यादा Google Ads words की तरह से दिखाई जाती है। Google Ads words की मदद से कोई भी व्यापारी कंपनी अपनी प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते है। यह एक paid service होती है इस service का इस्तेमाल करने के लिए आपको पैसे देने होते है।
- Apps Marketing-बहुत सारी कंपनी Apps बना कर अपने प्रोडक्ट को अपने कस्टम तक पहुंचती है। और तरीका सबसे बेहतर होता है अपने देखा बहुत ऑनलाइन शोप्पिंग बगेरा की apps होती है। लोग आजकल वाहन से सामान को देखते है खरीदते है। और साथ में ही अपनी प्रोडक्ट के विज्ञापन देते है उससे भी अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करते है।
- YouTube channel Marketing-यूट्यूब चैनल मार्केटिंग दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है। जिसकी बजह से आज यूट्यूब में बहुत ज्यादा ट्रैफ़िक रहता है। यह एक ऐसा तरीका है जिसके जरिये आप अपने प्रोडक्ट को एक वीडियो के द्बारा प्रमोट कर सकते है। अपने ज्यादा तर देखा होता की एक वीडियो में एक ऐड आती है जसमे किसी प्रोडक्ट के बारे में बताया जाता है यह ऐड किसी भी प्रकार की हो सकती है। दरसल यह ऐड किसी तीसरी कंपनी के द्बारा चलाई जाती है। जिसमे कंपनी प्रोडक्ट को प्रमोट करती है। जिस लोग देखते है और उस प्रोडक्ट खरीदते है।
आपकी राय
दोस्तों यह था मेरा आर्टिकल जिसका नाम मार्केटिंग क्या है कितने प्रकार की होती है सारी जानकारी यहाँ पढ़े। marketing in hindi. अगर मेरा यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे और मुझे कमेंट करके भी जरूर बताये। और अगर इस आर्टिकल में किसी भी प्रकार की कमी रह गयी हो तो भी आप कमेंट पूछ सकते है। या फिर किसी को मुझसे बात चीत करनी तो आप मुझसे कॉन्टेक्ट भी कर सकते है।
Very imformative imfromation
बहुत सुन्दर
Tq so much for this information for helpful things
Mujhe marketing mai Paisa kamana sir mere ko aapse advice chahiye