आज के समय पर आप सिर्फ पैसा कमा कर अपनी और अपनी फॅमिली की जरूरतों को पूरा नहीं कर सकते। जिसके लिए सही जगह अपने पैसे का इन्वेस्टमेंट करना पड़ता है जिसके बदले में आपको अच्छा रिटर्न मिल सके। अगर आप अपने कमाए हुए पैसे को इन्वेस्टमेंट करने का बारे में नहीं सोच रहे तो आप एक बहुत अच्छी opportunity को खो देंगे क्योंकि आप उस पैसे पर एक अच्छे रिटर्न पा सकते है जैसे अपने सुना होगा की पैसे से पैसा कमाया जाता है। जिससे आपके सारे सपनों को पूरा करने में मदद कर सकता है। इसलिए आज आप इस आर्टिकल में जानेगे की इन्वेस्टमेंट क्या है | और इन्वेस्टमेंट कहाँ करे। apne paise ko kaha invest kare.
तो आप आप जानेंगे इस आर्टिकल में कि हम अपने पैसे का निवेश कहा करे। कोन सा ऑप्शन सही है।
इन्वेस्टमेंट क्या है investment kya hoti hai.
दोस्तों इन्वेस्टमेंट यानी जिसे हिंदी में हम निवेश भी कहते है। निवेश या investment का अर्थ होता है हम अपने पैसे को ऐसी जगह इन्वेस्ट करे ताकि भविष्य में हमे ज़्यादा returns मिल सके उसी को हम investment या फिर निवेश कहते है। निवेश का मुख्य लक्ष्य होता है। कि हम जिस चीज में भी इन्वेस्टमेंट करते है उसमे हमे भविष्य में ज्यादा प्रॉफिट हो सके।
इन्वेस्टमेंट कितने प्रकार की होती है? types of investment.
अपने ऊपर जाना कि इन्वेस्टमेंट क्या होता है अब हम जान लेते है इन्वेस्टमेंट कितने प्रकार की होती है। वैसे तो इन्वेस्टमेंट बहुत प्रकार की होती है। पर हम बात करेंगे सिर्फ आठ प्रकार की इन्वेस्टमेंट के ऊपर।
- Induced Investment.
- Planned Investment.
- Unplanned Investment.
- Total Investment.
- Actual Investment.
- Autonomous Investment.
- Net Investment.
- Financial Investment.
निवेश कहां करें निम्न में से कौन निवेश का सबसे अच्छा साधन है
आप सिर्फ 500 रूपये का निवेश करके भी अच्छा रिटर्न पा सकते है। वैसे तो दोस्तों सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानि की SIP में Equity mutual fund में इन्वेस्टमेंट एक बहुत अच्छा साधन होता है अपने पैसे को निवेश करने का। इसमें आपको हर महीने एक फिक्स अमाउंट इन्वेस्ट करना होता है लम्बे समय के लिए जिसमे आपको अच्छा रिटर्न मिलता है। और यह बिलकुल रिस्क फ्री होता है। आप इसमें मात्र 500 रूपये से शुरवात कर सकते है। इसमें लम्बे समय के बार अच्छा रिटर्न की वेहतर उम्मीद होती है।
आपकी राय
दोस्तों यह था मेरा एक छोटा आर्टिक्ल इन्वेस्टमेंट क्या है | और इन्वेस्टमेंट कहाँ करे। apne paise ko kaha invest kare. अगर आपको अच्छा लगा तो जरूर अपने अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे। और मुझे कमेंट करके भी जरूर बताये।
अगर इसमें किसी भी प्रकार की कमी रह गयी तो भी कमेंट करके पूछ सकते है।
मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं