शेयर मार्किट ब्रोकर कैसे बनें? इसकी सारी जानकारी हिंदी में। share market broker kaise bane.

share market broker kaise bane. stock broker kaise bane. शेयर मार्किट ब्रोकर कैसे बनें। स्टॉक ब्रोकर कैसे बनेंस्टॉक ब्रोकर बनने के क्या करना करेस्टॉक ब्रोकर बनने के लिए कितनी पढ़ाई करनी पड़ती है स्टॉक ब्रोकर की सैलरी कितनी होती है। आज आपको इन सभी सवालों के जबाब मिलने बाले है इस आर्टिकल तो आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पड़े और मुझे लास्ट में जरूर बताये की यह आर्टिकल आपको कैसे लगा। और साथ अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करें। सबसे पहले आईये हम बात करते है की शेयर मार्किट मार्किट क्या होती है। 

म्यूच्यूअल फण्ड क्या होते है?

शेयर मार्किट क्या होती है? share market kya hai.

सबसे पहले आपको यह जानना होगा की शेयर मार्किट क्या होती है? share market kya hai. तो जैसे की हम जानते है की लोग शेयर मार्किट को अलग अलग नाम से जानते है शेयर मार्किट का मतलब होता है की इस मार्किट में किसी कंपनी की हिस्सेदारी खरीदा और बेचा जाता है। और कंपनी की हिस्सेदारी को शेयर मार्किट में शेयर कहा जाता है।

शेयर मार्किट क्या होती है

जैसी की उदाहरण के लिए जैसे कि किसी कंपनी से 1 लाख शेयर जारी कर दिए और किसी व्यक्ति ने उन शेयर मे से 40000 शेयर खरीद लिए तो वह व्यक्ति उस कंपनी का 40%  हिस्से का मालिक बन जाता है। वह व्यक्ति उन शेयर कभी भी और किसी को भी बेच सकता है या फिर किसी दूसरी कंपनी शेयर भी खरीद सकता है।

कंपनी अपने शेयर को डारेक्ट किसी भी व्यक्ति को बेच नहीं सकती  इसके लिए एक ब्रोकर होता है जो की इन सभी कामो को करता है। तो अब जानेंगे की स्टॉक ब्रोकर क्या होता है। 

स्टॉक ब्रोकर क्या होता है? what is stock broker.

दोस्तों अपने ऊपर जाना की शेयर मार्किट क्या होती है। इसे साथ अपने सुना होगा स्टॉक ब्रोकर के बारे में। और सौचते होंगे कि आखिर यह स्टॉक ब्रोकर क्या होता है? what is stock broker. शेयर मार्किट में स्टॉक ब्रोकर का क्या काम होता है। तो में अब आपको बताता हु की शेयर मार्किट में एक ब्रोकर क्या क्या काम होता है।

शेयर मार्किट में एक स्टॉक ब्रोकर का बहुत महत्वपूर्ण काम होता है। इसके स्टॉक ब्रोकर सतक्क एक्सचेंज और निवेशक के बीच एक कड़ी का काम करता है। शेयर मार्किट में निवेशक स्टॉक ब्रोकर के बिना किसी भी प्रकार का सौदा नहीं दाल सकता मतलब की किसी भी प्रकार का शेयर खरीद और बेच नहीं सकता।

अगर आप भी शेयर मार्किट में अपने पैसे को निवेश करना चाहते हो और ढेर सारा पैसा कमाना चाहते है तो आपको एक डीमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट की जरूरत होती है जोकि एक स्टॉक ब्रोकर के द्बारा की खोले जाते है। और यह दोनों अकाउंट एक ही ब्रोकर खोल देता है। निवेशक के किसी किसी buy या sell के आर्डर को एक्सचज तक पहुंचना स्टॉक का ही होता है।

स्टॉक मार्किट ब्रोकर कैसे बनें? stock market broker kaise bane.

दोस्तो बाकि आपने जान लिया है अब जानते है कि  स्टॉक मार्किट ब्रोकर कैसे बनें? stock market broker kaise bane. स्टॉक ब्रोकर अपने ग्राहक को भिविन्न कंपनी के शेयर कमीशन पर खरीने और बिकवाने का काम करता है। वल्कि पुरे देश भर में बहुत बड़ी बड़ी कंपनी है जो अपने ग्राहकों को बहुत सारी सुबिधाये प्रधान करती है। जैसे कि mutual funds, insurance और भी financial service प्रदान करती है।

स्टॉक ब्रोकर का कर्रिएर में सफलता पाना एक बहुत बड़ी कामयावी होती है  एक सफल ब्रोकर को बहुत सारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। जब तक आप स्टॉक ब्रोकर की पूरी जानकारी न रखते हो तब तक आप एक Assistant Relationship Manager और Relationship Manager  की job कर सकते है।

स्टॉक ब्रोकर को लगातार अपने ग्राहकों के साथ सम्पर्क रखता पड़ता है और उनको बताना होता की कोन  सा शेयर ऊपर जा रहा है और कोन सा शेयर निचे जा रहा है। ताकि ग्राहकों का पैसे डूब न जाये उन्हें सिर्फ प्रॉफिट हो।

सबसे पहले आप स्टॉक ब्रोकर के करियर के क्षेत्र में stock brokerage की बड़ी company की franchise भी ले सकते है और sub broker के तोर पर नहीं आपका करियर की शुरुवात कर सकते है जिसके लिए आपको brokerage company के पास refund money रखनी पड़ती है।

स्टॉक ब्रोकर बनने के  लिए क्या करे? Stock broker banne ke liye kya kre.

दोस्तों आप भी स्टॉक ब्रोकर बनना चाहते है तो स्टॉक ब्रोकर बनने के आप कोई भी financial market course कर सकते है। इसके साथ आपके पास commerce, economics, statistics, accountancy या  Business Administrator की knowledge भी आपको मदद करेगी। आप इन subjects की graduation या post graduation की degree भी ले सकते है।

National Stock Exchange का NCFM कोर्स एक online cerfication program है। जो यह देखता की उमीदवार के पास जरूरी practical knowledge या  financial ज्ञान है या नहीं। इस कोर्स में admission लेने बाले के पास math और English की अछि जानकारी चाहिए।

National Institute of Financial Management और National Stock Exchange of India मिल कर Postgraduate Executive Program इन financial Market करने का मौका देता है इन exam में 50% की degree चाहिए।  BSE institute limited भी online program देता है। अब आप जान गए होंगे की आपके क्या क्या होना चाहिए। स्टॉक ब्रोकेरिंग एक रिस्क भरा क्षेत्र है। इस क्षेत्र में ज्यादा टाइम का काम होता है और ज्यादा प्रेशर भी होता है  तो आपके धैर्य भी होना चाहिए।

स्टॉक कितने प्रकार के होते है।? how many types of broker.

दोस्तों अपने बहुत सारे ब्रोकर के बारे में सुना जो कई ब्रोकर अपने  फुल सर्विस सेट है जिसमे ब्रोकर अपने ग्राहकों के साथ हमेशा सम्पर्क में बने रहते है और कई ब्रोकर discount broker भी होते है तो स्टॉक ब्रोकर दो प्रकार के होते है।

  1. फुल सर्विस ब्रोकर (Full service Broker).
  2. डिसकॉऊंट ब्रोकर (Discount Broker).

आईये अब जानते है कि इन दोनों ब्रोकर का क्या क्या काम होता है। और इनकी कितनी फीस होती है।

  1. फुल सर्विस ब्रोकर (Full service Broker) – फुल सर्विस ब्रोकर की फीस ज्यादा होती है इसकी बजह यह की की फुल सर्विस ब्रोकर अपने ग्राहकों को फुल सर्विस देते है जैसे stock advisory कोन सा शेयर कब खरीदे और कब बेचे। मार्जिन की फैसिलिटी जैसे की मोबाइल फ़ोन पर ट्रेडिंग की फैसिलिटी। IPO में इन्वेस्ट की सुबिधा। इसके अलाबा फुल टाइम कस्टमर सपोर्ट।

full service broker list in india

  1. ICIC Direct.
  2. Share khan
  3. HFL
  4. HDFC securities
  5. Angel broking
  6. Motilal oswal
  7. SBI securities
  8. IIFL Securities
  9. Kotak Securities
  10. Axis direct

2. डिसकॉऊंट ब्रोकर (Discount Broker)- डिस्काउंट ब्रोकर अपने बहुत कम ब्रोकरेज लेके गाहको को शेयर खरीदने और बेचने की फैसिलिटी देते है। डिस्काउंट स्टॉक बोरकर इसीलिए कम फेस लेते है की बो अपने ग्राहकों कम सर्विस देते है। जैसे डिस्काउंट ब्रोकर stck advisory or analysis की फैसिलिटी नहीं देते है।

list of stock brokers in india.

  1. Zerodha
  2. Upstox
  3. 5Paisa
  4. SAMCO
  5. Fyers
  6. Paytm money
  7. Alice Blue
  8. Master Trust
  9. Trade plus
  10. Groww

ब्रोकर बनने के लिए भारत में शीर्ष संस्थान। Top Institute in India to become broker.

  • Institute of Capital Market Development, New Delhi
  • Mumbai Stock Exchange Training Institute, Mumbai
  • The UTI Institute of Capital Market, Mumbai
  • Institute of Company Secretaries of India, New Delhi
  • Indian Institute of Management, Ahmedabad/ Calcutta, Bangalore/ Lucknow
  • Institute of Chartered Financial Analysts of India, Hyderabad

 स्टॉक ब्रोकर की सैलरी कितनी होती है? stock broker salary per month in india.

स्टॉक ब्रोकर भी अन्य पेशे की तरह ही एक साल में लगभग 2-3 लाख रूपये कमा लेते है और जैसे जैसे अनुभब बढ़ता जाता है वैसे वैसे उसकी कमाई भी बढ़ती जाती है।

स्टॉक ब्रोकर के काम करने के तोर पर उसको उसकी कमीशन दी जाती है। यह भी बता देता हूँ की इन्वेस्टमेंट बैंक के तोर पर स्टॉक ब्रोकर एक साल में 6-7 लाख रूपये कमा लेते है। और कुछ सालो के अनुभब के बाद यही कमीशन 30 तक पहुँच जाता है।

आपकी राय

दोस्तों यह था मेरा आर्टिकल शेयर मार्किट ब्रोकर कैसे बनें? इसकी सारी जानकारी हिंदी में। share market broker kaise bane. आपको अच्छा लगा होगा और मेने इस आर्टिकल में आपके सारे सवालों के जबाब दे दिए होंगे। तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे। और मुझे कमेंट करके भी जरूर बताये। अगर इस आर्टिकल में किसी प्रकार की गलती या फिर कोई कमी रह गयी हो तो बो बी मुझे जरूर बताये।

5/5 - (1 vote)
Sharing Is Caring:

मेरा नाम पंकज कुमार है और मुझे इस ब्लॉग के माध्यम से अपने ज्ञान को इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के साथ बांटना पसंद है। इस ब्लॉग के जरिए मैं टेक्नोलोजी से संबंधित जानकारियां शेयर करता हूं।

3 thoughts on “शेयर मार्किट ब्रोकर कैसे बनें? इसकी सारी जानकारी हिंदी में। share market broker kaise bane.”

Leave a Comment