आयकर अधिकारी कैसे बने? इसके बारे में सारी जानकारी हिंदी में पढ़े। income tax officer kaise bane

income tax officer kaise bane दोस्तों आज की इस भागदौर भरी इस जिंदगी में हर कोई सपना देखता है और उसे पूरा करने जुटा रहता है। कोई डॉक्टर बनना चाहता है कोई इंजीनियर बनना चाहता है कोई बिजनेसमैन बनना चाहता है तो कोई पायलट तो कोई एक्टर तो क्रेटर ऐसे ही कुछ लोगो का सपना आयकर अधिकारी बनने का होता है और इस सपने को पूरा के लिए पूरी मेहनत और डेडिकेशन करने की जरूरत पड़ती है तब जाकर यह सपना पूरा हो पाता है।

अगर आप भी आयकर अधिकारी बनना चाहते तो आपके इससे बनने की सारी जानकारी आपके पास होनी चाहिए। अगर नहीं है कोई बात नहीं में आज आपको बताने बाला हूँ कि आयकर अधिकारी कैसे बने? income tax officer kaise bane. आयकर अधिकारी बनने के लिए आपको क्या – क्या करना पड़ेगा। ताकि आप अपने इस सपने को पूरा कर सके। तो चलिए सबसे आपको जाना होगा। income tax kya hota hai.

आयकर क्या होता है? Income tax kya hota.

आयकर (income tax) यह वह कर (Tax) होता है जो डारेक्ट कर (tax) की कैटागिरी में आने बाला कर (tax) होता है  जो कि हमारी आय पर लगाया जाता है और यह सरकार का इम्पोर्टेन्ट इनकम सोर्स है। जिसमे हमारी आय पर हर साल लगाया जाता है जिसमे हमें हर साल अपनी इनकम में से केंद्र सरकार (central government) को देना होता है। ताकि सरकारी कामो को करने के लिए जो भी खर्चे होते है उनको पूरा किया जा सके।

अब आपको पता लग गया होगा की आयकर क्या होता है अब बात आती है आयकर अधिकारी का क्या काम होता है।

आयकर अधिकारी कोन होता है income tax officer kaise bane

भारत में (Central Board Direct Taxes) (CBDT) का एक विभाग (Department) होता है जिसमे एक अधिकारी (Officer) आयकर अधिकारी (Income Tax Office) (ITO) होता है। इस विभाग में आय को लेकर कठिनाईयों (Problems) को ठीक (solve) करता है।

आयकर अधिकारी यह काम होता है कि आय के दोषियों (Defaulters) को पकड़े और और उन्हें सूचना (Notice) भेजे ताकि वह अपना कर (TAX) भरे। इस पद (Post) पर बने रहना इतना आसान नहीं होता है। इस काम को करने के लिए बेहद चालक और तेज़ दिमाग बाला होना चाहिए क्योंकि। दोषियों को हैंडल कर सके।

आयकर अधिकारी कैसे बने? income tax officer kaise bane.

अगर आप आयकर अधिकारी बनना चाहते है तो इसके लिए जरूरी है आपके पास किसी भी विषय से ग्रैजुएशन की  डिग्री होना अनिवार्य है। इसके बिना आप (SSC) का (CGL EXAM) देने के लिए आवेदन नहीं कर सकते है। और आयकर अधिकारी बनने के लिए आपको (SSC) का (CGL EXAM) पास करना अनिवार्य होता है।

आयकर अधिकारी बनने के लिए आपको उम्र सबसे कम 18 साल और सबसे ज्यादा उम्र 28 साल होनी चाहिए। इसमें ST/SC वर्ग के लोगों को 5 साल की छूट दी गयी है। OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल की और PWD के उमीदवारो को 10 साल की छूट दी गयी है।

आयकर अधिकारी की परीक्षा। Income Tax Officer Exam.

आयकर अधिकारी बनने के लिए आपको परीक्षा पास करनी होती है जो कि (SSC) द्बारा (CGL EXAM) का आयोजन किया जाता है। SSC द्बारा हर साल आयकर अधिकारी बनने के लिए आवेदन निकले जाते है। (SSC) की परीक्षा दो चरणों में ली जाती है और इन दोनों चरणों की परीक्षाओ को पास करने करने बाद आप आयकर अधिकरी बन सकते है।

पहला चरण –

दोस्तों पहले चरण की की परीक्षा में जितने भी SSC की पीरक्षा के लिए आवेदन किया होता है उन सभी को बुलाया जाता है। उनसे Objective तरह के प्र्शन पूछे जाते है। और इन प्रशनो को पूरा करने के लिए सिर्फ 2 घंटे का टाइम दिया जाता है।

Exam Syllabus:-

विषय प्रश्नों की संख्या अंक समय
सामान्य ज्ञान  (भाग A) 100 100 2 घंटे
गणित (भाग B) 100 100 2 घंटे

दूसरा चरण –

यह आयकर बनने का दूसरा चरण है इसमें केबल वही उमीदवाद आ सकते है जिन्होंने पहले चरण के पेपर को पास किया होता है। इस दूसरे चरण में 4 पेपर का आयोजन किया जाता है।

Exam Syllabus:-

विषय अंक समय
सामान्य अध्ययन 200 3 घंटे
अंग्रेजी 100 2 घंटे 20 मिनट
अंक गणित 200 4 घंटे
भाषा 100 2 घंटे 40 मिनट
संचार कौशल और लेखन 200 2 घंटे 20 मिनट
 दस्तावेज सत्यापन document verification.

दोस्तों इन दोनों चरणों के पेपर को पूरा करने के बाद उमीदवार को दस्तावेज सहित बुलाया जाता है उसमे उमीदवाद का शारीरक प्रक्षिक्षण और दिम्माग को टेस्ट किया जाता है की वह कोई दिमाग रूप से कमजोर तो नहीं है। फिर उसके बाद मेरिट लिस्ट निकली जाती है। जिसमे उम्मीद बार कर प्रदर्शन क हिसाब पर रैंकिंग दी जाती है। और जिस उमीद्बार का नाम मेरिट लिस्ट में होता है वह उमीदवार को आयकर अधिकारी (Income Tax Officer) बनाया जाता है।

आयकर अधिकारी की तख्वा कितनी होती है ? income tax officer ki salary kitni hoti hai.

दोस्तों आयकर अधिकारी की तख्वा उसके payscale के हिसाब से दी जाती है। वैसे तो आयकर अधिकरी की तख्वा 40000 रूपये तक हो सकती है। और यह निर्भर करता है उसकी नौकरी कोन से एरिया में दी गयी है और उसका पद कोन सा है। चलिए अब बात करते है payscale के बारे में।-

  1. पे स्केले (Pay scale) = 9300-34800 Rupees.
  2. ग्रेड पे (Grad pay) = 4600 Rupees.
  3. प्रारंभिक वेतन (Initial pay) = 9300 Rupees.
  4. कुल वेतन (Total Pay)= 13900 Rupees.
आपकी राय

आयकर अधिकारी कैसे बने? income tax officer kaise bane. दोस्तों यह था मेरा आर्टिकल आपको कैसे लगा मुझे यह कमेंट करके जरूर बताये। और अपने दोस्तों के साथ साँझा जरूर करे ताकि उन्हें भी पता लग सकते की आयकर अधिकारी कैसे बने? income tax officer kaise bane. और अगर मेरे इस आर्टिकल में कुछ कमी रह गयी हो या फिर कुछ गलत जानकरी दी गयी हो तो भी आप कमेंट कर सकते है.

और पढ़े –

सिविल इंजीनियरिंग क्या होती है? सिविल इंजीनियर बनने के लिए क्या करें?

 

Rate this post
Sharing Is Caring:

मेरा नाम पंकज कुमार है और मुझे इस ब्लॉग के माध्यम से अपने ज्ञान को इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के साथ बांटना पसंद है। इस ब्लॉग के जरिए मैं टेक्नोलोजी से संबंधित जानकारियां शेयर करता हूं।

Leave a Comment