ipo kya hota hai हेलो दोस्तों कैसे है सब उम्मीद करता ठीक ही होंगे सब आज में आपके लिए ऐसी इन्वेस्टमेंट के बारे बताने बाला हूँ जिसे आप पढ़ कर आपके सरे सवालों जबाब मिल जायेंगे। की आईपीओ क्या होता है ipo kya hota hai. इसे कंपनी क्यों लती है और इसमें हम इन्वेस्टमेंट कैसे कर सकते है इसके लिए क्या करना होगा। तो शुरू करता हूँ
आईपीओ क्या होता है ipo kya hota hai
IPO (Initial Public Offering) सार्वजनिक प्रस्ताव
जब कोई company अपने share पहली बार लोगों के लिए जारी करती है। तो उसे IPO कहा जाता है। ज़्यादा तर company छोटे स्तर पर काम कर रही होती है। और वह अपने काम को ओर ज्यादा बढ़ाना चाहती है। तब बो लोगों को शेयर बेचती है।
जिसमें लोगों को उस company का मालिकाना हक मिल जाता है। जैसे अगर company को profit हो रहा हो तो वह profit शेयर holders को भी होता है। और अगर company को नुकसार हुआ तो share holders को भी नुकसान होगा।
IPO क्यों लाया जाता है? इसके क्या कारण होते है?
कोई company IPO तब लाती है। जब कंपनी पैसे की जरूरत होती है। ताकि वह अपने काम को ओर ज्यादा बढ़ा सके। जैसे कि कोई company नया product लाना चाहती है। तो उसे लाने के लिए कंपनी को पैसा चाहिए होता है। तो फिर कंपनी IPO लाती है।
IOP लाने से company को फायदा होता है क्योंकि IPO लाने से जो भी पैसा आया होता है उसे वापिस नही करना होता है। यही इसका सबसे बड़ा कारण होता है।
IPO कितने प्रकार के होते हैं?
IPO को दो तरह से बाँटा जा सकता है। जिसके कारण उसकी कीमतों के निर्धारण किया जाता है।
- फिक्स प्राइस इशू या फिक्स प्राइस आईपीओ (Fix price issue and Fix price IPO).
- बुक बिल्डिंग इशू या बुक बिल्डिंग आईपीओ (Book bilding issue and Book bilding IPO).
फिक्स प्राइस इशू या फिक्स प्राइस आईपीओ (Fix price issue and Fix price IPO).
IPO जारी करने वाली company कभी भी डारेक्ट IPO इशू नही करती सबसे पहले वह investment bank के साथ बात करती हैं। investment bank के साथ meeting में company IPO का Price Decide करती है। उस decide किए गए Price को फिक्स प्राइस इशू या फिक्स प्राइस आईपीओ (Fix price issue and Fix price IPO). बोला जाता है। उस price पर कोई inverster खरीद सकता है। या IPO के लिए apply कर सकता है।
बुक बिल्डिंग इशू या बुक बिल्डिंग आईपीओ (Book bilding issue and Book bilding IPO).
इसमें company Investment Bank के साथ मिल कर IPO का एक Price band किया जाता है। जब IPO का Price band decide हो जाता है। उसके बाद जारी कर दिया जाता है। इसके बाद decide किये गए price band में से inverters अपनी bid subscribe या bid apply करते है book bilding IPO के Price Band में दो तरह के होते है।
- Price Band में अगर IPO का price कम है तो Floor Price कहते है।
- अगर IPO का Price ज्यादा है तो उसे cap price कहते है।
IPO में कोन -2 लोग Investment कर सकते है?
IPO में apply भी लोग कर सकते है जो लोग इन्वेस्टमेंट भरोसा रखते है। जो लोग risk लेते है पैसे डबल करने में। क्योंकि इसमें पैसा ऊपर निचे चलता रहता है।
IPO में कैसे इन्वेस्ट करे ? ipo me paise kaise kamaye
भारत में अगर किसी कंपनी के IPO में invest करना चाहते है तो इसमें भारतीय सरकार से एक कॉर्पोरेट मंत्रालय और SEBI ने कुछ रूल्स बनाये है उन रूल्स फॉलो करना होता है investors और company को जिससे दोनों नुक्सान न हो।
आजकल IPO में पैसे इन्वेस्ट करना बहुत ही आसान हो गया है आजकल आपके पास एक डीमैट अकाउंट होना चाहिए। तभी आप IPO में apply कर सकते है। अगर आपके पास डीमैट अकाउंट नहीं है तो आप Zerodha के Platform में अपना अकाउंट ओपन कर सकते है जिसके चार्ज भी बहुत कम है और बहुत जल्दी आपका अकाउंट ओपन कर देंगे जिसके लिए आपके पास पैन कार्ड, आधार कार्ड, और बैंक अकाउंट होने जरूरी है। उसके आप डीमैट अकाउंट अप्लाई करने लिए यहाँ क्लिक करे
आपकी राय
आईपीओ क्या होता है?IPO क्यों लाया जाता है? इसके क्या कारण होते है? ipo kya hota hai मेरी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे ताकि उन्हें भी पता लग जाये की आईपीओ क्या होता है?IPO क्यों लाया जाता है? इसके क्या कारण होते है? और साथ में कमेंट करक जरूर बताये की पोस्ट कैसी लगी या फिर इसमें कुछ कमी रह गयी तो तो मुझे कमेंट करे ताकि में उस कमी को पूरा कर सकू।
और पढ़े :-
फ्री वेबसाइट कैसे बनाये ? Free website kaise bnaye.
nice Information