बैंक पीओ क्या है ? बैंक पीओ का कार्य ? बैंक परीक्षा के लिए योग्यता बैंक पीओ की सैलरी ? bank po kaise bane इसकी पूरी जानकारी।
किसी दूसरी सरकारी नौकरी की तुलना में बैंक पीओ (Bank PO) को promotion का मौका तेजी से मिलता है। औसतन हर 3 से 4 साल पर एक Bank PO प्रमोशन का पात्र हो जाता है।
बैंक पीओ क्या है | bank po kaise bane
बैंक पीओ (Bank PO) यानि की Probationary Officer होता है। जिसे पाने के लिए हर साल सिमित जॉबस ही निकली जाती है। और बहुत सारे candidates इस जॉब के लिए आवेदन करते है। यानि की इस national level की जॉब के लिए computation level भी बहुत ज्यादा होता है।
ऐसे में अगर आप भी इस जॉब को पाना चाहते है तो आपको बहुत जम कर इस जॉब के तयारी करनी पड़ेगी। और इसके exams की सारी जानकारी आपको लेनी होगी। अगर आपको पहले से नहीं पता है तो आपको इस पुरे आर्टिकल में आपको सारी जानकारी मिल जाएगी इसलिए इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़े और मुझे कमेंट जरूर करे।
बैंक पीओ का फुल फॉर्म | bank po full form in hindi.
bank po का मतलब बैंक Probationary Officer है। यह एक प्रबंधकीय स्तर का पद है जो पूरे भारत में विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के साथ-साथ निजी क्षेत्र के बैंकों में पेश किया जाता है।
बैंक पीओ परीक्षा क्या है | bank po exam kon kon se hai.
बैंक पीओ (Bank PO) की जॉब को पाने के लिए इसके दो परीक्षाएं होती है।
- SBI PO
- IBPS PO Institute of Banking Personnel Selection .
इनके अलावा अलग अलग states के बैंक्स और RBI भी PO के लिए recruitment conduct करते है यह exam एक साल में एक बार होता है। और यह online होता है।
बैंक परीक्षा के लिए योग्यता | bank po eligibility
कुछ पात्रता मानदंड हैं जिन्हें बैंक पीओ परीक्षा में बैठने के लिए पूरा करना होता है। हालांकि मानदंड बैंक से बैंक में भिन्न हो सकते हैं, नीचे सूचीबद्ध कुछ सामान्य मानदंड हैं जिन्हें पूरा किया जाना है, चाहे बैंकों का कोई भी हो।
Age of the applicant | 20 years to 30 years* |
Nationality of the applicant | Indian** |
Educational qualification of the applicant | Should have a graduation degree from a recognized university |
उपरोक्त आयु वर्ग केवल सामान्य श्रेणी से संबंधित आवेदकों पर लागू होता है। ओबीसी श्रेणी से संबंधित आवेदकों के लिए आयु में 3 वर्ष की छूट लागू है। वहीं, एससी या एसटी वर्ग के आवेदकों को उम्र में 5 साल की छूट मिलेगी।
आईबीपीएस सीडब्ल्यूई या बैंक पीओ परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले आवेदक की राष्ट्रीयता या नागरिकता निम्नलिखित में से एक हो सकती है:
- भारतीय।
- नेपाल या भूटान का विषय।
- एक तिब्बती शरणार्थी जिसने 1 जनवरी 1962 से पहले स्थायी बंदोबस्त के लिए भारत में प्रवेश किया।
- भारतीय मूल का व्यक्ति (पीआईओ) जो पाकिस्तान, वियतनाम, म्यांमार, श्रीलंका, या सूचीबद्ध पूर्वी अफ्रीकी देशों में से एक से पलायन कर चुका है।
बैंक पीओ की सैलरी | bank po salary in india
bank po salary in indiay 23,700 रुपए प्रतिमाह होती है. इसके साथ महंगाई भत्ता,HRA, CCA और विशेष भत्ता के अलावा मेडिकल बता भी मिलता है. इस तरह कुल मिलाकर 1 महीने की salary करीबन 38,700 रुपए से लेकर 42,000 तक बन जाती है।
वहीं अगर SBI Bank PO की बात करें तो SBI PO की basic salary 27620 रुपए है। दो वर्षों के लिए 1,145 रुपए की वार्षिक वेतन वृद्धि के साथ 30,560 रुपए का बेसिक वेतन मिलता है. अधिकतम basic salary 42,020 रुपए है।
बैंक पीओ एग्जाम फीस | bank po exam fees.
bank po exam के लिए आवेदन fees इस प्रकार है:
- Sc/St और OBC के लिए यह केवल 175 रुपये है।
- General category और other categories के लिए, यह केवल 850 रुपये है।
बैंक पीओ परीक्षा पैटर्न | bank po exam pattern.
परीक्षा पैटर्न और अंक वितरण का विस्तृत विवरण नीचे दिया गया है:
- Exam Pattern for Preliminary Exam:
Subject | Number of Questions | Marks |
---|---|---|
English language | 30 questions | 30 marks |
Reasoning ability | 35 questions | 35 marks |
Numerical ability | 35 questions | 35 marks |
2. Exam Pattern for Mains Exam:
Subject | Number of Questions | Marks |
---|---|---|
General reasoning & computer aptitude | 45 questions | 60 marks |
English language | 35 questions | 40 marks |
General economy & banking awareness | 40 questions | 40 marks |
Data analysis & interpretation | 35 questions | 60 marks |
Total duration of exam: 180 minutes |
List of Banks which participate in the conduction of PO recruitment exams.
2021 बैंक PO recruitment प्रक्रिया के लिए, निम्नलिखित बैंक आयोजित या भाग ले रहे हैं:
- UCO Bank
- Bank of India
- Bank of Baroda
- Indian Bank
- Canara Bank
- Central Bank of India
- Punjab and Sind Bank
- Punjab National Bank
- Indian Overseas Bank
- Union Bank of India
you have some very interesting content on this blog fam…