हेलो दोस्तों यह कहावत तो अपने सुनी होगी कि “पैसा आये तो मैं कुछ करूं और पैसा कहता है तुम कुछ तो मैं आ जाऊंगा” लेकिन पैसा कमाने के लिए थोड़े बहुत पैसों की जरूरत तो पड़ती ही है। ज्यादातर हम बिज़नेस प्लान हम कैपिटल की कमी की चलते हम ड्राप कर देते है। लेकिन अच्छा बुसिनेस मैंन वही होता है।
जो अपने सपनो को मरने नहीं देता है। और जब बिज़नेस की बात आती है तो आज के सभी लोग यही सोचते हैं कि ऐसा भी कोई बिज़नेस है की जो जीरो इन्वेस्टमेंट बिजनेस कैसे शुरू करे ? हिंदी में zero investment business in hindi. तो इसका जबाब है हाँ किया जा सकता है
अगर थोड़ी search की जाये तो इसे बहुत सारे बिज़नेस है जो की जीरो इन्वेस्टमेंट से शुरू किये जा सकते है। और आप घर बैठे पैसे भी कमा सकते है। और उसे आप एक बिज़नेस मोडल की तरह बढ़ा भी सकते है। ज्यादा तर लोगो को लगता है की एक खुद का बिज़नेस (online business without investment in hindi) शुरू करने के लिए 10000 से 20000 रूपये से की जरूरत पड़ेगी।
अब आप सोचे रहे होंगे कि इस आर्टिकल में हम जीरो इन्वेस्टमेंट बिजनेस कैसे शुरू करे जानने आये थे। how to start business with 0 investment लेकिन किसी भी बिज़नेस को शुरू करने करने कुछ टूल्स की जरूरत पड़ती है। जो प्लेटफार्म प्रोवाइड करते है जो अपने आइडियाज को एक्सीक्यूट करने में। और आज में आपको बताऊंगा पूरी जानकरी से कि जीरो इन्वेस्टमेंट बिजनेस कैसे शुरू करे ? हिंदी में zero investment business in hindi. तो आज हम ऐसे ही टॉप बिज़नेस आइडियाज top business ideas in hindi. लेकिन सबसे हम जान लेते है basic business rules
बेसिक बिजनेस रूल्स जीरो इन्वेस्टमेंट बिजनेस। basic business rules zero investment business in hindi.
time is money in hindi
दोस्तों अगर आपको जीरो इन्वेस्टमेंट के साथ बिज़नेस शुरू करना है तो आपको टाइम देना होगा अपने बिज़नेस। यह तो सभी जानते है पैसे से समय को खरीदा नहीं जा सकता है। आज के इस व्यस्त समय में किसी से थोड़ा था समय मांग ले तो अक्सर सभी यही कहेंगे मेरे पास समय नहीं है। इसे में आपको आपको अपना समय इन्वेस्ट करना होगा। यूं कहे तो आपको अपने टाइम को manage करना होगा।
अगर आप जीरो इन्वेस्टमेंट के साथ बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो आपको अपना समय अपने बिज़नेस के लिए इनवेस्ट करना ही होगा।कहने का मतलब है की में आगे बिज़नेस आईडिया जो बताने जा रहा हूँ उसको आप पूरा पढ़े और ध्यान से समझे।
अगर अपने अपना टाइम अपने दोस्तों के साथ वेस्ट करते है तो उस समय आप बचाइए और उस समय को अपने बिज़नेस के लिए इन्वेस्ट कीजिये। बेकार में अपना कीमती समय मत खराब कीजिये। उसके हिसाब से अपनी priority set कीजिये कि आप क्या करने जा रहे है।
good relationship in hindi
दोस्तों आप कोई बिज़नेस शुरू करने बाले हो या फिर कर रहे हो वह बुसिनेस छोटा हो या फिर जितना भी बढ़ा ही क्यों न हो उसको बढ़ाने के लिए लोगो के साथ good relationship होना चाहिए। सबसे पहले आप अपने दोस्तों अपने रिश्तेदारों के साथ अच्छा relation बनाये ताकि वह सभी लोग आपके काम को लोगों तक एक reference के जरिये पहुंचाने में आपकी मदद करेंगे या फिर आपकी service भी लेंगें। वह आपके protentional customer भी बनेंगे।
क्योंकि दोस्तों financial capital के साथ human capital भी हर बिज़नेस का जरूरी हिस्सा मन जाता है। कई बार आपको बिज़नेस के लिए नया प्रोजेक्ट लेने के लिए आपकी relationship ही सुझाब देती है। इसलिए आप socially active रहे और wedding जैसे function में जाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों से मिले।
the excitement of starting a new business
दोस्तों आप कोई बिज़नेस शुरू कर हो तो वह बिज़नेस या काम बिना उत्साह से नहीं होता है। अपने बिज़नेस में सफलता पाने का सबसे बड़ा मूल मंत्र है उत्साह। यानि की जब आप किसी भी काम को पूरी energy, Passion or enthusiasm के साथ करते है तो आपकी productivity भी बढ़ती है। और आपका output भी अच्छा निकलता है।
अगर मैं आसान भाषा में कहूँ तो अगर अपने को काम को प्यार के साथ करे तो आपको उसके result भी बहुत जल्दी मिलने लगते है। जब आपके परिवार बालो आपका dedication दिखने लगता है तो वह भी आपके support में खड़े हो जाते है। और सबसे बड़ी बात यह होती है की आपको अपने काम पूरा भरोसा होता है तब आपको कामयाब होने से कोई भी नहीं रोक सकता।
बिना पैसे का बिज़नेस सूची without investment business list.
दोस्तों ऊपर अपने जान लिया कि जीरो इन्वेस्टमेंट बिजनेस कैसे शुरू करे ? हिंदी में zero investment business in hindi अब हम जाने लेते है बिना पैसे का बिज़नेस सूची without investment business list.
1. content writing and blogging
आजकल हम जो कुछ भी online पड़ते है। चाहे वह sports website, Fashion या फिर educational article ही क्यों न हो या फिर चाहे वह YouTube channel के videos क्यों न हो। उनको कोई न कोई लिख रहा होता है। वह एक script writer हो सकता है। content writer हो सकता है या फिर Blog writer भी हो सकता है। अगर आपको नहीं कि अपनी Website या Blog के लिए आर्टिकल कैसे लिखे ?
पूरी दुनिया में writers की demand दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। क्योंकि कंपनी अपने products के बारे में लोगों को बताना चाहती है। या फिर अपने target audience तक पहुँचाना चाहती है। इसलिए इनको इसे लोगो की जरूरत पड़ती है जो इसके products की brand value को justify करते हुए अच्छी Story, Articles, Product Description या Blog लिख सके।
अगर आपकी किसी एक चीज में अच्छी पकड़ है। तो थोड़े creative अंदाज में आगे अगर लिख सके तो आप आपका एक writer के तोर में अपना काम शुरू कर सकते है। या फिर अगर आप एक blog लिख सकते है तो आप अपने हिसाब से किसी भी टॉपिक में शुरू करे और जैसे जैसे आपके blog में लोग जुड़ते जायेंगे। तो आप अपने ब्लॉग advertisement के जरूये पैसे कमा सकते है। यह फिर अपनी writing को एक newspaper, magazine या बड़ी website को बेच सकते है और पैसे कमा सकते है।
2. Podcaster
दोस्तों जब से music streaming applications के लोग दीवाने हुए है। तब से podcast बहुत popular हो गया है। Podcast audio recording की एक Digital series है जिस आप music streaming app पर सुनते है। ज्यादा तर application इनके subscription भी लेते है। जो इनके income का source होता है।
Podcast में subject की कोई सीमा नहीं होता है। Horror, Culture, Religion, Travel, books summaries बहुत साडी ऐसी चीजे जिनमे लोग interest लेते है। उन पर आजकल podcast बन रहे है। अगर आप अच्छा लिखने के साथ साथ उसे किसी भाषा में narrate कर सकते है तो आप भी podcaster बन सकते है। और पैसे कमा सकते है।
3. You tuber
दोस्तों आज पूरी दुनिया में google के बाद सबसे ज्यादा popular हुआ है वह YouTube. हम जब भी YouTube में कोई भी वीडियो देखते है तो बीच बीच में कोई न कोई विज्ञापन चला आता है। मतलब की उस वीडियो को हज़ारो लाखो लोग देख चुके है उस वीडियो पर views बढ़ते ही जा रहे है। यह फिर उस particular channel के बहुत सारे subscriber है। इसलिए YouTube पर अपने product की branding देने बाली company YouTube पर add देती है। जिससे के YouTube channel के owner की income होती है।
4. Home Tutor Service
दोस्तों आजकल की इस व्यस्त जिंदगी में बच्चों के Parents के पास इतना समय नहीं होता है कि अपने बच्चों को पढ़ा सके इसलिए उन्हें किसी tuition में भेज दिया जाता है। infect भारत में बच्चों को English medium school में पढ़ाने का tread बढ़ा है तब से Home Tutors की demand भी बढ़ा गयी है।
इसे में यह भी बहुत अच्छा तरीका है पैसे कमाने का। इसमें अगर आप English में graduate है या फिर higher study कर रहे हो तो आप छोटी कक्षा के बच्चो को English की tuition दे कर अच्छी कमाई कर सकते है।
5. Music Dance or Art Academy
दोस्तों आज कल reality TV show में छोटे बच्चो से ले कर उसकी ममी तक उसकी Singing, Standup या फिर dance करते हुए देखा होगा और audience खूब तालियां भी बजती है। reality shows के चलते लोगों में popular होने का craze बढ़ गया है। इसलिए बच्चों को उसके Parents Singing या Dancing class में भेज रहे है।
यही पर मौका है आपके पास जीरो इन्वेस्टमेंट बिजनेस शुरू करने का। अगर आप खुद Singer या Dancer है तो आप अपनी खुद की एक Academy खोल सकते है। या फिर अगर अपने पास एक empty space है तो उसे आप rent पर भी दे सकते है।
Conclusion – zero investment business in hindi
दोस्तों यह कुछ जीरो इन्वेस्टमेंट बिजनेस आइडियाज है zero investment business in hindi. तो अगर इनमेसे आपका किसी एक भी interest है। अपना बुसिनेस शुरू करे। मैं उम्मीद करता हूँ आपको यह जानकारी बहुत अच्छी लगी होगी। तो आप इससे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे। कमेंट करके भी जरूर बताये। अगर इसमें कुछ कमी रह गयी तो आप मुझे कमेंट करके बता सकते है। में उस कमी हो दूर करने की पूरी कोशिश करूंगा।
FAQ
Q: जीरो इन्वेस्टमेंट बिजनेस कैसे शुरू करे ?
Ans: दोस्तों अगर आपको जीरो इन्वेस्टमेंट के साथ बिज़नेस शुरू करना है तो आपको टाइम देना होगा अपने बिज़नेस। यह तो सभी जानते है पैसे से समय को खरीदा नहीं जा सकता है।
Q: बिना निवेश के घर बैठे शुरू करें ये 3 बिजनेस
Ans: दोस्तों आप कोई बिज़नेस शुरू कर हो तो वह बिज़नेस या काम बिना उत्साह से नहीं होता है। अपने बिज़नेस में सफलता पाने का सबसे बड़ा मूल मंत्र है
Thank you
आपका ब्लॉग काफी अच्छा है आप अच्छा काम कर रहे है