कतर ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनाते है सारी जानकारी यहाँ पढ़ें | qatar driving license in hindi.

दोस्तों हम अपने देश में गाड़ी तो चलाते है। और आपको यह भी पता है कि गाड़ी चलाने के लिए हमें एक ड्राइविंग लाइसेंस (driving license) की जरूरत होती है उसके बिना हम अपने देश में ही नहीं वल्कि किसी भी देश में गाड़ी नहीं चला सकते है। उसी तरह हम इस आर्टिकल एक देश के बारे जानेंगे की उस देश हम कैसे गाड़ी चला सकते है और उस देश का ड्राइविंग लाइसेंस (driving license) बनाने के लिए हमें क्या – क्या करना पड़ेगा। उसमे कितना समय लगेगा। और कतर में ड्राइविंग लाइसेंस (driving license) बनाने के लिए हमारा कितन खर्च आएगा। क्योंकि हम सोच लेते है कि उस देश में गाड़ी चलानी है पर हमें यह पता नहीं होता कि हम कतर में ड्राइविंग लाइसेंस (driving license) बनाने के लिए क्या करे और क्या नहीं करे।

दोस्तों इस आर्टिकल मैं आपको कतर में  ड्राइविंग का पंजीकरण  कैसे करे और ड्राइविंग लाइसेंस (driving license) कैसे ले सकते सकते है और लेने के लिए हमे क्या क्या करना होगा। इस आर्टिकल को मिलने बाली जानकारी के बाद आपको किसी दूसरे आर्टिक्ल को पढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी। तो आईये सबसे हम जान लेते है कि कतर ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनाते है। qatar me licence kaise banaye

कतर ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनाते है।

कतर ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनाते है। qatar me licence kaise banaye.

दोस्तों अगर आपको गाड़ी चलाने आती है और आप कतर ड्राइविंग लाइसेंस बनाना चाहते है। qatar me licence kaise banaye. तो आपके सबसे कतर का किसी भी प्रकार का वीसा आपके पास होने चाहिए। और आपका कतर में मौजूद होना अनिवार्य है। और कतर में ड्राइविंग स्कूल क्लास लगानी होती है। फिर उसी स्कूल में आपको अपने ड्राइविंग लाइसेंस की फाइल ओपन करवानी होती है। फिर वही कतर के यातायात के नियम सिखने पड़ते है। कतर ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए हमे किन किन चीजों की जरूरत पड़ेगी।

कतर में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए आवश्यकताएं | Requirements for making a Qatar driving license.

दोस्तों अगर आप कतर में ड्राइविंग लाइसेंस बनाना चाहते है तो इसके सबसे आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए। तभी कतर में छोटी गाड़ियों के जैसे कार और मोटरबाइक के लिए आप कतर में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते है और अगर बड़ी गाड़ी चलाना चाहते हो जैसे bus, Trucks, forkligts इत्यादि। इनके लिए आपकी उम्र कम से कम 21 साल से ज्यादा होना अनिवार्य है।

दूसरी बात आपके कतर का वीसा और कतर की valid UID होनी चाहिए। या फिर आपको UID issue नहीं की गयी है तो फिर आपके आपका ओरिजनल पासपोर्ट और वीसा कॉपी जरूरी है।

क्या आपका वर्तमान लाइसेंस कतर में मान्य है | Is your current license valid in Qatar.

दोस्तों अगर आपके पास पहले से ही अपने देश का ड्राइविंग लाइसेंस मौजूद है तो आप कतर में अपने देश के ड्राइविंग लाइसेंस को बदलवा सकते है। पर उसके आपके देश के आपका वर्तमान ड्राइविंग लाइसेंस कतर में मान्य होना चाहिए। अगर आपका वर्तमान लाइसेंस कतर  मान्य है तो आपको सिर्फ एक टेस्ट दे कर अपने वर्तमान ड्राइविंग लाइसेंस को कतर में गाड़ी चलाने के लिए बदलबा सकते है।

कतर में लाइसेंस बनने का पुरा प्रक्रिया | qatar me licence bnane ka pura process.

दोस्तों अब में आपको बताने वाला कतर में लाइसेंस बनने का पुरा प्रक्रिया | qatar me licence bnane ka pura process. क्या होती है।

Step-1 सबसे पहले ड्राइविंग स्कूल का चुनाव करें। qatar me driving school ka chunav kare.

आपको ऐसे कतर में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए कतर की सरकार द्बारा मान्यता प्राप्त स्कूलों का ही चुनाव करना होगा।

Step-2 एनओसी के लिए आवेदन करें | NOC ke liye aveden kare.

आपको कतर में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए NOC (No Objection Certificate) के लिए आवेदन करना होगा। NOC के आवेदन को आप अपने फ़ोन में मोबाइल एप के जरिये भी कर सकते है या फिर आप ऑनलाइन वेबसाइट के जिए भी कर सकते है।

Step-3 कतर ड्राइविंग लाइसेंस का नेत्र परीक्षण | qatar driving license ke liye eys ka test krway.

Step-4 अपने कोर्स का चुनाव करे की कितने दिनों का कोर्स करना चाहते है।

Step-5 अपने ड्राइविंग लाइसेंस के सारे दस्तावेज और उसकी राशि जमा करवा दे।

कतर में ड्राइविंग लाइसेंस की फीस | qatar driving license fees 2021.

Type of License Amount Validity
Qatari Citizen(Light Vehicle) QR 500 10 Years
Expatriate Resident(Light Vehicle) QR 250 5 Years
Qatari Citizen(Heavy Vehicle) QR 600 10 Years
Expatriate Resident(Heavy Vehicle) QR  300 5 Years
Qatari Citizen (Motorcycle) QR 300 10 Years
Expatriate Resident QR 150 5 Years
Permit for driving taxi vehicles, limousine and Public transport vehicles QR 250 Annual
Driver’s learning license (all vehicles) QR 150 3 months

नोट – सभी प्रकार के लेन देन ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड या फिर डेबिट कार्ड से किये जाते है। 

आपकी राय

दोस्तों यह जानकारी जिसमे मैनें आपको बताया कतर ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनाते है सारी जानकारी यहाँ पढ़ें | qatar driving license in hindi. अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे। और मुझे कमेंट करके भी जरूर बताये। अगर इसमें किसी प्रकार की कमी रह गयी तो भी मुझे भी कमेंट करके जरूर बताये ताकि में उस कमी पूरा कर सकूं।

5/5 - (1 vote)
Sharing Is Caring:

मेरा नाम पंकज कुमार है और मुझे इस ब्लॉग के माध्यम से अपने ज्ञान को इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के साथ बांटना पसंद है। इस ब्लॉग के जरिए मैं टेक्नोलोजी से संबंधित जानकारियां शेयर करता हूं।

5 thoughts on “कतर ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनाते है सारी जानकारी यहाँ पढ़ें | qatar driving license in hindi.”

Leave a Comment