वेबसाइट की स्पीड को कैसे बढ़ाये? website ki speed kaise badhaye.

हेलो दोस्तों कैसे है सब उम्मीद करता हूँ होंगे सभी आज में आपके लिए एक ऐसा टॉपिक लेके आया हुए जिसका नाम वेबसाइट की स्पीड को कैसे बढ़ाये? website ki speed kaise badhaye. क्योंकि दोस्तों मुझे बहुत सारे पूछ रहे थे कि वेबसाइट की स्पीड को कैसे  बढ़ते है। तो मेने सोचा अगर  तो सभी को अलग से रिप्लाई देना पड़ेगा तो क्यों न एक पोस्ट लिखी जाये जिसके जरिये सभी पता लग जायेगा  free me website ki speed kaise badhaye फ्री में वेबसाइट की स्पीड को कैसे बढ़ाये।

website-loading-speed

वेबसाइट की स्पीड को कैसे बढ़ाये? website ki speed kaise badhaye bdhaye.

आज की इस internet की दुनिया में speed बहुत जरूरी है क्योंकि जिसकती website की speed बहुत कम होगी तो उसमे कोई भी user एक बार जायेगा। दोबारा बो कभी भी बापिस नहीं आएगा उस website में और न ही किसी को बो recommend करेगा। इसलिए आज website की loading speed बहुत तेज़ होनी चाहिए।

आज आप को में बताने बाला की एक website की loading speed को कैसे fast करते है तो आप इस पोस्ट लास्ट तक जरूर पढ़े ताकि मेरी मेहनत खराब न जाएग और मुझे कमेंट करके भी जरूर बताये।

सबसे पहले हम बात करते है कि website loading speed क्या होती है।

वेबसाइट लोडिंग स्पीड क्या होती है ? website loading speed kya hoti hai.

वेबसाइट लोडिंग स्पीड वह स्पीड होती है जैसे किसी भी website को open करते है। और उस website open होने में जितना भी समय लगता है उस website में जितने भी पेज बने होते है उनमे एक पेज से दूसरे पेज में जाने के लिए जितना समय लगता है उसमे हम loading speed कहते है।

website की loading speed दो प्रकार की होती है।

  1. फ़ास्ट लोडिंग स्पीड (Fast Loading Speed).
  2. स्लो लोडिंग स्पीड (Slow Loading Speed).

फ़ास्ट लोडिंग स्पीड (Fast Loading Speed)

फ़ास्ट लोडिंग स्पीड (Fast Loading Speed) वह स्पीड होती है जिस में website के सभी पेज बहुत fast open होते है। उसे हम फ़ास्ट लोडिंग स्पीड (Fast Loading Speed) कहते है।

स्लो लोडिंग स्पीड (Slow Loading Speed)

स्लो लोडिंग स्पीड (Slow Loading Speed) और इस स्पीड में website के सभी page बहुत slow open होते है उस हम स्लो लोडिंग स्पीड (Slow Loading Speed) कहते है।

आज की इस भाग दौड़ भरी internet की दुनिया में एक website की loading speed 2 second तक होनी चाहिए। अगर इससे ज्यादा समय लगता है तो उस website की loading को बढ़ाये की जरूरत होती है।

आप सोच रहे होंगे की हम जब भी कोई भी website open करते  है तो हमे कम से कम 5 से 6 second का समय लग जाता है इसमें कोन सी ऐसी बात होती है की website की loading speed ज्यादा होनी चाहिए।

तो हम अब जानेंगे की website की loading speed बहुत fast क्यों होनी चाहिए इससे क्या फायदा होता है। और अगर हम होगी तो क्या नुक्सान होता है।

website की loading speed बहुत fast क्यों होनी चाहिए?

दोस्तों आज के समय इतने फ़ास्ट internet होने के बाबजूद भी अगर website loading speed बहुत कम हुई तो फिर आपकी वेबसाइट में आने बाले लोग आपकी वेबसाइट को open होने से पहले ही दूसरी वेबसाइट में चले जायेगे।

यही मतलब यही हुआ कि आपकी वेबसाइट में अगर traffic नहीं आ रहा है तो website की loading speed भी इसका कारण होती है।

हाल ही में एक research में पता चला है की एक ecommerce वेबसाइट की speed को 1 second भी अगर कम कर दिए जाये तो वेबसाइट की sale कम से कम भी 5% तक कम हो जाएग और यह sale धीरे धीरे करके कम होती चली जाएगी।

और आज पूरी दुनिआ में जितने भी search engine है वह ज्यादा स्पीड वाली वेबसाइट को ज्यादा प्राथमिकता देते है और उनके सभी पोस्ट को पहले नम्बर पर रखते है। तो आप खुद ही सोचिये एक स्पीड का क्या महत्ब होता है।

अब मुझे लगता है समझ गए होंगे की website की loading speed फ़ास्ट क्यों जरूरी है।

तो दोस्तों अब जानते है की हम एक website speed test कैसे करते है।

वेबसाइट की लोडिंग स्पीड कैसे चेक करे website ki loading speed kaise check kare.

दोस्तों वैसे तो internet पर website की loading speed को चेक करने के लिए बहुत सारे tools होते है। जैसे कि pingdown, gtmatrix, Google page insight, webpage test आदि।

आप इन की मदद से अपनी वेबसाइट की स्पीड को चेक कर सकते है।

तो अब हम जानते है Gtmatrix से कैसे chaeck करे।

Step#1 सबसे पहले आप अपने फ़ोन या फिर कंप्यूटर में Gtmarix की वेबसाइट को open करे।

Gtmarix

Step#2 Gtmatrix की website पर आने के बाद अपने अपनी website की स्पीड चेक करने के लिए आप अपनी वेबसाइट का url को url box में enter करे। और फिर test you site के बटन में click करे।

test you site

Step#3 test you site में click करने क बाद थोड़ा समय लगेगा आपकी वेबसाइट की स्पीड को चेक करने लिए फिर थोड़ी देर बाद अपनी वेबसाइट की परफॉमेंस को दिखा देखा।

loading speed

जैसे की आपकी वेबसाइट में load होने में कितने समय लगता है आपकी वेबसाइट में पेज साइज क्या है। वेबसाइट की परफॉर्मेंस क्या है।

इसमें आपको सिर्फ अपनी वेबसाइट की performence और loading speed पर ध्यान देना है। अगर वह ठीक है तो सब ठीक है बाकि की जरूरत नहीं है जैसे की आप नीचे sacreen short देख सकते है।

अब अगर आप अपनी वेबसाइट की स्पीड चेक करना सीख गये है।

अगर आपकी वेबसाइट की स्पीड 2 सेकंड से ज्यादा है तो आप इसकी स्पीड ठीक जरूर ठीक करे। अगर आपको नहीं इसकी स्पीड ठीक करने तो कोई बात नहीं अब हम निचे जानेंगे की अपनी वेबसाइट की स्पीड को optimize कैसे करते है।

वेबसाइट स्पीड को कैसे बढ़ाये? website ki speed kaise badhaye.

दोस्तों आप सभी पहले से पता होगा की एक वेबसाइट की स्पीड बहुत चीजों पर आधारित होती है जिससे की हमारे वेबसाइट स्पीड कम हो जाती है। तो में आपको बताऊंगा की हम अपनी वेबसाइट की स्पीड को कैसे बढ़ा सकते है इसके मेने निचे कुछ पॉइंट लिखे है इससे आप जरूर पढ़े।

  1. Fast Web Hosting का इस्तेमाल करना।
  2. HTTP की requests को कम करना।
  3. Files को minify और combine करके रखे।
  4. CDN का इस्तेमाल करे।
  5. Data base को optimize रखे।
  6. Cache को enable रखे।
  7. Optimize image का इस्तेमाल करे।
  8. Optimize Video का उपयोग करे।
  9. Light weight Theme का इस्तेमाल करे।
  10. कम से कम plugins का इस्तेमाल करे।
  11. कम Widgets और popups का उपयोग करे

Fast Web Hosting का इस्तेमाल करना।

दोस्तों आपकी वेबसाइट की स्पीड कम होने का सबसे बड़ा कारण web hosting होता है कि सबसे कम प्राइस बाले hosting का इस्तेमाल करते है। तो उस बजह से हमारी वेबसाइट की स्पीड कम होती है तो इसलिए आप हमेशा याद रखे की कभी भी एक अच्छी hosting का इस्तेमाल करे।

वैसे तो सभी कंपनी की hosting अच्छी होती है पर अगर आप free hosting का इस्तेमाल करते  है तो अक्सर यही problem होती है कि उनकी hosting फ़ास्ट नहीं होती है।

यदि अपने अपनी वेबसाइट के लिए एक अच्छी कंपनी web hosting ली है तो आपको इन सब बातो की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है अगर अपने नहीं ली है तो hosting की web hosting ले सकते है बो अभी तक भारत में सबसे fast server hosting है।

यही आपकी वेबसाइट की स्पीड कम है तो आपको server response time चेक जरूर करना चाहिए।

HTTP की requests को कम करना।

दोस्तों http वह होता है जैसे कोई व्यक्ति आपकी website को open करता है तो आपकी website की files जैसे Scripts, images, video style sheets आदि server में load होती है। तो उन्हें http कहा जाता है।

आपकी website में जितनी http requests होंगी उतना समय आपकी website को open होने में लगेगा। इसलिए आप अपनी website से http की request को कम करने की कोशिश करे।

इसके लिए आप अपनी website में कम size बाली image और videos का उपयोग करे और कम से कम java scripts का इस्तेमाल करे। इससे आपकी website की स्पीड बढ़ जाएगी।

Files को minify और combine करके रखे।

files आपकी website की मुख्य scripts होती है जिनके द्बारा आप अपनी website को अच्छा design दे पाते है। किसी भी website का design इन्ही files पर निर्भर होता है अगर आपको coding का ज्ञान है तो आप website के theme editor में जा कर इन्हे combine कर  सकते है।

अगर आपकी website WordPress पर है तो इसके लिए plugins की मदद भी ली जा सकती है जिससे बहुत आसानी होती है। जिसके लिए आप WordPress में wp rocket plugin का इस्तेमाल कर सकते है।

CDN का इस्तेमाल करे।

आप अपनी वेबसाइट में CDN का इतेमाल जरूर करे। जिसका पूरा नाम Content Delivery Network होता है जिसका काम अपनी website पर आने बाले traffic को filter करना होता है। यह उस traffic को filter करता है जो unwanted या scam होता है। उस traffic को CDN रोक देता है।

अगर आप CDN का इस्तेमाल करते है तो आपकी website secure हो जाती है और साथ आपकी website का http protocol की जगह https protocol एक green lock के साथ दीखता है।

CDN आपकी website को secure बनती है। जिससे आपकी website की पहले से बढ़ जाती है। और CDN को SSL Certificate के नाम से भी जाना जाता है।

CDN को setup करने के लिए आप कही से भी SSL Certificate खरीद सकते है या फिर आप cloud flare  द्बारा free में SSL certificate का इस्तेमाल कर सकते है।

Data base को optimize रखे।

आपकी website की speed के कम होने का कारण Data base भी होता है क्योंकि आपकी वेबसाइट में फालतू का data होने के कारण भी आपकी वेबसाइट को ओपन होने समय लग जाता है। जब आप अपनी website में किसी भी post को update करते है तो उसका डाटा revision server में स्टोर हो जाता है। और जब हम किसी plugin को install करने के बाद उसको uninstall कर देते है तो उसका date भी हमारी वेबसाइट में स्टोर हॉट जाता है।

इसी कारण हमारी वेबसाइट की loading speed कम हो जाती है। इसलिए में समस्य समय पर अपनी website के data base को optimize रखना होता है।

अपने वेबसाइट के data base को optimize करने के लिए आप WP optimize या WP SWEEP plugin का उपयोग कर सकते है।

WP Sweep plugin को install करने के बाद आप tools के अंदर जा कर sweep पर click करें। फिर अगले page में पर आप अपने data को optimize कर पाएंगे। जिससे आपकी वेबसाइट का unwanted data सारा delete हो जायेगा।

नोट :- आप अपनी वेबसाइट के data को optimize करने से पहले backup जरूर ले। ताकि data delete होने के बाद आप backup ले सके।

Cache को enable रखे।

आप अपनी वेबसाइट में Cache को enable रखे। इससे आपकी वेबसाइट की speed बढ़ती है। जब कोई visitor आपकी website पर आता है तो आपकी वेबसाइट का data उसके device में store हो जाता है।

जिससे कि वही vistor दोबारा आपकी वेबसाइट पर बापिस आता है तो बहुत की कम समय से आपकी website load होती है।

Light weight Theme का इस्तेमाल करे।

दोस्तों हमारी website की speed कम होने का सबसे बड़ा कारण यही होती है जो की हम theme होती है। अलग -2 theme की अलग -2 speed होती है। इसलिए आप सही theme का इस्तेमाल करे।

जिसकी loading speed अच्छी और light weight हो। ताकि आपकी वेबसाइट कम से कम समय में load हो जाये। और website की theme के चुनाव करने से पहले आप अपनी वेबसाइट की loading speed चेक जरूर कर ले।

Optimize Video का उपयोग करे।

अगर आप अपनी वेबसाइट में वीडियो का उपयोग करते है तो आप उस वीडियो के size को optimize जरूर कर ले ताकि आपकी website जल्दी load हो सके।

वेबसाइट में videos के इस्तेमाल से वेबसाइट में storage कम हो जाती है और पेज का size बढ़ जाता है। क्योंकि अगर आप वीडियो जो जब website सर्वर में upload करते है तो उस पेज को load करने के लिए video के size को load करना होता है।

इसलिए आप अपनी वेबसाइट में video दिखाने के लिए आप अपनी वेबसाइट वीडियो को uplaod न करे। इसके लिए आप यूट्यूब में video को upload करे और उस वीडियो के link से भी आप अपनी website में वीडियोस को दिखा सकते है जिससे आपकी वेबसाइट की loading speed में कोई भी फर्क नहीं पड़ेगा।

कम Widgets और popups का उपयोग करे।

कई बार हम अपनी वेबसाइट में बहुत सारे Widgets और popups का उपयोग करते है जैसे Facebook page, calender etc., आपको पता इन सभी के लिए बहुत ज्याद scripts का उपयोग होता है जिससे हमारी वेबसाइट को load होने समय लग  जाता है।

इसलिए आप कभी भी कम Widgets और popups का उपयोग करे ताकि हमारी वेबसाइट जल्दी load हो जाये।

Consolation

दोस्तों यह था मेरा आर्टिकल वेबसाइट की स्पीड को कैसे बढ़ाये? website ki speed kaise badhaye. मुझे उम्मीद है की आपको अच्छा लगा होगा और अपने प्रशनो के उत्तर मिल गए होंगे तो मुझे कमेंट जरूर करना अगर नहीं मिलगे होंगे तो कमेंट करके पूछ सकते है

और पढ़े :-

7 फ्री वेब होस्टिंग कम्पनीज कोन सी है

अपने ब्लॉग को फेमस कैसे करें?

माइग्रेशन सर्टिफिकेट क्या होता है इसकी सारी जानकारी। migration certificate kya hota hai.

Rate this post
Sharing Is Caring:

मेरा नाम पंकज कुमार है और मुझे इस ब्लॉग के माध्यम से अपने ज्ञान को इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के साथ बांटना पसंद है। इस ब्लॉग के जरिए मैं टेक्नोलोजी से संबंधित जानकारियां शेयर करता हूं।

2 thoughts on “वेबसाइट की स्पीड को कैसे बढ़ाये? website ki speed kaise badhaye.”

Leave a Comment