दोस्तों अगर आप एक ब्लॉगर है और आप एक बहुत अच्छा कंटेंट लिखा रहे है पर आपका ब्लॉग ग्रो नहीं कर पा रहा तो इसका रीजन क्या हो सकता है। हो सकता है आप सोच रहे होंगे की आप एक अच्छा कंटेंट नहीं लिख रहे होंगे जबकि इसके रीजन कुछ आवर भी हो सकते है। तो आज हम जानेंगे अपने ब्लॉग को फेमस कैसे करें? apne blog ko famous kaise kare.
आपके ब्लॉग को फेमस न होने के बहुत सरे कारण भी हो सकते है इसलिए आप अपनी ब्लॉग्गिंग की जर्नी से निराश हो इसलिए मेने सोचा क्यों न अपने भाइयो और बहनो के यह पोस्ट लिखी जाये कि मेरी तरह बो भी अपने ब्लॉग को फेमस कैसे करें? apne blog ko famous kaise kare. अपने कुछ प्रशनो के माध्यम से जानंगे इसके कारण। तो apne website ko grow karne tips in hindi जान लीजिये।
1. क्या आपकी साइट या ब्लॉग को इस्तेमाल करना आसान है ?
अपनी साइट या ब्लॉग को एक अट्रेक्टिव बनाना आसान रहता है लेकिन हम भूल जाते है साइट पर visit करना भी आसान होना चाहिए। तभी तो लोग आपके ब्लॉग पर पहुँच पाएंगे और बार -2 आपके ब्लॉग आना चाहेंगे। इसलिए आप अपनी वेबसाइट में क्लियर नेविगेशन करे। आप अपने ब्लॉग में सर्च बॉक्स एक ऐसी जगह इस्तेमाल कीजिये जहा वो आसानी से दिखाई दे जाये। ताकि हर कोई अपनी मर्जी कंटेंट को सर्च कर सके।
आपको ब्लॉग को आप मोबाइल फ्रिन्ड्ली बनाये। ताकि ज्यादा लोगो तक आपकी पंच हो सके। और यह हमेशा याद रखिये आपकी वेबसाइट इजी नहीं होगी तो आपके रीडर के लिए भी उसी तरह ज्यादा फायदे मंद नहीं होंगी।
2. क्या आपकी साइट को खुलने में ज्यादा समय लगता है ?
हम सभी लोगो स्पीड बहुत पसंद होती है। इसे में तो रीडर के पास बहुत सारी साइट्स के ऑप्शन होते है ऐसे में आप यह फार्मूला अपना सकते है पहले आओ पहले पाओ। यानिकि जिसकी साइट जल्दी खुलेगी उसकी साइट पर ज्यादा visitor आएंगे। और जिसकी साइट की स्पीड बहुत कम होगी। चाहे उसकी साइट पर ग्रेट कंटेंट होगा फिर भी कोई भी नहीं जाना चाहेगा। इसीलिए आप अपनी साइट किस स्पीड बढ़ाये। आजकल जमाना स्पीड का है।
गूगल ने भी बता रखा है कोन सी साइट कहा आएगी। यह उस पेज स्पीड पर बहुत ज्याद डेपेंड करता है। इस के लिए आप pingdom और google के page speed को इस्तेमाल कर सकते है। अगर इससे भी आपकी साइट की स्पीड स्लो है तो यह आपके सर्वर का प्रॉब्लम भी हो सकता है। इसलिए एक अच्छी होस्टिंग लेनी भी जरूरी होती है।
3. क्या आप Treading Topics पर Blog लिखते है ?
अगर आप treading topic पर ब्लॉग नहीं लिखते है तो आपका ब्लॉग कभी भी ग्रो नहीं कर पायेगा। क्योंकि लोग उस टॉपिक को सर्च ही नहीं करेंगे चाहे आपका पेज गूगल पहले नंबर पर ही क्यों न हो। इसलिए आपको यूट्यूब की तरह ही ट्रेडिंग टॉपिक पर ब्लॉग लिखना होगा। इसे में आप ट्रेडिंग टॉपिक पर एक ब्लॉग अपने अंदाज में लिखेंगे तो आपके रीडर आपसे इम्प्रेस हुए बिना नहीं रहेंगे। क्योंकि उन्हें आप प्रोवाइड करवाएँगे जिनकी उनको जरूरत थी। और लोग आपके कंटेंट को शेयर भी जरूर करंगे।
4. क्या आप वाकई में Great content डालते है ?
क्या आप अपनी audience को ध्यान में रख कर ही कंटेंट डालते है। जो उन्हें खुश कर। उनकी प्रॉब्लम के answer आपके ब्लॉग में होते है। क्या आपकी audience इतनी आकर्षित हो जाती है। की आपके कंटेंट को पढ़ते पढ़ते उन्हें समय का पता ही नहीं चलता। अगर ऐसा होगा तो आपका ब्लॉग या वेबसाइट जरूर ग्रो करेगी उसे ग्रो करने में कोई भी नहीं रोक सकता है। अगर कुछ कमी है तो इन पॉइंट्स को समज लीजिये
- ऐसा कंटेंट लिखिए जिन्हे अपना सा लगे जैसे की उनसे कोई अपना बात कर है कहानी सुना रहा है। या उनकी प्रॉब्लम को ठीक करके उसकी लाइफ को आसान बना रहा है।
- आप अपने कंटेंट में Headline को impressive बनाइए। तभी राइडर आपके ब्लॉग को पढ़ने के लिए त्यार हो पायेगा।
- एक जैसा कंटेंट देने के बजाए ब्राईटी शेयर कीजिये। आपके फिल्ड के कंटेंट को मेजर करके अलग सा कंटेंट लाईये।
- आप अपने ब्लॉग फोटोज, और वीडियोस का इस्तेमाल कीजिये ताकि रीडर को पड़ने में मज़ा आए।
- अपने कंटेंट को लाइट और फ्रेश रखिये। क्योंकि मुश्किल शब्द किसी को बी नहीं चाहिए।
- एक छोटे पेराग्राफ में अपनी बात रखिए ताकि उसे पढ़ना आसान हो।
- ऐसे फॉण्ट इस्तेमाल कीजिये जिसे पढ़ने में आसान हो।
- अपने ब्लॉग में sub heading डालिये और साथ sub heading लिए एक table का इतेमाल कीजिये।
- ऐसा आर्टिकल लिखे जिसे पढ़ना बहुत ही आसान हो जैसे की अपने अपनी exam करते थे। उसी तरह ब्लॉग में भी करे।
- आप अपने ब्लॉग में शेयर बटन लगाए ताकि लोग आपके कंटेंट को Facebook, twitter, Instagram जैसे platform पर शेयर कर सके।
- और आखरी में अपने रीडर को कमेंट करने को एंकोरेज करे।
5. क्या आपका Content Search Engines के लिए Optimized है ?
सबसे जरूरी बात यही होती है कि आपका Content Search Engines के लिए Optimized है ताकि रीडर को आसानी दिखाई दे। इसके आपके ब्लॉग search engine optimization होना बहुत जरूरी है। जरा सोचिए अगर आपका ब्लॉग Search Engine Optimize ही नहीं होगा तो लोगो को दिखाई कैसे देगा और जहीर सी बात है अगर दिखाई ही नहीं देगा तो कोई आपके ब्लॉग में कैसे आएगा।
अपने ब्लॉग को Search Engines में Optimized करने के meta description को optimize करना होगा। meta descriptionआपकी site के short description होते है। और यह html code के द्बारा लिखे जाते है। इन्हे आप Optimized websites के source code के द्बारा देख सकते है। जरूरी keyword रखने होंगे Page Tittle 17 character तक रखना होगा और अपने पेज url को short के साथ उसमे keyword add करे। और मेन keyword को Tittle में add करना होगा और अपनी post में interlink ad करने होंगे।
6. क्या आप Content Analysis Tool की Help लेते है ?
दोस्तों अगर हर बारअपने कंटेंट को बेहतर पेश करना चाहते है तो एक Analysis Tools की मदद लीजिये जो आपके कंटेंट की quility, tone और performance को determine करते है। और हर बार आपकी audience तक रेल्वेंट और क्विलटी कंटेंट पहुँचाने में आपकी मदद करते है। इसके लिए Google Analytics और Google Search Console जैसे tools का इस्तेमाल कर सकते है।
7. क्या आप Site में Video भी Embed करते है ?
दोस्तों इसका मतलब होता है की जिस टॉपिक पर आप अपना ब्लॉग बना रहे है उसी टॉपिक पर एक वीडियो भी बनाये और उसे अपनी site पर Embed भी करे इससे रीडर का आपकी पोस्ट पर इंटरस्ट बढ़ता है। यह बहुत अच्छा तरीका होता है अपने ब्लॉग को ग्रो करने के लिए। इससे आपकी साइट को फायदा तो होगा ही और साथ में आपके यूट्यूब चैनल में भी फायदा होगा।
8. क्या आप Long – Tail Keywords का इस्तेमाल करते है ?
आप ब्लॉग में हमेशा Long – Tail Keywords का इस्तेमाल करे यह बहुत फायदे मंद होते है यह Keywords तीन या फिर तीन से अधिक शब्द से मिल कर बनते है। इन Keywords में आपका main Keyword भी शामिल होता है। यह Keywords आपके ब्लॉग पर अच्छा खासा ट्रैफिक ला सकते है।
इनका इस्तेमाल करके आपको कम competition face करना पड़ता है। और यह conversion rates को भी increase करते है। जैसे की SEO kya hai. यह एक sort keyword है और इसका Long – Tail Keyword हुआ SEO kya hai in hindi. long-tail keyword ढूंढने के लिए आप google auto suggest और long-tail pro की help ले सकते है।
9. क्या आप Social Media पर अपने Blog को Permote करते है ?
आज के समय में social media platform एक सबसे अच्छा तरीका अपने ब्लॉग को permote करने का। आप अप्पने ब्लॉग को दूसरे की social media पर अपने ब्लॉग को permote करना शुरू कर दीजिये। इस के लिए आप अपने ब्लॉग पर social media के button जरूर इस्तेमाल करे। आप अपने audience के साथ live में बात करे। और अपना एक facebook group बनाये जिसमे आप अपने कंटेंट को शेयर करे। और साथ में आप दूसरे ब्लोगर्स से भी बात करे।
10. क्या आपके ब्लॉग पर Guest Post available है?
आपके ब्लॉग को लोसरो तक पहुंचने का सबसे अच्छा तरीका है Guest Post से आप दुसरो के ब्लॉग को अपने में लिख सकते है। और आप लोगो को अपने ब्लॉग पर Guest Post के लिए invite कर सकते है। आपको ऐसे ब्लॉग ढूढ़ने है जो की आपके ब्लॉग की तरह हो ताकि उस ब्लॉग के विजिटर आपके ब्लॉग पर भी आना चाहे।
आपकी राय
तो दोस्तों यह तह टॉपिक अपने ब्लॉग को फेमस कैसे करें? apne blog ko famous kaise kare. अगर अच्छा लगा तो कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। अगर इस पोस्ट में किसी भी प्रकार की कमी रही गयी हो तो भी मुझे कमेंट करके जरूर बताये और अगर किसी ककुछ जानना है तो बी कमेंट कर सकता है। या फिर कोई मुझसे परसनल में बात करना चाहता है तो मुझसे मेल कर सकता है में उसे रिप्लाई जरूर करूंगा।
और पढ़े :=
Sir mere blog ko femous karwana he