पासपोर्ट क्या होता है इसकी सारी जानकारी हिंदी में यहाँ पढ़े। passport kya hota hai.

हेलो दोस्तों कैसे है उम्मीद करता हूँ सभी ठीक होंगे आज मै बताने बाला हूँ कि पासपोर्ट क्या होता है भारत में पासपोर्ट कितने प्रकार के होते है और किन किन लोगो को कोन कोन से पासपोर्ट दिए जाते है हम मे से ऐसे बहुत से लोग है जिनके पास पहले से ही पासपोर्ट मोजूद है क्योंकि उन्हें पासपोर्ट के बारे पहले से ही जानकारी है पर आज आप पासपोर्ट के बारे में इस पोस्ट में सब कुछ जानेंगे।

भारत में जिन लोगो के पास पासपोर्ट पहले से ही मोजूद है उन्हें मालूम है कि पासपोर्ट कैसे लिया जाता है या फिर पासपोर्ट लेने के लिए क्या करना पड़ता है भारत में पासपोर्ट को प्राप्त करना भुत ही कठिन होता था पर आज इस digital India के तहेत आज तारीख में सब online काम किया जा सकता है इसलिए आज लोगो को आम सुबिधाये online उपलव्ध करवाई जा रही है जहा पहले इतनी लम्बी लम्बी line खड़ा हो कर इन्तजार करना पड़ता था और आज लोगो को कही भी बाहर जाने कि जरूरत नही होती है घर में बैठ कर ही computer या फ़ोन से ही online passport apply किया जा सकता है।

जैसे आपको पता ही है कि आजकल passport का होने बहुत जरूरी है और साथ हम सभी को passport के बारे पूरी जानकारी होना भी बहुत जरुरी है ताकि हमे किसी दुसरे से पूछने कि जरुरत न पड़े इसलिए मेने सोचा क्यों न आपके के प्रूरी जानकारी के साथ एक आर्टिकल लिखा जाये तो चलिए शुरू करते है और जानते है आखिर पासपोर्ट क्या होता है।

पासपोर्ट क्या होता है (passport kya hota hai in hindi).

दोस्तों पासपोर्ट एक कानूनी प्रकार का एक दस्तावेज है हिसे भारत सरकार द्बारा जारी किया जाता है और पासपोर्ट प्रमाणित करता है यह नागरिक भारतीय है यह बात Passport act. 1967 पर आधारित है और इसे प्रमाणित करने के बाला CPV(Consular Passport & Visa) है जो कि एक Division है External Affairs Ministry का इसका बड़ा हाथ होता है और यह department एक central Passport Orgnization के हिसाब के अनुसार काम करती है और भारत के पासपोर्ट को जारी करने का काम होता है आज पुरे भारत में लगभग 93 से भी अलग अलग स्थानों से Passport Issue किया जाता है इसके साथ 162 Diplomatic missions विदेश में है जहा से भारतीय पासपोर्ट जारी किया जाता है इसके अंतर्गत consulats, high commissions और embassies मेह्जुद है।

पासपोर्ट एक ऐसा दस्तावेज होता है जो कि इसे धारण करने बालो को यह parmit देता है जिसकी मदद से लोग दुसरे देशों में आ जा सकते है और यह एक बहुत बड़ा प्रमाण पत्र और address proof होता है।

भारत में पासपोर्ट कितने प्रकार के होते है। passport kitne prakar ke hote hain.

दोस्तों भारत में अगर मै पासपोर्ट कि की बात करू तो भारत मुख्य रूप से तीन प्रकार के है भारतीय सरकार द्बारा passport तीन प्रकार के issue किये जाते है passportact 1967 के तहत के आधार पर जो अप नीचे पढ़ सकते है :-

1. Type P / Ordinary Passport.
2. Type S / Official Passport.
3. Type D / Diplomatic Passport.

1. Type P / Ordinary Passport kya hota hai.

इस तरह के पासपोर्ट में ‘P’ denote करता है ‘Persnal’ यह पासपोर्ट वह पासपोर्ट होता है जोकि आम लोगो को issue किया जाता है यह मुख्यत gernal कार्य जैसे travalling करना चाहते है या फिर किसी प्रकार के busisness के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

2. Type S / Official Passport kya hota hai.

इस तरह के पासपोर्ट में ‘S’ denote करता है ‘Service’ यह पासपोर्ट Official पासपोर्ट होता है यह पासपोर्ट उन लोगो दिया जाता है जोकि किसी officially governmant/state काम के लिए abroad (विदेश) travel करते है।

3. Type D / Diplomatic Passport kya hota hai.

इस तरह के पासपोर्ट में ‘D’ denote करता है ‘Diplomat’ यह पासपोर्ट ऐसे लोगो को दिया जाता है जोकि official govt. work में विदेश में हमेशा यात्रा करते है।

भारत में पासपोर्ट कितने रंग के होते है। passport kitne range ke hote hain.

दोस्तों भारतीय पासपोर्ट पुरे भारत में तीन रंग के होते है।
catagory Tpye color

Regular India Passport Type-P Dark navy blue
Official Indian Passport Type-S White
Diplomatic Indian Passport Type-D Maroon

passport में kya kya लिखा होता है

दोस्तों हमे यह भी पता होना चाहिए कि पासपोर्ट में क्या क्या लिखा होता है यह नीचे मेने बताया है।

पासपोर्ट के opening cover में स्तिथ जानकारी। 

⦁ Type (S, D, P).
⦁ Passport number.
⦁ Country code.
⦁ Surname.
⦁ Nationally.
⦁ Given name(s).
⦁ Gender.
⦁ Place of birth.
⦁ Date of birth.
⦁ Place of issue.
⦁ Date of expiry.
⦁ Passport holder का sign.
⦁ Passport holder का photo.

यह नीचे मेने बताया है पासपोर्ट के closing end में स्तिथ जानकारी।

⦁ File Number.
⦁ Address.
⦁ Sponse का नाम।
⦁ Mother Name.
⦁ Father Name.

पासपोर्ट को apply करने के लिए जरूरी document कोन कोन से होते है। passport banane ke liye document.

दोस्तों में यहाँ पर उन सभी document के बारे में बताया है जोकि आपको passport online apply करने के समय आपके पास मोजूद होने चाहिए।
1. Application form.
2. Electricity bill.
3. Water bill.
4. Adhar card.
5. Income tax assessment order.
6. Gas connection proof.
7. Registered rent agreement.
8. Voter Id.
9. Telephone bill.
10. आपके spouse’s के passport कि copy पर ध्यान रहे कि address मैच होना चाहिए।

पासपोर्ट बनाने के लिए फीस कितनी लगती है ? passport banane ke liye fees.

Type Price
Renew passport or fresh passport जिसकी validity 10 years (36 pages regular size) के लिए होगी Rs. 1500
Renew passport or fresh passport जिसकी validity 10 years (60 pages jumbo size) के लिए होगी Rs. 2000
Renew passport or First time passport “tatkal” service के साथ validity 10 years (36 pages regular size) के लिए होगी Rs. 3500
Renew passport or First time passport “tatkal” service के साथ validity 10 years (60 pages jumbo size) के लिए होगी Rs. 4000
New passport minors के लिए validity 5 years के लिए होगी। Rs. 1000
अगर आपको lost theft of damage हुए passport (36 pages regular size) को बदलना है। Rs. 3000
अगर आपको lost theft of damage हुए passport (60 pages jumbo size) को बदलना है। Ra. 3500

नोट :- दोस्तों यह प्राइस समय समय पर बदलते रहते है इसलिए आप एक बार इसके प्राइस पासपोर्ट की  official website में जाकर जरुर देख ले। 

पासपोर्ट अप्लाई कैसे करें? passport apply karne ka tarika.

  • सबसे पहले आप passport को online करे।
  • अपने पास बाले PSK को जाकर अपने सरे documents को submit करे। उसे verify भी  करवाए। ऐसे करने से आपको एक message मिल जायेगा कि आपनेमें आयकर  Passport Seva Kentra में आकर अपना document verify करवा लिया है।
  • इसके बाद आपको police Verification करवाना होगा। जिसे होने में कम से कम 3 सप्ताह लग जायेंगे। Verification के लिए आपको police station भी जाना पड़ सकता है। यह कार्य चलते वक्त आपको इसके updates के बारे message के द्बारा सूचित कर दिया जायेगा।
  • और फिर कुछ दिनों बाद आपके passport की printing start हो जाएगी एक बार बो complete हो जाने पर आपको sms मिल जायेगा।
  • उसके बाद आपका passport को speed post के द्बारा आपके address पर भेज दिया जायेगा।
  • इस कार्य को पुरे होने कम से कम 45 से ले कर 60 दिनों का समय लग जाता है।

आपकी राय

दोस्तों यह तह मेरा आर्टिकल पासपोर्ट क्या होता है इसकी सारी जानकारी हिंदी में यहाँ पढ़े passport kya hota hai. जिसमे मेने आपको पासपोर्ट के बारे बताया। अगर आपको मेरी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इससे अपने दोस्तों के साथ साँझा जरूर करे। और मुझे कमेंट करके भी जरूर बताये। अगर आपको किसी को भी कुछ भी पूछना हो तो भी कमेंट कर सकते है में पूरी कोशिश करूंगा आपके प्र्शन के उत्तर देने की।

और पढ़े :-

दुबई में कभी भी मत आयो।

9 दुनिया के ऐसे देश जंहा सैलरी बहुत ज्यादा मिलती है

59 देशों में visa लेने की जरुरत नहीं भारतीय नाकरिक को।

Rate this post
Sharing Is Caring:

मेरा नाम पंकज कुमार है और मुझे इस ब्लॉग के माध्यम से अपने ज्ञान को इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के साथ बांटना पसंद है। इस ब्लॉग के जरिए मैं टेक्नोलोजी से संबंधित जानकारियां शेयर करता हूं।

Leave a Comment