PDF Kaise Banate Hain | PDF क्या है और मोबाईल से पीडीएफ कैसे बनाते हैं?

यदि आप भी इस आर्टिकल में PDF Kaise Banate Hain के बारे मे इंटरनेट पर ढूंढते हुए आए हो तो आप बिल्कुल सही लेख पढ़ने आए हो क्योंकि आज इस लेख के माध्यम हम अपने पाठकों को बताने जा रहे हैं कि पीडीएफ क्या है और मोबाइल से पीडीएफ कैसे बनाते हैं?

आज के समय में बहुत से काम मोबाइल से ही होने लगे हैं। इंटरनेट की मदद से आधे से ज्यादा कार्य मोबाइल फोन से होने लगे हैं।और रही बात PDF की तो हर कोई अपनी जरूरी जानकारी,फोटो और अन्य जरूरी चीजों को PDF के फॉर्मेट में रखना पसंद करता है ताकि उसको जरूरत पड़ते पर कही भी इस्तेमाल कर सके।

सामान्य रूप से तो पीडीएफ आपको मिल जाता है लेकिन कई बार खुद ही आपको PDF बनाना पड़ता है। ऐसे में कई लोग होते है जिनको पता नही होता है की PDF Kaise Banate Hain? इसलिए आज का यह आर्टिकल आपको जानने में मदद करेगा की PDF Kaise Banaye?

साथ ही हम आपको बताएंगे पीडीएफ क्या है और PDF बनाने वाले ऐप्स कौन से है?इस आर्टिकल में आपको हम मुख्य रूप से एक इंडियन पीडीएफ बनाने वाले Kagaz App से पीडीएफ कैसे बनाएं के बारे में बताने जा रहे है।चलिए फिर जानते है की PDF Kaise Banate Hain?

PDF क्या है | What is PDF in Hindi?

PDF का पूरा नाम Portable Document Format होता है जिसका अर्थ है एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक फाइल जो  विभिन्न प्रकार के documents,text और images आदि के size को छोटा कर देता है और जिसे आप save करके रख सकते हो।

इसे portable इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसे आप आसानी से किसी को भी शेयर कर सकते हो और इसका इस्तेमाल स्मार्टफोन,टैबलेट और कंप्यूटर में कर सकते हो।और सबसे बड़ी बात इसे स्मार्टफोन में save करके कही भी carry किया जा सकता हैं।

PDF के फायदे क्या है?

  • PDF इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में होता है।
  • PDF को आप अपने मोबाइल फोन में सेव कर सकते हो जरूरत पड़ते पड़ने पर आप इसे use कर सकते हो।
  • PDF को आप सुरक्षित रखने के लिए आप इसके पासवर्ड भी set कर सकते हो ताकि कोई और न पढ़ सके।
  • PDF में आप text, pictures और document को compress करके save कर सकते हैं।
  • PDF को आसानी से शेयर किया जा सकता हैं।
  • PDF का बाद में आप प्रिंट भी निकलवा सकते हो।

PDF बनाने वाला Apps कौन से है?

मोबाईल से यदि आप पीडीएफ बनाना चाहेंगे तो उसके लिए किसी न किसी PDF Banane Wala Apps की जररूत तो पड़ेगी ही।चलिए हम आपको प्ले स्टोर में उपलब्ध कुछ अच्छे PDF बनाने वाला ऐप के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी देते हैं जिनका उपयोग आप PDF बनाने के लिए कर सकते हो।

1.Kaagaz : PDF & Cam Scanner

Kaagaz

इस आर्टिकल में हम आपको Kaagaz ऐप की मदद से pdf kaise banate hain के बारे में ही बताएंगे।Kaagaz एक भारतीय PDF बनाने वाला एप्लीकेशन।इसकी मदद से आप आसानी से पीडीएफ बना सकते।इस एप्लिकेशन के अभी तक 4.5 की स्टार रेटिंग के साथ 10 मिलियन से अधिक downloads हो चुके है।

Download Link :– Kaagaz

2.vFlat Scan : PDF Scanner

vFlat Scan

दूसरा पीडीएफ बनाने वाला ऐप vFlat Scan है।यह एक अच्छा ऐप है मोबाइल से पीडीएफ बनाने के लिए।इसकी खासियत है की आप दो pages को एक साथ scan कर सकते हो।प्ले स्टोर पर इसके 5 मिलियन downloads हो चुके हैं।

Download Link :– vFlat

3.PDF Convertor : JPG to PDF

PDF Convertor

तीसरा पीडीएफ बनाने वाला एप्लीकेशन PDF convertor है जिसकी मदद से आप किसी भी फोटो और डॉक्यूमेंट को स्कैन करके पीडीएफ बना सकते हो।यह ऐप प्ले स्टोर पर 10 मिलियन से अधिक downloads के साथ उपलब्ध है।इसको 4.8 की बेहतरीन रेटिंग मिली हैं।

Download Link :– PDF Convertor

4.Image to PDF Convertor

Image to PDF Convertor

प्ले स्टोर पर 4.2 की रेटिंग के साथ यह पीडीएफ बनाने वाला ऐप मौजूद है।इस एप्लीकेशन का इंटरफेस काफी आसन है। बस आप गैलरी से फोटो को सिलेक्ट करके आसानी से पीडीएफ बना सकते हो।इसके 10 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड हैं।

Download Link :– Image of PDF Convertor

5.Photo to PDF : One Click Converter

Photo to PDF

PDF बनाने के लिए Photo to PDF भी एक अच्छा ऐप है जिसकी मदद से आप सिर्फ एक क्लिक में PDF बना सकते हो।इसका इस्तेमाल करना भी आसान हैं।इसके 4.2 रेटिंग के साथ प्ले स्टोर पर 5 मिलियन downloads पूरे हो चुके हैं।

Download Link :– Photo to PDF

यह रहे कुछ सिंपल से पीडीएफ बनाने वाला मोबाइल application जिसकी मदद से आप पीडीएफ बना सकते हो।ध्यान रहे की हमने किसी भी एप्लीकेशन को व्यक्तिगत रूप से नही सराहा है इसलिए आप अपनी इच्छानुसार किसी भी ऐप का उपयोग कर सकते हो

Kaagaz App Se PDF Kaise Banate Hain | मोबाइल से पीडीएफ बनाने के तरीके कौन से है?

इस लेख में आपको हम Kaagaz एप्लीकेशन की मदद से पीडीएफ कैसे बनाएं इसके बारे में बताने जा रहे है। हम आपको Kaagaz ऐप से step by step पीडीएफ बनाना सिखाएंगे।

Step 1

सबसे पहले अपने फोन मे PDF बनाने के लिए प्ले स्टोर से Kaagaz ऐप को डाउनलोड कर लें।

Kaagaz App Se PDF Kaise Banate Hain

Step 2

एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने के बाद इसे open कर लिजिए

PDF Kaise Banate Hain

Step 3

एप्लिकेशन जब ओपन हो जाएगा और आप ऐप के होल पेज पर पहुंच जाओगे जहां पर आपको नीचे दिख रहे Scan PDF के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

Scan PDF

Step 4

इस पर क्लिक करने के बाद आपके पास एक सामने एक और पेज ओपन जायेगा जहां से आपको पीडीएफ बनाने के लिए फोटो select करना होगा।आप गैलरी से फोटो चुन सकते हो या कैमरे की मदद से उसी वक्त फोटो खींच सकते हो।फिलहाल हम गैलरी से फोटो ले रहे हैं।

select

Step 5

इसके बाद अपने अनुसार गैलरी से फोटो सिलेक्ट कर लिजिए or import पर क्लिक करें।

import

Step 6

इसके बाद सभी image इंपोर्ट हो जायेंगे।यदि कोई इमेज एक्स्ट्रा हो तो आप उसे × इस icon पर क्लिक करके remove कर सकते हो।फिर proceed पर क्लिक करें।

Step 7

इसके बाद सभी फोटो import हो जायेंगे तो इमेज को जरूर के अनुसार crop कर लिजिए और next पर क्लिक करें।

Picture10

Step 8

इसके आपको पीडीएफ को edit करने के कई सारे फिल्टर के विकल्प मिल जायेंगे जिनकी मदद से आप इनको edit कर सकते हो।एडिट करने के बाद Done पर क्लिक करें।

Picture11

Step 9

Done पर क्लिक करने के बाद अब आपका PDF फाइल बनके तैयार हो चुका है।

Picture12

Step 10

इसके बाद pdf पर दिखे रहे तीन डॉट वाले icon पर क्लिक करें

Picture13

Step 11

तीन डॉट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक pop up विंडो खुलेगी जहां से save as PDF पर क्लिक करके PDF को अपने डिवाइस में save कर लिजिए।आप rename पर क्लिक करके पीडीएफ का कोई में नाम भी रख सकते हो साथ ही इसे शेयर भी कर सकते हो।

Picture14

Step 11

Finally अब आपका पीडीएफ save चुका हैं।

Picture15

हमारे विचार से अब आप अच्छे से समझ गए होंगे की Kaagaz एप्लीकेशन की मदद से PDF Kaise Banate Hain।

Online PDF Kaise Banaye|ऑनलाइन पीडीएफ कैसे बनाएं?

एप्लीकेशन की मदद से पीडीएफ कैस बनाएं इसके बारे के तो आपको हमने काफी अच्छे से समझा दिया है।चलिए अब जानते है की मोबाइल ऑनलाइन पीडीएफ कैसे बनाएं जाते है?ऑनलाइन पीडीएफ बनाने के लिए हमने smallpdf.com वेबसाइट का उदाहरण लिया है।

Step 1

सबसे पहले गुगल या अन्य सर्च इंजन में smallpdf.com सर्च करें और screen पर दिख रहे पहले वेबसाइट को ओपन करें।

Picture16

Step 2

वेबसाइट ओपन होने पर इसके होम पेज पर choose files के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 3

इसके बाद choose files के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Picture17

Step 4

इसके बाद आपको from device के विकल्प पर क्लिक करना है।

Picture18

Step 5

इसके बाद उन फोटो को सिलेक्ट कर लिजिए जिनका पीडीएफ बनाना है और select पर क्लिक करें।

Picture19

Step 6

अब सारे इमेज इस वेबसाइट में import हो चुके है तो अब convert के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

Picture20

Step 6

इसके बाद PDF automatically बन जायेगा।अब इसे आप डाउनलोड कर सकते हो और save करके भी के सकते हो।

Picture21

Step 7

Download पर क्लिक करने के बाद आपका पीडीएफ अब डाउनलोड हो चुका हैं।

Picture22

हम उम्मीद है की ऑनलाइन पीडीएफ कैसे बनाते है आप जरूर समझ गए हैं।

PDF बनाने वाले अन्य Websites कौन से हैं?

हमने कुछ अन्य पीडीएफ बनाने वाले वेबसाइट नीचे बताए है जिनकी help से आप पीडीएफ बना सकते हो।

यह रहे कुछ ऑनलाइन पीडीएफ बनाने वाले वेबसाइट जिसने आप आसानी से पीडीएफ बना सकते हो

Google Drive से PDF कैसे बनाएं जाते है?

लगभग हर एक स्मार्टफोन में Google Drive एप्लीकेशन मौजूद होता है जिसका इस्तेमाल स्मार्टफोन में स्टोरेज के लिए किया जाता है।आप इस ऐप से पीडीएफ भी बना सकते हो। Google Drive से पीडीएफ बनाने के बारे में हम अब आपको बताने जा रहे हैं।

Step 1

अपने स्मार्टफोन में Google Drive को open कर ले और इसके होम पेज के नीचे दिख रहे प्लस (+) के ऊपर क्लिक करें।

Picture23

Step 2

अब एक pop up खुलेगा जिसमें से scan के आप्शन पर क्लिक करें।

Picture24

Step 3

इसके बाद camera की मदद से आप जिस भी डॉक्यूमेंट या फोटो का pdf बनाना चाहते हो उसे scan कर ले।साथ में दिए + आइकन से आप जीतने चाहे उतने scan कर सकते हो।इसके बाद इनको अपने हिसाब से edit और crop करके save पर क्लिक कर दें।

Picture25

Step 4

अब इस पीडीएफ को अपने हिसाब से किसी भी फोल्डर में सेव कर ले।साथ ही सपना account सिलेक्ट कर ले और आप चाहो तो पीडीएफ का name भी सेट कर लें।

Picture26

Step 5

अब आप खुद ही देख सकते हो हमने indrive folder को सेलेक्ट किया था पीडीएफ खुद ब खुद उसी फोल्डर में सेव में हो गया है।

Picture27

इस तरह से आप Google Drive की मदद से भी खुद ही मोबाइल से पीडीएफ बना सकते हो।

Conclusion :–

PDF kaise Banate Hain मोबाइल से आपने अच्छे से इस आर्टिकल के माध्यम से जान ही लिया होगा।हमे विस्तार से आपको पीडीएफ बनाने के बारे मे बताया है।इस लेख में हमने पीडीएफ बनाने वाले ऐप्स और वेबसाइट के बारे मे भी बताया हैं।

सभी स्टेप्स को फॉलो करने से आप आसानी से पीडीएफ बना सकते हो।यदि आपको इस आर्टिकल से संतुष्टि मिली तो इसे जरूर शेयर और अगर आपके मन में लेख से संबधित कोई संदेह हो तो कमेंट करके जरूर पूछे सकते हो।

Also Read :-

Facebook Kaise Chalate Hain

Video Banane Wala Apps

xiaomi 11t pro 5g review

smart watches for men

zero investment business

Rate this post
Sharing Is Caring:

मेरा नाम पंकज कुमार है और मुझे इस ब्लॉग के माध्यम से अपने ज्ञान को इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के साथ बांटना पसंद है। इस ब्लॉग के जरिए मैं टेक्नोलोजी से संबंधित जानकारियां शेयर करता हूं।

Leave a Comment