जीवन में यदि किसी भी व्यक्ति को सफलता प्राप्त करनी है तो मेहनत तो करनी होगी। यदि आप बिना मेहनत के सफलता पाने की आस रखते हो तो आपके हाथ विफलता के अलावा कुछ और नही लगेगा। खासकर यदि आप जीवन के कठिन समय से गुजर रहे हो तो और आपको लगता है की आप हार मान चुके हो तो फिर आज के इस लेख में हम एक ऐसी महिला के बारे में आपको बताएंगे जिनसे अपने जीवन में आइए कठिन से कठिन सामान्य का डटकर सामना किया और अपनी कला को एक व्यवसाय का रूप देकर मात्र एक महीने में ही 38 लाख रुपए कमा लिए और वर्तमान समय में कमा भी रही है।
माईकेला मॉर्गन कौन है?
वेल्स नामक स्थान में रहने वाली माईकेला मॉर्गन एक महिला है जिनके और जीवनकाल के बारे में यदि हम आपको बताएंगे तो आपको काफी रोचक चीजें जानने को मिलेंगी। एक तरफ आपको रोचक चीजें जानने को मिलेंगी तो दूसरी ओर आपको यह भी जानने को मिलेगा की मोर्गन का जीवन कितने दुखों से भरा हुआ था। आइए चलिए इनके जीवन के बारे में जानने का प्रयास करते हैं। सामान्य रूप से माईकेला मॉर्गन का विवाह हो चुका है लेकिन शादी के कुछ बाद ही इनकी शादी भी टूट गई थी जिसकी वजह से यह काफी समय तक मानसिक तनाव में रही थी। इसके साथ इन्होंने एक कुत्ता भी पाला हुआ था जो मोर्गन के दिल के करीब था उसकी भी मौत हो चुकी है।
इन दोनों घटनाओं के चलते हुए मोर्गन के दिल को काफी ठेस पहुंची या यूं कह लीजिए की इनको बहुत बड़ा सदमा पहुंचा जिसके कारण इनका स्वास्थ्य भी बिगड़ने लगा था। उनकी तबीयत इतनी खराब हो चुकी थी की वह 3 हफ्तों तक बिस्तर से उठने में भी समर्थ नही थी। वह उठकर चलने में भी सक्षम नही थी जिसकी वजह से बिस्तर पर ही लेटी हुई थी। इन सभी घटनाओं के बीच में उनको ऐसा महसूस हो रहा था की मोर्गन खुद को को चुकी है और पूरी तरह से हार मान चुकी हैं। लेकिन वास्तव में उन्होंने हिम्मत नही हारी। उनको खुद पर विश्वास था की वह अपने जीवन को व्यर्थ नहीं जाने देंगी। आखिरकार उन्होंने अपने जस्बे और विश्वास को दिल में रखकर सफलता की ओर कदम बढ़ाए।
बचपन से मोर्गन को था Painting का शौक
जब शौक की बात करते है तो अलग अलग इंसान के अलग अलग शौक होते हैं। किसी को घूमने का शौक होता है तो किसी को गाने का, किसी को नचाने का शौक होता है तो किसी को शांत बैठने, किसी को बाइक चलाने का शौक होता है तो किसी को कार चलाने का शौक होता है। बाकी बच्चों की तरह मॉर्गन को बचपन से पेंटिंग करना बहुत ज्यादा पसंद था और पेंटिंग करना उनका शौक बन चुका था। निरंतरता और मन से मोर्गन अपनी पेंटिंग बनाया करती थी। उनकी कला में समय के साथ साथ काफी ज्यादा निखार आने लगा था। जब वह अपनी पेंटिंग को देखती तो उनको यह विश्वास हो चुका था की कोई अन्य उनकी पेंटिंग की नकल नहीं कर सकता है।
शुरू में नही बेची अपनी कोई भी पेंटिंग
जब माईकेला मॉर्गन ने पेंटिंग करना शुरू किया था तो उनके मन में यह ख्याल नही आया था की वह अपनी पेंटिंग को किसी को भी बेचेंगी क्योंकि शुरुआत में वह पेटिंग की कला को अपने शौक के रूप में देखती थी। अपने शौक के लिए पेंटिंग करती किया थी और अपने परिवारजन तथा रिश्तेदारों के लिए ही पेंटिंग किया करती थी। जैसे जैसे वह पेंटिंग करती थी तो हर बार उनकी पेंटिंग और ज्यादा खूबसूरत बनती थी यानी की उनकी पेंटिंग में हर बार निखार आया करता था। इसके बाद जब उनकी पेंटिंग स्किल बिलकुल सटीक हो गई तो उन्होंने सोचा की क्यों न एक Startup Business शुरू किया जाए। जब पूरी दुनिया में लॉकडाउन का माहौल था तब वह अपना व्यवसाय शुरू करने के बारे में ही सोच रही थी।
उन्होंने बिजनेस, सेल्फ हेल्प और डिजिटल आर्ट के बारे में ज्ञान प्राप्त करना शुरू किया जब ISI के समय उनका ध्यान किताबों की तरफ आकर्षित होने लगा था। बदलते समय को देखते हुए उन्होंने डिजिटल आर्टवर्क के बारे में भी जानकारी हासिल की तथा कंप्यूटर के माध्यम से अपनी पेंटिंग स्किल पर और ज्यादा कार्य किया। वैसे तो उनके मन में कभी यह विचार नही आया था की वह अपनी पेंटिंग किसी को भी बेचेंगी पर उनके मन में कभी कभी इस बारे में ख्याल आया करता था। लेकिन समय के साथ उन्होंने अपने स्किल की एक Business का रूप देने के बारे में सोचा।
इस तरह से शुरू किया बिजनेस
जैसा की हमने बताया की माईकेला मॉर्गन की रुचि पेंटिंग करने में काफी ज्यादा थी बचपन से ही इसलिए उन्होंने अपने पेंटिंग स्किल को बेहतर करने के लिए बहुत समय दिया। साथ ही साथ उनको यह बात भी समझ में आ चुकी थी उनकी पेंटिंग को Copy कर पाना किसी के लिए भी मुमकिन नही है। डिजिटल तरीके से अपने बिजनेस की शुरुआत करने के लिए उन्होंने iPad Pro खरीदा था जिसकी कीमत उस समय कुछ हजार पाउंड थी। इस उपकरण से उन्होंने डिजिटल आर्टवर्क को अपने जीवन में लाया था Painting Selling Business की शुरुआत की।
करोड़ो में कर रही है कमाई Morgan
“ईमानदारी से कहूं तो यह मेरे द्वारा किए गए सबसे डरावनी चीजों में से एक था, लेकिन आपको कभी-कभी खुद पर भरोसा करना होता है”। यह कथन माईकेला मॉर्गन के थे। लॉकडाउन के कारण ऑफलाइन बिजनेस करना संभव नहीं था इसलिए उन्होंने पेंटिंग सेलिंग बिजनेस को अपने घर के बेडरूम से शुरू करने का विचार किया तथा एक डिजिटल आर्टिस्ट के रूप में खुद की दुनिया के सामने पेश किया।
उनकी Painting Selling Business से होने वाली कमाई की बात करें तो पिछले वर्ष अप्रैल और जुलाई के आखिर तक उनके द्वारा 1 करोड़ रुपए से ज्यादा की Painting बेची गई थी और इन सभी पेंटिंग को उन्होंने अपने घर के बेडरूम में बैठकर ही बनाई थी। Michaela Morgan वर्तमान समय में आसानी से हर महीने 38 लाख रुपए कमा रही है। इसके साथ कई सारे जाने माने ब्रांड के साथ मिलकर वह पेंटिंग के सफर में आगे बढ़ती जा रही है। आज के समय में वह एक काबिल और बेहतरीन डिजिटल आर्टिस्ट है।
सारांश
इस लेख में वर्णित यह कहानी माईकेला मॉर्गन नामक महिला की है जिनकी इस कहानी ने अनेक लोगों को प्रेरणा दी है। मोर्गन की इस कहानी से हमने यह जाना की कैसे उन्होंने अपनी पेंटिंग स्किल के दम पर एक ऐसा बिजनेस खड़ा कर दिया जिससे वह प्रतिमाह 38 लाख रुपए कमा रही है जो की बहुत ज्यादा होती है। उन्होंने अपने जीवन में आने वाली प्रत्येक परेशानी का डटकर मुकाबला किया और हार नही मानी। यदि आपने इस लेख को आखिर तक पढ़ा होगा तो जरूर आपको माईकेला मॉर्गन के जीवन से प्रेरणा मिली होगी। अगर आपको यह लेख Painting Selling Business Idea पसंद आए तो इसको शेयर जरूर कीजिएगा।
ध्यान दें :- ऐसे ही एजुकेशनल और बिज़नेस की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट pankajdograblog.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें । और साथ हमारे telegram channel को भी फॉलो करे
Telegram channel link = Follow me
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…