क्या आप Google Adsense Account Approval Trick 2022 में जानना चाहते तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है। नए blogger का एक सपना होता है कि जल्द से जल्द उनका AdSense account approved हो जाये, पर बहुत सारे ब्लॉगरस का नहीं हो पाता है।AdSense को दूसरे advertise program से बेहतर माना जाता है क्योंकि यह बाकियो से ज्यादा पैसे देता है। ऐसे बहुत सारे ब्लोगेर इसी को देख कर अपना blogging career शुरू करते है कि AdSense में account approved हो जायेगा तो इससे वह अच्छा ख़ासा पैसे कमा लेंगे पर जितना आसान दिखता है उतना यह आसान नहीं है।
दोस्तों जिनका AdSense approve नहीं हो रहा ,वह कुछ rules को follow नहीं कर रहे , आपको blogger adsense approval trick जानने के बाद यह आपको बहुत आसान लगेगा जैसे कि मैंने जब पहली बार Adsense के लिए apply किया था तो भी सभी की तरह fail हो गया था। बहुत कोशिश करने के बाद मुझे समझ आया की मेरी गलती क्या जिसकी बजह से मुझे adsense approval नहीं मिल रहा। अगर आप यह सब adsense approval trick को follow करोगे , तो आपको पहली बार में ही सफल हो जाओगे।
Google Adsense Approval Trick 2022
दोस्तों Google Adsense Account सबके लिए नहीं है। अगर आपके पास कोई website या Blog है तो आप Google Adsense Approval के apply कर सकते है। यहाँ से जानिए blog/website kaise banaye अगर आपका blog ready हो गया है तो आप निचे दिए गए trick को follow करके Google Adsense Approval पा सकते है।
Content is King – Content एक blog राजा होता है। content का मतलब होता है आप अपने blog या website में article या post लिखते है। उसे content कहा जाता है। अब यह High-Quality Contents क्या होता है? अगर आपका content नया है और दूसरों के content से copy नहीं किया गया है तो उसे हम High-Quality Contents कह सकते है।
जो नए blogger होते है। वह सोचते है कि हम दुसरो कि websites से उनका content copy करके हम एक नया content बना लेंगे लेकिन google इतना वेबकूफ नहीं है। google में index हर page को check करता है। अगर आप यह सोचते है कि हम हम किसी के content को copy करके AdSense account approved करवा लेंगे ,तो ऐसा कभी नहीं हो सकता यह सपना देखना भूल जाईये।
अगर आप अपने ब्लॉग के लिए Adsense account approved करवाना चाहते है तो आपको हर post में कम से कम 500 words की लिखनी होगी और यह पोस्ट 100% original होनी चाहिए। तब आपके chance 90% तक बढ़ जायेंगे कि Adsense account approved हो जायेगा।
ब्लॉग डोमेन आयु | Blog Domain Age
दोस्तों google की guideline के हिसाब से google ने कुछ Asian country में AdSense को लेकर कुछ restriction लगाया है तो इसके हिसाब से हमारे domain की age मतलब की जब से आपने अपने domain को register करवाया है। उसके 6 महीने से पहले आप AdSense के लिए apply नहीं कर सकते है, अगर किया तो आपका application reject हो जायेगा। पर मैंने अपने ब्लॉग को 1 महीने के बाद ही AdSense के apply कर दिया था और मुझे AdSense account approval मिल गया था। पर मेरे ब्लॉग में सभी content high quality थे ऐसे में अगर आपके ब्लॉग में भी सभी contents बहुत अच्छा और नया है तो आप भी Adsense account approved के लिए कोशिश कर सकते है हो सकता है भी ब्लॉग या वेबसाइट Adsense account approved हो जाये
अवैध सामग्री न लिखे | Don’t write Illegal Content.
दोस्तों अगर आपके blog या website में किसी तरह की अवैध सामग्री जैसे कि adult content, gambling, hacking, casino और drug abuse content से related है तो आप google AdSense के बारे में भूल जाईये क्योंकि google इस तरह के content को पसंद नहीं करता है। या अगर आप blog में इस तरह के कुछ post है तो आप इन्हे हटा कर google adSense के लिए apply कर सकते है पर याद रखे कि आप अपने blog में अवैध सामग्री नहीं डाल सकते है।
अन्य विज्ञापन नेटवर्क | Other Ad Networks
AdSense की तरह और भी बहुत सारे advertising networks है। अगर दोस्तों आपको भी मेरी तरह google AdSense network अच्छा लगता है और आप भी google AdSense की adds अपने blog में लगा कर पैसे कमाना चाहते है तो आप भी google AdSense के लिए apply कर सकते है। और आप इससे पहले कोई दूसरा add network का इस्तेमाल कर रहे है तो आप उसे हटा दे तभी आप google ads को लगा सकते है। क्योंकि AdSense कुछ advertising networks को support नहीं करता है।
भाषा समर्थन | Language Support
दोस्तों अगर आप google AdSense की ads को अपने blog लगाना चाहते तो आपको अपने blog की भाषा google के द्बारा support कीजाने बलि होनी चाहिए ऐसा नहीं है कि अपने कोई भी भाषा का blog बना दिया और google AdSense का approval मिला जायेगा। इसलिए आपने उन्ही भाषा का प्रयोग करे जिनको google support करता है। और जिन भाषाओँ को google support करता है उनकी list जानने के लिए click करें।
ये सब Pages जरुर डालें | important pages
दोस्तों अगर अपने blog या website के लिए google AdSense का approval लेना चाहते है तो आप अपने blog या website में About us, Contact, Disclaimer term and conditions, privacy policy आदि pages जरूर ऐड करे। जिससे आपके blog को google AdSense approval मिलया ने के chance बढ़ जांयेंगे।
ऐसे भी blog या website देखी गयी है जिनको इन सब pages के बिना ही google AdSense के द्बारा approve किया गया है। पर यह सब pages एक blog के लिए बहुत जरूरी होते है। जिसकी मदद से visitors आपकी website या blog की जानकारी मिलती है और साथ में ही अगर वह चाहे तो आपसे contact कर सके।
Don’t buy Visitor | विज़िटर्स न खरीदें
आप अपने blog या website में traffic बढ़ाने के लिए आप कभी भी विस्टर्स को न खरीदे क्योंकि google paid traffic पसंद नहीं करता है। अगर आप paid traffic buy करते हो। आपको google AdSense को भूलना होगा। क्योंकि AdSense paid traffic को पसंद नहीं करता अगर आपका AdSense approved है तो उसे disapprove होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।
अगर आपकी website या blog में रोज़ के 10 से 100 के बीच में visitors आते है तो google AdSense apply करने के लिए ठीक है, आपको visitor के लिए कोई चिंता करने की कोई बात नहीं है। क्योंकि google AdSense आपके विज़िटर्स को नहीं देखता बो सिर्फ आपके blog की quality को देखता है।
और पढ़े :-
sir yh jankari muje phle pta nhi thi thanku so much btane ke liye adsense approval for blogger
Great information
Nic information. Me abhi just me career start kiya he. Muje bhi ye pata nahi tha. Thank u