संयुक्त अरब अमीरात में बाइक का लाइसेंस कैसे बनाये। bike license in dubai.

हेलो आज हम जानेंगे संयुक्त अरब अमीरात में हम अपना बाइक का लाइसेंस कैसे बनवा सकते है dubai me bike license kaise banaye.हम दुबई में रहते है और आप चाहते हो बाइक का लाइसेंस कैसे बनाये। bike license in dubai. आज मैं इसके बारे में पूरी जानकारी देने बाला तो क्या इस पोस्ट को लास्ट तक पूरा पढ़े। दुबई में बहुत सरे लोग रहते जिनको इंग्लिश पड़ने नहीं आती इसलिए में इस पोस्ट हिंदी में लिखी है।

पासपोर्ट क्या होता है

इसे बनाने के लिए हमे क्या क्या करना पड़ेगा दुबई में बाइक के लाइसेंस बनाने के लिए फीस कितनी लगेगी।  दुबई में बाइक लाइसेंस के लिए इसकी फाइल कैसे ओपन करवाए यह सब कुछ आपको इसी पोस्ट में सारी जानकारी मिलेगी आपको कोई दूसरी पोस्ट में जाने की जरूरत नहीं होती।

dubai me bike license kaise

संयुक्त अरब अमीरात में बाइक का लाइसेंस कैसे बनाये। bike license in dubai.

दोस्तों बाइक की सवारी करना या बाइक को चलना एक बहुत ही बड़ा रोमांचिक और सुबिधाजनक दोनों है और खास कर जब रोड़ में बहुत ज्यादा ट्रैफिक होता है तब आप उनसे आगे निकल जाते है। लेकिन आपको दुबई में एक आधिकारिक मोटरसाईकल ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत होगी नहीं तो आप सभी को पता की सयुंक्त अरब अमीरात के कानून कितने सख्त है।

दुबई में मोटरसाइकिल लाइसेंस बनाने के लिए आवश्यकताएँ। REQUIREMENTS For A MOTORCYCLE LICENCE in DUBAI.

दोस्तों अगर आप दुबई में मोटरसाइकिल लाइसेंस आवेदन करना चाहते है तो RIT की बुक के अनुसार आपको दुबई के सभी बाइक सवार नियमो का पालन करना होगा। दुबई की मोटरसाइकिल लाइसेंस पात्र होने के लिए आपकी उम्र कम से कम 21 साल से ज्यादा होनी चाहिए।

ध्यान दे कि आपके पास दुबई को मोटरसाइकिल लाइसेंस होगा पर आपको दुबई में शहर में मोटरसाइकिल चलने के लिए एक अलग से लाइसेंस के लिए आवेदन करना होगा। अगर आपके पास वह लाइसेंस नहीं है तो फिर आपको 15 दिन दिन के अंदर उस लाइसेंस के लिए आवेदन कर दे।

और अगर आपके पास अपने देख का मोटरसाइकिल लाइसेंस है और उस लाइसेंस को बने हुए 2 साल हो गए है तो इसके लिए आपको एक affidavit form बनवाना होगा। तो इससे आपको दुबई में मोटरसाइकिल लाइसेंस बनवाने में मदद करेगा।

इसके अलावा 41 RTA के तहत अगर इन देशो के प्रवासी है और आपके अपने देश का मोटरसाइकिल लाइसेंस है तो आप दुबई में अपने लाइसेंस को transfer करवा सकते है। यह शामिल है :-

  • Oman.
  • Bahrain.
  • Qatar
  • Saudi Arabia.
  • Austria.
  • Kuwait.
  • Bulgaria.
  • Belgium.
  • Finland.
  • Denmark.
  • Germany.
  • Italy.
  • France.
  • Greece.
  • Latvia.
  • Luxembourg.
  • Lithuania.
  • Norway.
  • Poland.
  • Romania.
  • Portugal.
  • Netherlands.
  • Spain.
  • Turkey.
  • Canada.
  • USA.
  • Slovakia.
  • Serbia.
  • Switzerland.
  • UK.
  • Hong Kong.
  • Japan.
  • South Africa.
  • South Korea.
  • New Zealand.
  • China.
  • Singapore.

दुबई में मोटरसाइकिल लाइसेंस के आवेदन के लिए दस्तावेज DOCUMENTS FOR APPLICATION.

दोस्तों दुबई के सभी डाइविंग स्कूल में अगल अलग दस्तवेज की जरूरत होती है पर पुरे अमीरात में आम तोर पर दुबई में मोटरसाइकिल लाइसेंस के आवेदन के लिए दस्तावेज DOCUMENTS FOR APPLICATION की जरूरत होती है वह दस्तावेज मैंने नीचे लिखे है :-

  1. Emirates ID (Original and copy).
  2. Eye Test.
  3. Two photographs (passport size).
  4. Sponsor’s NOC (preferably signed and stumped).

अगर आपके पास अपने देश का मोटरसाइकिल लाइसेंस पहले से है तो आपको उसकी फोटोकॉपी भी जमा करवानी होगी।

दुबई में मोटरसाइकिल लाइसेंस के आवेदन की प्रक्रिया।

सबसे पहले आप अपने ऊपर दिए गए सभी दस्तवेजो को इकठा कर ले। फिर उसके बाद आप लाइसेंस के लिए आपको दुबई में या फिर पुरे अमीरात में आप जहा भी रहते हो वहा के पास वाले ड्राइविंग स्कूल में जाये और वह पर आप अपनी लाइसेंस की फाइल खोल सकते है।

फिर उसके बाद आपको ड्राइविंग की 8 घंटे की क्लास होती है वह आपको लगानी होगी। उसमे आपको ड्राइविंग के बारे बताया जायेगा। उसके बाद आपका एक टेस्ट लिया जायेगा वह आपको पास करना होगा। फिर उसके आपको मोटरसाइकिल को ड्राइव करना होगा फिर भी आपका एक टेस्ट लिया जायेगा। वो भी आपको पास करना होगा।

ड्राइविंग आपको सड़क के नियम, मोटरसाइकिल को संतुलन करना, भार के साथ ड्राइविंग करना आदि शामिल है।

अगर आप ड्राइविंग स्कूल में रोड़ के टेस्ट को पास कर लेते है तो फिर आपको RTA के टेस्ट के लिए अपना नाम दर्ज करवाना होगा। अगर आप उस टेस्ट को भी पास कर लेते है तो आप दुबई में मोटरसाइकिल ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त कर सकते है।

और RTA के टेस्ट सड़क पर किये जाते है। अगर आप उस टेस्ट को 5 बार असफल होते है तो आपको दोबारा से सारा प्रोसेक्स करना होगा।

दुबई में मोटरसाइकिल लाइसेंस के लिए कितना समय लगता है। how many time of get the motorcycle license.

यह प्र्शन सभी के मन में होता है हमे दुबई में मोटरसाइकिल लाइसेंस के लिए कितना समय लगता है। how many time of get the motorcycle license. तो मैं आपको बता दू कि कुल मिला कर दुबई में मोटरसाइकिल लाइसेंस की प्रक्रिया को पूरा होने में 2 महीने का समय लग जाता है। और सभी प्रकार के टेस्ट एक ही बार पास करते है तो 2 महीने के समय लगेगा।

 दुबई में मोटरसाइकिल लाइसेंस फीस। dubai motorcycle licence fees.

यह बताना थोड़ा मुश्किल है कि दुबई में मोटरसाइकिल लाइसेंस फीस। dubai motorcycle licence fees. क्योंकि सभी ड्राइविंग स्कूलों की फीस अलग अलग हो सकती है। यह फीस निर्भर करेगा कि अपने कोण  में अपनी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन किया है। उदाहरण के तोर और  दुबई मोटरसाइकिल कोर्स की लागत लगभग 3800 दिहरम से अधिक हो सकती है।

अगर आप दुबई में मोटरसाइकिल ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते है तो आपको ड्राइविंग का ज्ञान लेना जरूरी है चाहे वो कोई भी ड्राइविंग स्कूल क्यों न हो  और आपको एक फाइल खोलने, परमिट, प्रशिक्षण ,ज्ञान और बिमा के लिए आपको फीस देनी ही होगी।

आपकी राय

दोस्तों यह थी जानकारी संयुक्त अरब अमीरात में बाइक का लाइसेंस कैसे बनाये। bike license in dubai. दुबई में बाइक का लाइसेंस कैसे बनाये dubai me bike licence kaise banaye. मेरी यह जानकरी अच्छी लगी हो शेयर जरूर करे और कमेंट करके जरूर बताये। अगर आपको कुछ आवर जानकारी चाहिए तो मुझे कमेंट करके पूछ सकते है। या फिर इस पोस्ट में कुछ गलत जानकरी लिखी है तो भी मुझे बताये में उसे ठीक कर दूंगा।

और ज्यादा जानकारी के लिए आप दुबई की RTO website को में देख सकते है  www.RTA.ae

Rate this post
Sharing Is Caring:

मेरा नाम पंकज कुमार है और मुझे इस ब्लॉग के माध्यम से अपने ज्ञान को इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के साथ बांटना पसंद है। इस ब्लॉग के जरिए मैं टेक्नोलोजी से संबंधित जानकारियां शेयर करता हूं।

2 thoughts on “संयुक्त अरब अमीरात में बाइक का लाइसेंस कैसे बनाये। bike license in dubai.”

  1. लेकिन मैं ने कई जगह पूछी है तो बताया है कि उम्र 21 साल होना चाहिए
    ज़वाब जरूर दे

    Reply

Leave a Comment